पुरानी भ्रांतियों को छोड़कर अंगदान के लिए आएं आगे- कुलपति

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्वविद्यालय में परिसर स्थित चिकित्सालय एवं राजर्षि दशरथ स्वायत्तशाषी राज्य चिकित्सा मेडिकल कालेज अयोध्या के तत्वाधान में भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने पशु चिकित्सा महावि‌द्यालय के प्रेक्षागृह में दीप प्रज्वलन कर शिविर का उ‌द्घाटन किया। रक्तदान करने वालों को कुलपति ने प्रमाण पत्र, फल एवं जूस देकर उनका हौसला बढ़ाया और आगे भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कुल 35 लोगों ने रक्तदान किया और 35 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।

कुलपति ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि अंगदान एक महान कार्य है और इसके प्रति हम सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। अंगदान कर आप दूसरों का जीवन बचाने या जीवन को बदलने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। कुलपति ने कहा कि पुरानी भ्रांतियों को छोड़कर हम सभी को अंगदान के लिए आगे आना होगा। चिकित्सालय प्रभारी अधिकारी डा. नमिता जोशी ने कहा कि अपने जीवन में सभी को रक्तदान करना चाहिए।

रक्तदान करके हम दूसरों की जान बचाने के साथ-साथ कई बीमारियों को दूर भगा सकते हैं। रक्तदान से दिल की बीमारी और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है। रक्तदान शिविर में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के साथ-साथ एनएसएस, एनसीसी कैडेटों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह शिविर कृषि विवि परिसर स्थित चिकित्सालय की प्रभारी अधिकारी डा. नमिता जोशी एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी. के. दिवेदी के संयोजन में आयोजित किया गया। शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में चिकित्साधिकारी डा. योगेश तिवारी, एनसीसी कोआर्डिनेटर डा. डी. नियोगी, आर.पी भूषण, बीरेंद्र कुमार, रणवीर सिंह, अनिल सिंह, अनीता कुमारी, सुधीर सिंह, राममनोरथ मौर्य का योगदान सराहनीय रहा।

पुरुषोत्तम दास टंडन की जयंती पर हुआ आयोजन

अयोध्या।भारत रत्न प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हिंदी भाषा के प्राण राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन जी की जयंती के शुभ अवसर पर खत्री सभा अयोध्या ने शहर के धारा रोड स्थित बाल साक्षरता केंद्र पर कई कार्यक्रम आयोजित करके धूमधाम से मनाई गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नीरा कपूर समाजसेविका ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पांच वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण करके किया इस अवसर पर जीजीआईसी इंटर कॉलेज इंटर की छात्रा मीनाक्षी मालवीय तथा के टीपब्लिक स्कूल इंटर के छात्र सुमन कुमार पात्रा 94% अंक पाने वाले दोनों छात्राओं को पटका पहन कर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा बाल साक्षरता केंद्र स्कूल में गरीब परिवार के बच्चों द्वारा जो शिक्षा प्राप्त की जा रही है ।।

उन 100 बच्चों को शिक्षा सामग्री में 15 बच्चों को कुर्सी मेज उपलब्ध कराकर तथा अंग्रेजी हिंदी की कॉपी पेंसिल रबर पटरी कटर टिफिन बॉक्स बिस्कुट नमकीन आदि सामग्री राकेश चंद्र कपूर सेवा संस्था के सचिव सुप्रीत कपूर की तरफ से वितरण किया गया

इस अवसर पर खत्री सभा अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने अपने संबोधन में कहां की राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन राष्ट्र के कर्मठ सेवी हिंदी के प्राण त्याग तपस्या की प्रतिमूर्ति थे राजर्षि ने हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलवाने के लिए अंतिम दौर तक संघर्ष किया वह भारत के महान सपूत के साथ एक उच्च आदर्शवादी वी देशभक्त थे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉक्टर स्वदेश मल्होत्रा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही कुशाग्र बुद्धि के साहित्य प्रेमी होने के साथ अनुपम त्याग समय उदारता सादगी से परिपूर्ण जीवन में भारतीय ऋषियों जैसी सुरजता थी*उनके द्वारा किए गए कार्यों को भूल पाना बहुत मुश्किल है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभा के संरक्षण सुधीर मेहरोत्रा संरक्षक हर्ष मनोचा उपाध्यक्ष अरविंद अरोरा उपाध्यक्ष आलोक मनोचा महामंत्री कविंद्र साहनी विनोद खन्ना संजय टंडन सचिव सचिन सरीन निखिल टंडन रोहन मेहरोत्रा आशीष महिंद्रा राणा सिंबल महिला खत्री सभा की श्रीमती दीपा मनचंदा महामंत्री सुचिता भल्ला श्रीमती रितु साहनी श्रीमती कंचन सहित बड़ी संख्या में समाज की महिला व पुरुष कार्यक्रम में उपस्थित थे कार्यक्रम में आए हुए लोगों का आभार स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अजय रानी शर्मा ने किया।

कुलपति ने दीक्षांत समारोह को लेकर संयोजकों के साथ की समीक्षा बैठक

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में 29 वें दीक्षांत समारोह को लेकर संयोजकों के समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कुलपति ने विश्वविद्यालय के 20 सितम्बर को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर संयोजकों से तैयारियों की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि सभी समिति अपने स्तर से तैयारियांे को अंतिम रूप देना शुरू कर दे। जिससे आगे की तैयारियों के कार्यो में आसानी होगी। बैठक में कुलपति ने संयोजकों से दीक्षांत को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेंन्दु शुक्ला, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, अभियन्ता आर के सिंह मौजूद रहे।

सावन के साथ आई झूलन उत्सव की बहार, सजाई गई फूल बंगले की झांकी

अयोध्या।सावन के साथ आई झूलन उत्सव की बहार झूलन पर विराजे रंग महल सरकार । रामनगरी में सावन के साथ झूलन उत्सव की बहार आ गई है नगरी के अन्य मंदिरों में जहां सावन शुक्ल पक्ष की विभिन्न तिथियां से पूर्णिया तक आराध्य को झूलन उत्सव पर स्थापित किया जाता है।

वही मधुर उपासना परंपरा की प्रधान पीठ रंग महल में सावन के पूर्व संध्या से ही आराध्या हिंडोले पर विराजमान हो गए है के जुनून उत्सव की शान भी निराली है रंग महल में अवध बिहारी बिहानी के नाम से स्थापित श्री और सीता की युगल विग्रह सहित भारत मांडवी लक्ष्मण उर्मिला तथा शत्रुघ्न सुकृति के भी युगल विग्रह हिंडोले पर विराजमान होते हैं उन मंदिरों के एक हिंडोले में विपरीत यहां चार हिंडोले सस्ते हैं समझ मजे गायको की टोली अचार पीड़ित पदों से आराध्या को पूरे भाव और ले से ले जाने का प्रयत्न करते हैं प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रंग महल पीठाधीश्वर रामचरण दास के संयोजन में यहां का झूलन उत्सव आराध्या के साथ संत श्रद्धालुओं को भी मोहित कर रहा है महंत रामशरण दास पूरे समर्पण और दायित्वुद्ध के साथ उत्सव का संयोजन कर रहे हैं वह यह कहते हैं ।

उत्सव की भक्ति की पूंजी है और वह इसके साथ आराध्या की ओर बढ़ता है जीवन में हल्का सा भीचिकन शिकायत बताती है कि हमारा विश्वास टूटा नहीं है और उत्सव बताता है कि हम उसके साथ परम आनंद की अनुभूति कर रहे हैं करीब ढाई सौ वर्ष पूर्व रंग महल की स्थापना महान मधुर उपासक संत सरयू शरण ने की थी और श्री राम तथा सीता सहित उनके युग के अनेक पत्रों को सनातन शाश्वत मानते हुए युवराज एवं राम विवाह उत्सव जैसे उत्सव को नया आयाम दिया है मन्दिर के महंत राम शरण दास जी महराज ने बताया की आज रंग महल में फूल बगले की झांकी जाइए गई है जिसमे भगवान को फूलों का सिंगार कर झूला झुलाया जा रहा है ये एक झाकी की सरुप है इसके बाद रंग महल में गलवाइया झाकी की जाती है जिसमे भगवान को गले से गले मिला कर झूला झुलाया जाता यह झांकी आने वाली एकादशी के दिन भक्तों को देखने को मिलेगी झांकी।

कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया जायजा दिए कड़े निर्देश

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण श्री अश्विनी कुमार पांडेय के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के गलियों में कराये गये आर0सी0सी0 के कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में बनायी जा रही आर0सी0सी0 सड़कों तथा महंत अवैद्यनाथ वार्ड में अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा बनायी जा रही आर0सी0सी0 सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन सड़कों के फुटपाथ के साथ साथ अयोध्या में कहीं भी इंटरलाकिंग ईट का इस्तेमाल न किया जाय। इसके स्थान पर कॉबल ब्लाक का प्रयोग किया जाय तथा बनने वाली आर0सी0सी0 में निर्धारित पैटर्न का अनुसरन करते हुये कान्स्ट्रक्शन ज्याएंट काटे जाए और सरफेस को खुदरा करने के लिए सीधी रेखाये बनायी जाए, जो देखने में बेतरतीब न लगे।

उन्होंने कहा कि आर0सी0सी0 मार्ग के दोनों छोर के एलायमेंट एक सीध रेखा में हों तथा इनके बगल की नालियों में जो पत्थर डाले जाय वह अच्छी कार्य कुशलता के साथ डाले जाए टेढ़ मेढ़े न हों। इसके साथ ही उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता अयोध्या विकास प्राधिकरण को निर्देश दिया कि इन आर0सी0सी0 मार्गो में जो भी कमियां है उसे तत्काल दुरूस्त कराकर अवगत करायें।

इस दौरान अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियन्ता आलोक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के सम्बधित प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सीएम योगी ने जैसा कहा वैसा ही हुआ, अयोध्या में पकड़ा गया गैंगरेप का आरोपी सपा नेता

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले ही विधानसभा में समाजवादी पार्टी के लोगों को महिला सुरक्षा के लिए खतरा बताया था। अयोध्या में बुधवार को सपा नगर अध्यक्ष द्वारा नाबालिग के साथ गैंगरेप करने और उसका वीडियो बनाने का मामला सामने आने के बाद सीएम योगी की यह बात एक तरह से पुख्ता हो गयी। घटना के सामने आने के बाद अयोध्या पुलिस ने गुरुवार को 12 साल की मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपी समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और उसकी बेकरी में काम करने वाले एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित के परिजनों को मामले की जानकारी तब हुई जब मासूम गर्भवती हो गयी। इसके बाद मासूम के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की। हैरान करने वाली बात यह है कि सपा नेता की इस घिनौनी करतूत से अयोध्या के सांसद बेखबर हैं। जब मीडिया ने उनसे इस विषय पर पूछा तो वो जवाब देने से कतराते रहे।

सपा नगर अध्यक्ष ने गैंगरेप के साथ नाबालिग का बनाया वीडियो

एसएसपी राजकरन नैयर ने बताया कि सपा नेता मोइद खान ने पहले बच्ची के साथ बलात्कार किया और फिर इसका वीडियो बनाया। अपनी घटिया करतूत का वीडियो दिखाकर और धमकी देकर आरोपी करीब ढाई महीने तक रेप को अंजाम देता रहा। इस करतूत को माेइद खान ने अपनी बेकरी में काम करने वाले राजू खान की मदद से अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि मामले का खुलासा दो माह बाद नाबालिग के गर्भवती होने पर हुआ। पुलिस ने बताया कि पूरा मामला थाना पूराकलंदर के भदरसा कस्बे का है। परिजनों के मुताबिक नाबालिक के पेट में दर्द होने पर वह डॉक्टर्स के पास लेकर पहुंचे, जिसके बाद मासूम के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट के तहत आराेपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है। साथ ही दोनों आरोपी सपा नगर अध्यक्ष मोइद खान और उसके साथी राजू खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पीड़िता के पिता की दो साल पहले हो चुकी है मौत

एसएसपी राजकरन नैयर ने बताया कि पीड़िता के पिता की 2 साल पहले मौत हो चुकी है। घर का गुजारा उसकी मां और बहनों के द्वारा मजदूरी से मिले पैसे से चलता है। आरोप है कि ढाई महीने पहले जब पीड़ित मजदूरी कर घर लौट रही थी तो मोइद खान की बेकरी में काम करने वाला राजू खान उसके पास आया और कहा मोइद खान तुम्हें बुला रहे हैं। जब पीड़ित वहां पहुंची तो मोइद खान ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि सपा नेता मोइद खान ने रेप किया और राजू ने मोबाइल से वीडियो बनाया। इसके बाद राजू ने भी अपनी हवस पूरी की। इसके बाद ये सिलसिला आम हो गया और लगातार पीड़ित किशोरी के साथ यह दोनों रेप करते रहे। पीड़ित नाबालिग के साथ मोइद खान की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस विषय पर अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मुझे तो इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। वो मामले में कुछ भी बोलने से कतराते रहे।
फिल्मी सितारों की धूम होगी अयोध्या की विश्व प्रसिद्ध रामलीला में - सुभाष मालिक

अयोध्या ।अयोध्या की रामलीला में गोरखपुर के सांसद और सुपरस्टार रवि किशन 'केवट ' की भूमिका , और सांसद भोजपुरी के सुपरस्टार मनोज तिवारी 'परशुराम' की भूमिका राजा मुराद- 'राजा दशरथ' की भूमिका और बॉलीवुड स्टार भाग्यश्री- 'वेदमाती' की भूमिका निभाएंगी और पदम श्री

मालिनी अवस्थी - 'मां शबरी' की भूमिका निभाएंगी ।

वेद सागर और मंगिशा- भगवान राम और मां सीता की भूमिका निभाएंगी l आज अयोध्या में भगवान राम की जन्म भूमि में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए , अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष (सुभाष मालिक )और महासचिव (शुभम मलिक) ने अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक ने बताया कि, अयोध्या की रामलीला में गोरखपुर के सांसद और सुपरस्टार रवि किशन केवट की भूमिका निभाएंगे और संसद के भोजपुरी के सुपरस्टार मनोज तिवारी परशुराम की भूमिका निभाएंगे। वेदमाती की भूमिका में भाग्यश्री नजर आएंगी । वेद सागर- 'भगवान राम' की भूमिका में और मंगिशा मां ' सीता ' की भूमिका में नजर आएंगी । और बॉलीवुड स्टार की भाग्यश्री वेदमाती और पदम श्री मालिनी अवस्थी मां शबरी की भूमिका निभाएंगी और भाग्यश्री वेदमती मां सीता की भूमिका निभा चुकी है और मां शबरी की भी भूमिका निभा चुकी है। और भाग्यश्री जी हर बरस भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या आती हैं। और जानी-मानी हीरोइन मांगिशा जी वह 'मां सीता ' की भूमिका निभाएंगी । और बिंदू दारा सिंह - 'भगवान शंकर ' रजामुराद- 'राजा दशरथ' ‌ , राकेश बेदी- 'राजा जनक' , विनय सिंह- 'कुंभकरण' । नरेश कौशीक- 'नारद मुनि' , किशन भारद्वाज- 'भगवान हनुमान' की भूमिका निभाएंगे। अनिमेष मंडा- 'शत्रुघ्न' की भूमिका निभाएंगे चंदन कुमार विभिन्न भूमिका निभाएंगे । राकेश बेदी- 'राजा जनक' की भूमिका निभाएंगे । जाने माने बॉलीवुड के एक्टर (मनीष शर्मा) रावण की भूमिका निभाएंगे। और जानी-मानी हीरोइन बॉलीवुड की (शीबा) जिन्होंने सलमान खान के साथ अक्षय कुमार के साथ कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है । दुनिया की पहली रामलीला जिसमें इतने बड़े कलाकार काम कर रहे हैं,। अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है। जिसकी प्रशंसा मान्य प्रधानमंत्री जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी कर चुके हैं। साथ अयोध्या की रामलीला को देखने कई गण मन ने व्यक्ति देश-विदेश से पहुंचेंगे और कई साधु संत भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या की रामलीला देखने आ रहे हैं। रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है। पिछले साल अयोध्या की रामलीला को 36 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने देखी थी । इस साल हमारी कोशिश है , कि 50 करोड़ से ज्यादा राम भक्त अयोध्या की रामलीला में सभी पत्रकारों को धन्यवाद करता हूं उनकी अयोध्या की रामलीला में अहम भूमिका होती है । हमने अयोध्या की रामलीला की शुरुआत कोरोना काल में करी थी । उस समय कहीं पर भी रामलीला नहीं दिखाई जा रही थी हमने श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या पर रामलीला की शुरुआत करी थी मुझे बहुत खुशी है कि अयोध्या की रामलीला को जो हम देखते हैं तो ऐसा लगता है जैसे भगवान पृथ्वी पर उतर आए हो ।

इस मौके पर मौजूद थे अयोध्या की रामलीला कमेटी के चेयरमैन राकेश बिंदल पवन वत्स करण शर्मा राज मथुर अमित कुमार अमित साहनी मनोज सहरावत रूबी चौहान अनिमेष चंदन मेघनाथ ।

प्रभु श्रीराम की प्रेरणा से कर रहे है मानव जाति की सेवा - रामकुमार दास जी महाराज

अयोध्या ।भगवान श्री राम जी की नगरी में संत महंत, दीन दुखियों की जिस तरह से सेवा कर रहे है उतना शायद एक वेतन पाने चिकित्सक भी उतना तन मन और धन से नही कर सकता लेकिन अस्वस्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामकुमार दास जी महाराज ने बहुत से पीड़ित व्यक्तियों के इलाज के साथ दवा, भोजन व रहने की व्यवस्था अपने स्तर से कर रहे है l

जिसमें तमाम कुष्ठ रोगी , जले, कटे दीन दुखी निर्धन इत्यादि के लिए रामकुमार दास जी महाराज अपने निजी खर्च से लोगों की सेवा कर रहे हैं l अस्वस्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामकुमार दास जी महाराज जी द्वारा गरीब वृद्ध मानव मात्र के ओपरेशन पथ्य सेवा, उपचार वस्त्र साबुन तेल इत्यादि जो दैनिक उपयोग की वस्तुएँ है उनको उपलब्ध करते है l लावारिस गौबंस उपचार इत्यादि के लिए भूसा चारा पानी इत्यादि की व्यवस्था l

श्री जानकी वृद्धआश्रम सेवा , पतंजलि योग सेवा, प्रस्तावित 500 सैया का जानकी सेवा हॉस्पिटल निर्माण, गौशाला निर्माण, यूट्यूब भाई चारा विकासी सेवा ट्रस्ट के माध्यम से सभी की सेवा में लगे हुए है ।l

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्टेज्ट सभागार में आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने विगत सम्पन्न समिति की बैठक में दिये गये निदेर्शों के अनुपालन आख्या बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा की गयी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र अयोध्या के तत्वावधान में संचालित निवेश मित्र पोर्टल की प्रगति पर तथा ओ0डी0ओ0पी0, एम0वाई0एस0वाई0 व पी0एम0ई0जी0पी0 योजना पर जानकारी करते हुये निवेश मित्र पोर्टल पर अधिक से अधिक उद्यमिओं को जोड़ने तथा शासन की योजनाओं का लाभ दिये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जिला स्तरीय उद्योग समिति की बैठक में उद्योग बन्धुओं द्वारा लालबाग, फतेहगंज, पुलिस लाइन आदि उद्योग क्षेत्रों में जलभराव व खराब सड़कों की समस्या से अवगत कराया है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र जलनिकासी व जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया है शीघ्र कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा मनमानी तरीके से कर वसूली व अन्य आवश्यक जुमार्ने लगाने की शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त अयोध्या को शिकायत का संज्ञान लेते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

इसके साथ ही उद्योग बन्धुओं द्वारा नगर निगम कार्यालय से नियावां तक वाया रिकाबगंज मार्ग पर गड्ढों को भरे जाने, जनपद में संचालित ई-रिक्शा द्वारा अन्य आवश्यक यातायात व्यवस्था प्रभावित करने के निराकरण हेतु ई-रिक्शा संचालन के लिए मार्ग निर्देशित करने तथा औद्योगिक क्षेत्रों में अनवरत विद्युत आपूर्ति करने का आहवान किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को कार्यवाही करते हुये गुणवत्तापरख व समयबद्व निस्तारण करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, सचिव विकास प्राधिकरण सत्येन्द्र कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग अमरेश कुमार पांडेय, आई0आई0ए0 के अध्यक्ष सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी व उद्यमीगण उपस्थित रहे।

पत्नी ने ही रची पति की हत्या की साजिश , मृतक का साला समेत दो गिरफ्तार, एसएसपी ने किया खुलासा

अयोध्या। पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक के साला व उसके दो मित्र को गिरफ्तार किया है । घटना का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने किया है । बताया जाता है कि मृतक की पत्नी फरार है । पुलिस ने बताया कि साले और बहनोई ने मिलकर ट्रक ली थी ।

साथ ही साथ ट्रक की ईएमआई के फाइनेंस के रुपए व ट्रक को हड़पने के लिए साले ने साजिश रची थी । साजिश में पति की हत्या के लिए पत्नी भी शामिल हुई । पुलिस ने बताया कि हत्या के लिए दो मित्रों को भी शामिल किया और गोली मारकर हत्या करके शव को कार में रखकर थाना इनायतनगर के किसान इंटर कॉलेज के पास झाड़ी में फेंका था । पुलिस ने बताया कि इस मामले में मृतक का साला रिंकू यादव व उसके दोनो मित्र गिरफ्तार किए गए है और हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा व कार बरामद हुआ है । पुलिस ने बताया कि मृतक की ससुराल थाना पूराकलंदर के जिलौदीपुर भदोखर में है ।