संभल श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण
आज प्राचीन श्री कल्कि विष्णु मंदिर, कोट पूर्वी में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी 9 व 10 अगस्त को आयोजित होने वाली श्री कल्कि जयंती महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार गुप्ता ने कहा आगामी 9 बार 10 अगस्त को आयोजित होने वाले श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से कल्कि भक्त पधारेंगे। उनके ठहरने जलपान एवं अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी पूर्ण हो चुकी है।
मंदिर की साफ- सफाई व सजावट भी अंतिम चरण में है। संगठन के मीडिया प्रभारी विकास कुमार वर्मा ने दो दिवसीय कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम के प्रथम दिन शुक्रवार 9 अगस्त को प्रातः 7:00 बजे भगवान श्री कल्कि जी का भव्य श्रृंगार
प्रातः 8:00 बजे महापुकार
प्रातः 9:00 बजे से सुंदरकांड एवं कल्कि चालीसा और प्रातः 11:00 बजे भजन संकीर्तन होगा ।
तद्उपरांत सांय 4:30 बजे से भव्य गारूणी रथ यात्रा प्रारंभ होगी जो मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर डाकखाना रोड सर्राफा बाजार गंज बाजार आर्य समाज रोड एजेंटी चौराहा बाल विद्या मंदिर शंकर चौराहा रहट वाला मंदिर सरथल चौकी रामलीला मैदान से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न होगी। इस दौरान प्रशासन की पूर्ण व्यवस्था रहेगी।
कार्यक्रम के दूसरे दिन 10 अगस्त को प्रातः 7:00 बजे भगवान श्री कल्कि जी के दिव्य दर्शन
प्रातः 9:00 बजे से महायज्ञ
दोपहर 12:00 से विशाल भंडारा और संध्या 3:00 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
इसके उपरांत सांय 7:30 बजे
1100 दीप प्रज्ज्वलन उत्सव
रात्रि 8:00 बजे श्री कल्कि भगवान के दिव्य दर्शन एवं मनोहारी झांकियां तदुपरांत रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कल्कि जी की महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।
अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान आचार्य पंडित शोभित शास्त्री शशांक शर्मा गगन वाष्णॆॅय अक्षय शर्मा मोंटी उज्ज्वल सक्सेना कृष्ण प्रसाद मिश्र अनुराग रस्तोगी संजू कश्यप नवीन सक्सेना प्रभु अर्जुन आकाश चौहान प्रियांशु अग्रवाल यश अग्रवाल सुभाष खन्ना अमित पवार आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता पंडित महेंद्र प्रसाद शर्मा व संचालन उज्ज्वल सक्सेना ने किया।
Aug 07 2024, 20:08