संभल की चंदौसी के बनियाखेड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत जनेटा में हो रहे उपचुनाव का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम और एसपी

संभल । जनपद संभल की चंदौसी के बनियाखेड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत जनेटा में ग्राम प्रधान के निधन के पास रिक्त हुई ग्राम प्रधान के पद के लिए आज उप चुनाव हो रहा है जिसका निरीक्षण करने के लिए डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुणवत पहुंचे।

मतदान केंद्र पर पहुंचकर जिलाधिकारी ने बूथों का निरीक्षण किया। जिसके बाद मीडिया से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 30% मतदान हो चुका है गर्मी की वजह से मतदान में थोड़ी कमी आई है वोटिंग शाम को 5:00 तक होगी सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद है और और कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है वही मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए पहुंचे।

13 अगस्त को करेंगे किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए पंचायत : कामेंद्र चौधरी

सम्भल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) ने युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी महोदय संभल को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने बताया कि 13 अगस्त दिन मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से किसानों की समस्याओं को लेकर अपर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर ( संभल ) में किसान पंचायत का आयोजन किया जायेगा । मिंकू चौधरी जिला उपाध्यक्ष, मास्टर राजवीर सिंह जिला संरक्षक, चौ. सुरेंद्र सिंह, एड. ललित गुर्जर, सरदार गुरु वचन सिंह, अरुण चौधरी, प्रवेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे ।

आचरण में सरलता पवित्रता और प्रेम के द्वारा ही शिव को देखा जा सकता है: मणि भूषण तिवारी

सम्भल । हिंदू जागृति मंच के तत्वावधान में सावन के तृतीय सोमवार के अवसर पर भगवान शिव की महाआरती का आयोजन किया गया । जिसमें सामूहिक रूप से जलाभिषेक और भजन गायन किया गया नगर के मनोकामना तीर्थ में यजमान अजय कुमार शर्मा और सुमन शर्मा ने सर्वप्रथम भगवान शिव का चंदन लगाकर बेलपत्र गंगाजल दूध शहद मिष्ठान पुष्प आदि से अभिषेक व पूजन किया ।

मंदिर प्रांगण में भगवान शिव को समर्पित भजनों का गायन श्रद्धा एवं आस्था के साथ किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी मणि भूषण तिवारी ने कहा कि सावन का स्वागत करना है तो अपने अंदर से ईष्या द्वेष, भय क्रोध और अहंकार को मिटाना होगा। इसके लिए हृदय को निर्मल और पवित्र बनाना होगा। जब हमारे आचरण में सरलता आनंद पवित्रता और प्रेम का गुण होगा तभी प्रकृति में स्थित शिव को देख पाएंगे।

कर निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि यदि कोई भी श्रद्धा भाव से सावन के सभी सोमवार का व्रत करता है तो उस व्यक्ति पर भगवान शिव और पार्वतीजी की अवश्य कृपा होती है। सोमवार का व्रत रखने से मनुष्य की दुःख और चिंताएं दूर होती हैं एवं शरीर के रोगों से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा इस व्रत को करने से कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है निर्माण निरीक्षक एम पी सिंह ने कहा कि भगवान शिव की पूजा करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए मनाया जाता है। सावन माह के दौरान सोमवार का दिन शुभ होता है।

इस अवसर पर डॉ. मूलचंद दालभ उमेश कुमार शर्मा राकेश वार्ष्णेय उमेश सैनी सतीश चंद्र शर्मा चंद्रेश आर्य आनंद कुमार शर्मा सुभाष चंद्र मोंगिया योगेश अग्रवाल वेद प्रकाश चाहल ज्ञान प्रकाश उपाध्याय बबीता भारद्वाज सुबोध पाल रानी मोंगिया शोभा गर्ग रुपाली गुप्ता ज्योति गुप्ता वन्दना रस्तौगी सीमा आर्य जगदीश प्रजापति भरत मिश्रा दुष्यंत मिश्रा आशा गुप्ता किरन गर्ग सुमन कुमार वर्मा शिव शंकर शर्मा प्रेम रस्तोगी परीक्षित मोंगिया चरन सिंह भारती महावीर सिंह माधव मिश्रा प्रदीप शुक्ला रविशंकर लाठे विशनलाल सहित अनेक शिव भक्त महाआरती में सम्मिलित हुए। समस्त कार्यक्रम का संचालन हिंदू जागृति मंच के प्रदेश महामंत्री सुबोध कुमार गुप्ता ने किया।

किसानों की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद रोड स्थित बिजली घर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन असली के कार्यकर्ता और पदाधिकारी किसानों की समस्या को लेकर बिजली विभाग के एक्सचेंज को सोपा ज्ञापन भारी तादाद में भारतीय किसान यूनियन असली के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे उपस्थित

भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) की पंचायत में उठा किसानों का मुद्दा

सम्भल । ग्राम - अडोला माफी में किसानों की समस्याओं को लेकर किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी एवं संचालन चौधरी वीरेंद्र सिंह ने किया ! पंचायत में बोलते हुए युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने बताया कि आने वाली 13 अगस्त दिन मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से एडीएम कार्यालय परिसर संभल में किसानों की समस्याओं को लेकर किसान पंचायत का आयोजन किया जाएगा ।संगठन विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष ने नकुल चौधरी को जिला संगठन मंत्री संभल एवं सरजीत सिंह को जिला सचिव संभल, विजय सिंह को ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया । अरुण चौधरी, विजय कुमार, महिपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, जसवीर सिंह, रवीन्द्र सिंह, नानक कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे ।

युवती ने ट्रक पर चढ़कर किया हंगामा,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सम्भल । जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में मुरादाबाद मार्ग पर स्थित बिजलीघर के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक पर शनिवार की रात करीब 10 बजे मानसिक रूप से कमजोर युवती चढ़ गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस को देखकर युवती ने हंगामा शुरू कर दिया। ट्रक के नजदीक से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी।

पुलिस ने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कराई और उस युवती को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन युवती करीब 30 मिनट तक हंगामा करती रही। पुलिस ने उसे बातों में किसी तरह उलझाया और राहगीर दो युवकों को ट्रक पर चढ़ाया। इसके बाद युवती को पकड़कर ट्रक से नीचे उतारा गया। युवती के इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ब्राह्मण महिला सभा द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित

संभल ब्राह्मण महिला सभा द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

इसके बाद अध्यक्ष ने निम्मी शर्मा द्वारा मल्हार तथा लोक गीत प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में पूनम तिवारी द्वारा तम्बोला तथा वन मिनट गेम कराए गए रचना शर्मा तथा श्वेता शर्मा द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई गीत संगीत के कार्यक्रम के बीच बीच क्वीन का चुनाव किया गया जिस का ताज।

के सिर रहा सीमा शर्मा तथा प्रीति शर्मा ने तीज क्वीन का ताज पहनाकर उपहार दिया।

फनी गेम में नेहा मलय ने बाज़ी मारी सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ जमकर डान्स किया और कार्यक्रम का आनंद लिया इस अवसर पर श्वेता तिवारी ने सभी को हरियाली तीज की बधाई दी कार्यक्रम में पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सरोज हटबाल ,दिशा पाठक .डॉक्टर लक्ष्मी शर्मा ,उदिता मिश्रा, नीरज शुक्ला ,रचना मिश्रा ,रेखा मिश्रा रेनी तिवारी, निधि शर्मा मौजूद रहे।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत द्वारा हरियाली तीज पर्व पर आयोजित

सम्भल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत द्वारा हरियाली तीज पर्व पर आयोजित जिला स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता में जिले के 115 विद्यालय की छात्राओं ने भाग लेकर अपने अपने हाथों पर कलात्मक डिजाइनों में मेहंदी लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में उर्वशी अलीना व यन्हा अपने अपने वर्गो में प्रथम रही।

नगर के ग्लोरियस इंस्टीट्यूट आॅफ एजूकेशन स्कूल हल्लू सराय के परिसर में जूनियर, सीनियर व सुपर सीनियर वर्ग में जिला स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता में आयोजित हुई। समिति के अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व महासचिव कुसुम ने बताया कि जूनियर सीनियर व सुपर सीनियर वर्ग में आयोजित हुई प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने हाथों पर कलात्मक डिजाइनों में मेहंदी लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सुपर सीनियर वर्ग के निर्णायक मंडल का सदस्य कुसुम रूबी व चिंकी दिवाकर को बनाया गया जबकि सीनियर वर्ग का निर्णायक मंडल का सदस्य रजनी कान्ता चौहान मन्जू सक्सेना व रानी प्रजापति को बनाया गया।

इसके अलावा जूनियर वर्ग के निर्णायक मंडल का सदस्य प्रियंका गुप्ता तेजस्वी अंशु चौहान व रवीश को बनाया गया। तीनों वर्गो के परिणामों की घोषणा अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व महासचिव कुसुम ने की। सुपर सीनियर वर्ग में उर्वशी प्रथम आशी द्वितीय व कंचन तृतीय तथा ज्योति ज्योति ठाकुर व सृष्टि समेत सभी सांत्वना रही। जबकि सीनियर वर्ग में अलीना प्रथम मिसवा द्वितीय व एकता तृतीय तथा सिमरा नैन्सी भूमि राधिकाकाजल छवि सलोनी अंशु आलिया सोनी कश्यप चांदनी तरन्नुम समन राखी समेत सभी सांत्वना रही।

इसके अलावा जूनियर वर्ग में यन्हा प्रथम अंशिका द्वितीय व आलिया तृतीय तथा भूमि इकरा फलक सैफी दानिया तानिया व अनवर फातिमा समेत सभी सांत्वना रही। तीनों वर्गो में सफल प्रतिभागियों को समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नाहिद रजा राष्ट्रीय महासचिव कुसुम राष्ट्रीय महाप्रबंधक रूबी राष्ट्रीय सचिव चिंकी दिवाकर राष्ट्रीय प्रबन्धक रजनी कान्ता चौहान राष्ट्रीय उप परीक्षा सचिव मंजू सक्सेना प्रियंका गुप्ता अमित कुमार उमेश सैनी सीता सैनी रानी प्रजापति तेजस्वी अंशु चौहान राविश त्रिवेदी प्रकाश सर्राफ व सुशील कुमार भगत जी ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अन्त में रजनी कान्ता चौहान व मन्जू सक्सेना ने आभार व्यक्त किया।

मतदान केंद्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जनपद संभल में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 6 अगस्त को होने वाली मतदान प्रक्रिया के दृष्टिगत जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा ग्राम पंचायत जनैटा के कम्पोजिट विद्यालय में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया एवं साफ़ सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि साफ़ सफाई एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र के आसपास ईंट,रोड़ी आदि हटवाना सुनिश्चित किया जाए तथा चुनाव प्रचार समाप्ति को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी चंदौसी डाॅ प्रदीप कुमार सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कांग्रेस दिलाएगा न्याय नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संभल जिले के जोगीपुर गांव में आउटरीच विभाग की ओर से कांग्रेस दिलाएगा न्याय नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आउटरीच विभाग के नवनियुक्त जिला संयोजक दिलशाद सैफी के नेतृत्व में आज जोगीपुर गांव में कांग्रेस दिलाएगी न्याय कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि एवं आउटरेज विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मुरादाबाद मंडल प्रभारी आदरणीय नमिता नमन जी उपस्थिति रही ।

जिन्होंने बोलते हुए कहा की आउटरिच विभाग पूरे प्रदेश में प्रत्येक जिले में मुख्य नगरों एवं मुख्य चौराहा पर न्याय पेटिका लगाएगी जिसके द्वारा वह व्यक्ति जिन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है या जिनकी पहुंच मुख्य अधिकारियों तक या मुख्य नेताओं तक पहुंचाने की नहीं है।

वह अपनी शिकायत कांग्रेस की न्याय पेटिका में डालकर अपनी शिकायत का निस्तारण करा सकता है पूरे देश से जनता की शिकायत है कि इस सरकार में आम जनमानस को न्याय नहीं मिल पा रहा है कांग्रेस पार्टी आउटरेज विभाग चिंतित है कि जनता को न्याय मिले इसी आधार पर कांग्रेस आउटरेज विभाग द्वारा प्रत्येक मुख्य जगहों पर कांग्रेस दिलाएगा न्याय पेटिका के द्वारा कांग्रेस वंचितों पीड़ितों एवं दबे कुचले समाज के उन लोगों की आवाज बनना चाहती है।

जिन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है तथा मुख्य चौराहों पर न्याय पेटिका के द्वारा उनकी शिकायत को एकत्र कर उसके निस्तारण का प्रयास करेगी

इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय शर्मा कांग्रेस शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद आउटरीच विभाग के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ आरिफ प्रधान दाउद पाशा मौअजजम हुसैन अकील अहमद तहसीन सैफी आदि रहे।