आचरण में सरलता पवित्रता और प्रेम के द्वारा ही शिव को देखा जा सकता है: मणि भूषण तिवारी
सम्भल । हिंदू जागृति मंच के तत्वावधान में सावन के तृतीय सोमवार के अवसर पर भगवान शिव की महाआरती का आयोजन किया गया । जिसमें सामूहिक रूप से जलाभिषेक और भजन गायन किया गया नगर के मनोकामना तीर्थ में यजमान अजय कुमार शर्मा और सुमन शर्मा ने सर्वप्रथम भगवान शिव का चंदन लगाकर बेलपत्र गंगाजल दूध शहद मिष्ठान पुष्प आदि से अभिषेक व पूजन किया ।
मंदिर प्रांगण में भगवान शिव को समर्पित भजनों का गायन श्रद्धा एवं आस्था के साथ किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी मणि भूषण तिवारी ने कहा कि सावन का स्वागत करना है तो अपने अंदर से ईष्या द्वेष, भय क्रोध और अहंकार को मिटाना होगा। इसके लिए हृदय को निर्मल और पवित्र बनाना होगा। जब हमारे आचरण में सरलता आनंद पवित्रता और प्रेम का गुण होगा तभी प्रकृति में स्थित शिव को देख पाएंगे।
कर निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि यदि कोई भी श्रद्धा भाव से सावन के सभी सोमवार का व्रत करता है तो उस व्यक्ति पर भगवान शिव और पार्वतीजी की अवश्य कृपा होती है। सोमवार का व्रत रखने से मनुष्य की दुःख और चिंताएं दूर होती हैं एवं शरीर के रोगों से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा इस व्रत को करने से कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है निर्माण निरीक्षक एम पी सिंह ने कहा कि भगवान शिव की पूजा करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए मनाया जाता है। सावन माह के दौरान सोमवार का दिन शुभ होता है।
इस अवसर पर डॉ. मूलचंद दालभ उमेश कुमार शर्मा राकेश वार्ष्णेय उमेश सैनी सतीश चंद्र शर्मा चंद्रेश आर्य आनंद कुमार शर्मा सुभाष चंद्र मोंगिया योगेश अग्रवाल वेद प्रकाश चाहल ज्ञान प्रकाश उपाध्याय बबीता भारद्वाज सुबोध पाल रानी मोंगिया शोभा गर्ग रुपाली गुप्ता ज्योति गुप्ता वन्दना रस्तौगी सीमा आर्य जगदीश प्रजापति भरत मिश्रा दुष्यंत मिश्रा आशा गुप्ता किरन गर्ग सुमन कुमार वर्मा शिव शंकर शर्मा प्रेम रस्तोगी परीक्षित मोंगिया चरन सिंह भारती महावीर सिंह माधव मिश्रा प्रदीप शुक्ला रविशंकर लाठे विशनलाल सहित अनेक शिव भक्त महाआरती में सम्मिलित हुए। समस्त कार्यक्रम का संचालन हिंदू जागृति मंच के प्रदेश महामंत्री सुबोध कुमार गुप्ता ने किया।
Aug 06 2024, 13:43