MadhyaPradesh

Aug 06 2024, 12:46

मृत्यु के बाद जलाने के लिए छत नहीं, तेज बारिश में तिरपाल ऊपर कर जलाई लाश*


*खरगोन!* जिले के महेश्वर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कवड़िया में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां किसी इंसान की मृत्यु होने पर जलाने के लिए छत नसीब नहीं हो रही है। शनिवार को ग्राम कवड़िया के स्थानीय निवासी कैलाश जाटव के आकस्मिक निधन के बाद उनको ग्राम कवड़िया के शमशान घाट ले जाया गया जहां मृत शरीर को शवदाह गृह में रखने के साथ ही तेज बारिश होने लग गई इसके साथ ही छत नहीं होने से मृतक शरीर को प्लास्टिक पन्नी हाथ से ऊपर कर जलाया गया। जैसा की वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है शवदाह ग्रह का निर्माण तक दिखाई नहीं दे रहा है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले वर्ष आंधी तूफान में शवदाह ग्रह की छत पूरी तरह से गिर गई पर पंचायत ने अब तक इसका निर्माण नही कराया । ग्रामीणों ने बताया की बारिश के समय शमशान घाट में किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहें हैं। जल्द से जल्द शवदाह गृह का निर्माण होना चाहिए ताकि इन दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े ।