सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत द्वारा हरियाली तीज पर्व पर आयोजित
सम्भल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत द्वारा हरियाली तीज पर्व पर आयोजित जिला स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता में जिले के 115 विद्यालय की छात्राओं ने भाग लेकर अपने अपने हाथों पर कलात्मक डिजाइनों में मेहंदी लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में उर्वशी अलीना व यन्हा अपने अपने वर्गो में प्रथम रही।
नगर के ग्लोरियस इंस्टीट्यूट आॅफ एजूकेशन स्कूल हल्लू सराय के परिसर में जूनियर, सीनियर व सुपर सीनियर वर्ग में जिला स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता में आयोजित हुई। समिति के अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व महासचिव कुसुम ने बताया कि जूनियर सीनियर व सुपर सीनियर वर्ग में आयोजित हुई प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने हाथों पर कलात्मक डिजाइनों में मेहंदी लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सुपर सीनियर वर्ग के निर्णायक मंडल का सदस्य कुसुम रूबी व चिंकी दिवाकर को बनाया गया जबकि सीनियर वर्ग का निर्णायक मंडल का सदस्य रजनी कान्ता चौहान मन्जू सक्सेना व रानी प्रजापति को बनाया गया।
इसके अलावा जूनियर वर्ग के निर्णायक मंडल का सदस्य प्रियंका गुप्ता तेजस्वी अंशु चौहान व रवीश को बनाया गया। तीनों वर्गो के परिणामों की घोषणा अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व महासचिव कुसुम ने की। सुपर सीनियर वर्ग में उर्वशी प्रथम आशी द्वितीय व कंचन तृतीय तथा ज्योति ज्योति ठाकुर व सृष्टि समेत सभी सांत्वना रही। जबकि सीनियर वर्ग में अलीना प्रथम मिसवा द्वितीय व एकता तृतीय तथा सिमरा नैन्सी भूमि राधिकाकाजल छवि सलोनी अंशु आलिया सोनी कश्यप चांदनी तरन्नुम समन राखी समेत सभी सांत्वना रही।
इसके अलावा जूनियर वर्ग में यन्हा प्रथम अंशिका द्वितीय व आलिया तृतीय तथा भूमि इकरा फलक सैफी दानिया तानिया व अनवर फातिमा समेत सभी सांत्वना रही। तीनों वर्गो में सफल प्रतिभागियों को समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नाहिद रजा राष्ट्रीय महासचिव कुसुम राष्ट्रीय महाप्रबंधक रूबी राष्ट्रीय सचिव चिंकी दिवाकर राष्ट्रीय प्रबन्धक रजनी कान्ता चौहान राष्ट्रीय उप परीक्षा सचिव मंजू सक्सेना प्रियंका गुप्ता अमित कुमार उमेश सैनी सीता सैनी रानी प्रजापति तेजस्वी अंशु चौहान राविश त्रिवेदी प्रकाश सर्राफ व सुशील कुमार भगत जी ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अन्त में रजनी कान्ता चौहान व मन्जू सक्सेना ने आभार व्यक्त किया।
Aug 04 2024, 20:44