मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत वार्डो में लगाये जा रहे लाइट के प्रगति का डीएम ने की समीक्षा, दिए यह निर्देश
गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत वार्डो में लगाये जा रहे सोलर स्ट्रीट लाइट के प्रगति की समीक्षा समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।
![]()
गया ज़िले में 320 पंचायतो में प्रति पंचायत में 10-10 लाइट एव प्रति वार्ड में 10-10 सोलर लाइट लगाया जाना है। विशेष ग्राम सभा का आयोजन करते हुए स्थल का चयन एवं वार्ड के प्राथमिक्ता का निर्धारण कर प्रशासनीक स्वीकृति दिया जाना है। उन चयनित स्थलों पर विभागीय गाइडलाइंस के अनूरूप प्रति वार्ड में 10-10 पोल पर सोलर लाइट लगाया जा रहा है।
![]()
मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट जिले में लगाने हेतु ब्रेडा विभाग द्वारा 5 एजेंसी का चयन हुआ है। इन सभी 5 एजेंसी के साथ एग्रीमेंट है। लेटर ऑफ इंटीमेशन भी दिया जा चुका है। सभी सोलर लाइट को 5 साल तक मेंटेनेंस से संबंधित संवेदक द्वारा किया जाना है। 01 सवितर सोलर प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को कुल 8 प्रखंड के 107 पंचायत के 1055 वार्ड में 11620 लाइट लगाने के लिये दिया गया है। कोच, टेकारी, परैया, बेला, खिजर सराय, नीम चक बथानी, अतरी एवं मोहरा में लगाया जाना है। इस एजेंसी द्वारा 183 वार्ड में 1779 सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कर लिया गया है।
02 सोलेक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को कुल 3 प्रखंड के 49 पंचायत के 384 वार्ड में 4330 लाइट लगवाने के लिये दिया गया है। इनके द्वारा अब तक 143 वार्ड में 1426 सौर ऊर्जा सोलर लाइट का अधिष्ठापन किया गया है।
03 फोटोनिक्स वाटरटेचस प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को कुल 3 प्रखंड के 37 पंचायत के 370 वार्ड में 4070 लाइट लगवाने के लिये दिया गया है। इनके द्वारा अब तक 68 वार्ड में 680 सोलर लाइट का अधिष्ठापन किया गया है।
04 के०एल०के० वेन्चर्स प्राइवेट लिमिटेड ऐजेंसी को कुल 7 प्रखंड के 94 पंचायत के 1032 वार्ड में 11260 लाइट लगवाने के लिये दिया गया है। इनके द्वारा अब तक 220 वार्ड में 2200 सोलर लाइट का अधिष्ठापन किया गया है।
05. सुंडीगो सोलर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ऐजेंसी को कुल 3 प्रखंड के 33 पंचायत के 326 वार्ड में 3590 लाइट लगवाने के लिये दिया गया है। इनके द्वारा अब तक 60 वार्ड में 600 सोलर लाइट का अधिष्ठापन किया गया है। बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुछ एजेंसी द्वारा सोलर स्ट्रीट लाइट संस्थापन में कार्य काफी धीमी है। डीएम ने निर्देश दिया है कि अग्रिमनेट में निर्धारित किये गए तय समय सीमा के अंदर कार्य नही करते हैं, तो उनपर पेनाल्टी लगायी जाएगी। सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इसे पूरी प्रायोरिटी के साथ कार्य करना होगा। लाइट का अधिष्ठापन सही ढंग से करवाना सुनिश्चित करें।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु संवेदक के वेयरहाउस का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें साथ ही मटेरियल जांच भी करें। मेटेरियल की पूरी उपलब्धता सभी एजेंसी हर हाल में सुनिश्चित करे। पर्याप्त मैन पावर रख कर लाइट लगवाना सुनिश्चित करे। ज़िलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अगले 15 दिनों में सोलर लाइट लगाने की प्रगति सुनिश्चित करे। सभी प्रखंड के बीपीआरओ को निर्देशित करे की सोलर लाइट लगवाने में रुचि ले तथा संबंधित मुखिया को भी सोलर लाइट लगवाने में सहयोग करने की बात कही। सभी बीपीआरओ अपने क्षेत्र में सभी मुखिया के साथ बैठक कर उन्हें भी निर्देशित करे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सोलर लाइट संबंधित प्रतिदिन समीक्षा करें। ज़िलाधिकारी ने कहा कि सोलर लाइट लगाने के क्रम में किन किन पदाधिकारी का क्या रोल है, उससे सम्बंधित चेकलिस्ट बनाये। जिससे पता चले कि किनके स्तर पर लंबित रहने के कारण सोलर लाइट लगने में धीमी है। मुख्य रूप से बीपीआरओ, टेक्निकल असिस्टेंट एवं पंचायत सचिव का अहम रोल है।
डीएम ने कहा कि जिस किसी वार्ड में लाइट खराब है, उसे तुरंत ठीक करवाये। डीएम ने कहा कि सीएमएस पोर्टल में सभी पंचायतो के सभी वार्डो में लगे सोलर लाइट चालू है या बन्द है, उसकी स्थिति देखी जाती है, सभी प्रखण्ड पंचयात राज पदाधिकारी नियमित रूप से पोर्टल को देखे एव जहां भी सोलर लाइट बंद रहे, तुरंत ज़िला में सूचित कर लाइट ठीक करवाये।

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत वार्डो में लगाये जा रहे सोलर स्ट्रीट लाइट के प्रगति की समीक्षा समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।


गया/डोभी। बहेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित राजकीय बुनियादी माध्यमिक विद्यालय घोड़ाघाट से कंप्यूटर सेट की चोरी हो गई। इस घटना के बाद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बहेरा थाना में लिखित आवेदन दिया है। इस मामले में उन्होंने बताया की रात्रि प्रहरी सुरेंद्र कुमार की ड्यूटी थी।
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र क़े अकौना पंचायत अंतर्गत बैदा गाँव स्थित खेल मैदान मे रविवार को 10वां मिल्लत फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंम्भ किया गया। बतौर मुख्यअतिथि क़े रूप मे शेरघाटी विधायिका मंजू अग्रवाल व बिहार फुटबॉल संघ क़े उपाध्यक्ष मोहम्मद ख़तीब मौजूद रहें।
गया। पूर्व मंत्री सह नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य भगवान सिंह कुशवाहा को गया आगमन पर मगध विश्वविधालय अध्यक्ष सह युवा नेता उत्तम कुशवाहा एवं उनके साथियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

गया। बिहार के गया में भाजपा नेता राजेश सिंह के चाचा नन्हक सिंह (डाक बाबू) जी का निधन हो गया। वो गया जिला के खिजरसराय प्रखंड के होरमा पंचायत के ग्राम व पोस्ट- डेमा फतेहपुर के रहने वाले थे।

गया. गया के पूर्व सांसद विजय कुमार मांझी की पत्नी देवरानी देवी को हराकर कविता कुमारी बाराचट्टी की प्रखंड प्रमुख बनी है. बीते 20 जुलाई को बाराचट्टी की निवर्तमान प्रखंड प्रमुख देवरानी देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. अविश्वास प्रस्ताव में सिर्फ देवरानी देवी को अपना मत मिला था. वही, 16 पंचायत समिति सदस्यों ने उनके विरोध में वोटिंग की थी. जिसके बाद कविता देवी एक तरफा पड़े वोट में 16 मतों से विजई रही थी.

गया। कोतवाली थाना की पुलिस ने रंगदारी के कांड में एक आरोपी को रॉकी कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी रॉकी कुमार, पिता- मो0 अनवर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कठोर तालाब का रहने वाला है।

गया। आज के वित्तीय प्रोधोगिक या फ़िनटेक एवं डिजिटल युग में दुनिया द्वारा पैसे के उपयोग में क्रांतिकारी बदलाव आया है।

गया। गया शहर के जीबी रोड़ स्थित गया के जाने-माने होम्योपैथिक चिकित्सक सह डॉ केपी यादव विचार मंच के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।


Aug 06 2024, 14:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
150.6k