Sambhal

Aug 06 2024, 19:08

संभल दरगाह अंजुमने वारसिया पर मनाया गया सरकार वारिस पाक का उर्स

संभल। किबला_ए_ आलम सय्यद सरकार वारिस पाक आलम पनाह का परंपरागत वार्षिक उर्स मुबारक शानो शौकत के साथ मनाया गया।

मंगलवार को संभल चंदोसी मार्ग स्थित दरगाह अंजुमने वारसिया सैफ खा सराय में संभल। किबलाए सय्यद सरकार वारिस पाक आलम पनाह का परंपरागत (29 वीं शरीफ) उर्स मुबारक शानो शौकत के साथ मनाया गया। शहर इमाम संभल हज़रत मौलाना आफताब हुसैन साहब वारसी की सरपरस्ती ने अमन शांति ओर भाईचारे को दुआ की गई। सहर 4: बजकर 13 मिनट पर कुल शरीफ के साठ उर्स का समापन हुआ।

इस मौके मुकद्दस किताब की तिलावत नातो मनकबत जिक्र पंजतन पाक जिक्र एहलेबेत सीरते वारिसे पाक लंगर सलाम व कुल शरीफ एवम दुआ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुकद्दस किताब से हाफिज रजब अली ने किया। हाफिज इंतज़ार व हाफिज जहीर आदि ने भी कलाम पेश किए। अंत में सभी को तबर्रुक बांटा गया। दरगाह के प्रबंधक मेहताब हुसैन वारसी ने अंत में सभी अकीदतमंदो का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर शरीफ ठेकेदार नज़र अकरम वारसी मारूफ असद वारसी सैफ अली वारसी शाहिद हुसैन वारसी सखावत हुसैन उम्मीद हसन वारसी इकतेदार इरफान वारसी कासिम वारसी आदि रहे।

Sambhal

Aug 06 2024, 16:44

संभल श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण

आज प्राचीन श्री कल्कि विष्णु मंदिर, कोट पूर्वी में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी 9 व 10 अगस्त को आयोजित होने वाली श्री कल्कि जयंती महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार गुप्ता ने कहा आगामी 9 बार 10 अगस्त को आयोजित होने वाले श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से कल्कि भक्त पधारेंगे। उनके ठहरने जलपान एवं अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी पूर्ण हो चुकी है।

मंदिर की साफ- सफाई व सजावट भी अंतिम चरण में है। संगठन के मीडिया प्रभारी विकास कुमार वर्मा ने दो दिवसीय कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम के प्रथम दिन शुक्रवार 9 अगस्त को प्रातः 7:00 बजे भगवान श्री कल्कि जी का भव्य श्रृंगार

प्रातः 8:00 बजे महापुकार

प्रातः 9:00 बजे से सुंदरकांड एवं कल्कि चालीसा और प्रातः 11:00 बजे भजन संकीर्तन होगा ।

तद्उपरांत सांय 4:30 बजे से भव्य गारूणी रथ यात्रा प्रारंभ होगी जो मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर डाकखाना रोड सर्राफा बाजार गंज बाजार आर्य समाज रोड एजेंटी चौराहा बाल विद्या मंदिर शंकर चौराहा रहट वाला मंदिर सरथल चौकी रामलीला मैदान से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न होगी। इस दौरान प्रशासन की पूर्ण व्यवस्था रहेगी।

कार्यक्रम के दूसरे दिन 10 अगस्त को प्रातः 7:00 बजे भगवान श्री कल्कि जी के दिव्य दर्शन

प्रातः 9:00 बजे से महायज्ञ

दोपहर 12:00 से विशाल भंडारा और संध्या 3:00 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

इसके उपरांत सांय 7:30 बजे

1100 दीप प्रज्ज्वलन उत्सव

रात्रि 8:00 बजे श्री कल्कि भगवान के दिव्य दर्शन एवं मनोहारी झांकियां तदुपरांत रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कल्कि जी की महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।

अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान आचार्य पंडित शोभित शास्त्री शशांक शर्मा गगन वाष्णॆॅय अक्षय शर्मा मोंटी उज्ज्वल सक्सेना कृष्ण प्रसाद मिश्र अनुराग रस्तोगी संजू कश्यप नवीन सक्सेना प्रभु अर्जुन आकाश चौहान प्रियांशु अग्रवाल यश अग्रवाल सुभाष खन्ना अमित पवार आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता पंडित महेंद्र प्रसाद शर्मा व संचालन उज्ज्वल सक्सेना ने किया।

Sambhal

Aug 06 2024, 13:53

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी के चेयरमैन की गिरफ़्तारी का आदेश

सम्भल । जिला उपभोक्ता आयोग संभल ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी को धनराशि रूपये 4 लाख नॉमिनी को अदा करने का आदेश दिया दो माह से अधिक की अवधि व्यतीत हो गई लेकिन बीमा कम्पनी ने आदेश का अनुपालन नहीं किया जिस पर जिला उपभोक्ता आयोग संभल ने सख्त रुख अपनाते हुए बीमा कम्पनी के चैयरमैन की गिरफ़्तारी के आदेश दे दिए।

अधिवक्ता पारस वार्ष्णेय के अनुसार संभल के ग्राम गम्मन पुरा निवासी महिपाल सिंह पुत्र विक्रमसिंह की माता भारती एयरटेल कम्पनी द्वारा निर्मित मोबाइल फोन सिम की उपभोक्ता थी मोबाइल सिम जारी करने वाली कम्पनी ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी से अपने उपभोक्ताओं के जीवन रक्षा हेतु ग्रुप बीमा पॉलिसी क्रय की थी सिम धारक की दिनांक 15 जुलाई 2020 को मृत्यु हो गई नॉमिनी ने माँ की मृत्यु की सूचना बीमा कंपनी को दी लेकिन बीमा कम्पनी ने नॉमिनी को बीमा धनराशि रूपये 4 लाख अदा नहीं लिए जिस पर नॉमिनी ने बीमा धनराशि दिलाने हेतु जिला उपभोक्ता आयोग की शरण ली।

दिनांक 21 मे 2024 को जिला उपभोक्ता आयोग ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी के चैयरमैन को आदेश दिया कि वह नॉमिनी को रूपये 4 लाख 7 प्रतिशत ब्याज सहित अदा करें तथा 15 हज़ार क्षीतिपूर्ति अदा करें पारस वार्ष्णेय एडवोकेट ने बताया कि बीमा कम्पनी ने आदेश का पालन नहीं किया जिसे जिला उपभोक्ता आयोग ने अवमानना का दोषी मानते हुए वारंट जारी कर एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी के चैयरमैन की गिरफ्तारी के आदेश दे दिए।

Sambhal

Aug 06 2024, 13:47

संभल की चंदौसी के बनियाखेड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत जनेटा में हो रहे उपचुनाव का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम और एसपी

संभल । जनपद संभल की चंदौसी के बनियाखेड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत जनेटा में ग्राम प्रधान के निधन के पास रिक्त हुई ग्राम प्रधान के पद के लिए आज उप चुनाव हो रहा है जिसका निरीक्षण करने के लिए डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुणवत पहुंचे।

मतदान केंद्र पर पहुंचकर जिलाधिकारी ने बूथों का निरीक्षण किया। जिसके बाद मीडिया से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 30% मतदान हो चुका है गर्मी की वजह से मतदान में थोड़ी कमी आई है वोटिंग शाम को 5:00 तक होगी सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद है और और कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है वही मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए पहुंचे।

Sambhal

Aug 06 2024, 13:43

13 अगस्त को करेंगे किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए पंचायत : कामेंद्र चौधरी

सम्भल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) ने युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी महोदय संभल को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने बताया कि 13 अगस्त दिन मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से किसानों की समस्याओं को लेकर अपर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर ( संभल ) में किसान पंचायत का आयोजन किया जायेगा । मिंकू चौधरी जिला उपाध्यक्ष, मास्टर राजवीर सिंह जिला संरक्षक, चौ. सुरेंद्र सिंह, एड. ललित गुर्जर, सरदार गुरु वचन सिंह, अरुण चौधरी, प्रवेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे ।

Sambhal

Aug 06 2024, 11:20

आचरण में सरलता पवित्रता और प्रेम के द्वारा ही शिव को देखा जा सकता है: मणि भूषण तिवारी

सम्भल । हिंदू जागृति मंच के तत्वावधान में सावन के तृतीय सोमवार के अवसर पर भगवान शिव की महाआरती का आयोजन किया गया । जिसमें सामूहिक रूप से जलाभिषेक और भजन गायन किया गया नगर के मनोकामना तीर्थ में यजमान अजय कुमार शर्मा और सुमन शर्मा ने सर्वप्रथम भगवान शिव का चंदन लगाकर बेलपत्र गंगाजल दूध शहद मिष्ठान पुष्प आदि से अभिषेक व पूजन किया ।

मंदिर प्रांगण में भगवान शिव को समर्पित भजनों का गायन श्रद्धा एवं आस्था के साथ किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी मणि भूषण तिवारी ने कहा कि सावन का स्वागत करना है तो अपने अंदर से ईष्या द्वेष, भय क्रोध और अहंकार को मिटाना होगा। इसके लिए हृदय को निर्मल और पवित्र बनाना होगा। जब हमारे आचरण में सरलता आनंद पवित्रता और प्रेम का गुण होगा तभी प्रकृति में स्थित शिव को देख पाएंगे।

कर निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि यदि कोई भी श्रद्धा भाव से सावन के सभी सोमवार का व्रत करता है तो उस व्यक्ति पर भगवान शिव और पार्वतीजी की अवश्य कृपा होती है। सोमवार का व्रत रखने से मनुष्य की दुःख और चिंताएं दूर होती हैं एवं शरीर के रोगों से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा इस व्रत को करने से कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है निर्माण निरीक्षक एम पी सिंह ने कहा कि भगवान शिव की पूजा करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए मनाया जाता है। सावन माह के दौरान सोमवार का दिन शुभ होता है।

इस अवसर पर डॉ. मूलचंद दालभ उमेश कुमार शर्मा राकेश वार्ष्णेय उमेश सैनी सतीश चंद्र शर्मा चंद्रेश आर्य आनंद कुमार शर्मा सुभाष चंद्र मोंगिया योगेश अग्रवाल वेद प्रकाश चाहल ज्ञान प्रकाश उपाध्याय बबीता भारद्वाज सुबोध पाल रानी मोंगिया शोभा गर्ग रुपाली गुप्ता ज्योति गुप्ता वन्दना रस्तौगी सीमा आर्य जगदीश प्रजापति भरत मिश्रा दुष्यंत मिश्रा आशा गुप्ता किरन गर्ग सुमन कुमार वर्मा शिव शंकर शर्मा प्रेम रस्तोगी परीक्षित मोंगिया चरन सिंह भारती महावीर सिंह माधव मिश्रा प्रदीप शुक्ला रविशंकर लाठे विशनलाल सहित अनेक शिव भक्त महाआरती में सम्मिलित हुए। समस्त कार्यक्रम का संचालन हिंदू जागृति मंच के प्रदेश महामंत्री सुबोध कुमार गुप्ता ने किया।

Sambhal

Aug 05 2024, 17:29

किसानों की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद रोड स्थित बिजली घर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन असली के कार्यकर्ता और पदाधिकारी किसानों की समस्या को लेकर बिजली विभाग के एक्सचेंज को सोपा ज्ञापन भारी तादाद में भारतीय किसान यूनियन असली के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे उपस्थित

Sambhal

Aug 05 2024, 16:20

भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) की पंचायत में उठा किसानों का मुद्दा

सम्भल । ग्राम - अडोला माफी में किसानों की समस्याओं को लेकर किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी एवं संचालन चौधरी वीरेंद्र सिंह ने किया ! पंचायत में बोलते हुए युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने बताया कि आने वाली 13 अगस्त दिन मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से एडीएम कार्यालय परिसर संभल में किसानों की समस्याओं को लेकर किसान पंचायत का आयोजन किया जाएगा ।संगठन विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष ने नकुल चौधरी को जिला संगठन मंत्री संभल एवं सरजीत सिंह को जिला सचिव संभल, विजय सिंह को ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया । अरुण चौधरी, विजय कुमार, महिपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, जसवीर सिंह, रवीन्द्र सिंह, नानक कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे ।

Sambhal

Aug 05 2024, 11:32

युवती ने ट्रक पर चढ़कर किया हंगामा,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सम्भल । जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में मुरादाबाद मार्ग पर स्थित बिजलीघर के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक पर शनिवार की रात करीब 10 बजे मानसिक रूप से कमजोर युवती चढ़ गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस को देखकर युवती ने हंगामा शुरू कर दिया। ट्रक के नजदीक से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी।

पुलिस ने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कराई और उस युवती को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन युवती करीब 30 मिनट तक हंगामा करती रही। पुलिस ने उसे बातों में किसी तरह उलझाया और राहगीर दो युवकों को ट्रक पर चढ़ाया। इसके बाद युवती को पकड़कर ट्रक से नीचे उतारा गया। युवती के इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Sambhal

Aug 04 2024, 20:44

ब्राह्मण महिला सभा द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित

संभल ब्राह्मण महिला सभा द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

इसके बाद अध्यक्ष ने निम्मी शर्मा द्वारा मल्हार तथा लोक गीत प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में पूनम तिवारी द्वारा तम्बोला तथा वन मिनट गेम कराए गए रचना शर्मा तथा श्वेता शर्मा द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई गीत संगीत के कार्यक्रम के बीच बीच क्वीन का चुनाव किया गया जिस का ताज।

के सिर रहा सीमा शर्मा तथा प्रीति शर्मा ने तीज क्वीन का ताज पहनाकर उपहार दिया।

फनी गेम में नेहा मलय ने बाज़ी मारी सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ जमकर डान्स किया और कार्यक्रम का आनंद लिया इस अवसर पर श्वेता तिवारी ने सभी को हरियाली तीज की बधाई दी कार्यक्रम में पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सरोज हटबाल ,दिशा पाठक .डॉक्टर लक्ष्मी शर्मा ,उदिता मिश्रा, नीरज शुक्ला ,रचना मिश्रा ,रेखा मिश्रा रेनी तिवारी, निधि शर्मा मौजूद रहे।