Veer Gupta

Aug 02 2024, 20:58

लगातार हो रही फ्लॉप फिल्मों के बीच अक्षय कुमार ने कही दिल की बात

एक तरफ अक्षय कुमार की फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो रही हैं. फैन्स उनके फिल्मी करियर को लेकर अब परेशान नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब अक्षय कुमार जो भी फिल्म रिलीज करते हैं, फैन्स पहले ही इस बात की चर्चा शुरू कर देते हैं कि ये हिट होगी या फ्लॉप. इसी बीच अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘खेल खेल में’ का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क, प्रज्ञा जयसवाल, फरदीन खान और आदित्य सील भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.

अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ एक कॉमेडी ड्राम है. ऐसे में फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि अपने पुराने रंग में लौटने के बाद अक्की कुछ तो कमाल जरूर करेंगे. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पूरी स्टार कास्ट को देखा गया. इस लॉन्च पर अक्षय से उनके फ्लॉप करियर को लेकर भी सवाल किया गया. एक्टर ने इस बार जो जवाब दिया, उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. खिलाड़ी कुमार से उनकी हालिया फिल्मों की परफॉर्मेंस को लेकर सवाल किया और इसके पीछे का कारण भी पूछा.

अक्षय कुमार ने सवाल का जवाब देते हुआ कहा, ”जो होता है अच्छे के लिए होता है. लोग बोलते हैं, सॉरी यार, फिक्र मत करना. सब ठीक हो जाएगा. मरा नहीं हूं मैं. अक्षय ने आगे कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनसे चिंता न करने के लिए कहते थे और कहते थे कि वह वापस कमबैक करेंगे. गया कहां हूं, यही हूं. हमेशा काम करूंगा. लोग कुछ भी कहें. जो भी कमाता हूं, अपने दम पर कमाता हूं.”

अपनी बात को खत्म करते हुए अक्षय ने लास्ट में कहा कि “मैं तब तक काम करता रहूंगा जब तक उन्हें मुझे गोली नहीं मारनी पड़ेगी.” ‘खेल खेल में’ के साथ एक बार फिर से अक्की अपने पुराने जोनर में लौट रहे हैं. दर्शकों को इस बार एक्टर कॉमेडी फिल्म परोसने वाले हैं. गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और वकाओ फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म को बनाया गया है. मुदस्सर अजीज ने अक्षय की इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. 15 अगस्त के मौके पर ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इतना ही नहीं इस फिल्म का सीधा मुकाबला श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 से होगा.

Veer Gupta

Aug 02 2024, 20:34

जनसुराज अभियान बिहार की पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर,आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर किया बड़ा हमला जाने क्या कहा

जनसुराज अभियान के तहत बिहार की पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर फिर बड़ा जुबानी हमला किया है। उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद यादव भले ही अच्छे नेता या शासक नहीं बन पाए पर बहुत अच्छे पिता हैं। गुरुवार को मधेपुरा के दो प्रखंडों में पदयात्रा की। जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों को संबोधित किया। इस दौरान प्रशांत किशोर ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव कितने अच्छे पिता हैं, जो नौंवी फेल अपने बेटे को तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को भी लपेटे में लिया।

प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू प्रसाद अपने बेटे को बिहार का राजा बनाना चाहते हैं। लोग कहते हैं कि मैं उनकी शिकायत करता हूं, मैं उनकी शिकायत नहीं बल्कि तारी़फ कर रहा हूं कि वे अब भी चाहते हैं कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बने। पीके ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि आप अपनी दुर्दशा देखिए। आपके बच्चों ने मैट्रिक, बारहवीं, एमए, बीए पास कर लिया, लेकिन उसके पास चपरासी की भी नौकरी नहीं है। लेकिन यहां आपको अपने बच्चों की कोई चिंता नहीं है। आपके बच्चों को रोजी रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। आपके बच्चों को पढ़ाई के बाद रोजगार के लिए संघर्ष करना पड़ता है। काफी मेहनत करके भी अच्छी कमाई नहीं कर पाते। लेकिन उन्हें देख लीजिए की नौवीं फेल बेटे को सीधे मुख्यमंत्री बना देना चाहते हैं।

प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि लोगों को मोदी जी का 56 इंच का सीना दिख रहा है, लेकिन अपने बच्चों का खाए बगैर सिकुड़ा हुआ सीना नहीं दिख रहा है। ऐसे में आपका बच्चा नहीं भोगेगा तो भला किसका बच्चा भोगेगा? पुरैनी में आम सभा में प्रशांत किशोर ने कहा कि आप जिसको वोट देना चाहते हैं दीजिए मगर वोट अपने बच्चों के लिए दीजिये। नेता आकर आपको कहेंगे कि वोट देश के विकास के लिए दीजिये। मैं आपको ठीक इसके विपरित बता रहा हूं वोट अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए दीजिए।

बता दें कि कई दलों में चुनावी रणनीतिकार की भूमिका निभा चुके प्रशांत किशोर खुद राजनीति में अपनी जमीन मजबूत कर रहे हैं। इसी के तहत उन्होंने जन सुराज पदयात्रा निकाला। वे अलग पार्टी भी बनाने जा रहे हैं जिसकी घोषणा महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर 2 अक्टूवर को होगी। पीके की पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर लड़ने की योजना बना रहे हैं।

Veer Gupta

Aug 02 2024, 20:08

कर्नाटक के रायचूर में मटन करी खाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत,दो की हालत गंभीर

कर्नाटक के रायचूर में एक परिवार ने रात को मटन करी खाई. इससे घर के चार सदस्यों की मौत हो गई. दो लोगों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. यहां उनका इलाज जारी है. मामला बेहद पेचीदा है. इस केस में दो एंगल सामने आए हैं. पहला एंगल- मामला आत्महत्या का लग रहा है. दूसरा एंगल- खाने में छिपकली गिर गई. लेकिन परिवार को पता नहीं चला. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.

मामला सिरवार तालुक के कल्लूर गांव का है. यहां 60 साल के भीमन अपने परिवार के साथ रहते थे. रात को परिवार ने डिनर किया. खाने में मटन करी बनी थी. परिवार ने जैसे ही मटन करी खाई, उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. चीख पुकार मच गई. परिवार की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भी वहां आ गए. अंदर का नजारा देख वो डर गए.

देखा कि भीमन समेत चार लोग फर्श पर पड़े हुए हैं. उनके मुंह से झाग निकल रहा था. चेक किया तो पाया कि चारों की मौत हो चुकी है. लेकिन दो सदस्य ऐसे थे, जिनकी सांसें चल रही थीं. पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जिनकी सांसें चल रही थीं. चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

पुलिस ने बताया, मटन करी खाने से भीमन (60), पत्नी ईरम्मा (54), बेटा मल्लेश (19), बेटी पार्वती (17) की मौत हो गई है. भीमन्ना और ईरम्मा की एक और बेटी मल्लम्मा (18) और एक अन्य की हालत गंभीर है. उसे रायचूर के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मटन बनाते समय छिपकली गिरने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन एक और एंगल भी सामने आया है. पुलिस की मानें तो कर्ज का बोझ न सह पाने के कारण ही परिवार ने आत्महत्या की है. फिलहाल बाकी दोनों सदस्यों के ठीक होने का इंतजार है. उनके बयान लिए जाएंगे. मामले में जांच जारी है.

Veer Gupta

Aug 02 2024, 19:19

कावड़ उठा रहे हैं तो इस यात्रा में अपने साथ ये चीज जरूर रखें,रास्ते में नहीं होगी कोई परेशानी

सावन के महीने में शिव भक्तों में जबरदस्त धूम देखने को मिलती है. लोग मंदिरों में भोले बाबा को जल चढ़ाने के लिए लाइन लगी रहती है. भक्त भोले बाबा के अभिषेक के लिए पैदल कावड़ लेकर जाते हैं और गंगाजल भरकर लाते हैं. इस दौरान यात्रा सही से हो इसके लिए जरूरी है कि सेहत का भी ध्यान रखा जाए. कावड़ यात्रा के लिए वैसे तो प्रशासन की तरफ से भी काफी इंतजाम किए जाते हैं और जत्थे में भी खाने-पीने की व्यवस्था रहती है, लेकिन इस यात्रा में अपने साथ कुछ चीजें जरूर रखनी चाहिए जो वक्त पड़ने पर आपके काफी काम आएंगी.

1,एनर्जी ड्रिंक के पैकेट

कावड़ लेकर जा रहे हैं तो अपने साथ दो तीन एनर्जी ड्रिंक पाउडर के पैकेट रखें. रास्ते में पानी की व्यवस्था तो मिल ही जाती है, ऐसे में ये पैकेट्स आपके काफी काम आएंगे और डिहाइड्रेशन का भी डर नहीं रहेगा.

2,ड्राई फ्रूट्स और नट्स जैसी चीजें रखें साथ

ज्यादा हैवी और तली हुई चीजें सेहत को नुकसान पहुंचाती हैं, इसलिए कावड़ यात्रा में अपने साथ कुछ ड्राई फ्रूट्स, नट्स और सीड्स का एक मिक्सचर भी रखें. इन चीजों को आप रास्ते में खा सकते हैं, जिससे एनर्जी बनी रहती है और पेट में भारीपन भी महसूस नहीं होता है.

3,डॉक्यूमेंट्स

ज्यादातर कावड़ जत्थों में हर कांवड़ियों के लिए एक आइडीकार्ड प्रोवाइड करवाया जाता है, लेकिन इसके अलावा आप अपना पहचान पत्र या फिर आधार कार्ड जरूर साथ में रखें. रास्ते में आपको इसकी जरूरत पड़ सकती है.

4,फर्स्ट एड किट

कावड़ यात्रा के दौरान कई कांवड़ियों के पैरों में छाले भी हो जाते हैं, ऐसे में अपने साथ एक छोटी सी फर्स्ट एड किट जरूर रखें, जिसमें कुछ पट्टियों के पैकेट, घाव भरने वाली क्रीम, पेनकिलर, जैसी काम की चीजें हों. इससे आपको रास्ते में परेशानी नहीं होगी

5,ऐसे नहीं होंगे किसी से डिस्कनेक्ट

कावड़ यात्रा के दौरान अपने साथ जो बैग पैक कर रहे हैं, ध्यान रखें कि वो वाटर प्रूफ हो. इसके अलावा फोन के लिए एक ऐसा कवर खरीदें कि उसमें पानी न जाए. साथ में पावर बैंक भी जरूर रखें. इस तरह से आप किसी से डिसकनेक्ट होने से बचे रहेंगे.

Veer Gupta

Aug 02 2024, 16:55

काम की बात:- अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो,ऐसे पता करें नंबर

आधार कार्ड खो गया है और उसका नंबर भी नहीं पता है तो आप मिनटों में पता लगा सकते हैं. आधार कार्ड की जरूरत लगभग सभी को पड़ती है, ये जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है. बैंक से भी आधार कार्ड कनेक्ट होता है, इसके जरिए पैसे निकाले और डाले भी जा सकते हैं. यहां जानें कि आप बिना आधार कार्ड के आधार नंबर कैसे पता कर सकते हैं.

आधार नंबर का कैसे पता करें

इसके लिए बस आपको अपने गूगल क्रोम पर UIDAI लिखकर सर्च करना है. यहां UIDAI की वेबसाइट पर क्लिक करें, यहां कई सारे लैंग्वेज ऑप्शन मिलेंगे. इनमें से अपनी लैंग्वेज सलेक्ट करें. इसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और आधार सर्विसेस का ऑप्शन शो होगा. आधार सर्विसेस के ऑप्शन पर क्लिक करें और स्क्रॉल करें. यहां पर आपको रिट्रिव आधार का ऑप्शन शो होगा.

इसके बाद जो पेज ओपन होगा उस पर अपना नाम, मोबाइल नंबर और इमेल एड्रेस भरें. इसके बाद कैप्चा कोड डालें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करदें. यहां पर ओटीपी सबमिट करें, इसके बाद आधार नंबर आपके सामने आजाएगा.

ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे अपडेट करें

अगर आप ऑनलाइन आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए ये प्रोसेस को फॉलो करें.

इसके लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाएं.

इसके बाद मेरा आधार के ऑप्शन पर क्लिक करें. Update Your Service के ऑप्शन पर जाएं.

इसके बाद Update Address in your Aadhaar लिंक पर क्लिक करें.

इस लिंक के जरिए आप आधार की डिटेल्स और एड्रेस अपडेट कर सकते हैं.

लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें और आधार नंबर के बाद कैप्चा कोड भरें और लॉगइन करें.

लॉगिन करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा, ओटीपी भरें

लॉगिन हो जाने के बाद आपके सामने एड्रेस अपडेट करने का ऑप्शन शो होगा. यहां नया एड्रेस भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें, और फीस भरें, फीस भरने के बाद सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) जनरेट हो जाएगा. SRN के जरिए आप आधार अपडेट की रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकेंगे.

इन प्रोसेस को फॉलो करके आप बिना आधार कार्ड के भी आधार नंबर का पता लगा सकते हैं. इसके अलावा आप अपने आधार कार्ड में पुराना एड्रेस हटाकर नया एड्रेस भी अपडेट कर सकते हैं.

Veer Gupta

Aug 02 2024, 15:15

1 हफ्ते में Raayan ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका,पहले हफ्ते में कितना कमाया,जानें

साउथ की फिल्मों का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. साउथ की कोई फिल्म आ रही है तो दुनियाभर में कमाई कर रही है. कल्कि को सभी ने देखा. वो तो खायर बड़े बजट की फिल्म थी. लेकिन छोटे बजट की फिल्में भी सिनेमाघरों में खूब कमाई कर रही हैं. फहाद फाजिल की फिल्म आवेशम ने तगड़ी कमाई की. विजय सेतुपति की महाराजा की सक्सेस सभी ने देखी. अब धनुष की ये मसालेदार एक्शन पैक्ड फिल्म भी महफिल लूट रही है और मौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस को डॉमिनेट कर रही है. आइये जानते हैं कि फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में कितना कमाया.

पहले हफ्ते का कलेक्शन कितना?

फिल्म को काफी बढ़िया ओपनिंग मिली थी और रायन ने अपने पहले वीकेंड में झंडे गाड़ दिए थे. फिल्म का कलेक्शन 43.65 करोड़ रुपये रहा था. इसके बाद वीकडेज में भी इस फिल्म ने कमाल का काम किया. रायन की ऑडियंस रीच वीकडेज में भी अच्छी रही और अगले 4 दिन में फिल्म ने 17 करोड़ रुपये बंटोरे. अब फिल्म का कुल कलेक्शन 7 दिन में 60.10 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म के लिए आगे की राह भी उतनी मुश्किल नहीं नजर आ रही है. क्योंकि मौजूदा समय में जो फिल्में आई हैं वो हिंदी की हैं. ऐसे में साउथ में उनकी ऑडियंस ज्यादा नहीं है. ऐसे में फिल्म बिना किसी बाधा के दूसरे हफ्ते भी अच्छा कलेक्शन करने की तरफ बढ़ रही है.

100 करोड़ दूर नहीं

अभी रायन फिल्म जिस पेस से कमाई कर रही है उससे ये तय है कि फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करेगी. और अगर बात की जाए कि ऐसा करने में फिल्म को कितना समय लगेगा तो फिल्म अपने दो हफ्ते में ऐसा कर सकती है. फिल्म का बजट भी 100 करोड़ का बताया जा रहा है. ऐसी उम्मीद है कि फिल्म 120-130 करोड़ भारत में कमा सकती है. लेकिन सिर्फ भारत ही नहीं, विदेशों में भी इसे पसंद किया जा रहा है. ऐसे में बजट निकालने के बाद फिल्म का पूरा फोकस ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमाने का होगा.

Veer Gupta

Aug 02 2024, 12:22

जल्द हो सकता है जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव

जम्मू कश्मीर में लंबे समय से विधानसभा चुनाव कराने की मांग हो रही है, लेकिन अब यह सब्र खत्म होने वाला है. जल्द ही विधानसभा चुनाव हो सकते हैं और इसके संकेत भी मिल रहे हैं.

चुनाव आयोग ने गृह जिलों में अधिकारियों को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों को स्थानांतरित चुनाव से पहले किया जाता है.

ठीक इसी तरह महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के मुख्य सचिवों को भी निर्देश जारी किए हैं. यहां भी इस साल के अंत तक चुनाव पूरे हो जाएंगे.

जम्मू कश्मीर में विधानसभा के आखिरी चुनाव 2014 में हुए थे तब पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने गठबंधन की सरकार बनाई थी, लेकिन भाजपा के समर्थन वापस लेने के बाद सरकार गिर गई थी.

जम्मू कश्मीर राष्ट्रपति शासन के अधीन आ गया. 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 निरस्त हो गया जिसके बाद राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया गया. नए परिसीमन ने विधानसभा सीटों की संख्या भी बढ़ा दी थी.

क्योंकि चुनाव में देरी हुई है, इसके कारण प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता नई दिल्ली में इलेक्शन कमीशन से मिलने गए जबकि चुनाव और नई मतदाता सूची के संशोधन की प्रक्रिया पहले ही हो चुकी है. अब केवल अंतिम तारीखों की घोषणा होना अभी बाकी है.

Veer Gupta

Aug 02 2024, 10:41

वायनाड भूस्खलन में अब तक 190 लोगों की मौत,200 से अधिक लोग घायल

केरल के वायनाड में दो दिन पहले आई आपदा में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन ने कहा कि मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में भारी भूस्खलन के बाद कम से कम 190 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गए. सेना ने लगभग 1,000 लोगों को बचाया है और 220 लोग अभी भी लापता हैं.

पीटीआई के अनुसार, मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) प्रयासों के कोऑरिडिनेशन के लिए सेना ने कोझिकोड में एक कमांड और कंट्रोल सेंटर बनाया है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि बचाव अभियान के लिए कम से कम 1,500 सेना कर्मियों को तैनात किया गया है. हमने फोरेंसिक सर्जनों को तैनात किया है.

बेली ब्रिज का निर्माण

भारतीय सेना ने वायनाड में बेली ब्रिज का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. पुल की मजबूती और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए, सेना ने पहले अपने वाहनों को नदी के पार पहुंचाया. नवनिर्मित पुल अब भूस्खलन स्थल तक अर्थ मूवर्स सहित भारी वाहनों के परिवहन की सुविधा प्रदान करेगा.

रेस्क्यू में आ रही मुश्किल

दो दिन पहले आई आपदा में जीवित बचे लोगों को ढूंढने के लिए बचाव दल चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अथक प्रयास कर रहे हैं. कठिन इलाके के कारण बचाव प्रयासों में काफी बाधा आ रही है, नष्ट हुई सड़कों और पुलों के कारण यह समस्या और भी बढ़ गई है. इसके अतिरिक्त, भारी मशीनरी की कमी के कारण मोटी मिट्टी और बड़े उखड़े हुए पेड़ों को हटाने की प्रक्रिया धीमी हो गई है, जिससे इमारतों को व्यापक नुकसान हुआ है.

अस्पतालों और शिविरों का दौरा

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि हजारों लोग राहत शिविरों में हैं और मानसिक आघात में हैं. उन्होंने कहा कि मैंने अस्पतालों और शिविरों का दौरा किया. हमारी प्राथमिकता मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करना और संक्रामक रोगों को नियंत्रित करने पर ध्यान केंद्रित करना है.

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने चल रहे बचाव प्रयासों पर जोर दिया और कहा कि विभिन्न बलों, अधिकारियों और स्थानीय स्वयंसेवकों को शामिल करते हुए समन्वित अभियान पीड़ितों को बचाने और लापता लोगों के शव बरामद करने पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि बचे लोगों को राहत शिविरों में रखा जा रहा है और सरकार आपदा प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास को प्राथमिकता देने की योजना बना रही है.

पीड़ितों के लिए राहत कोष में दान

कई शीर्ष हस्तियों और राजनेताओं ने वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के लिए स्थापित राहत कोष में योगदान दिया. लोकप्रिय मलयालम अभिनेता फहद फ़ासिल, उनकी अभिनेता-पत्नी नाज़रिया नाज़िम और उनकी प्रोडक्शन कंपनी ने केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का दान दिया. मलयालम सुपरस्टार ममूटी ने केरल के मंत्री पी राजीव को पहली किस्त के रूप में 20 लाख रुपये का चेक सौंपा.

Veer Gupta

Aug 01 2024, 20:32

एक ऐसा शहर जहां लोगों ने खाया सबसे ज्यादा शाकाहारी खाना,जाने

घर के खाने के साथ ही लोग ऑनलाइन खाना भी खूब ऑर्डर करते हैं जिसमें वेज और नॉनवेज दोनों खाने शामिल होते हैं. इस बीच स्विगी के नवीनतम ऑर्डर विश्लेषण के मुताबिक शहर से आने वाले सभी शाकाहारी ऑर्डरों में से देश का एक शहर ऐसा भी है जहां से सबसे ज्यादा वेज खाना ऑर्डर किया गया है और इस शहर का नाम बेंगलुरु है. विश्लेषण में बेंगलुरु शहर में रहने वाले लोगों ने शाकाहारी खाने का ऑर्डर सबसे ज्यादा मंगाया है.

स्विगी के विश्लेषण में एक-तिहाई के साथ बेंगलुरु ने भारत की “वेजी वैली” का खिताब अर्जित किया है. ये आंकड़े स्विगी की ग्रीन डॉट अवार्ड्स की घोषणा के दौरान सामने आए हैं जो देश भर में शाकाहारी व्यंजन पेश करने वाले शीर्ष रेस्तरां को उजागर करता है. इसमें बेंगलुरु ने बाजी मारी है.

विश्लेषण से पता चलता है कि देश में शीर्ष दस सबसे अधिक ऑर्डर किए जाने वाले व्यंजनों में से छह शाकाहारी हैं. जिनमें मसाला डोसा, पनीर बटर मसाला, मार्गेरिटा पिज्जा और पाव भाजी शामिल है. एक रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु में पसंदीदा में मसाला डोसा, पनीर बिरयानी और पनीर बटर मसाला शामिल हैं. इन व्यंजनों को लोगों ने सबसे ज्यादा स्विगी से ऑर्डर किया है.

ज्यादातर लोग सुबह के नाश्ते में शाकाहारी चीजें खाना पसंद करते हैं. यही वजह है कि 90% से ज्यादा नाश्ते के ऑर्डर शाकाहारी होते हैं. मसाला डोसा, वड़ा, इडली और पोंगल सुबह के चार्ट में सबसे ऊपर रहे. मसाला डोसा देश भर में लोकप्रिय है और नाश्ते, दोपहर के खाने और रात के खाने के लिए लोगों का एक पसंदीदा ऑप्शन है. वहीं सबसे लोकप्रिय स्नैक्स के रूप में मार्गेरिटा पिज्जा सबसे आगे है और समोसा और पाव भाजी उसके पीछे हैं. कंपनी की तरफ से बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शाकाहारी ऑर्डरों में वृद्धि देखी जा रही है.

Veer Gupta

Aug 01 2024, 18:46

मोबाइल कंपनियों की तरफ से इस यूजर्स को मिलेगा रिचार्ज फ्री, जानें इसमें कितनी सच्चाई

यूजर्स के पास आजकल TRAI की तरफ से एक मैसेज आ रहा है, जिसमें लिखा हुआ है कि 'मोबाइल कंपनियों की तरफ से 3 महीने का रिचार्ज फ्री दिया जा रहा है'. मैसेज में दावा किया जा रहा है कि यूजर्स को 3 महीने का रिचार्ज मोबाइल कंपनियों की तरफ से फ्री में दिया जाएगा. फ्री रीचार्ज की वजह से लोगों के बीच ये मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. ये मैसेज जैसे ही सरकारी विभाग तक पहुंचा वैसे ही इसको लेकर सफाई जारी की गई है. इसमें बताया गया है कि ये फेक मैसेज है ऐसा कोई भी मैसेज TRAI की तरफ से नहीं शेयर नहीं किया गया है.

PIB ने दी फेक मैसेज को लेकर जानकारी

3 महीने के लिए फ्री रिचार्ज वाले मैसेज पर PIB Fact Check की तरफ से जानकारी शेयर की गई है. जानकारी में बताया गया है कि ये मैसेज पूरी तरह से फेक है. PIB ने यूजर्स से सावधान रहने के लिए बोला है. अब तक कई लोग इस फ्रॉड का शिकार भी बन चुके हैं. PIB ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि TRAI के नाम से वायरल हो रहा मैसेज पूरी तरह से फेक है. जानकारी के मुताबिक वायरल हो रहे फेक मैसेज में एक लिंक भी दिया जाता है, जैसे ही यूजर इस पर क्लिक करता है वैसे लिंक दूसरी जगह रीडायरेक्ट हो जाता है. 

यहां पर करें शिकायत

अगर आपके पास भी ऐसे फेक मैसेज आ रहे हैं, तो कहीं जाने की जरुरत नहीं है, आप अपनी शिकायत WhatsApp पर इस +91879971159 नबंर पर मैसेज करके दर्ज करवा सकते हैं. वहीं इसके अलावा पर भी आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इससे आप किसी भी फ्रॉड से खुद को तो बचा ही सकेंगे, इसके अलावा और लोगों को इसके बारे में जागरूक कर सकेंगे.