हरियाली तीज के उपलक्ष में एक मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
संभल सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल विद्यालय में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान शिव शंकर शर्मा जी के दिशा निर्देशन में हरियाली तीज के उपलक्ष में एक मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दीपा वार्ष्णेय (समाज सेविका) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नीलम वार्ष्णेय (समाज सेविका) एवं प्रतीक्षा वार्ष्णेय रही।
सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा ने विद्यालय की आचार्या बहिनों के माध्यम से कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा तृतीय से कक्षा 12 तक के छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए बहुत ही आकर्षक डिजाइन की मेहंदी बनाई। निर्णायक मंडल के रूप में मुख्य अतिथि दीपा वार्ष्णेय प्रतीक्षा वार्ष्णेय ने इस मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राखी (कक्षा 6) द्वितीय स्थान पर संध्या (कक्षा 5) तथा तृतीय स्थान पर मुक्ता आर्य (कक्षा 3) को चुना।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा ने मुख्य अतिथि दीपा वार्ष्णेय तथा विशिष्ट अतिथि नीलम वार्ष्णेय और प्रतीक्षा वार्ष्णेय ज का इस कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शैक्षिक प्रमुख बिजेंद्र सिंह जी एवं आचार्या बहिन ज्योति भटनागर पूजा दंत्रे जी दीपाली गोयल विमलेश सैनी आदि ने सहयोग किया।
Aug 07 2024, 10:29