Ayodhya

Aug 07 2024, 15:32

सीएम योगी ने अयोध्या में ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की प्रतिमा का किया अनावरण, बोले-  सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर एकजुट होकर कार्य
अयोध्या, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या के दिगंबर अखाड़ा परिसर में श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की 21वीं पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण मंजिल नहीं, पड़ाव है। इसे आगे भी निरंतरता देनी है। सनातन धर्म की मजबूती इन अभियानों को नई गति देती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दुनिया की तस्वीर हम सभी देख रहे हैं। भारत का आस-पड़ोस जल रहा है, मंदिर तोड़े जा रहे हैं। हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। तब भी हम इतिहास के तथ्यों को ढूंढने का प्रयास नहीं कर रहे कि वहां ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति क्यों पैदा हुई है। जो समाज इतिहास की गलतियों से सबक नहीं सीखता है, उसके उज्ज्वल भविष्य पर भी ग्रहण लगता है। सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर एकजुट होकर कार्य करने और लड़ने की आवश्यकता है।

आदित्यनाथ ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भक्त ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास का पूरा जीवन रामजन्मभूमि के लिए समर्पित रहा। उन्होंने इस आंदोलन को जीवन का मिशन बनाया। संतों का संकल्प एक साथ एक स्वर में बढ़ा तो अयोध्या में मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। मेरा सौभाग्य है कि 21वर्ष बाद ही सही, उनकी प्रतिमा के स्थापना का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि गोरक्षपीठ और दिगंबर अखाड़ा 1940 के दशक से एक दूसरे के पूरक बनकर कार्य करते थे। जब रामचंद्र दास महराज बचपन में अयोध्या धाम आए थे, तबसे उनका लगाव गोरक्षपीठ से था। तत्कालीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत दिग्विजयनाथ के सानिध्य में रामजन्मभूमि आंदोलन आगे बढ़ा। वर्ष 1949 में रामलला के प्रकटीकरण के साथ ही तत्कालीन सरकार द्वारा प्रतिमा को हटाने की चेष्टा के खिलाफ न्यायालय में जाने और वहां से सड़क तक इस लड़ाई को बढ़ाने का कार्य गोरक्षपीठ व पूज्य संत परमहंस रामचंद्र दास जी महराज ने मिलकर किया। इसी का परिणाम है कि पूज्य संतों की साधना फलीभूत हुई और 500 वर्षों का इंतजार समाप्त हुआ। अयोध्या में रामलला विराजमान हुए। देश और दुनिया में अयोध्याधाम फिर से त्रेतायुग का स्मरण कराता दिख रहा है। यहां के संतों का गौरव बढ़ा और अयोध्या को नई पहचान मिली।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिस रामजन्मभूमि के बारे में लोग कहते थे कि अगर फैसला राम मंदिर के पक्ष में हुआ तो सड़कों पर खून की नदियां बहेंगी। संतों ने बातचीत से समस्या का हल निकालने का भरपूर प्रयास किया लेकिन जब बातचीत के रास्ते समाप्त हो गए और सरकार की हठधर्मिता आड़े आने लगी तो पूज्य संतों ने लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष का रास्ता चुना। इसके बाद देश के अंदर मजबूती से आंदोलन आगे बढ़ा। मामला न्यायालय में गया तो भाजपा की डबल इंजन सरकार बनने के उपरांत समस्या के समाधान का मार्ग निकला।

उन्होंने कहा कि परमहंस रामचंद्र दास जी महराज मेरे पूज्य गुरु के तुल्य थे। गोरखपुर से अयोध्या, लखनऊ और प्रयागराज जाते समय गुरु जी मुझसे पूछते थे कि अयोध्या के दिगंबर अखाड़ा गए थे, परमहंस जी का हालचाल लिया। मैं यदि भूल गया तो वे मुझे डांटते भी थे। कहते थे वह मेरे लिए गुरु भाई हैं। जब भी इस रास्ते जाता था तो मुझे पता था कि मेरे गुरुदेव पूछेंगे कि परमहंस जी की तबीयत कैसी है, मेरे पास जवाब नहीं होता था, इसलिए पहले मैं उनके पास पहुंचकर हालचाल लेता था। वह अपने दरवाजे पर बैठकर मस्ती के साथ लोगों से बातचीत करते थे। लोग समझ नहीं पाते थे यह संत दिव्य, भव्य, चमत्कारिक व नेतृत्व करने वाले हैं। उन्होंने अपना जीवन लक्ष्य, मूल्यों, सनातन धर्म की परंपरा के लिए जिया था। वह कहते थे कि अयोध्या में रामलला का मंदिर बने, यही मेरे जीवन का अंतिम संकल्प है।

आदित्यनाथ ने कहा कि हमें जातिवाद व छूआछूत से मुक्त ऐसे समाज की स्थापना करनी है, जिसके लिए प्रभु श्रीराम ने अपना जीवन समर्पित किया था। निषाद राज के नाम पर अयोध्या के यात्री विश्रामालय बन रहे हैं। श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या धाम में महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना है। यात्रियों के लिए लगने वाले भंडारे की रसोई का नाम माता शबरी के नाम पर है। प्रभु श्रीराम ने सबको जोड़ा था और हमें भी प्रभु राम के मूल्यों-आदर्शों के जरिए उन मार्गों का अनुसरण करना होगा। प्रभु राम का भक्त बनने के लिए हमें भी उनके आदर्शों से प्रेरणा प्राप्त करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने पूजन-अर्चन के बाद परिसर में पौधरोपण भी किया। इसके बाद उन्होंने साधु-संतों के साथ भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया। कार्यक्रम में दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, उत्तराधिकारी महंत रामलखन दास,जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य महराज, जगद्गुरु राघवाचार्य महराज, हनुमान गढ़ी महंत धर्मदास महराज, कथा व्यास विजय कौशल महराज, कृषिमंत्री एवं प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर महन्त गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्त, विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान, विधायक रामचंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Ayodhya

Aug 06 2024, 19:15

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने नेत्र चिकित्सालय का लिया जायजा

अयोध्या।जिलाधिकारी चंद विजय सिंह ने सीतापुर नेत्र चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया ।

इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसी अवसर पर अन्य कई अधिकारियो और कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

Ayodhya

Aug 06 2024, 19:14

संघर्षों के बल पर ही उपलब्धियां हासिल की है - ध्रुव त्रिपाठी

अयोध्या।गोरखपुर फैजाबाद - शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी के मंगलवार को अयोध्या पहुंचने पर माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। शिक्षक विधायक ने जिले के शिक्षक नेताओं के साथ बैठक करके ज़िले की शिक्षकों की समस्याओं को भी सुना तथा उनके निस्तारण का आश्वासन भी शिक्षक नेताओं को दिया।

माध्यमिक शिक्षक संघ जिला मंत्री आलोक तिवारी तथा माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी के नेतृत्व में शिक्षकों ने शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी का फूल माला पहनकर तथा गुलदस्ता भेंट कर जोर दार स्वागत किया।

शिक्षक विधायक श्री त्रिपाठी ने इस अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता में बताया की शिक्षक संगठन ने जो भी प्राप्त किया है अपने संघर्षों के बल पर प्राप्त किया है और आगे भी संघर्षों के बल पर ही वह अपनी उपलब्धियां को प्राप्त करेगा। शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है मजदूर नहीं है किंतु वर्तमान सरकार शिक्षकों के साथ बधुवा मजदूर जैसा व्यवहार करने पर तुली है जिसे शिक्षक संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा।

उन्होंने पुरानी पेंशन , निशुल्क चिकित्सा लाभ , तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, 28 मार्च 2005 के बाद के शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ का विकल्प तत्काल भरवाकर पुरानी पेंशन दिए जाने , एनपीएस की व्यवस्था को पूर्ण रूप से पारदर्शी बनाने तथा वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिए जाने समेत 23 मांगों को ऐसी मांग बताया जिसको शिक्षकों को मिलना ही चाहिए। श्री त्रिपाठी ने कहा कि हम हम अपनी हर मांग को अपने संघर्षों के बल पर लेने के लिए तैयार हैं यदि वर्तमान सरकार हमारी उपलब्धियां को छीनने की कोशिश करेगी तो आने वाले चुनाव में सत्ता से दूर हो जाएगी। संगठन ने अभी अपनी तेज मांगों को लेकर हर जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया है तथा आगामी 9 अगस्त को हर जिले में मोटरसाइकिल रैली भी निकल जाएगी तथा जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा । संगठन सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष के लिए तैयार है।इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी,प्रधानाचार्य डॉक्टर शिवकुमार मिश्र,महानगर अध्यक्ष अनूप पांडे ,राधेश्याम वर्मा, हरिनारायण ओझा, सत्य प्रकाश, नंदलाल यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Ayodhya

Aug 06 2024, 19:13

कुलपति ने पांच आश्रितों को दिया नियुक्ति पत्र

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने मृतक आश्रित कोटे में पांच लोगों को नियुक्ति पत्र दिया। यह नियुक्ति पत्र कुलपति कार्यालय में दिया गया। इस दौरान कुलपति ने समस्त नियुक्त कर्मियों को परिश्रम के साथ कार्य की बात कही।

उन्होंने नियुक्त कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। निदेशक प्रशासन एवं परिवीक्षण डा. ए.के सिंह ने बताया कि कुल पांच लोगों को उनकी योग्यता के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया गया है। नियुक्त कर्मियों को जरूरत के आधार पर अलग-अलग जगहों पर नियुक्त किया गया है। नियुक्ति पाने वालों में सत्यप्रकाश सिंह पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह को निर्माण निदेशालय में मेट, नीरज पाठक पुत्र स्व. मुरली पाठक को कृषि विज्ञान केंद्र मसौधा में कुक/परिचर, लालमती को अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग में छात्रावास परिचर के पद पर, मीनाक्षी सिंह पत्नी स्व. विवेक सिंह को नेहरू पुस्तकालय में आशुलिपिक, हरीराम पत्र स्व. भूखल को फसल अनुसंधान केंद्र मसौधा में परिचर के पद पर नियुक्ति दी गई है।

इस मौके पर निदेशक प्रशासन एवं परिवीक्षण डा. ए. के सिंह, कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, प्रशासनिक अधिकारी भूपेंद्र सिंह, पटल सहायक दीनानाथ एवं सतीश कुमार मौके पर मौजूद रहे।

Ayodhya

Aug 06 2024, 19:07

राम मंदिर आंदोलन के महानायक महन्थ परमहंस रामचन्द्र दास महराज को पद्मश्री दे सरकार-डॉ राम बिलास बेदान्ती

अयोध्या ।राम मंदिर आंदोलन के महानायक महन्थ परमहंस राम चन्द्र दास महराज के 21वी पुण्यतिथि की पूर्व सन्ध्या पर आचार्य नरायण मिश्र के द्वारा आयोजित श्रधांजलि सभा मे मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुवे श्रीराम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व बीजेपी के पूर्व सांसद डॉ राम विलास बेदान्ती महराज ने केंद्र सरकार से मांग किया कि राम मंदिर आंदोलन के महानायक तथा श्री राम जन्मभूमि न्यास के पूर्व अध्यक्ष दिगम्बर अखाड़े के पूर्व श्रीमहन्त परमहंस रामचन्द्र दास महाराज को मरणोपरांत पदमश्री एवार्ड से सम्मानित करे।

केंद्र सरकार साथ ही साथ गोरखनांथ पीठाधीश्वर स्व महन्थ अवैधनांथ महराज तथा राम मंदिर आंदोलन के लिए अलख जगाने वाले विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्व अशोक सिंघल उन्हें भी पद्मश्री सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घोषणा करें क्यो जिस मुलायम सिंह यादव ने निःहथे कारसेवकों पर गोलियां चलवाई उन्हें पद्मश्री एवार्ड से सम्मानित किया गया जो अच्छा नही हुआ असली हकदार राम मंदिर आंदोलन के रियल हीरो रहे पुरोधाओं को जो नजरअंदाज किया गया ।

उससे हिन्दू समाज मे गलत संदेश गया है इस भूल को केंद्र सरकार सुधार करे तभी सच्ची श्रद्धांजलि महन्थ परमहंस रामचन्द्र दास महराज की होगी साथ ही साथ बीजेपी की हार पर डीएम एस पी व यहां की पुलिस व्यवस्था पर को दोषी ठहराया डॉ राम विलास बेदान्ती ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी व अखिलेश यादव के इशारे पर यहाँ केअधिकारी काम कर रहे है इसकी जांच होनी चाहिये तथा यहाँ के नागरिकों को विना वजह अपने ही घरों व मठ मंदिरों में आने जाने के लिए परेशान किया जा रहा है जो ठीक नही हो रहा है पुलिस प्रशासन अपने मे सुधार लाये इस पर सभी उपस्थित सन्तों महन्तों ने तालियां बजा कर किया स्वागत ।

इस श्रद्धांजलि सभा मे बाबरी मस्जिद विध्वंस के मुख्य मुद्दई इकबाल अंसारी ने भी इस मांग का समर्थन किया तो उन्हें डॉ राम विलास बेदान्ती के द्वारा उनके नाम मे परिवर्तन कर राम इकबाल कह कर सम्बोधित किया मंच पर राम इकबाल व बबलू खान ने भी जय श्रीराम का उद्घोष किया l इस अवसर करपात्री महराज रशिक पीठाधीश्वर महन्थ जन्ममेजय शरण महराज जानकी घाट बड़ा स्थान डॉ राघवेंद्र दास महराज व काफ़ी संख्या में सन्त समाज व पंडा समाज के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय सहित रहे शामिल मंच का संचालन वरुण दास महाराज ने किया l

Ayodhya

Aug 06 2024, 19:07

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे है समीक्षा बैठक

अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर सभागार में समीक्षा बैठक शुरू किया । इस अवसर पर उन्होंने

कानून व्यवस्था,विकास कार्यों की समीक्षा करनी शुरू किया ।

Ayodhya

Aug 06 2024, 19:06

अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कमिश्नर गौरव दयाल के साथ दिखाई झंडी

अयोध्या।हवाई अड्डे से बस को हरी झंडी दिखाते विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी रेंज प्रवीन कुमार, डीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ayodhya

Aug 06 2024, 19:04

अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी,हनुमान गढ़ी में दर्शन पूजन किया

अयोध्या।अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने हनुमान गढ़ी में दर्शन पूजन किया । हेमंत दास व राजू दास के साथ ही प्रभारी मंत्री व अधिकारी शामिल रहे ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या आने पर राम कथा पार्क हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वागत किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी को सलामी दी गई ।

हेलीपैड से हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि ,का दर्शन पूजन के बाद मुख्यालय पर कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जनप्रतिनिधियों पार्टी के पदाधिकारी से वार्ता करके ,मुख्यमंत्री अयोध्या में रात्रि विश्राम करेंगे ।

Ayodhya

Aug 06 2024, 19:03

पी सी सी सदस्य राजेन्द्र प्रताप सिंह ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

अयोध्या ।कांग्रेस के पीसीसी सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी लगाए जाने के विरोध में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखकर इसे खत्म किए जाने को जनहित में बताते हुए कहां जीवन बीमा स्वास्थ्य बीमा बीमा पर 18% जीएसटी लगाकर भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने आम आदमी के जीवन के प्रति संवेदन हीनता दिखाई ।

उन्होंने कहा अपने जीवन की रक्षा अपने परिवार की सुरक्षा और अपने स्वास्थ्य की रक्षा हेतु आम आदमी किस तरह पेट काटकर किस्त जमा करता है कि भविष्य में उनके और उनके परिवार के लिएबीमा की राशि काम आवे जीएसटी लग जाने से बीमा की राशि काफी बढ़ जाती है जिससे उन्हें जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा का किस्त जमा करने में कठिनाई होती है।

जनहित में जीएसटी को खत्म करना चाहिए इसी के साथ श्री सिंह नेश्री गडकरी को को पत्र भेजकर अनुरोध किया कि वह अपने सहयोगी मंत्री को आटा चावल दही सहित अति आवश्यक खाद्य वस्तुओं से भी जीएसटी हटाने की मांग करें हो सकता है सहयोगी की बात मानकर वित्त मंत्री आम जनता को राहत दे।

Ayodhya

Aug 06 2024, 13:51

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने लिया जायजा

अयोध्या। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने आज धारा रोड स्थित अफीम कोठी में चल रहे जिला नारकोटिक्स कार्यालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । 

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सिंह ने मौजूद सभी अधिकारियो और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।