Ayodhya

Aug 06 2024, 19:13

कुलपति ने पांच आश्रितों को दिया नियुक्ति पत्र

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने मृतक आश्रित कोटे में पांच लोगों को नियुक्ति पत्र दिया। यह नियुक्ति पत्र कुलपति कार्यालय में दिया गया। इस दौरान कुलपति ने समस्त नियुक्त कर्मियों को परिश्रम के साथ कार्य की बात कही।

उन्होंने नियुक्त कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। निदेशक प्रशासन एवं परिवीक्षण डा. ए.के सिंह ने बताया कि कुल पांच लोगों को उनकी योग्यता के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया गया है। नियुक्त कर्मियों को जरूरत के आधार पर अलग-अलग जगहों पर नियुक्त किया गया है। नियुक्ति पाने वालों में सत्यप्रकाश सिंह पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह को निर्माण निदेशालय में मेट, नीरज पाठक पुत्र स्व. मुरली पाठक को कृषि विज्ञान केंद्र मसौधा में कुक/परिचर, लालमती को अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग में छात्रावास परिचर के पद पर, मीनाक्षी सिंह पत्नी स्व. विवेक सिंह को नेहरू पुस्तकालय में आशुलिपिक, हरीराम पत्र स्व. भूखल को फसल अनुसंधान केंद्र मसौधा में परिचर के पद पर नियुक्ति दी गई है।

इस मौके पर निदेशक प्रशासन एवं परिवीक्षण डा. ए. के सिंह, कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, प्रशासनिक अधिकारी भूपेंद्र सिंह, पटल सहायक दीनानाथ एवं सतीश कुमार मौके पर मौजूद रहे।

Ayodhya

Aug 06 2024, 19:07

राम मंदिर आंदोलन के महानायक महन्थ परमहंस रामचन्द्र दास महराज को पद्मश्री दे सरकार-डॉ राम बिलास बेदान्ती

अयोध्या ।राम मंदिर आंदोलन के महानायक महन्थ परमहंस राम चन्द्र दास महराज के 21वी पुण्यतिथि की पूर्व सन्ध्या पर आचार्य नरायण मिश्र के द्वारा आयोजित श्रधांजलि सभा मे मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुवे श्रीराम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व बीजेपी के पूर्व सांसद डॉ राम विलास बेदान्ती महराज ने केंद्र सरकार से मांग किया कि राम मंदिर आंदोलन के महानायक तथा श्री राम जन्मभूमि न्यास के पूर्व अध्यक्ष दिगम्बर अखाड़े के पूर्व श्रीमहन्त परमहंस रामचन्द्र दास महाराज को मरणोपरांत पदमश्री एवार्ड से सम्मानित करे।

केंद्र सरकार साथ ही साथ गोरखनांथ पीठाधीश्वर स्व महन्थ अवैधनांथ महराज तथा राम मंदिर आंदोलन के लिए अलख जगाने वाले विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्व अशोक सिंघल उन्हें भी पद्मश्री सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घोषणा करें क्यो जिस मुलायम सिंह यादव ने निःहथे कारसेवकों पर गोलियां चलवाई उन्हें पद्मश्री एवार्ड से सम्मानित किया गया जो अच्छा नही हुआ असली हकदार राम मंदिर आंदोलन के रियल हीरो रहे पुरोधाओं को जो नजरअंदाज किया गया ।

उससे हिन्दू समाज मे गलत संदेश गया है इस भूल को केंद्र सरकार सुधार करे तभी सच्ची श्रद्धांजलि महन्थ परमहंस रामचन्द्र दास महराज की होगी साथ ही साथ बीजेपी की हार पर डीएम एस पी व यहां की पुलिस व्यवस्था पर को दोषी ठहराया डॉ राम विलास बेदान्ती ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी व अखिलेश यादव के इशारे पर यहाँ केअधिकारी काम कर रहे है इसकी जांच होनी चाहिये तथा यहाँ के नागरिकों को विना वजह अपने ही घरों व मठ मंदिरों में आने जाने के लिए परेशान किया जा रहा है जो ठीक नही हो रहा है पुलिस प्रशासन अपने मे सुधार लाये इस पर सभी उपस्थित सन्तों महन्तों ने तालियां बजा कर किया स्वागत ।

इस श्रद्धांजलि सभा मे बाबरी मस्जिद विध्वंस के मुख्य मुद्दई इकबाल अंसारी ने भी इस मांग का समर्थन किया तो उन्हें डॉ राम विलास बेदान्ती के द्वारा उनके नाम मे परिवर्तन कर राम इकबाल कह कर सम्बोधित किया मंच पर राम इकबाल व बबलू खान ने भी जय श्रीराम का उद्घोष किया l इस अवसर करपात्री महराज रशिक पीठाधीश्वर महन्थ जन्ममेजय शरण महराज जानकी घाट बड़ा स्थान डॉ राघवेंद्र दास महराज व काफ़ी संख्या में सन्त समाज व पंडा समाज के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय सहित रहे शामिल मंच का संचालन वरुण दास महाराज ने किया l

Ayodhya

Aug 06 2024, 19:07

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे है समीक्षा बैठक

अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर सभागार में समीक्षा बैठक शुरू किया । इस अवसर पर उन्होंने

कानून व्यवस्था,विकास कार्यों की समीक्षा करनी शुरू किया ।

Ayodhya

Aug 06 2024, 19:06

अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कमिश्नर गौरव दयाल के साथ दिखाई झंडी

अयोध्या।हवाई अड्डे से बस को हरी झंडी दिखाते विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी रेंज प्रवीन कुमार, डीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ayodhya

Aug 06 2024, 19:04

अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी,हनुमान गढ़ी में दर्शन पूजन किया

अयोध्या।अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने हनुमान गढ़ी में दर्शन पूजन किया । हेमंत दास व राजू दास के साथ ही प्रभारी मंत्री व अधिकारी शामिल रहे ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या आने पर राम कथा पार्क हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वागत किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी को सलामी दी गई ।

हेलीपैड से हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि ,का दर्शन पूजन के बाद मुख्यालय पर कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जनप्रतिनिधियों पार्टी के पदाधिकारी से वार्ता करके ,मुख्यमंत्री अयोध्या में रात्रि विश्राम करेंगे ।

Ayodhya

Aug 06 2024, 19:03

पी सी सी सदस्य राजेन्द्र प्रताप सिंह ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

अयोध्या ।कांग्रेस के पीसीसी सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी लगाए जाने के विरोध में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखकर इसे खत्म किए जाने को जनहित में बताते हुए कहां जीवन बीमा स्वास्थ्य बीमा बीमा पर 18% जीएसटी लगाकर भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने आम आदमी के जीवन के प्रति संवेदन हीनता दिखाई ।

उन्होंने कहा अपने जीवन की रक्षा अपने परिवार की सुरक्षा और अपने स्वास्थ्य की रक्षा हेतु आम आदमी किस तरह पेट काटकर किस्त जमा करता है कि भविष्य में उनके और उनके परिवार के लिएबीमा की राशि काम आवे जीएसटी लग जाने से बीमा की राशि काफी बढ़ जाती है जिससे उन्हें जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा का किस्त जमा करने में कठिनाई होती है।

जनहित में जीएसटी को खत्म करना चाहिए इसी के साथ श्री सिंह नेश्री गडकरी को को पत्र भेजकर अनुरोध किया कि वह अपने सहयोगी मंत्री को आटा चावल दही सहित अति आवश्यक खाद्य वस्तुओं से भी जीएसटी हटाने की मांग करें हो सकता है सहयोगी की बात मानकर वित्त मंत्री आम जनता को राहत दे।

Ayodhya

Aug 06 2024, 13:51

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने लिया जायजा

अयोध्या। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने आज धारा रोड स्थित अफीम कोठी में चल रहे जिला नारकोटिक्स कार्यालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । 

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सिंह ने मौजूद सभी अधिकारियो और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Ayodhya

Aug 06 2024, 13:50

अयोध्या में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का होगा आगमन

अयोध्या । मुख्यमत्री योगी आदित्यानाथ आज अयोध्या में दो दिवसीय दौरे पर आएंगे । लोकसभा चुनाव के बाद अयोध्या में आज मुख्यमंत्री श्री योगी का आगमन हो रहा है ।

मुख्यमंत्री श्री योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम ।आज शाम 4:00 बजे पहुंचेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड,4:10 पर करेंगे हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन,

4:30 पर करेंगे राम लला का दर्शन पूजन,5:15 पर आयुक्त सभागार में करेंगे कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ।

6.50 पर सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारी से करेंगे मुलाकात,

7:30 से 8:00 बजे तक विकास कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण,

8:30 से 9:00 बजे तक सरयू अतिथि गृह में संतों से करेंगे मुलाकात

सरयू अतिथि गृह में करेंगे रात्रि विश्राम

कल 10:00 बजे सरयू तट पर ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की समाधि स्थल पर करेंगे पुष्पांजलि,

10.30 पर दिगंबर अखाड़ा में परमहंस की मूर्ति का करेंगे अनावरण,

11.25 पर राम कथा पार्क हेलीपैड से अंबेडकरनगर के लिए रवाना होंगे ।

Ayodhya

Aug 05 2024, 20:36

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन 6 को

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय (दिनांक 06 व 07 अगस्त 2024) को जनपद अयोध्या में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री राजकीय हेलीकाप्टर से दिनांक 06 अगस्त 2024 को हेलीपैड रामकथा पार्क अयोध्या में पहुंचेंगे, जिसके बाद हनुमानगढ़ी एवं श्रीरामलला का दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सायं आयुक्त सभागार में जनपद अयोध्या के विकास कार्यो एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे।

तत्पश्चात सर्किट हाउस अयोध्या में पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और इसके बाद विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। दिनांक 07 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री सरयू अतिथि गृह से ब्रह्मलीन परमहंस रामचन्द्र दास महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। तत्पश्चात दिगम्बर अखाड़ा में ब्रहमलीन परमहंस रामचन्द्र महाराज की मूर्ति का अनावरण एवं भण्डारा कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद मा0 मुख्यमंत्री जी हेलीपैड रामकथा पार्क अयोध्या से जनपद अम्बेडकरनगर के लिए रवाना होंगे।

Ayodhya

Aug 05 2024, 20:36

रोज जान जोखिम मे डाल कर हजारों लोग नाव से कर रहे हैं नदी पार

सोहावल अयोध्या। सरयू नदी के तेज बहाव में सोहावल ढेमवा पुल से तरबगंज गोडा जाने वाली सड़क पूरी तरह से नेस्तनाबूद हो चुकी है। जिसके कारण इस पार से उस पार आवागमन का कोई रास्ता नही होने से लोग मजबूर होकर नाव मे सवार होकर हजारों की संख्या में इस पार से उस पार जाते है।

किसी भी हालात से निपटने के लिए मुस्तैद रहने का दावा करने वाली दोनो जिलों के प्रशासन की नाक के नीचे स्टीमर नाव के ठेकेदार बेतरतीब दो पहिया वाहनो के साथ सवारियो को लादकर इस पार से उस पार प्रशासन की आख के सामने करा रहे है।और किसी बडी दुर्घटना को अंजाम देने को तैयार है। कोई और नजदीकी रास्ता नही होने से दूधिया स्थानीय ग्रामीण तथा शिक्षक नाव से नदी पार करने को विवश है।उक्त मामले से अंजान जिम्मेदारो के बीच चल रही स्टीमर नाव के ठेकेदार मनमानी पैसा वसूल कर रहे है।

जरूरतमंद परेशान लोग उस पर सवार हो रहे है। इस बाबत मे एसडीएम सोहावल ने बताया कि मामला गोडा तरबगंज क्षेत्र का होने के कारण हम सीधी कार्यवाही नही कर सकते।गोडा जिला प्रशासन को बराबर अवगत कराया गया है। अगर कोई अप्रिय घटना हुई तो इसका जिम्मेदार होगा कौन ये एक बड़ा सवाल है?