इस डायरेक्टर का डूब गया था करियर, फिर सलमान खान ने की थी मदद
फिल्म ‘कल हो न हो’ को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था. उन्होंने अपने डायरेक्टोरियल करियर की शुरुआत धर्मा प्रोडक्शन के साथ की थी. ‘कल हो न हो’ उनकी ऐसी फिल्म है, जो आज भी देखी जाती है. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. लेकिन इसके तुरंत बाद ही फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर और डायरेक्टर निखिल आडवाणी के बीच किसी वजह से मनमुटाव हो गया, जिसके बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग-अलग कर लिए. लेकिन धर्मा प्रोडक्शन से अलग होने के बाद निखिल को इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया और उनका करियर डूबने की कगार पर आ गया. ऐसे में उनकी मदद सलमान खान ने की थी.
निखिल आडवाणी ने सलमान खान को मसीहा बताते हुए कहा, “सलमान खान इंडस्ट्री के मसीहा हैं, इसलिए क्योंकि जैसे ही मैं धर्मा प्रोडक्शंस के दरवाजे से बाहर निकला. मुझे सलमान का फोन आया उन्होंने मुझसे कहा कि आओ और मुझसे मिलो. अब तुम मेरे लिए काम करोगे, तुम मेरे लिए एक फ़िल्म बनाओगे.” निखिल ने बताया कि करण जौहर से रिश्ते बिगड़ने के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. वो कई साल तक काम के लिए इंतजार करते रहे. लेकिन बॉलीवुड के ही लोगों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया था. इसी दौरान उन्हें सलमान खान से मिलने का मौका मिला. यही वजह थी कि उन्होंने सालों बाद सूरज पंचोली की ‘हीरो’ को डायरेक्ट किया था.
सलमान खान को बताया रियल हीरो
उन्होंने आगे कहा, “मैंने हीरो इसलिए की, क्योंकि सलमान ने मुझे कॉल की थी.” फिल्म ‘हीरो’ साल 2015 में आई थी, जब उन्हें ये फिल्म मिली थी. तब उन्होंने एक ट्वीट कर सलमान खान को अपना रियल हीरो बताया था. उन्होंने लिखा था, “मुझसे मिलने और मेरी जिंदगी बदलने के लिए बहुत शुक्रिया सलमान सर. आप रियल हीरो हैं”
Aug 01 2024, 18:46