अयोध्या में सावन माह पर उमड़ी भीड़
![]()
अयोध्या। सावन माह का तेरस शिवरात्रि आज,राम नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, तेरस के मौके पर कावड़ यात्रियों के साथ आसपास के जिलों के भी शिव भक्त कर रहे हैं दर्शन पूजन,सरयू स्नान करने के पश्चात चढ़ा रहे हैं भोलेनाथ को जल, रामनगरी से जल लेकर बस्ती जनपद के भदेश्वर नाथ के लिए भी कावड़ यात्री हो रहे रवाना, सुरक्षा को लेकर है व्यापक इंतजाम, सीसीटीवी के जरिए रखी जा रही है नजर,सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ पर सुरक्षा के किए गए हैं ।
व्यापक इंतजाम,छोटे-छोटे टुकड़ी में कराया जा रहा है जलाभिषेक, मंदिर के गर्भ गृह के क्षमता के अनुरूप श्रद्धालुओं को दिया जा रहा है प्रवेश, सरयू के तट से नागेश्वर नाथ तक बनाया गया है ग्रीन जोन,शिव भक्त सरयू स्नान कर सरयू जल लेकर कर रहे हैं नागेश्वर नाथ पर जला अभिषेक ,कांवड़ यात्रियों के लिए नेशनल हाईवे पर किया गया है एक लेन सुरक्षित, हाईवे से सरयु के तट तक श्रद्धालुओं से पटी राम की नगरी ।





Aug 02 2024, 16:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k