धनबाद प्रेस क्लब 2024-27 का चुनाव शांतिपूर्ण हुआ संपन्न
धनबाद:धनबाद प्रेस क्लब के 21 सदस्यीय प्रबंधन समिति का चुनाव शनिवार देर रात शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। गांधी सेवा सदन में संपन्न हुए चुनाव प्रक्रिया में दैनिक अखबार के संजीव झा अध्यक्ष चुने गये है। संजीव को 147 वोट मिले. जबकि रामजी को 64 वोट मिले हैं। उन्होंने रामजी यादव को हराया।वरीय उपाध्यक्ष पद पर शशिभूषण राय ने अभिषेक सिंह, को हराए। शशि को 85 और अभिषेक को 72 वोट मिले हैं। महासचिव पद पर अजय प्रसाद ने आशीष अंबष्ट को हराया। अजय को 94 और आशीष को 85 वोट मिले।वहीं कोषाध्यक्ष पद पर मनोज शर्मा ने लखन कुमार को हराया।मनोज को 110 वोट मिले जबकी लखन को 109 वोट मिले।इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पांच विजयी प्रत्याशियों में प्रतीक पोपट 141, अमर प्रसाद 117, बलवंत कुमार 117, सुरेन्द्र यादव 113 और शरद चंद्रा को 94 वोट मिले। वहीं सचिव पद पर विजयी प्रत्याशियों में मोहन गोप 129, संजय चौरसिया को 128, नवीन राय 125, राम मूर्ति पाठक 113 और चंदन पाल को 109 वोट मिले।जबकि कार्यकारिणी सदस्यों में विक्की प्रसाद 140, शांभवी 107, रोशन कुमार सिन्हा 104, विपिन कुमार रजक 102, गोपाल प्रसाद 100, शिल्पा सिंह 96 और कन्हैया पांडेय को 92 वोट मिले।
धनबाद प्रेस क्लब प्रबंधन समिति 2024-27 का चुनाव संपन्न कराने में चुनाव पदाधिकारी विजय पाठक, अभय भट्ट के साथ विजय कुमार, शिक्षक संजय सिन्हा, दिलीप कर्ण, राजकुमार वर्मा, रामलखन कुमार, विजय कुमार वकील प्रशांत बनर्जी और प्रभाकर प्रसाद का अहम योगदान रहा। सभी पत्रकारों ने नई कमेटी को ढेर सारी बधाइयां दिया।


 
						







 धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने आज औचक जांच अभियान चलाया।
धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने आज औचक जांच अभियान चलाया। 
   धनबाद: गुरुवार को जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह के नेतृत्व में फुटपाथ विक्रेता समन्वय समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने धनबाद नगर निगम के आयुक्त  रविराज शर्मा से उनके कार्यालय में वार्ता किया।वार्ता के दौरान धनबाद नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर, विशेषकर हीरापुर हरि मंदिर रोड से अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल रोड तक, अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान
धनबाद: गुरुवार को जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह के नेतृत्व में फुटपाथ विक्रेता समन्वय समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने धनबाद नगर निगम के आयुक्त  रविराज शर्मा से उनके कार्यालय में वार्ता किया।वार्ता के दौरान धनबाद नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर, विशेषकर हीरापुर हरि मंदिर रोड से अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल रोड तक, अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान
   धनबाद रणधिर वर्मा चोक पर झारखण्ड बांगला भाषा उन्नयन समिति की ओर से गुरुवार को चार सुत्री मांग को लेकर धरना दिया गया। धरना को सम्मोधित करते हुए संस्थापक बेंगु ठाकुर ने कहा की झारखण्ड के बेदिया जाति मुल निवासी है। इस जाति को पहले कभी मुख्य धारा से जोड़ने को कभी प्रयास नहीं किया था। आज बेदिया जाति जो पहले इस जाति के पुरुष जंगल में जहरिला सांप पकड़ते थे और जहरिला सांप काटने से जड़ीबुटी दवा से ठिक करते थे। महिला सब जंगल से लकड़ी लाकर खाना बनाती थीं। यही इस जाति का पेशा है इस जाति को जबसे हमारे संगठन में धीरे-धीरे इस जाति के छात्र-छात्राऐं शिक्षा को अपनाया आज इस जाति का छात्र इन्टर पास है। छोटी-छोटी बच्ची धीरे-धीरे विद्यालय में पड़ने लगी सरकार द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्टाईपेन, साईकिल नहीं मिल रहा है। कारण सरकारी अंचल कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। इसके पहले अनेक बार अंचल अधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी को पत्रचार किया गया। लेकिन शुन्य निकला पुन धनबाद धरना के माध्यम से झारखण्ड सरकार से मांग करते है। बेदिया जाति का जाति प्रमाण पत्र दिया जाय। (2) बेदिया जाति को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया जाय। (3) बेदिया जाति के महिला को रोजगार दिया जाय। (4) बेदिया जाति को सरकार द्वारा जो भुमिका पट्टा दिया गया उस जमीन ऑनलाईन रशिद काटने की आदेश दिया जाय । घरना में मुख्य रूप से सपन बेदिया, तुलसी बेदिया, श्रीकान्त बेदिया, प्रलादने प्रबेदिया, माधुरी देवी, जनतारे  देवी, मिठू देवी, पूर्णिमा देवी, अमला है श बेदिया, स्थापन बेदिया कोड़ा बेदिया सविता कुमारी रोगनी कुमार  आदि मौजूद रहे।
धनबाद रणधिर वर्मा चोक पर झारखण्ड बांगला भाषा उन्नयन समिति की ओर से गुरुवार को चार सुत्री मांग को लेकर धरना दिया गया। धरना को सम्मोधित करते हुए संस्थापक बेंगु ठाकुर ने कहा की झारखण्ड के बेदिया जाति मुल निवासी है। इस जाति को पहले कभी मुख्य धारा से जोड़ने को कभी प्रयास नहीं किया था। आज बेदिया जाति जो पहले इस जाति के पुरुष जंगल में जहरिला सांप पकड़ते थे और जहरिला सांप काटने से जड़ीबुटी दवा से ठिक करते थे। महिला सब जंगल से लकड़ी लाकर खाना बनाती थीं। यही इस जाति का पेशा है इस जाति को जबसे हमारे संगठन में धीरे-धीरे इस जाति के छात्र-छात्राऐं शिक्षा को अपनाया आज इस जाति का छात्र इन्टर पास है। छोटी-छोटी बच्ची धीरे-धीरे विद्यालय में पड़ने लगी सरकार द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्टाईपेन, साईकिल नहीं मिल रहा है। कारण सरकारी अंचल कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। इसके पहले अनेक बार अंचल अधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी को पत्रचार किया गया। लेकिन शुन्य निकला पुन धनबाद धरना के माध्यम से झारखण्ड सरकार से मांग करते है। बेदिया जाति का जाति प्रमाण पत्र दिया जाय। (2) बेदिया जाति को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया जाय। (3) बेदिया जाति के महिला को रोजगार दिया जाय। (4) बेदिया जाति को सरकार द्वारा जो भुमिका पट्टा दिया गया उस जमीन ऑनलाईन रशिद काटने की आदेश दिया जाय । घरना में मुख्य रूप से सपन बेदिया, तुलसी बेदिया, श्रीकान्त बेदिया, प्रलादने प्रबेदिया, माधुरी देवी, जनतारे  देवी, मिठू देवी, पूर्णिमा देवी, अमला है श बेदिया, स्थापन बेदिया कोड़ा बेदिया सविता कुमारी रोगनी कुमार  आदि मौजूद रहे।
   धनबाद : बुधवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर वादा निभाओ मनरेगा कर्मियों को स्थाई करो कार्यक्रम के तहत धनबाद इकाई के सभी मनरेगा कर्मियों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें सभी मनरेगा कर्मी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक कंप्यूटर ,सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे। धरना प्रदर्शन का निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी  और भाजपा नेता अमरेश सिंह ने भी समर्थन किया। । मीडिया से बातचीत करने के दौरान अरूप चटर्जी ने कहा कि जब तक इन्हें इनका हक नहीं मिलेगा तब तक उनके हक की लड़ाई में उनके साथ हैं। झारखंड सरकार और केंद्र सरकार को उनके हित के लिए उनकी मांगों को पूरा करना होगा
धनबाद : बुधवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर वादा निभाओ मनरेगा कर्मियों को स्थाई करो कार्यक्रम के तहत धनबाद इकाई के सभी मनरेगा कर्मियों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें सभी मनरेगा कर्मी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक कंप्यूटर ,सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे। धरना प्रदर्शन का निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी  और भाजपा नेता अमरेश सिंह ने भी समर्थन किया। । मीडिया से बातचीत करने के दौरान अरूप चटर्जी ने कहा कि जब तक इन्हें इनका हक नहीं मिलेगा तब तक उनके हक की लड़ाई में उनके साथ हैं। झारखंड सरकार और केंद्र सरकार को उनके हित के लिए उनकी मांगों को पूरा करना होगा
   धनबाद : आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित विश्व संस्कृति फिल्म महोत्सव का उद्घाटन लॉस एंजिल्स में किया गया। चार दिवसीय महोत्सव में विभिन्न संस्कृतियों को प्रेरित व शिक्षित करने और उनका  उत्सव मनाने वाली फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।
धनबाद : आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित विश्व संस्कृति फिल्म महोत्सव का उद्घाटन लॉस एंजिल्स में किया गया। चार दिवसीय महोत्सव में विभिन्न संस्कृतियों को प्रेरित व शिक्षित करने और उनका  उत्सव मनाने वाली फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।
   धनबाद: मंगलवार को बैंक मोड़ स्थित भाकपा माले कार्यालय में पार्टी केंद्रीय अभियान के तहत जिला सचिव कॉमरेड कार्तिक प्रसाद की अध्यक्षता में हुई एक आवश्यक बैठक। मुख्य अतिथि के रुप में राज्य सचिव कॉमरेड मनोज भक्त  उपस्थित हुए । राज्य सचिव द्वारा संयुक्त रूप से फिता काटकर बैंक मोड़ पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। बैठक में पार्टी के विकास -विस्तार और संगठनात्मक मजबूती को लेकर 28 से 31 जुलाई तक केंद्रीय अभियान के तहत हुई विशेष चर्चा।
धनबाद: मंगलवार को बैंक मोड़ स्थित भाकपा माले कार्यालय में पार्टी केंद्रीय अभियान के तहत जिला सचिव कॉमरेड कार्तिक प्रसाद की अध्यक्षता में हुई एक आवश्यक बैठक। मुख्य अतिथि के रुप में राज्य सचिव कॉमरेड मनोज भक्त  उपस्थित हुए । राज्य सचिव द्वारा संयुक्त रूप से फिता काटकर बैंक मोड़ पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। बैठक में पार्टी के विकास -विस्तार और संगठनात्मक मजबूती को लेकर 28 से 31 जुलाई तक केंद्रीय अभियान के तहत हुई विशेष चर्चा।
   धनबाद: मंगलवार को एनएसयूआई के प्रतिनिधि एव छात्रो ने डीएसडब्ल्यू डॉ. पुष्पा कुमारी से मुलाकात की मुलाकात कर अपनी मांगों को तथा समस्याओं को उनके समक्ष रखा जहां छात्रों का नेतृत्व विश्वविद्यालय महासचिव मोहित कुमार ने किया तथा मौके पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी उपस्थित रहे।छात्रों का नेतृत्व करते हुए मोहित कुमार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर 2 सत्र 2023 - 25 की परीक्षा तिथि 10 अगस्त  बताई गई है जबकि पीजी सेमेस्टर 2 में पढ़ रहे छात्रों का दूसरा जेनेरिक पेपर के परीक्षा भी अगस्त महीने में होने कि संभावना है तथा पीजी सेमेस्टर 2 के छात्रों का अभी तक सिलेबस पूर्णता कंप्लीट नहीं हुआ है जिसके कारण छात्र परीक्षा देने में असमंजस में है छात्र चाहते हैं कि उनकी परीक्षा तिथि में बदलाव कर परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाया जाए ।
धनबाद: मंगलवार को एनएसयूआई के प्रतिनिधि एव छात्रो ने डीएसडब्ल्यू डॉ. पुष्पा कुमारी से मुलाकात की मुलाकात कर अपनी मांगों को तथा समस्याओं को उनके समक्ष रखा जहां छात्रों का नेतृत्व विश्वविद्यालय महासचिव मोहित कुमार ने किया तथा मौके पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी उपस्थित रहे।छात्रों का नेतृत्व करते हुए मोहित कुमार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर 2 सत्र 2023 - 25 की परीक्षा तिथि 10 अगस्त  बताई गई है जबकि पीजी सेमेस्टर 2 में पढ़ रहे छात्रों का दूसरा जेनेरिक पेपर के परीक्षा भी अगस्त महीने में होने कि संभावना है तथा पीजी सेमेस्टर 2 के छात्रों का अभी तक सिलेबस पूर्णता कंप्लीट नहीं हुआ है जिसके कारण छात्र परीक्षा देने में असमंजस में है छात्र चाहते हैं कि उनकी परीक्षा तिथि में बदलाव कर परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाया जाए ।
   धनबाद:रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल (आरसीडीसी) जिम्स अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पीएमसीएच के प्रधानाचार्य ज्योति रंजन प्रसाद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रोटेरियन अमरेश सिंह ने किया फीता काटकर किया।
धनबाद:रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल (आरसीडीसी) जिम्स अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पीएमसीएच के प्रधानाचार्य ज्योति रंजन प्रसाद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रोटेरियन अमरेश सिंह ने किया फीता काटकर किया। 
  
Aug 04 2024, 20:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.1k