मोबाइल कंपनियों की तरफ से इस यूजर्स को मिलेगा रिचार्ज फ्री, जानें इसमें कितनी सच्चाई
यूजर्स के पास आजकल TRAI की तरफ से एक मैसेज आ रहा है, जिसमें लिखा हुआ है कि 'मोबाइल कंपनियों की तरफ से 3 महीने का रिचार्ज फ्री दिया जा रहा है'. मैसेज में दावा किया जा रहा है कि यूजर्स को 3 महीने का रिचार्ज मोबाइल कंपनियों की तरफ से फ्री में दिया जाएगा. फ्री रीचार्ज की वजह से लोगों के बीच ये मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. ये मैसेज जैसे ही सरकारी विभाग तक पहुंचा वैसे ही इसको लेकर सफाई जारी की गई है. इसमें बताया गया है कि ये फेक मैसेज है ऐसा कोई भी मैसेज TRAI की तरफ से नहीं शेयर नहीं किया गया है.
PIB ने दी फेक मैसेज को लेकर जानकारी
3 महीने के लिए फ्री रिचार्ज वाले मैसेज पर PIB Fact Check की तरफ से जानकारी शेयर की गई है. जानकारी में बताया गया है कि ये मैसेज पूरी तरह से फेक है. PIB ने यूजर्स से सावधान रहने के लिए बोला है. अब तक कई लोग इस फ्रॉड का शिकार भी बन चुके हैं. PIB ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि TRAI के नाम से वायरल हो रहा मैसेज पूरी तरह से फेक है. जानकारी के मुताबिक वायरल हो रहे फेक मैसेज में एक लिंक भी दिया जाता है, जैसे ही यूजर इस पर क्लिक करता है वैसे लिंक दूसरी जगह रीडायरेक्ट हो जाता है.
यहां पर करें शिकायत
अगर आपके पास भी ऐसे फेक मैसेज आ रहे हैं, तो कहीं जाने की जरुरत नहीं है, आप अपनी शिकायत WhatsApp पर इस +91879971159 नबंर पर मैसेज करके दर्ज करवा सकते हैं. वहीं इसके अलावा पर भी आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इससे आप किसी भी फ्रॉड से खुद को तो बचा ही सकेंगे, इसके अलावा और लोगों को इसके बारे में जागरूक कर सकेंगे.
Aug 01 2024, 20:32