*कृषि विवि में किसानों का प्रशिक्षण, विश्व स्तनपान सप्ताह पर महिलाओं को किया गया जागरूक*

अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय में बेल एवं आंवला की उन्नत उत्पादन तकनीकी पर पांच दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने किया। बिहार के बेगुसराय से 30 किसान प्रशिक्षण के लिए पहुंचे।

कुलपति ने कहा कि बेल और आंवला बागवानी भविष्य की फसलें साबित होंगी और किसान इनसे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आंवले के नियमित सेवन से शरीर स्वस्थ रहता है और डॉक्टर की जरूरत से बचा जा सकता है। कुलपति ने कहा कि आंवले की खेती के लिए गर्म एवं शुष्क जलवायु उपयुक्त है। डॉ. जगवीर सिंह ने बताया कि बेल एवं आंवला जैसी फसलें आगे आने वाली जलवायु परिवर्तन की स्थिति में उपुयक्त होगी। डा. कुलदीप पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान किसानों को बेल एवं आंवला की खेती की नवीनतम तकनीकों, प्रबंधन एवं उनसे होनेवाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। डा. भानु प्रताप के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

वहीं दूसरी तरफ विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर ग्राम बहुबरा में माता एवं शिशु स्वास्थ्य रक्षा विषय पर महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया। विभागाध्यक्ष डा. सुमन मिश्रा ने बताया कि स्तनपान कराने वाली माता को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अनाज, फल एवं हरी सब्जियों जैसे संतुलित आहार लेना चाहिए साथ-साथ डॉक्टर की सलाह पर विटामिन एवं खनिज लवण की गोलियां भी लेनी चाहिए। डॉ. प्राची शुक्ला ने शिशु स्वास्थ्य रक्षा के लिए टीकाकरण को जरूरी बताया। इससे शिशु को कई गंभीर बीमारियों टिटनेस, टीबी, पोलियो, डिप्थीरिया आदि से बचा सकते हैं। समय पर टीका नहीं लगवाने से बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।

डा. सरिता श्रीवास्तव ने बताया कि शिशु छह महीने से ऊपर शिशुओं के पौष्टिक आवश्यकताओं पूरा करने के लिए शिशु को माता के दूध के साथ ऊपरी आहार भी देना चाहिए। पूरक आहार के रूप उबली सब्जियां, खिचड़ी, हलवा, फल इत्यादि मुलायम भोजन दिया जाना चाहिए। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंत में आकांक्षा सिंह ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक मौके पर मौजूद रहे।

*जन अधिकार पार्टी की समीक्षा बैठक रविवार को*


अयोध्या- जन अधिकार पार्टी जिला इकाई अयोध्या के समस्त पदाधिकारियो का आह्वान किया गया हैl जिसमें जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकन्या कुशवाहा के निर्देशानुसार समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है। इसी के संदर्भ में जनपद अयोध्या में भी 4 अगस्त( रविवार) सुबह 10.30 बजे ,स्थान आशापुर स्थित विनायक गेस्टहाउस में एक समीक्षा बैठक होना सुनिश्चित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आदरणीय प्रह्लाद मौर्य द्वारा सदस्यता अभियान की समीक्षा की जायेगीl

बैठक में सभी जिला, मंडल और विधानसभा पदाधिकारियो से निवेदन है की 10-10 साथियों को समीक्षा बैठक में लाना अनिवार्य हैl पार्टी के सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए समीक्षा बैठक को सफल बनाने के लिए आवाहन किया गया हैl समीक्षा बैठक की जानकारी जिला अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी विकास मौर्य ने दीl

*जिलाधिकारी ने सरयू नदी में नाव संचालन का जारी किए दिशा निर्देश*

अयोध्या- जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने 2 अगस्त 2024 को सरयू नदी में हुई श्रद्धालुओं की नाव घटना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संदीप श्रीवास्तव व जल पुलिस की उपस्थित में आज नया घाट पर नाविको की मीटिंग की गई, जिसमें निम्न निर्देश दिये गये-

1. मेला तक बोट का संचालन नही किया जाएगा।

2. मेले के पश्चात बोट प्रातः 7:00 बजे से साय 5:00 तक चलाई जाएगी।

3. बोट में आठ व्यक्ति से ज्यादा नहीं बैठेंगे एवम सभी को लाइव जैकेट पहनना अनिवार्य है।

4. जिन वोटो का रजिस्ट्रेशन जल पुलिस रजिस्टर में है, केवल वही वोट चलेगी उसके अतिरिक्त कोई वोट नहीं चलेगी।

*अयोध्या में गैंग रेप केसः सांसद अवधेश पासी ने की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग*

अयोध्या- अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने भदरसा की घटना में निष्पक्ष जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जहां तक इस घटना की बात है तो यह बेहद दर्दनाक और शर्मनाक है और इस घटना में शामिल सभी लोगों की जांच होनी चाहिए तथा सच्चाई का पता लगाना चाहिए और जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ पूरी ताकत से कार्रवाई होनी चाहिए।

सांसद ने कहा कि जहां तक पीड़ित की बात है तो हमारी पार्टी पूरी तरह से पीड़ित के साथ खड़ी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारतीय जनता पार्टी इस पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि यह राजनीति का क्षण नहीं है। सांसद ने कहा कि निर्दोषों को फंसाया नहीं जाना चाहिए और डीएनए परीक्षण कराया जाना चाहिए। उसकी (पीड़िता) आर्थिक रूप से भी मदद की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति को अपने पास नहीं आने दिया जिसका अपराध से थोड़ा भी संबंध हो।

*अयोध्या नगर विधायक ने भदरसा पहुंच गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात, कार्रवाई का दिया भरोसा*

अयोध्या- अयोध्या नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने आज भदरसा पहुंचकर गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाते हुए उन्हें और कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रखने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पूरा प्रकरण मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में है। हम सब मिलकर पल-पल इस मामले पर नजर रखे हुए हैं। कोई भी आरोपी बक्शा नहीं जाएगा, पीड़िता को न्याय के साथ हर संभव मदद मिलेगी और सभी आरोपियों के ऊपर सख्त से सख्त सजा की कार्रवाई की जाएगी।

विधायक गुप्ता ने कहा की बहुत ही निंदनीय घटना है हमारी सरकार महिला अपराध करने वालों से सख्ती से निपटेगी। आरोपियों को राजनीतिक दल का संरक्षण प्राप्त है और वह राजनीतिक दल का पदाधिकारी भी है साथ ही साथ नवनिर्वाचित सपा सांसद का करीबी और उठने बैठने वाला है। और अभी तक कोई भी बयान न आना यह सपा की खीज है।

समाजवादी पार्टी के नेताओं को केवल वोट बैंक की चिंता है अभी तक वह पीडीए के नाम पर वोट मांग रहे थे, आज दलित निषाद समाज के ऊपर जब अत्याचार हो रहा है तो कोई नही दिखाई दे रहा है ना आवाज उठा रहा है।जिस जिस ने भी इस दुर्दांत आरोपी को संरक्षण दिया उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अखिलेश यादव को सारे प्रकरण की जानकारी है उनकी पार्टी के लोग इस तरह की हैवानियत कर रहे हैं जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।भदरसा में परिजनों से मुलाकात कर विधायक अयोध्या वेद गुप्ता समेत सभी लोग जिला चिकित्सालय पहुंचकर बिटिया का हाल-चाल लिया व जिला अस्पताल के चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया।

विधायक अयोध्या के साथ रहे बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने कहा की राज्य सरकार की ओर से गैंगरेप पीड़िता के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया करा दी गई है साथ ही साथ बिटिया का इलाज बेहतर तरीके से जिला चिकित्सालय में चल रहा है और हम लगातार उनके लिए सभी प्रयास कर रहे हैं जिससे कि यहां की कार्रवाई और न्याय एक मिसाल बने। मुलाकात करने वालों में निषाद समाज के जिला अध्यक्ष संतोष निषाद, लक्ष्मण निषाद सहित भारी संख्या में निषाद समुदाय के लोग मौजूद रहे।

*मंत्री संजय निषाद ने की दुष्कर्म पीड़िता से की मुलाकात,अस्पताल में लगे रोने*

अयोध्या- जिला अस्पताल पहुंचे प्रदेश के मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने भदरसा कांड का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल जाकर इस घटना में पीड़िता से मुलाकात किया। घटना का जायजा लेने के बाद प्रदेश के मंत्री डा संजय निषाद इस घटना पर इतना दुखी हुए कि रोने लगे।

संजय निषाद उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि अगर बच्ची को न्याय नहीं मिला तो हम सपा कार्यालय के सामने धरना देंगे।

*भदरसा रेप कांड पर सपा ने तोड़ी चुप्पी, की उच्च स्तरीय जांच की मांग*

अयोध्या- समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में भदरसा रेप कांड को लेकर अब तक खामोश समाजवादी पार्टी ने शनिवार को अपनी चुप्पी तोड़ी। समाजवादी पार्टी ने बेटी के साथ हुई रेप की घटना को दुखद और निंदनीय बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। सपा नेताओं ने कहा कि है कि दोष सिद्ध होने तक किसी भी सपा नेता का उत्पीड़न न किया जाए। साथ ही सपा ने बुलडोजर और चेयरमैन भदरसा पर दर्ज केस को गलत बताया है।

जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो, जांच में जो भी दोषी मिले उन पर जो भी कार्रवाई हो ठीक है लेकिन उससे पहले तरह तरह से सपा नेताओं का उत्पीड़न बेहद गलत है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार को कोर्ट के फैसले तक यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नाजायज उत्पीड़न और गलत कार्रवाई न हो। जिस तरह से बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है वह कदापि उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार से मांग है कि पीड़ित बिटिया के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और उचित सुरक्षा व रक्षा दी जानी है। उन्होंने कहा कि भदरसा चेयरमैन मोहम्मद राशिद और सपा नेता जय सिंह राणा अपने परिवार से मिलने जिला महिला अस्पताल गए थे और उन पर आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि भदरसा में बिटिया के साथ जो दुःखद घटना हुई है। हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। यह बहुत ही बड़ा जघन्य अपराध है, हम इस बात की मांग करते हैं कि इस घटना में जो भी दोषी है उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए लेकिन कार्रवाई की आड़ में बिना साक्ष्य के, बिना प्रमाण के बिना सबूतों को इकट्ठा किए समाजवादी पार्टी के नेताओं का उत्पीड़न न किया जाए, गलत एवं फर्जी कार्रवाई न किया जाए।उन्होंने कहा कि इस मामले में सर्विलांस से जुड़े जितने भी साक्ष्य हैं सब इकट्ठा किए जाएं। घटना की डीएनए जांच कराई जाए और जो भी दोषी पाया जाए उसे कठोर से कठोर सजा दी जाए, लेकिन किसी निर्दोष को न फंसाया जाए। इस दौरान बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर, बलराम मौर्या समेत तमाम नेता भी मौजूद रहे।

अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का पुतला फूंका गया

अयोध्या। विगत दोनों भदरसा में 12 वर्षीय नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म में न्याय दिलाने हेतु आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या के कार्यकतार्ओं द्वारा गांधी पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदेश मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन किया एवं जिनके संरक्षण में मुईद खां द्वारा इस बलात्कार को अंजाम दिया गया ।

ऐसे स्थानीय सांसद अवधेश प्रसाद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया कल पीड़ित परिवार से अभाविप प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की व आज जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में अपर जिलाधिकारी को 4 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपकर तत्काल कठोरतम कार्यवाई की मांग की प्रदेश मंत्री पुष्पेंद्र वाजपेई ने कहा कि अयोध्या देश का हृदय है ऐसे स्थान पर मानवता को शर्मशार करने वाली घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।कल अभाविप प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की , लंबे समय से अत्याचार का शिकार हो रहे परिवार की बेबशता मन को बेहद आहत करती है प्रशाशन को ऐसे कुकृतय पर कठोर कार्यवाई के साथ एक मिशाल प्रस्तुत करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करते हुए दोषियों को फांसी की सजा सुनाई जाएं। विभाग सयोंजक शशांक सिंह विद्यार्थी ने कहा प्रकरण में भदरसा चौकी इंचार्ज व स्थानीय थानाध्यक्ष को 30 घंटे तक ऋकफ दर्ज न करने व लंबे समय तक दोषियों को संरक्षण देने के आरोप में तत्काल निलंबित किया जाए एवं मुईद खान की अवैध संपति को तत्काल प्रभाव से बुलडोजर चलाकर समाप्त किया जाए।

प्रदर्शन में विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता रोहित सिंह बाबू बृजेश वर्मा कर्मवीर सिंह अभय सिंह अवनेंद्र सिंह,अंकुर सिंह पुष्कर मिश्रा ,अश्वनी पांडेय राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य ऋषभ गुप्ता, प्रांत सोशल मीडिया संयोजक नवीन आजाद दुबे, प्रांत २ा िसयोंजक शिवम मिश्रा,मानवेंद्र प्रताप सिंह,किशन सिंह ,महेश पांडेय,प्रियांशु तिवारी रितिक सिंह,मोहित साहू आयुष सिंह कुंदन,प्रखर सिंह ,यश पांडेय,आदित्य सिंह,उत्कर्ष पांडेय ,सिद्धार्थ तिवारी,सुमित शुक्ला रत्नेश सिंह दुर्गेश तिवारी आदर्श चतुवेर्दी अनुराग शुक्ला,आकाश रंजन रचित मिश्रा,हर्षित पांडेय विभाग संगठन मंत्री अंकित भारतीय, विभाग संयोजक शशांक विद्यार्थी, महानगर संगठन मंत्री राजवर्धन,सहित एक सैकड़ा कार्यकर्ता रहें।

मुख्यमंत्री योगी कड़े निर्देश पर हुई कार्यवाही

अयोध्या।नाबालिक बच्ची से गैंगरेप का मामला, सीएम योगी के आश्वासन के बाद शुरू हुआ एक्शन, एसडीएम सोहावल राजस्व कर्मियों के साथ पहुंचे भदरसा, आरोपी सपा नेता मुईद खान की जमीनों की हो रही पैमाइश, आज सीएम योगी से मिला है पीड़ित परिवार, पीड़ित परिवार को सीएम योगी ने कठोर कार्रवाई का दिया है आश्वासन, सरकारी जमीन पर मिली अगर अवैध बिल्डिंग तो चल सकता है बुलडोजर।

नाबालिक बच्ची से गैंगरेप का मामला सीएम योगी ने शुरू की कार्रवाई, थाना अध्यक्ष व चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज, थाना अध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा चौकी इंचार्ज भदरसा अखिलेश गुप्ता सस्पेंड, एसएसपी राज करण नैय्यर ने की कार्रवाई ।

कमिश्नर गौरव दयाल ने बुलाई बैठक

अयोध्या।अयोध्या संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आर टी ए) की बैठक संपन्न , कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक , नियम तोड़ने वाले परमिट धारकों पर हुई कार्यवाही , 37 परमिट हुए निलंबित , 16 स्टेज कैरीज बस को जारी हुए परमिट , 7 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुए निर्णय , बैठक में डीएम चंद्र विजय सिंह , उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र लखनऊ सुरेंद्र कुमार , आरटीओ व सचिव संभागीय परिवहन प्राधिकरण ऋतु सिंह हुए सामिल , विभिन्न प्रकरण , आवेदन से संबंधित ऑपरेटर , वाहन स्वामी भी मौजूद रहे ।