संभल दरगाह अंजुमने वारसिया पर मनाया गया सरकार वारिस पाक का उर्स
संभल। किबला_ए_ आलम सय्यद सरकार वारिस पाक आलम पनाह का परंपरागत वार्षिक उर्स मुबारक शानो शौकत के साथ मनाया गया।
मंगलवार को संभल चंदोसी मार्ग स्थित दरगाह अंजुमने वारसिया सैफ खा सराय में संभल। किबलाए सय्यद सरकार वारिस पाक आलम पनाह का परंपरागत (29 वीं शरीफ) उर्स मुबारक शानो शौकत के साथ मनाया गया। शहर इमाम संभल हज़रत मौलाना आफताब हुसैन साहब वारसी की सरपरस्ती ने अमन शांति ओर भाईचारे को दुआ की गई। सहर 4: बजकर 13 मिनट पर कुल शरीफ के साठ उर्स का समापन हुआ।
इस मौके मुकद्दस किताब की तिलावत नातो मनकबत जिक्र पंजतन पाक जिक्र एहलेबेत सीरते वारिसे पाक लंगर सलाम व कुल शरीफ एवम दुआ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुकद्दस किताब से हाफिज रजब अली ने किया। हाफिज इंतज़ार व हाफिज जहीर आदि ने भी कलाम पेश किए। अंत में सभी को तबर्रुक बांटा गया। दरगाह के प्रबंधक मेहताब हुसैन वारसी ने अंत में सभी अकीदतमंदो का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर शरीफ ठेकेदार नज़र अकरम वारसी मारूफ असद वारसी सैफ अली वारसी शाहिद हुसैन वारसी सखावत हुसैन उम्मीद हसन वारसी इकतेदार इरफान वारसी कासिम वारसी आदि रहे।
Aug 06 2024, 19:19