नवादा :- उग्रवाद प्रभावित फरका बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत गागन खुर्द गांव में जमीन पर गिरे एलटी तार के सम्पर्क में आने से एक महिला की मौत।
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत गागन खुर्द गांव में जमीन पर गिरे एलटी तार के सम्पर्क में आने से महिला की मौत हो गई।
मौत के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा दिया।पीड़ित गागन खुर्द गांव निवासी बिंदेश्वरी यादव ने बताया कि 39 वर्षीय पत्नी चमेली देवी शौच हेतु खेत की तरफ जा रही थी। जमीन पर गिरे एलटी तार के सम्पर्क में आनेपर गम्भीर रूप से घायल हो गई।परिजनों के सहयोग से इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।‌ अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. धीरेंद्र कुमार ने महिला को मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद परिजनों में शोक व्याप्त हो गया और लोग चीखें मारकर रोने-धोने लगे।

बिजली के तार से हुई मौत की सूचना थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार को दी गई।सूचना पाकर थानाध्यक्ष ने पुलिस बलों को भेजकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया । मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कार्यपालक अभियंता यासिर हयात ने कहा कि एलटी तार के संपर्क में आने से होने वाली मृत्यु पर मृतक के आश्रित को चार लाख रुपये मुआवजे का प्रावधान है।उन्होंने बताया कि दुर्घटना में हुई महिला की मौत मृत्यु को लेकर रजौली बिजली जेई भुवनेश्वर प्रसाद को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है ।

यदि मृतका की मौत एलटी तार के सम्पर्क में आने से हुई है,तो मृतका के आश्रितों को मुआवजा का प्रावधान है।किंतु मृतका की मौत घरेलू तार से हुआ होगा,तो इसके लिए बिजली विभाग जिम्मेदार नहीं होगा। बताया कि एलटी तार से मौत होने पर मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट,एफआईआर व वंशावली आदि जरूरी कागजातों के साथ आवेदन दिए जाने के बाद मुआवजा हेतु अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सेल्फी प्वाइंट और कैफेटेरिया के साथ सैलानियों के लिए खुला ककोलत जलप्रपात।
देश- विदेश के सैलानियों लिए नीतीश कुमार ने शनिवार को बड़ा उपहार दिया है। मुख्यमंत्री ने जिले के कश्मीर ककोलत जलप्रपात का लोकार्पण किया। ऐतिहासिक शीतल जलप्रपात को नये सिरे से बनाया गया है।
उसे पर्यटकों के हिसाब से विकसित किया गया है। कैफेटेरिया और सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके आस-पास और विकासत्मक कार्यों को कराया जाएगा। बिहार के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में शामिल जिले के ककोलत जलप्रपात को अब और आकर्षक बना दिया गया है। यहां पर्यटक अब सुगमता के साथ पहुंच भी सकेंगे। इस कारण माना जा रहा है कि अब यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी बृद्धि होगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अपनी यात्रा के दौरान इको टूरिज्म को बढ़ावा देने का भी निर्देश दिया। जिले के गोविंदपुर प्रखंड थाली थाना क्षेत्र के ककोलत जलप्रपात प्रकृति का बिहार को मिला अनुपम उपहार है। यहां पर्यटक आते जरूर थे, लेकिन सुविधाओं के अभाव में वे यहां पूरी तरह आनंद नहीं ले पाते थे। ककोलत का नैसर्गिक जलप्रपात, आस पास के हरे भरे जंगल और प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को आकर्षित करता रहा हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को यहां पर्यटकीय सुविधाओं का शिलापट्ट का अनावरण कर एवं फीता काटकर इसका लोकार्पण किया और पर्यटकों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ककोलत जलप्रपात के आकर्षण में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में लोग यहां आते हैं, लेकिन ककोलत में पर्यटकीय सुविधाओं का अभाव था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 2022 में ककोलत जलप्रपात में पर्यटकों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कई कार्य प्रारंभ किये गये। उन्होंने कहा कि ककोलत जलप्रपात में इको टूरिज्म सुविधाओं के विकास कार्य का लोकार्पण होने से पर्यटकों को प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद लेने में सहूलियत होगी।

पहले ककोलत में पहाड़ चढ़ते वक्त हमेशा पत्थरों के गिरने की संभावना बनी रहती थी, इसके कारण लोग नियमित रूप से झरने तक नहीं पहुंच पाते थे और उन्हें चोट लगने का डर रहता था, इसलिए यहां सर्वप्रथम स्टोन स्टेबलाइजेशन का कार्य कराया गया, इसमें गिरने वाले पत्थरों को लोहे के जाल से बांध दिया गया है। अब पत्थर गिरने की संभावना खत्म हो गयी है। ककोलत जलप्रपात तक पहुंचने के लिए 188 सीढ़ी का निर्माण कराया गया है। झरने के नीचे वाले तालाब का पुनर्निर्माण कराया गया है और इसमें सीढ़ी भी बनायी गयी है, इससे लोग आसानी से इसमें उतरकर नहा सकेंगे।

ककोलत में पत्थरों को काटकर आकर्षक भव्य मुख्य द्वार, 6 कैफेटेरिया, सेल्फी प्वाइंट, प्रशासनिक भवन, शौचालय, टिकट काउंटर, लाउंज और पर्यटन सूचना केंद्र, चिकित्सा सुविधा और पानी का कुंड बनाया गया है। यहां ईको टूरिज्म सुविधाओं एवं अन्य विकास कार्यों के चलते इसे लोगों के लिए बंद कर दिया गया था, अब यहां पर सभी ईको टूरिज्म सुविधाएं विकसित हो चुकी है। रविवार से सैलानियों के खोल दिया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा:- मनरेगा में फर्जीवाड़ा कर लूट का जिम्मेवार कौन•••? पीआरएस या कोई और।
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के अमांवा पूर्वी पंचायत में मनरेगा के तहत कराये जा रहे कागज पर कार्य दिखा राशि की हो रही लूट के लिए जिम्मेवार कौन ? पीआरएस या कोई और ? क्यों नहीं हो रही जांच, अधिकारियों के सामने यह यक्ष प्रश्न है जिसका जबाब एक न दिन देना होगा।
कहते हैं पाप की सीमा का अंत होता है तब वह छप्पर पर चढ़कर बोलता है। मनरेगा इंटरनेट पर चल रही योजना व राशि भुगतान के साथ मजदूर जाब कार्ड में फर्जीवाड़ा खुद व खुद लूट की कहानी कह रहा है। सारे पुख्ता प्रमाण मौजूद रहने के बावजूद जांच नहीं होना खुद व खुद भ्रष्टाचार में संलिप्तता की कहानी कह रहा है। ऐसी भी बात नहीं कि मामला बहुत पुराना है।

बरसात के बावजूद पहले 25 व तत्काल 28 योजनाओं पर कार्य जारी है। पूर्व में एक हजार से अधिक व फिलहाल 682 मजदूर कार्य करने की बातें विभागीय इंटरनेट बता रहा है। इनमें से बमुश्किल 50 महादलित कार्य कर रहे हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यह कि आखिर काम कहां चल रहा है। पंचायत में मतदाता 9 हजार और जाब कार्ड 6672। आखिर इसके लिए जिम्मेवार कौन? कौन और कब होगी जांच, यह यक्ष प्रश्न प्रशासन के सामने है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- वाहन चोर गैंग का हुआ खुलासा ,चोरी की 9 बाइक व टेम्पो के साथ तीन को दबोचा, गैंग की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस।
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है। चोरी की 9 बाइक और एक ऑटो के साथ तीन चोरों को धर-दबोचा है।
सिरदला पुलिस ने विजयपुर, भट्टबीघा, चौली व झगरी बिगहा गांव में छापेमारी कर गैंग का पर्दाफाश किया है।पुलिस के हत्थे चढ़े सभी शातिर वाहन चोरों द्वारा चोरी करने वाले वाहनों की पहले रेकी की जाती थी और मास्टर चाबी से बाइक या अन्य वाहनों को बेखौफ चोरी कर अपने साथ लेकर चंपत हो जाया करते थे। शातिर चोर चोरी की बाइक या अन्य वाहनों को दूसरे जिलों में ले जाकर अवैध कार्य में इस्तेमाल करते थे।

पुलिस के हत्थे चढ़े सभी वाहन चोर सिरदला थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव के कैलाश राजवंशी का पुत्र आशीष राजवंशी, चौली गांव के गोरे लाल का पुत्र सूरज कुमार और सुरेश साह का पुत्र सुनील कुमार बताया जाता है। सिरदला पुलिस चोरी की बाइक का सत्यापन कर सभी मोटरसाइकिल मालिकों को सूचित कर रही है और फिर न्यायिक प्रक्रिया के बाद उनको उनकी बाइक दे दी जाएगी। वहीं, पुलिस वाहन चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- ट्रक चोर को किया गया गिरफ्तार, गिरफ्तार चोर के विरूद्ध दर्ज है कई मामले। नवादा जिले के नेमदारगंज पुलिस को बडी़ सफलता मिली है।
ट्रक चोर को किया गया गिरफ्तार, गिरफ्तार चोर के विरूद्ध दर्ज है कई मामले। नवादा जिले के नेमदारगंज पुलिस को बडी़ सफलता मिली है। पुलिस ने ट्रक चोर गिरोह का उद्भेन करते हुए वाहन चोर को गिरफ्तार किया।
रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रक चोरी कर उनके पहचान को बदल कर फ़र्ज़ी नंबर पर ट्रक चलाने वाले अंतर्राजीय गिरोह के एक इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इसी साल जनवरी महीने में झारखंड के कोडरमा जिले के कुछ व्यापारियों द्वारा अकबरपुर और नेमदारगंज थाना में शिकायत की गयी कि कुछ अपराधियों द्वारा उनके ट्रक की चोरी कर ली गयी है। दोनों थाना के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया। मामले की गम्भरीता को देखते हुए एसपी अम्बरीष राहुल के द्वारा एसडीपीओ रजौली के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं ट्रकों की बरामदगी का निर्देंश दिया।

गठित टीम ने अग्रेतर अनुसन्धान में एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया, जो ट्रकों की चोरी कर उनके इंजन व चेसिस नंबर पर किसी दूसरे ट्रक के नंबर को पंच कर, उनके स्वरुप को बदल कर या तो बेच दिया जाता था या भाड़े पर चलाया जाता था। पूर्व में चोरी किये हुए 7 ट्रक को बरामद किया जा चुका है एवं इस संगठित आपराधिक गिरोह के 11 अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है।

कुछ अपराधी गिरफ़्तारी के डर से फरार चल रहे थे। इन अपराधियों के उपर एसपी के द्वारा 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। एसआईटी के द्वारा इन अपराधियों के लोकेशन को लगातार ट्रैक किया जा रहा था। हयूमन इंटेलिजेंस एवं टेक्निकल इंटेलिजेंस के आधार पर तीन अगस्त 2024 को अभियुक्त को नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पचगावां गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पचगावां गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद का पुत्र गौतम कुमार है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गौतम का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरूद्ध नेमदारगंज थाना कांड संख्या 03/24, 02/24, कांड संख्या 15/24, कांड संख्या 17/24, कांड संख्या 130/24, कांड संख्या 14/24, कांड संख्या 16/24 तथा कांड संख्या 13/24 के नामजद अभियुक्त हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- बिहार प्रदेश जदयू ने जिला संगठन में किया बदलाव मुकेश को जदयू ने सौंपा जिलाध्यक्ष का कमान।
बिहार प्रदेश जदयू ने जिला संगठन में बदलाव किया है। मुकेश विद्यार्थी को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है। इससे संबंधित पत्र विद्यार्थी को सौंपी है। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के हस्ताक्षर से पत्र जारी किया गया है।
विद्यार्थी पूर्व विधान परिषद सदस्य सलमान रागिव का स्थान लेंगे। विद्यार्थी की पहुच पूर्व में भाकपा माले नेता के रूप में रही। संगठन विस्तार के साथ संघर्ष के लिये जाने जाते थे। बाद में वे जद यू में शामिल हो गये। जद यू ने इन्हें प्रदेश में स्थान दिया था। अब उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
उनके मनोनयन पर पूर्व जद यू नेता दीपक कुमार मुन्ना, कारु सिंह, जिलाध्यक्ष इंद्रदेव कुशवाहा, सुरेश प्रसाद वर्मा, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य अफरोजा खातुन समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मनीष वर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नव मनोनित अध्यक्ष को बधाई दी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- देशी- विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, दो बाईक जप्त।
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर देशी- विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया जबकि दूसरा फरार होने में सफल रहा।
इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लायी जा रही दो बाईक को जप्त कर थाना लाया। पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि झारखंड राज्य के बासोडीह‌‌ से मोटरसाइकिल सवार द्वारा शराब की खेप लेकर गोविन्दपुर की ओर जाने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में हरकंडा के खिड़की मोड़ के पास दो बाईक सवार को आते देख सजग पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया। पुलिस पर नजर पड़ते ही एक बाईक छोड़ फरार होने में सफल रहा जबकि दूसरे को पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों बाईकों की ली गयी तलाशी में 3.375 लीटर विदेशी शराब,90 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- प्रबंध निदेशक, महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार द्वारा पालना घर, कौशल विकास केन्द्र एवं सखी वन स्टॉप सेंटर का किया गया निरीक्षण।
नवादा :- प्रबंध निदेशक, महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार द्वारा पालना घर, कौशल विकास केन्द्र एवं सखी वन स्टॉप सेंटर का किया गया निरीक्षण।
आज प्रबंध निदेशक महिला एवं बाल विकास निगम-सह-सचिव, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार श्रीमती वंदना प्रेयसी के द्वारा पुलिस लाइन में स्थित पालना घर, अतौआ स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र, प्रखंड परिसर नवादा सदर में नवनिर्मित भवन सखी वन स्टॉप सेंटर एवं नवादा शहरी क्षेत्र में पार्क के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण किया गया।
नवादा सदर प्रखंड के अतौंआ में स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अन्तर्गत महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा सम्पोषित प्रशिक्षण केन्द्र सही ढ़ंग से चल रहा था। गौतम मुखोपाध्याय, स्टेट हेड ने बताया कि यहां 18 से 35 वर्ष के महिलाओं को माहिला बाल विकास निगम द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण 05 माह का है, इसमें इमर्जेंसी मेडिकल टेक्निसियन का कोर्स एवं डोमेस्टिक डेटा इन्ट्री ऑपरेटर कोर्स सिखाया जाता है, यथा-हार्ट अटैक (सीपीआर) आने पर तुरंत क्या करें, बीपी कैसे मापा जाता है, ऐक्सिडेंट होने पर तुरंत क्या करें आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है। यह प्रशिक्षण बिल्कुल निःशुल्क है। श्रीमती वंदना प्रेयसी द्वारा कम्प्यूटर लैब का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण के बारे में उपस्थित महिलाओं से पूछताछ किया तथा सभी से फिडबैक भी लिया गया। इस प्रशिक्षण केन्द्र के द्वारा प्लेसमेंट भी होता है। महिलाओं के द्वारा बी.पी. मापा गया तथा सीपीआर आदि करके दिखाया गया। जिलाधिकारी ने सही तरीके से प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया तथा जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव सहयोग हेतु आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नवादा जिला में ज्यादा से ज्यादा युवा वर्ग के महिलाओं को प्रशिक्षण दें। प्रबंध निदेशक महिला एवं बाल विकास निगम बिहार, पटना के द्वारा मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अन्तर्गत संचालित पुलिस लाईन स्थित पालना घर का भी निरीक्षण किया गया। सचिव महोदया के द्वारा पालना घर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने शौचालय का भी साफ-सफाई एवं एक और शौचालय निर्माण करने तथा पालना घर के बाहर साफ-सफाई करने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में 05 बच्चे एवं 02 माताएं उपस्थित पायी गयीं। आज उनके द्वारा नव निर्मित वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में भवन की स्थिति अच्छी पायी गयी। तत्पश्चात समाहरणालय में महिला एवं बाल विकास निगम के सभी पदाधिकारियों यथा-जिला मिशन समन्वयक हिना तब्वसुम, लैंगिक विशेषज्ञ मयंक प्रियदर्शी, केन्द्र प्रशासक राजकुमारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी। बैठक के क्रम में प्रबंध निदेशक के द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय, उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्त्ता को महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित सभी योजनाओं को अच्छी तरह क्रियान्वयन करने हेतु निर्देश दिया गया। सचिव महोदया के द्वारा नवादा शहर में चयनित पार्क के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने नवादा शहर में पार्क के बारे में बताया कि पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा प्रत्येक जिले में एक आईकॉनिक पार्क बनाना है। 18 जिलों में पार्क बनकर तैयार है। पार्क को लेकर स्थल भ्रमण किया गया है। नवादा में पार्क के लिए 02 एकड़ की जमीन भी है। इसके लिए डीपीआर बनाया जा रहा है। नवादा शहर में जल्द ही पार्क का निर्माण किया जायेगा। जिला पदाधिकारी के अच्छी पहल से ही यह शुभ कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा, उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार, एसडीपीओ श्री अजय प्रसाद नवादा सदर, अंचल अधिकारी नवादा सदर श्री विकेश कुमार, ईएमटी ट्रेनर हिमांशु, अमन कुमार डाटा इन्ट्री ट्रेनर, अंकिता कश्यप के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नवादा के कश्मीर ककोलत जलप्रपात पर्यटक स्थल का किया गया लोकार्पण ।
नवादा ज़िले का गोविंदपुर प्रखंड के एकतारा जंगल के मनोरम पहाड़ियों के बीच ककोलत जल प्रपात है। प्रकृति की गोद में अवस्थित यह जल प्रपात अपनी शीतलता और नैसर्गिक सौंदर्य से ही लोगों का मन आकर्षित करती है।
यह नैसर्गिक जल प्रपात बिहार प्रांत में कश्मीर की वादियों का एहसास भी कराती है। इस प्रपात के संबंध में पौराणिक एवं ऐतिहासिक संदर्भ भी सन्निहित है । प्रति वर्ष इस प्रक्षेत्र में विषु मेला का आयोजन किया जाता है। ककोलत जल प्रपात को अत्याधुनिक तौर पर बिहार सरकार के अथक प्रयासों से विकसित एवं सौंदर्यीकृत किया गया है। नवादा जिले को प्राप्त प्रकृति का अनुपम धरोहर अब पूर्व से अधिक सुगम, सुरक्षित,सुंदर तथा आकर्षक बन गया है और पर्यटकों के लिए आनंद प्रदायी है।
बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, श्री नीतीश कुमार के कर-कमलों से ककोलत जलप्रपात में पर्यटकीय सुविधाओं का विधिवत लोकार्पण किया गया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर श्री प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, श्री विवेक ठकुर, माननीय सांसद नवादा, श्री अशोक कुमार, माननीय विधान परिषद सदस्य, नवादा, श्री प्रकाशवीर, माननीय विधायक रजौली, श्रीमती विभा देवी, माननीय विधायिका नवादा, श्रीमती नीतू कुमारी, माननीय विधायिका हिसुआ,
मुख्यमंत्री के प्रधान संचिव, श्री दीपक कुमार, सचिव श्रीमती बंदना प्रेयषी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, श्री जवाहर बाबू , क्षेन्रीय मुख्य वन संरक्षक,पटना, श्री गोपाल सिंह, आयुक्त मगध प्रमंडल, पुलिस महानिरीक्षक, एवं अन्य प्रशासनिक, पुलिस, वन पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तिगण उपस्थित रहें।
नवादा वन प्रमंडल द्वारा किए गए विकास कायोँ में पुनरनिर्मित कुंड, बच्चों एवं वृद्धों के लिए नया प्राकृतिक कुंड, शौचालय, चेंजिंग रूम, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं। इन सुविधाओं से न केवल पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। ककोलत जलप्रपात अब बिहार के पर्यटन मानचित्र पर एक प्रमुख स्थान के रूप में उभर कर सामने आएगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
श्री नीतीश कुमार,माननीय मुख्यमंत्री,बिहार के द्वारा नवादा परिभ्रमण के दौरान वारिसलीगंज प्रखंड में सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट का किया गया शिलान्यास।
श्री नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा वारिसलीगंज प्रखंड के ग्राम मोसमा में 1600 करोड रूपये की लागत से बनने वाले अम्बुजा सीमेंट्स लिमिटेड के "सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट" का शिलान्यास किया गया। इस परियोजना के लिए बियाडा (बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण) द्वारा औद्योगिक क्षेत्र भूमि के कुल 73.58 एकड़ में से परियोजना हेतु 68.29 एकड़ भूमि आवंटित की गई है।
वारिसलीगंज में सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट परियोजना का प्रति वर्ष सीमेंट उत्पादन क्षमता 06 मिलियन टन होगी। सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट के अधिष्ठापन से नवादा जिला के वारिसलीगंज प्रखंड एवं आस-पास के क्षेत्र में प्रत्यक्ष रूप से 250 तथा अप्रत्यक्ष रूप से 1000 रोजगार सृजन होगी। इस कम्पनी से प्रति वर्ष 250 करोड रूपये राज्य सरकार को आय के रूप में प्राप्त होगा। यह सीमेंट यूनिट नवादा जिला क्षेत्र के विकास के लिए सरकार की ओर से एक क्रांतिकारी पहल है।
इसके उद्घाटन से नवादा जिलावासियों खासकर वारिसलीगंज प्रखंड के लोगों में काफी हर्ष का माहौल है। इस दौरान श्री नीतीश मिश्रा, माननीय मंत्री उद्योग विभाग, डॉ० प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग-सह-प्रभारी मंत्री, नवादा जिला, श्री विवेक ठाकुर, माननीय सांसद, नवादा, श्रीमति अरुणा देवी, माननीय विधायिका, वारिसलीगंज, माननीय मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, श्री दीपक कुमार, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव, श्री संदीप पौण्ड्रीक, माननीय मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री गोपाल सिं, आयुक्त मगध प्रमंडल, श्री मयंक वरवड़े, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, श्री क्षत्रनील सिंह, अडानी समूह के प्रबंध निदेशक, श्री प्रणव अडानी, नवादा जिलाधिकारी, श्री आशुतोष कुमार वर्मा, नवादा पुलिस अधीक्षक, श्री अम्बरीश राहुल सहित अन्य वरीय अधिकारीगण कार्यक्रम स्थल पर उपरिथित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !