Sambhal

Aug 04 2024, 18:18

मतदान केंद्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जनपद संभल में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 6 अगस्त को होने वाली मतदान प्रक्रिया के दृष्टिगत जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा ग्राम पंचायत जनैटा के कम्पोजिट विद्यालय में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया एवं साफ़ सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि साफ़ सफाई एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र के आसपास ईंट,रोड़ी आदि हटवाना सुनिश्चित किया जाए तथा चुनाव प्रचार समाप्ति को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी चंदौसी डाॅ प्रदीप कुमार सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sambhal

Aug 04 2024, 17:41

कांग्रेस दिलाएगा न्याय नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संभल जिले के जोगीपुर गांव में आउटरीच विभाग की ओर से कांग्रेस दिलाएगा न्याय नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आउटरीच विभाग के नवनियुक्त जिला संयोजक दिलशाद सैफी के नेतृत्व में आज जोगीपुर गांव में कांग्रेस दिलाएगी न्याय कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि एवं आउटरेज विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मुरादाबाद मंडल प्रभारी आदरणीय नमिता नमन जी उपस्थिति रही ।

जिन्होंने बोलते हुए कहा की आउटरिच विभाग पूरे प्रदेश में प्रत्येक जिले में मुख्य नगरों एवं मुख्य चौराहा पर न्याय पेटिका लगाएगी जिसके द्वारा वह व्यक्ति जिन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है या जिनकी पहुंच मुख्य अधिकारियों तक या मुख्य नेताओं तक पहुंचाने की नहीं है।

वह अपनी शिकायत कांग्रेस की न्याय पेटिका में डालकर अपनी शिकायत का निस्तारण करा सकता है पूरे देश से जनता की शिकायत है कि इस सरकार में आम जनमानस को न्याय नहीं मिल पा रहा है कांग्रेस पार्टी आउटरेज विभाग चिंतित है कि जनता को न्याय मिले इसी आधार पर कांग्रेस आउटरेज विभाग द्वारा प्रत्येक मुख्य जगहों पर कांग्रेस दिलाएगा न्याय पेटिका के द्वारा कांग्रेस वंचितों पीड़ितों एवं दबे कुचले समाज के उन लोगों की आवाज बनना चाहती है।

जिन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है तथा मुख्य चौराहों पर न्याय पेटिका के द्वारा उनकी शिकायत को एकत्र कर उसके निस्तारण का प्रयास करेगी

इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय शर्मा कांग्रेस शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद आउटरीच विभाग के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ आरिफ प्रधान दाउद पाशा मौअजजम हुसैन अकील अहमद तहसीन सैफी आदि रहे।

Sambhal

Aug 03 2024, 18:43

*संभल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने चलाया कार्यकर्ता परिचय अभियान*

संम्भल- क्षेत्र के ग्राम बंजरपुरी में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ता परिचय अभियान चलाकर लोगों से संपर्क किया। बंजरपुरी में चंद्रकेश यादव के आवास पर मीटिंग कर कार्यकर्ताओं से वार्ता की 16 अगस्त मंडी समिति संभल जिला सम्मेलन सफल बनाने के लिए अपील की। संगठन के जिला अध्यक्ष सोमपाल सिंह ने किसान की समस्याओं के समाधान के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने केंद्र व प्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की छुट्टा गोवंश किसनो की फसल को नष्ट कर रहे हैं। सरकार इनका मुकम्मल इंतजाम नहीं कर पा रही है।

वहीं बिजली विभाग पर भी उन्होंने बरसते हुए बताया की बिजली विभाग किसानों से कौन सी दुश्मनी निभा रहा है, जो समय पर किसानों को बिजली नहीं दे रहा है। जबकि बिजली की कोई कमी नहीं है। बिजली उद्योगपतियों को लगातार सप्लाई की जा रही है। जब की किसान की धान की फसल सुख कर बर्बाद हो रही है। वहीं राजस्व विभाग किसानों से अवैध वसूली करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसीलिए हमारा संगठन संभल मंडी समिति में 16 अगस्त के लिए एक जिला सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है।

क्षेत्र के किसान मजदूर से अपील करते हुए सम्मेलन को सफल बनाने अपने अधिकारों को पाने के लिए संगठन से जुड़ने की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित विजयपाल सिंह कीरत सिंह नवकेश चाहल भगवान सिंह हरवीर सिंह विपिन शर्मा। जिला सचिव संजय राघव चंद्रकेश यादव यदुवीर सिंह यादव अमर सिंह दिनेश बिजेंदर सोमपाल यादव कृष्णपाल यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sambhal

Aug 03 2024, 18:41

*तहसीलदार और नायब तहसीलदार के साथ हुई बार एसोसिएशन संभल की बैठक*

संभल- बार एसोसिएशन संभल की एक मीटिंग तहसीलदार संभल और नायब तहसीलदार के साथ हुई। मीटिंग तहसील के प्रमुख समस्याओं पर नामांतरण की अविवादित पत्रावलियों का समय से निस्तारण न होना धारा 80,24,30,134 की पत्राबलियों में समय से रिपोर्ट न लगाना रियल टाइम खतौनी मैं काश्तकारों के अंश गलत बनाना आदेश का निफाज ना होगा समय से संक्रमणीय भूमिधर घोषित ना होना परवानों का समय से दर्ज न होना विरासत दर्ज ना होना, विवादित पत्रावलियों में बहस सुनने के बाद भी समय से आदेश ना होना प्रमुख समस्याएं हैं। इनका निराकरण किया जाए।

इस पर तहसीलदार ने बार को आश्वाशन दिया की सारी समस्याएं तत्काल दूर कराई जाएंगी। बार और बेंच के बीच मधुर संबंध बनाकर कार्य किया जाएगा। किसी को कोई समस्या नहीं होगी।

मीटिंग की अध्यक्षता प्रदीप कुमार गुप्ता ने एवम संचालन डा अमित कुमार उठवाल ने किया मीटिंग में मुख्यरूप से शरद भारद्वाज राजीव भटनागर अनिल त्यागी अनीस अहमद, अफजल अहमद रामकिशन सिंह प्रकाश वीर सिंह अजेंद्र पाल सचिन चौहान मुनेश शर्मा आदि अधिवक्ता शामिल हुए।

Sambhal

Aug 03 2024, 18:26

*अवैध रूप से हो रही प्लॉटिंग की शिकायत करने युवक पहुंचा समाधान दिवस में,डीएम के सामने रखी बात*

संभल- जिले के चंदौसी में अवैध रूप से हो रही प्लॉटिंग की शिकायत करने युवक डीएम की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा। मामला जनपद संभल की चंदौसी तहसील सभागार का है। जहां पर आज जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा था। इसी दौरान ग्राम पंचायत कैथल निवासी युवक सोनू वहां पहुंचा और उसने ग्राम कैथल में अवैध रूप से हो रही प्लॉटिंग की शिकायत जिलाधिकारी से की।

इस विषय में जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पिछले 6 माह से लगातार शिकायत कर रहा है। लेकिन उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। आज उसे बताया गया है कि उसकी शिकायत पर उन लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है जो अवैध रूप से प्लॉटिंग कर रहे हैं।

Sambhal

Aug 03 2024, 18:04

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, कुल 231 शिकायतों में से 30 का मौके पर निपटारा*

संभल- जिले की चंदौसी तहसील सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। माह के पहले और तीसरे शनिवार को हर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। आज इसी के तहत जनपद संभल की चंदौसी तहसील के सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के बाद मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि आज कुल 231 प्रकरण आए जिसमें से 30 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया सबसे अधिक मामले पैमाइश से संबंधित है जोकि चक रोड से जुड़े हुए हैं इसके लिए एक टीम बनाकर कार्यवाही की जाएगी।

Sambhal

Aug 03 2024, 16:08

*बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा*

संभल- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एक्शन (EXN)संभल को सौंपा। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में बिजली की अघोषित कटौती को लेकर एक ज्ञापन एक्शन(EXN) संभल को सौंपते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रहा है। बिजली कटौती से आम जन, किसान, कामगार, विद्यार्थी आदि सभी काफी परेशान है। बिजली की अघोषित कटौती से उद्योग धंधों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उत्पादन कम हो रहा है। जिससे वस्तुओं के दामों में वृद्धि होने से महंगाई बढ़ रही है।

एक ओर उत्तर प्रदेश में कम बारिश होने के कारण नेहरों का पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है। वहीं बिजली कटौती के कारण किसान अपने धान एवं अन्य फसलों को ट्यूबवेल द्वारा समय से सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। जिससे किसानों की फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से मांग की है कि बिजली की अघोषित कटौती को दूर किया जाए तथा समय शेड्यूल के अनुसार किसानों को भरपूर बिजली दी जाए। जिससे फसले समय से तैयार हो उद्योग धंधे सही चलें।

Sambhal

Aug 02 2024, 17:22

संभल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपहरण की घटना का किया पर्दाफाश

संभल। थाना सदर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 14 वर्षीय किशोर के फर्जी अपहरण की घटना का पर्दाफाश कर दिया ।

साथ ही घटना में प्रयुक्त 135000 एक मोबाइल तथा एक मोटरसाइकिल बरामद कर बड़ी सफलता हाथ लगी है थाना सदर कोतवाली संभल क्षेत्र के ओम प्रकाश सैनी पुत्र चन्ना निवासी बेगम सराय थाना संभल द्वारा सूचना दी गई की दिनांक 31 /7./2024 को शाम के समय थाना क्षेत्र अंतर्गत उसका नाबालिक बेटा एसडीएम कोर्ट के निकट विशाल मेगा मार्ट के पास मोमोज लेने गया था ।

तभी एक अज्ञात ई-रिक्शा चालक द्वारा रुमाल सुंघा कर उसका अपहरण कर लिया गया था इंस्टाग्राम मैसेज के माध्यम से अपहरण करता द्वारा बच्चों को छोड़ने के लिए रुपए की डिमांड की गई और परिजनों द्वारा फिरौती के 150000 रुपए को अपहरण करता द्वारा बताए गए स्थान कुस्ठ आश्रम के पीछे शमशान घाट थाना संभल पर छोड़ दिए गए।

इसके बाद उनका लड़का को दिनांक 1/18./2024 सुबह 6:30 बजे कोतवाली क्षेत्र के चंदौसी रोड स्थित फतेहपुर भवानीपुर के बीच परिजनों को सड़क पर खड़ा सहकुशल मिल गया स्थानीय पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर उच्च अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के सफल अनावरण हेतु सर्व लाइंस टीम सहयोग थाना पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन किया गया और आरोपी लव कुश उर्फ लकी पुत्र ओमप्रकाश अपहरण कर्ता का बड़ा भाई मोहल्ला बेगम सराय संभल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Sambhal

Aug 02 2024, 10:16

"प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं सिंगल यूज प्लास्टिक" की रोकथाम को लेकर व्यापारियों को किया जागरूक

सम्भल । आज जनपद संभल की नगर पालिका परिषद चंदौसी के स्वास्थ्य विभाग के सभागार में "प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं सिंगल यूज प्लास्टिक" की रोकथाम व जन जागरूकता हेतु नगर के व्यापारी बंधुओं के साथ एक बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लता वार्ष्णेय एवं अधिशासी अधिकारी/ उप जिलाधिकारी श्रीमती नीतू रानी द्वारा की गई, उक्त बैठक में नगर के व्यापारीगण उपस्थित रहे व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को अध्यक्ष महोदय व अधिशासी अधिकारी महोदय के सम्मुख रखा, अधिशासी अधिकारी/उप जिलाधिकारीद्वारा समस्त व्यापारियों को सैंपल दिखाकर समस्त जानकारियां दी गई।

व्यापार बंधु के जिलाध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता एमडीएच द्वारा कहा गया कि सरकार द्वारा जारी शासनादेश से व्यापारियों को समय-समय पर अवगत कराया जाए जिससे व्यापारियों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जाए। व्यापारियों ने कहा कि हमारे द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन का विक्रय बंद किया जाएगा, साथ ही साथ प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष पति/ समाजसेवी श्री अखिलेश कुमार खिलाड़ी, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रियंका सिंह, सुनील कुमार,चंद्रमोहन,प्रभाकर गुप्ता, नरेश कुमार, राजकुमार, लवित वार्ष्णेय, मुकुल शर्मा, व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, कपिल वार्ष्णेय, प्रमोद अग्रवाल, कमल कुमार, प्रमोद गुरु, हर्ष कुमार गुप्ता, मोहित कुमार, सचिन अग्रवाल व अन्य व्यापारी गण उपस्थित रहे।

Sambhal

Aug 01 2024, 18:24

रक्तदान शिविर का शुभारंभ कवि माधव मिश्रा व बनवारी लाल पाठक ने फीता काट कर किया

संभल ब्रह्म शक्ति संघ द्वारा नगर के आवास विकास स्थित ललित हाल पर एक रक्त दान शिविर आयोजित किया। शिविर का शुभारंभ कवि माधव मिश्रा व बनवारी लाल पाठक ने फीता काट कर किया।

एस के चेरेटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में ब्राह्मण शक्ति संघ के विवेक मिश्रा विवेक शर्मा गुमथल वाले मुकेश गौड़ अभिनव शर्मा विकास उपाध्याय अन्नू शर्मा नितेंद्र तन्नू शर्मा प्रशांत वशिष्ठ शिव राम वत्स निशांत शर्मा अमोल शर्मासतेंद्र पाठकशिवम शर्मा जीतू शर्मागुड्डू भारद्वाज आदि कार्यकर्ताओं ने रक्त दान किया।

एसके चेरिटेबल ब्लड बैंक के एमडी रवि मिश्रा ने बताया कि 50 यूनिट ब्लड दान किया गयारवि मिश्रा अपने सहयोगी अमित शर्मानरेंद्रसुमित चौधरी अहमद फैजान आदि के साथ उपस्थित रहे।