Ayodhya

Aug 06 2024, 19:07

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे है समीक्षा बैठक

अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर सभागार में समीक्षा बैठक शुरू किया । इस अवसर पर उन्होंने

कानून व्यवस्था,विकास कार्यों की समीक्षा करनी शुरू किया ।

Ayodhya

Aug 06 2024, 19:06

अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कमिश्नर गौरव दयाल के साथ दिखाई झंडी

अयोध्या।हवाई अड्डे से बस को हरी झंडी दिखाते विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी रेंज प्रवीन कुमार, डीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ayodhya

Aug 06 2024, 19:04

अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी,हनुमान गढ़ी में दर्शन पूजन किया

अयोध्या।अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने हनुमान गढ़ी में दर्शन पूजन किया । हेमंत दास व राजू दास के साथ ही प्रभारी मंत्री व अधिकारी शामिल रहे ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या आने पर राम कथा पार्क हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वागत किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी को सलामी दी गई ।

हेलीपैड से हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि ,का दर्शन पूजन के बाद मुख्यालय पर कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जनप्रतिनिधियों पार्टी के पदाधिकारी से वार्ता करके ,मुख्यमंत्री अयोध्या में रात्रि विश्राम करेंगे ।

Ayodhya

Aug 06 2024, 19:03

पी सी सी सदस्य राजेन्द्र प्रताप सिंह ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

अयोध्या ।कांग्रेस के पीसीसी सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी लगाए जाने के विरोध में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखकर इसे खत्म किए जाने को जनहित में बताते हुए कहां जीवन बीमा स्वास्थ्य बीमा बीमा पर 18% जीएसटी लगाकर भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने आम आदमी के जीवन के प्रति संवेदन हीनता दिखाई ।

उन्होंने कहा अपने जीवन की रक्षा अपने परिवार की सुरक्षा और अपने स्वास्थ्य की रक्षा हेतु आम आदमी किस तरह पेट काटकर किस्त जमा करता है कि भविष्य में उनके और उनके परिवार के लिएबीमा की राशि काम आवे जीएसटी लग जाने से बीमा की राशि काफी बढ़ जाती है जिससे उन्हें जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा का किस्त जमा करने में कठिनाई होती है।

जनहित में जीएसटी को खत्म करना चाहिए इसी के साथ श्री सिंह नेश्री गडकरी को को पत्र भेजकर अनुरोध किया कि वह अपने सहयोगी मंत्री को आटा चावल दही सहित अति आवश्यक खाद्य वस्तुओं से भी जीएसटी हटाने की मांग करें हो सकता है सहयोगी की बात मानकर वित्त मंत्री आम जनता को राहत दे।

Ayodhya

Aug 06 2024, 13:51

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने लिया जायजा

अयोध्या। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने आज धारा रोड स्थित अफीम कोठी में चल रहे जिला नारकोटिक्स कार्यालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । 

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सिंह ने मौजूद सभी अधिकारियो और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Ayodhya

Aug 06 2024, 13:50

अयोध्या में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का होगा आगमन

अयोध्या । मुख्यमत्री योगी आदित्यानाथ आज अयोध्या में दो दिवसीय दौरे पर आएंगे । लोकसभा चुनाव के बाद अयोध्या में आज मुख्यमंत्री श्री योगी का आगमन हो रहा है ।

मुख्यमंत्री श्री योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम ।आज शाम 4:00 बजे पहुंचेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड,4:10 पर करेंगे हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन,

4:30 पर करेंगे राम लला का दर्शन पूजन,5:15 पर आयुक्त सभागार में करेंगे कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ।

6.50 पर सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारी से करेंगे मुलाकात,

7:30 से 8:00 बजे तक विकास कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण,

8:30 से 9:00 बजे तक सरयू अतिथि गृह में संतों से करेंगे मुलाकात

सरयू अतिथि गृह में करेंगे रात्रि विश्राम

कल 10:00 बजे सरयू तट पर ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की समाधि स्थल पर करेंगे पुष्पांजलि,

10.30 पर दिगंबर अखाड़ा में परमहंस की मूर्ति का करेंगे अनावरण,

11.25 पर राम कथा पार्क हेलीपैड से अंबेडकरनगर के लिए रवाना होंगे ।

Ayodhya

Aug 05 2024, 20:36

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन 6 को

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय (दिनांक 06 व 07 अगस्त 2024) को जनपद अयोध्या में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री राजकीय हेलीकाप्टर से दिनांक 06 अगस्त 2024 को हेलीपैड रामकथा पार्क अयोध्या में पहुंचेंगे, जिसके बाद हनुमानगढ़ी एवं श्रीरामलला का दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सायं आयुक्त सभागार में जनपद अयोध्या के विकास कार्यो एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे।

तत्पश्चात सर्किट हाउस अयोध्या में पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और इसके बाद विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। दिनांक 07 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री सरयू अतिथि गृह से ब्रह्मलीन परमहंस रामचन्द्र दास महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। तत्पश्चात दिगम्बर अखाड़ा में ब्रहमलीन परमहंस रामचन्द्र महाराज की मूर्ति का अनावरण एवं भण्डारा कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद मा0 मुख्यमंत्री जी हेलीपैड रामकथा पार्क अयोध्या से जनपद अम्बेडकरनगर के लिए रवाना होंगे।

Ayodhya

Aug 05 2024, 20:36

रोज जान जोखिम मे डाल कर हजारों लोग नाव से कर रहे हैं नदी पार

सोहावल अयोध्या। सरयू नदी के तेज बहाव में सोहावल ढेमवा पुल से तरबगंज गोडा जाने वाली सड़क पूरी तरह से नेस्तनाबूद हो चुकी है। जिसके कारण इस पार से उस पार आवागमन का कोई रास्ता नही होने से लोग मजबूर होकर नाव मे सवार होकर हजारों की संख्या में इस पार से उस पार जाते है।

किसी भी हालात से निपटने के लिए मुस्तैद रहने का दावा करने वाली दोनो जिलों के प्रशासन की नाक के नीचे स्टीमर नाव के ठेकेदार बेतरतीब दो पहिया वाहनो के साथ सवारियो को लादकर इस पार से उस पार प्रशासन की आख के सामने करा रहे है।और किसी बडी दुर्घटना को अंजाम देने को तैयार है। कोई और नजदीकी रास्ता नही होने से दूधिया स्थानीय ग्रामीण तथा शिक्षक नाव से नदी पार करने को विवश है।उक्त मामले से अंजान जिम्मेदारो के बीच चल रही स्टीमर नाव के ठेकेदार मनमानी पैसा वसूल कर रहे है।

जरूरतमंद परेशान लोग उस पर सवार हो रहे है। इस बाबत मे एसडीएम सोहावल ने बताया कि मामला गोडा तरबगंज क्षेत्र का होने के कारण हम सीधी कार्यवाही नही कर सकते।गोडा जिला प्रशासन को बराबर अवगत कराया गया है। अगर कोई अप्रिय घटना हुई तो इसका जिम्मेदार होगा कौन ये एक बड़ा सवाल है?

Ayodhya

Aug 05 2024, 20:35

शास्त्र और शस्त्र का समन्वय अति आवश्यक - लेफ्टिनेंट जनरल खंडारे

अयोध्या। कामता प्रसाद सुन्दरलाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अयोध्या में वार मेमोरियल ट्रॉफी का अनावरण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियो को गार्ड आॅफ आॅनर, कै(डा)मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट के द्वारा दिया गया।

अतिथियों का स्वागत संगीत विभाग की छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया, साथ ही महाविद्यालय गीत प्रस्तुत किया गया ।

अतिथियों का परिचय ,स्वागत एवं टैंक के औचित्य पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह ने प्रकाश डालते हुए कहा कि यह वार मेमोरियल ट्रॉफी टैंक टी 55 के अनावरण समारोह में पधारे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि का पूरे साकेत महाविद्यालय परिवार की तरफ से हार्दिक स्वागत करता हूं। साकेत महाविद्यालय का सौभाग्य है कि इस कार्यक्रम में प्रख्यात साहित्यकार डॉ सुमित दुबे की भी सुखद उपस्थित है । मैं मातृ शक्ति देवियों का विशेष स्वागत अपनी तरफ से एवम साकेत परिवार की बहन बेटियों के तरफ से करता हूं ।आज के इस अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल विनोद जी खंडारे रिटायर्ड प्रमुख सलाहकार रक्षा मंत्रालय भारत सरकार हैं ।भारतीय सेवा में योगदान देने वाले आप अपने परिवार के पहले सदस्य है।

आप चेन्नई से प्रशिक्षण प्राप्त कर 1978 में भारतीय सेना के 14वीं गढ़वाल राइफल्स के इन्फेंट्री बटालियन में ज्वाइन की । आपने भारत चीन के मध्य विवादित सिक्किम डोकलाम और लद्दाख सहित भारत चीन सीमा पर अनेक दुर्गम ऊंचाइयों के सामरिक दृष्टिकोण से संवेदनशील स्टेशनों पर सैन्य सेवाएं दी। 2008 - 09 में संवेदनशील सिलिगुड़ी कॉरिडोर में पोस्टिंग के दौरान उत्तरी सिक्किम से लगी चीन सीमा पर सैन्य आॅपरेशन में अपने ब्रिगेड को कमान किया । आप 1988 में दुनिया के सबसे उंचे सैन्य क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर भी सेवाएं प्रदान की है। आपने कारगिल युद्ध के दौरान एवं उसके बाद जम्मू कश्मीर में भी बटालियन को कमान किया ।आपका सैन्य सेवाकाल जम्मू कश्मीर में शांति और अशांति दोनों देखा है।

Ayodhya

Aug 05 2024, 20:29

भदरसा रेपकांड में पीड़िता से मिला जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल

अयोध्या। जिला महिला चिकित्सालय में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में भदरसा कांड की पीड़िता से मिलकर उसका हाल जाना। पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव नें कहा जांच के बाद दोषी पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई सरकार करे । उन्होंने कहा इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए ! सत्ताधारी दल इस जघन्य काण्ड को राजनीति का मुद्दा बना रहा जिसकी जितनी निंदा कीजिए उतना कम है।

महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती रेनू राय ने कहा हम लोगों की संवेदना पीड़िता के साथ है। सरकार को पीड़िता के लिए उपयुक्त चिकित्सीय प्रबंध करना चाहिए तथा इस मुद्दे को राजनीतिक रंग ना देकर न्यायालय को स्वत: संज्ञान लेकर बालिका के समुचित सुरक्षा की व्यवस्था की जानी चाहिए।

प्रतिनिधि मंडल मे जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ,महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल, महिला जिलाध्यक्ष रेनू रॉय, महिला मोर्चे की महानगर अध्यक्ष सविता यादव, उमेश उपाध्याय,रोहित यादव शामिल रहे ।