संभल सील करने के बाद भी अस्पताल संचालित किया , झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ हुई कार्रवाई
चन्दौसी (सम्भल) नोडल अधिकारी की टीम के जाते ही सील क्लीनिक खोलकर शुरू कर देते हैं इलाज
क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पताल थाना कुढ़फतेहगढ़ के गांव रीठ में बताया गया कि 8 से 10 लैब अवैध रूप से संचालित है । नोडल अधिकारी डॉ. विश्वास को सब पता है लेकिन शायद झोलाछाप डॉक्टर उनकी सुन नहीं रहे होंगे । तभी तो उनके जाते ही मरीजो का उपचार शुरू कर देते हैं ।
ग्रामीणों की शिकायत से पता चला कि कोई पूनम मौर्या का हॉस्पिटल अभी भी संचालित है बराबर में मेडिकल खोल रखा है उसी में से रास्ता बना लिया है । अपने अस्पताल का मेन गेट बंद कर रखा है । गांव में 5 से 7 झोलाछाप डॉक्टरों का बोल वाला है इसीलिए शायद आज अवैध रूप से संचालित अस्पताल पर नोडल अधिकारी द्वारा संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है थाना कुढ़फतेहगढ़ में मंगलवार को। बताया जाता है कि टीम के जाते ही सील क्लीनिक खोलकर उपचार शुरू कर दिया गया था ।
कुढ़फतेहगढ़ गांव रीठ में क्वैक्स टीम ने रविवार को छापा मारकर अवैध रूप से संचालित तीन क्लीनिक सील कर दिए गए थे। टीम के जाने के बाद दो संचालकों ने सील किए गए क्लीनिक में ही मरीजों को उपचार शुरू कर दिया । रविवार को क्वैक्स टीम प्रभारी व डिप्टी सीएमओ डॉ. विश्वास अग्रवाल ने टीम के साथ कुढ़ फतेहगढ़ के गांव रीठ में छापा मारकर तीन नर्सिंग होम सील किए गए ।
क्वैक्स टीम प्रभारी ने बताया कि अमित नर्सिंग होम के संलाचक चिकित्सीय शिक्षा का प्रमाण पत्र व संबंधित अभिलेख नहीं दिखा सके। इसको लेकर नर्सिंग होम सील कर दवाइयां व उपकरण जब्त किए गए हैं। वहीं कार्रवाई की जानकारी होने पर दो संचालक अपना-अपना नर्सिंग होम बंद कर भाग गए। आसपास के लोगों से जानकारी लेकर दोनों नर्सिंग होम सील किए गए हैं। अब सील किए गए इन दोनों नर्सिंग होम में यदि मरीजों का उपचार किया जा रहा है, तो यह गलत है। इसको लेकर पुलिस की मौजूदगी अभियान चलाकर इन नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नोडल अधिकारी डॉ. विश्वास अग्रवाल ने बताया कि जिन क्लीनिकों को सील करने के बाद भी उनमे मरीजों का उपचार किया जा रहा है। उनके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।
Aug 08 2024, 11:28