देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किया गया बदलाव,जाने रेट
देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया है. जिसके मुताबिक, आज देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम घट गए हैं. लेकिन कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल महंगी हुई हैं.
ऐसे में गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले यह पता कर लें कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल किस भाव पर मिल रहा है.चलिए जान लेते हैं कि देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल किस रेट पर मिल जाएगा.
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव इस प्रकार
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये और डीजल की कीमत 91.76 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है.
बिहार सहित इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता
राज्य स्तर पर बात करें तो आज आज बिहार में पेट्रोल 28 पैसे घटकर 106.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 26 पैसे घटकर 93.55 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा और पंजाब में भी पेट्रोल-डीजल के दाम घट गए हैं.
जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में वृद्धि होती है, तो भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव भी बढ़ जाते हैं. इसके अलावा बी पेट्रोल और डीजल की कीमत कई वजहों से बदलती हैं, जिसमें कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक उतार-चढ़ाव,अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये का एक्सचेंज रेट, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकेत, फ्यूल डिमांड,रिफाइनिंग लागतआदि शामिल हैं
Aug 03 2024, 11:38