1 हफ्ते में Raayan ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका,पहले हफ्ते में कितना कमाया,जानें
साउथ की फिल्मों का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. साउथ की कोई फिल्म आ रही है तो दुनियाभर में कमाई कर रही है. कल्कि को सभी ने देखा. वो तो खायर बड़े बजट की फिल्म थी. लेकिन छोटे बजट की फिल्में भी सिनेमाघरों में खूब कमाई कर रही हैं. फहाद फाजिल की फिल्म आवेशम ने तगड़ी कमाई की. विजय सेतुपति की महाराजा की सक्सेस सभी ने देखी. अब धनुष की ये मसालेदार एक्शन पैक्ड फिल्म भी महफिल लूट रही है और मौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस को डॉमिनेट कर रही है. आइये जानते हैं कि फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में कितना कमाया.
पहले हफ्ते का कलेक्शन कितना?
फिल्म को काफी बढ़िया ओपनिंग मिली थी और रायन ने अपने पहले वीकेंड में झंडे गाड़ दिए थे. फिल्म का कलेक्शन 43.65 करोड़ रुपये रहा था. इसके बाद वीकडेज में भी इस फिल्म ने कमाल का काम किया. रायन की ऑडियंस रीच वीकडेज में भी अच्छी रही और अगले 4 दिन में फिल्म ने 17 करोड़ रुपये बंटोरे. अब फिल्म का कुल कलेक्शन 7 दिन में 60.10 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म के लिए आगे की राह भी उतनी मुश्किल नहीं नजर आ रही है. क्योंकि मौजूदा समय में जो फिल्में आई हैं वो हिंदी की हैं. ऐसे में साउथ में उनकी ऑडियंस ज्यादा नहीं है. ऐसे में फिल्म बिना किसी बाधा के दूसरे हफ्ते भी अच्छा कलेक्शन करने की तरफ बढ़ रही है.
100 करोड़ दूर नहीं
अभी रायन फिल्म जिस पेस से कमाई कर रही है उससे ये तय है कि फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करेगी. और अगर बात की जाए कि ऐसा करने में फिल्म को कितना समय लगेगा तो फिल्म अपने दो हफ्ते में ऐसा कर सकती है. फिल्म का बजट भी 100 करोड़ का बताया जा रहा है. ऐसी उम्मीद है कि फिल्म 120-130 करोड़ भारत में कमा सकती है. लेकिन सिर्फ भारत ही नहीं, विदेशों में भी इसे पसंद किया जा रहा है. ऐसे में बजट निकालने के बाद फिल्म का पूरा फोकस ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमाने का होगा.












Aug 02 2024, 16:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
61.2k