Md Shahid

Aug 06 2024, 21:05

सिरका में धड़ल्ले से चल रहा है बालू का अवैध कारोबार, चालक की मौत की घटना के बाद तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही है बालू लदा ट्रैक्टर
रामगढ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिरका और गिद्दी थाना क्षेत्र के बुंडू से बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर बालू लेकर सिरका सड़क और गिद्दी नईसराय सड़क पर दौड़ती नजर आती है।सोमवार को बालू लदे ट्रैक्टर से दबकर चालक की मौत की घटना के तुरत बाद से ही बालू का अवैध कारोबार चालू हो गया। बालू लदे ट्रैक्टर की तेज रफ्तार से कभी भी सिरका अरगड्डा में बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सिरका दामोदर नदी से अरगड्डा तक सड़क किनारे चार स्कूल है। जहाँ सैकड़ो बच्चे पढ़ते है। प्रतिदिन बच्चे सड़क से पैदल आना जाना करते है। कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जिला प्रशासन बालू उठाव पर रोक लगाया है इसके बावजूद बालू का उठाव जोर शोर से ही रहा है।

Md Shahid

Aug 06 2024, 18:35

वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने चोरी के कीमती जेवरात समेत एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
रामगढ : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के टाटा कोलियरीज के कर्मी के क्वार्टर से लाखों रुपए के कीमती जेवरात सामान समेत दूसरे समान के चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है ।पुलिस ने इस मामले में चोरी गए सभी सामानों को बरामद करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले ईसी सी कॉलोनी घाटो टांड निवासी अपराधी राजू रजक को गिरफ्तार कर लिया है ।रामगढ़ के एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि वेस्ट बोकारो के टाटा कंपनी के कर्मचारी महताब आलम के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था ।इस घटना में में लाखों का कीमती जेवर समेत दूसरे कीमती सामान की चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और चोरी की घटना अंजाम देने वाले राजू रजक को गिरफ्तार कर लिया।

Md Shahid

Aug 05 2024, 18:32

अवैध बालू ले जा रहा ट्रैक्टर अरगड्डा नईसराय मुख्य मार्ग में पलटा ड्राइवर की दबाकर मौके पर मौत
रामगढ़ : नईसराय - गिद्धी मुख्य सड़क पर बुधबाजार के सामने अवैध बालू लेकर रामगढ़ दिशा की ओर ले जा रही ट्रेक्टर सोमवार को ट्रेक्टर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । जिसमें ट्रेक्टर चालक की मौत घटना स्थल पर ट्रेक्टर से दबकर हो गयी । घटना स्थल पर ग्रामीणों ने बताया कि अवैध बालू ट्रेक्टर पर लोडकर बुन्डू से रामगढ़ दिशा की ओर ले जा रही थी । इसी दौरान लगभग साढ़े तीन बजे ट्रेक्टर पलट गया । जिसमें हेसला इंदिरा कालोनी निवासी रोहित बेदिया पिता रमेंश बेदिया उम्र लगभग 18 वर्ष की मौत घटना स्थल पर हो गई । घटना की सूचना मिलते ही आस -पास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचकर कर मुआवजे की मांग करने लगा । सड़क के दोनों तरफ लंबी कतारे लग गई । घंटो आवागमन बाधित रहा । घटना की सूचना पाकर गिद्धी थाना पुलिस पहुंची । उसके बाद डाड़ी सीओ और रामगढ थाना पुलिस पहुंची । गिद्वी थाना सुनील कुमार महतो ने कहा कि हमारे क्षेत्र मे नहीं आता है । रामगढ़ का मामला है । रामगढ़ थाना कहा मेरे क्षेत्र की घटना नहीं । परसीमन को लेकर दोनों के बीच बहस होती रही । घटना स्थल पर मौजूद डाड़ी सीओ कमल कांत वर्मा ने कहा कि जिस थाना का घटना हो । मृतक के परिजन को नियमानुसार मुआवजा दी जाएगी । साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रेक्टर मालिक के उपर कारवाई की जाएगी । अंत में फैसला हुआ घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है । रामगढ़ पुलिस द्वारा दुर्घटना ग्रस्त ट्रेक्टर को बीच सड़क से हटा दिया गया है । इन दिनों बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू कारोबार खुले आम चल रहीं है । रामगढ़ प्रशासन अवैध बालू का कारोबार रोकने में विफल है । झारखंड सरकार प्रतिबंध के बावजूद भी अवैध बालू कारोबार बालू माफियाओं के द्वारा जारी है । अवैध बालू कारोबार में बालू माफियाओं के द्वारा अधिकतर नाबालिग चालक के द्वारा ट्रक्टर चलवाया जा रहा है । जिसके कारण सड़क पर आये घटना घट रही है । ग्रामीणों ने अवैध बालू को रोकने की मांग रामगढ़ प्रशासन से की है । घटना की सूचना पाकर रामगढ़ सीओ भी पहुंचा । उन्होंने आश्वासन दिया कि मृतक के परिजन को सरकारी नियमानुसार मुआवजा दी जाएगी । इधर जानकारी मिली ट्रेक्टर मालिक के द्वारा एक लाख रुपया दिया जाएगा । तत्काल 20 हजार रुपया मृतक के परिजनों को दिया गया है । बांकी राशि मुतक के परिजन के खाते में देने की बात कही गई है । समाचार प्रेषण तक मृतक के शव घटना स्थल पर ही है । रामगढ शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ नहीं ल जाया गया है । बालू माफियाओं के द्वारा दोनो थाना को मैनेज करने लगा हुआ था ।

Md Shahid

Aug 04 2024, 20:42

गोला मे झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के बैनर तले कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन
रामगढ ( गोला ) : गोला के सुवर्ण वणिक धर्मशाला में रविवार को झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के बैनर तले कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोला प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार चक्रपाणि व संचालन सुजित कुमार महतो ने किया। समारोह में गोला के विभिन्न दलों के दर्जनों लोग जेबीकेएसएस में शामिल हुए। जिनका स्वागत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जेबीकेएसएस के पंकज महतो व केंद्रीय महामंत्री संतोष चौधरी के द्वारा माला पहनाकर किया गया। स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोगों को जेबीकेएसएस में हार्दिक स्वागत है। समिति 24 घंटा आप लोगों के हर सुख-दुख में खड़ा है। बताया गया कि पंचायत के कुमुद कुमार बर्मन, राजकुमार प्रसाद, मधु नायक, रितेश कुमार पोद्दार, विनोद कुमार पोद्दार, सुचित कुमार, प्रमोद सोनी, दिलीप कुमार स्वर्णकार, सविता देवी, चीतू चक्रवर्ती, रितु देवी, आशा देवी सुमन पोद्दार, सुब्रतो देवी सहित दर्जनों महिला पुरूष जेबी केएसएस में शामिल हुए। मौके पर भागीरथ प्रजापति, नरेंद्र महतो, मुख्तार अंसारी डब्लू महतो, पंकज कुमार महतो, रमेश महतो, धीरेन महतो, निरंजन महतो, होरेन महतो आदि मौजूद थे।

Md Shahid

Aug 04 2024, 20:40

छावनी परिषद का जल्द ही नगर परिषद में मर्ज हो जाएगा :मनीष जायसवाल
रामगढ : रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में बजट पर चर्चा को लेकर एक प्रेस वार्ता सांसद एवं संसदीय प्राक्कलन समिति के सदस्य मनीष जायसवाल द्वारा की गईl जिसमें मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, रंजित सिन्हा, राजू चतुर्वेदी सहित कई बड़े नेता उपस्थित थे। प्रेस को संबोधित करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट पूर्ण रूपेण संतुलित एवं युवा रोजगार मुखी बजट है। इस बजट में युवाओ को रोजगार से जोड़ने के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले 5 वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया हैl जिसमें 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ होगा।श्री जायसवाल ने कहा कि युवाओ के खासकर रोजगार के उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पैकेज की घोषणा की गई हैlजिसमें 5 वर्ष की अवधि में 4 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा। शिक्षा रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए 1.48 लाख करोड रुपए का प्रावधान रखा गया है। किसानो की खेती बाड़ी के लिए 32 कृषि और बागवानी फसलों की नई 109 उच्च पैदावार वाली जलवायु अनुकूल किस्में जारी की जाएगी। ईपीएफओ में पंजीकृत कर्मचारियों को प्रतिमाह अधिकतम 15 000 वेतन होगा जिससे 210000 युवाओं को परोक्ष रूप से लाभ मिलेगा। सांसद श्री जायसवाल ने कहा कि बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार हेतु जैविक खेती करवाने की व्यवस्था पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि कीटनाशक दवाइयां एवं आधुनिक फ़र्टिलाइज़र के उपयोग करने का दुष्परिणाम हैlसिर्फ पंजाब में 7% स्वस्थ लोग कैंसर से पीड़ित पाए गए। सांसद श्री जायसवाल ने कहा कि उच्चतर शिक्षा हेतु बजट में युवा तथा युवतियों को 10 लाख तक के ऋण प्रदान की जाएगी।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश को शामिल करते हुए पूर्वी क्षेत्र के चाैहुमुखी विकास के लिए पूर्वोदय नामक योजना तैयार की है। सांसद ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत अब तक 4 करोड़ आवास बनाया जा चुका हैl आवास विहीन लोगो को 3 करोड़ आवास मुहैया कराने की योजना है। प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत उन्होंने कहा कि ग्राम अभियान के तहत लगभग 63 000 गांवो में निवास करनेवाले 5 करोड़ जनजातीय वर्ग के लोगों को डायरेक्टर लाभ मिलेगा। सांसद ने यह भी कहा कि युवाओ को शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप योजना के तहत 5000 प्रति माह इंटर्नशिप भत्ताऔर 6000 की एक मुश्त सहायता दी जाएगी। प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री खिरोधर साहू रंजन फ़ौजी राजीव पामदत्त, विजय जायसवाल सूर्यवंश श्रीवास्तव,धनंजय कुमार पुटूस, मनोज गिरि आदि उपस्थित थे।

Md Shahid

Aug 04 2024, 16:03

भारत विकास परिषद के द्वारा रैन कोर्ट का वितरण किया गया
रामगढ़:  रविवार को सुबह 8.00 बजे से सुभाष चौक, बस स्टेंड, सब्जी मंडी में ज़रूरत मंदो के बीच, भारत विकास परिषद् रामगढ़ शाखा द्वारा जरूरतमंदो को रैन कोर्ट का वितरण किया गया. सुदूर गाँव से आए रेक्सा चालकों के बीच रैन कोर्ट का वितरण करते सदस्य. मौक़े पर अध्यक्ष हरीश चौधरी ने कहा रेक्सा वाले जरूरत मंदो के बीच रैन कोर्ट का वितरण करना सुखद अनुभव हैँ, भारत विकास परिषद् अपने सामाजिक उतरदायित्व का निर्वहन करता रहा हैँ. कार्यक्रम मे सचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि आज लगभग 25 रेक्सा वालों लोगों के बीच वितरण किया गया एवं आगामी दिनों में सुदूर गाव से दातुन एवं दोना बेचने वालों के बीच छाते का वितरण किया जायेगा , मुख्य रूप से अध्यक्ष हरीश चौधरी,सचिव प्रदीप कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष रामप्रवेश गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल गोयल, प्रकाश अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, दीपक खंडेलवाल, अजय कुमार अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, विकास अग्रवाल,प्रकाश अग्रवाल,अनिल अग्रवाल तथा संस्थापक अध्यक्ष गोविंद मेवाड़ पूर्व अध्यक्ष उमेश राजगढ़िया इत्यादि अनेकों मेंबर मौजूद थे. सचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि छाते वितरण के प्रोग्राम आगे भी जारी रहेगा l

Md Shahid

Aug 04 2024, 15:56

यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई - रजत कुमार।
रामगढ़: रामगढ़ यातायात थाना प्रभारी रजत कुमार ने कहा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों व उनके गाड़ियों के ऊपर होगी कार्रवाई वाहनों की सभी कागजात अप टू डेट होना चाहिए सीट बेल्ट नियम से गाड़ी को नियमित गति से चलनी चाहिए मोटरसाइकिल चालक सर पर हेलमेट गति लिमिट होनी चाहिए गाड़ी से प्रदूषण नहीं होना प्रदूषण पेपर यूपी टू डेट होना चाहिए चाहिए वहान संबंधित जितनी भी कागजात नियम सही होनी चाहिए यातायात प्रभारी रजत कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य लोगों की सुरक्षा घर से हेलमेट पहनकर और वाहन का कागजात फोटोकॉपी लेकर निकले नहीं तो कार्रवाई निश्चित है अब कहीं भी कभीभी यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए जांच अभियान चलेगा, वहीं यातायात थाना प्रभारी रजत कुमार ने बताया कि आज हम लोगों द्वारा चट्टी बाजार निकट बेसिक स्कूल के सामने वाहन चेकिंग लगाया गया है जांच के दौरान हेलमेट सीट बेल्ट व जिनका पेपर अप टू डेट रहेगा उन्हें छोड़ा जाएगा नियमों का पालन नहीं करने व पेपर अप टू डेट नहीं रहने पर होगी करवाई।

Md Shahid

Aug 04 2024, 15:51

बारिश अधिक होने से गरीब मुस्लिम परिवार का मकान हुआ ध्वस्त, मुआवजे की मांग

रामगढ (रजरप्पा) :रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के कुंदरु कला पंचायत निवासी रमजान अंसारी (35 वर्षीय ) पिता अब्दुल रहमान का वर्ष अधिक होने के कारण मकान गिरा और ध्वस्त हो गया पिछले दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण एस्बेस्टस से बना एक कमरा गिर गया जहां पूरा परिवार का आशियाना बना हुआ था, अचानक 24 घंटा लगातार भारी वर्षा के कारण मकान गिरकर ध्वस्त हो गया, मुस्लिम परिवार के युवक बहुत ही अत्यंत गरीब परिवार का है बरसात के मौसम होने के कारण उसके सामने सामने पूरे परिवार रात गुजारने के लिए बहुत अधिक विकट समस्या उत्पन्न हो गई है, पीड़ित व्यक्ति अपना आशियाना उजड़ने को लेकर पंचायत के मुखिया को फोन से सूचना दिया इस बाबत मुखिया ने कहा कि क्षतिपूर्ति के लिए प्रखंड के आपदा प्रबंधन विभाग को आवेदन दिया जाने का सलाह दिया!

Md Shahid

Aug 03 2024, 20:28

जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने गोला बीडीओ से की मुलाकात
रामगढ़ : रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड मुख्यालय पहुंची रामगढ़ अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष जोया परवीन जिसके बाद गोला प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय सैंडिली से की मुलाकात इस दौरान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जायजा लिए साथ ही सरकार द्वारा शुरू किए गए कल्याणकारी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मय्या सम्मान योजना की पूरी जानकारी ली एवं योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को जोड़ कर लाभ पहुंचाने की बात कही और इस मामले में जो भी ऑनलाइन सर्वर जैसे समस्या से निपटते हुए पूरी विधि व्यवस्था के साथ लोगों को कैंप के माध्यम से सरकार की योजना को धरातल में जनता तक बिना समस्या के दिलाने की बात कही। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय सेंडिल ने यह विश्वास दिलाया कि एक भी लाभुक इस योजना से नहीं छुटे इसकी पूरी देख रख करते हुए लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा और वर्तमान में कार्य शुरू भी कर दिया गया है। इस दौरान मौके पर जे एम एम नेता फकरुद्दीन अंसारी, अल्पसंख्यक के जिला उपाध्यक्ष मो आशिक, जिला महासचिव रहमान खान, प्रखंड अध्यक्ष माशूक अली उपस्थित थे

Md Shahid

Aug 03 2024, 20:26

प्रदेश के युवा ठगा महसूस कर रहे हैं:- पीयूष चौधरी
रामगढ : आजसू पार्टी की अनुषंगी इकाई युवा मोर्चा रामगढ़ जिला की बैठक जिला कार्यालय रामगढ़ में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ जिला युवा मोर्चा सह प्रभारी एवं छावनी परिषद के प्रभारी रोहित कुमार सोनी व संचालन नीतीश कुमार दांगी ने किया।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि युवा नेता पीयूष चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रदेश संयोजक एवं रामगढ़ प्रभारी राजेश कुमार महतो, जिला सह प्रभारी नीतीश निराला उपस्थिति हुई।बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ जिला युवा मोर्चा सह प्रभारी एवं छावनी परिषद के प्रभारी रोहित कुमार सोनी व संचालन नीतीश कुमार दांगी ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीयूष चौधरी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आजसू पार्टी का युवा मोर्चा का गठन कर युवाओं को मजबूत करना है। सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हर वर्ग युवाओं को राजनीतिक में आना होगा एवं पार्टी के नीति एवं सिद्धांतों को बताते हुए युवाओं को एकत्रित करने का कार्य दिया गया। वर्तमान सरकार में युवा ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं एवं इस व्यवस्था को बदलने के लिए राज्य में सकारात्मक बदलाव लाने की जरूरत है। जिला प्रभारी राजेश महतो ने कहा कि आने वाले समय में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है और युवाओ को राजनीतिक में आना बेहद महत्वपूर्ण हैम इस अवसर पर रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र का संयोजक मंडली बनाया गया संयोजक मंडली में वार्ड 01 करण सहनी ,बृजेश कुमार ,नंदी साहनी वार्ड 02:-विक्की पासवान, सूरज करमाली ,राजू करमाली ,विकास कुमार करमाली, सागर कुमार ,रितिक कुमार वार्ड 03:-अमर कुमार, विक्की ठाकुर, पवन कुमार वार्ड 04:- अजय पांडे ,सतीश कुशवाहा, नीतीश कुमार दांगी ,शंकर कुमार पासवान ,जयप्रकाश मनकी, आनंद मुंडा विकास कुमार वार्ड 05 कृष कुमार, रघु सोनी, नितेश कुमार वार्ड 06 कुणाल कुमार , राजकुमार वार्ड 07 बबलू यादव, बिट्टू यादव, सनी यादव, रंजीत कुमार ,पप्पू साव वार्ड 08 सुशील प्रजापति, जैकी नायक इस अवसर पर उपस्थित राकेश साहू, एनी सिंह, रिंकू करमाली , जेठू गंझू आदि उपस्थित थे।