संभल महिलाओं ने पीएम आवास योजना में अपात्रों का चयन को लेकर सौंपा ज्ञापन

संभल। नगर पंचायत सिरसी की महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय संभल पहुंचकर अपात्रों का चयन को लेकर ज्ञापन सोपा जिसमें महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया है कि नगर पंचायत सिरसी में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लगभग 1400 नाम की सूची का सर्वे किया जा रहा है नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 की सभासद तबस्सुम के पति मोहम्मद अजीम तथा लेखपाल के बीच सांठगांठ से सर्वे का काम किया जा रहा है।

सभासद पति मोहम्मद अजीम वर्ष 2017 से ही डूडा के अधिकारियों से सांठगांठ कर के पात्रों को लाभ पहुंचाने का काम करता रहा है मोहम्मद अजीम अपने आवासीय परिसर में इंग्लिश मीडियम स्कूल के कार्यालय से फॉर्म भरने का काम इसमें पत्रों को अपात्र तथा अपात्रों को पात्र फर्जी तरीके से बनाने का खेल चला रहा है अजीब ने वार्ड नंबर 12 में अपने पुश्तैनी पक्के मकान पर भी अपनी पत्नी तबस्सुम का नाम नई सूची में दर्ज कर दिया है।

मोहम्मद अजीम ने वार्ड नंबर 4 में पीएम आवास नगर पंचायत की वाल्मीकि महिला कर्मचारी के नाम से भी आवास बनवा रखा है इस समय उसके कार्यालय पर लैपटॉप पर कंप्यूटर आदि की सुविधा है जहां आवास योजना के लाभार्थियों का जमावड़ा लगा रहता है अगर किसी सक्षम अधिकारी से अचानक छापा मार कार्रवाई की जाए तो एक बड़े घोटाले से पर्दा उठ सकता है इस अवसर पर चंचल सैनी कयामुद्दीन फरत अब्बास आदिलका आदि उपस्थित रहे।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत को एंटी करप्शन टीम ने 10000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

संभल ‌।बहजोई विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत को एंटी करप्शन टीम ने 10000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

आपको बता दे पूरा मामला जनपद संभल के जिला मुख्यालय बहजोई विकासखंड का है जहां पर तैनात सहायक विकास अधिकारी पंचायत गुरु दयाल सिंह को एंटी करप्शन टीम ने ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

बहजोई विकासखंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी सुग्रीव सिंह की शिकायत पर आज एंटी करप्शन टीम ने बहजोई विकास खंड में तैनात सहायक विकास अधिकारी गुरु दयाल सिंह को उनके कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ ₹10000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

इस मामले में जानकारी देते हुए ग्राम विकास अधिकारी सुग्रीव सिंह ने बताया कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत उनका 2 महीने का वेतन निकालने के लिए ₹5000 माह के हिसाब से उनसे ₹10000 की रिश्वत मांग रहे थे जिसकी शिकायत उन्होंने एंटी करप्शन टीम से की थी और आज उनकी शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने उन्हें ₹10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

अधिवक्ता साथी कनिष्क मेहरोत्रा की निर्मम हत्या पर बार एसोसिएशन ने सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

संभल बार एसोसिएशन संभल ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम संभल को दिया जिसमें हरदोई में अधिवक्ता साथी कनिष्क मेहरोत्रा की निर्मम हत्या की घटना की निंदा की तथा सरकार से मांग की कि हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई की जावे तथाअधिवक्ता साथी कनिष्क मेहरोत्रा के परिजनों को 1 करोड़ रूपए सहायता राशि के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जावे।

अधिवक्ताओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अधिवक्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर शास्त्र लाइसेंस जारी किए जावे तथा प्रदेश में अधिवक्ताओं पर हो रहे हमलों और हत्याओं को देखते हुए प्रदेश में अतिशीघ्र एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। ज्ञापन देने वालों में मुख्यरूप से प्रदीप कुमार गुप्ता डा.अमित कुमार उठवाल राज बहादुर सक्सेना,सुभाष त्यागी राकेश कुमार गुप्ता मुकेश राघव दानिश अली चंद्रप्रकाश आदि अधिवक्ता शामिल हुए।

बीमारियों के बढ़ते हुए प्रकोप की रोकथाम हेतु जगह-जगह हेल्थ शिविर लगाकर लोगों को दवाइयां वितरित की जाए : कामेन्द्र चौधरी

संभल ग्राम - भण्डा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया, डेंगू, बुखार आदि के प्रकोप को देखते हुए फ्री हेल्थ शिविर लगाकर दवाइयां वितरित की गई ! जिसमें लगभग 81 मरीजों ने दवाइयां प्राप्त की ।

मौके पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) के जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि बरसात के मौसम की वजह से गांव में जगह-जगह जल भराव होने के कारण तमाम बीमारियों के वायरस जन्म लेते हैं, जिससे बीमारियों की आशंका बनी रहती है ! जगह-जगह हेल्थ शिविर लगाकर लोगों को दवाइयां बांटी जाए ।

जिससे की बीमारियों की रोकथाम की जा सके l

युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, डॉ. बुसरा खान, संजीव कुमार, मांगेराम गुर्जर, चौ. तेज सिंह, मा. मनीराम खारी, रणवीर अवाना, मुन्नू भाटी, मो. नाजिम, नानक कश्यप, सुहैल पाशा आदि लोग उपस्थित रहे ।

संभल मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं झोलाछाप डॉक्टर

सम्भल । जिले में स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में झोला छाप डॉक्टर फल-फूल रहे हैं. मरीजों के जीवन के साथ यहां खिलवाड़ किया जा रहा है. जिले में इसकी वजह कई मौतें हो चुकी हैं. बिना डिग्री-डिप्लोमा उपचार कर रहे हैं. विभाग के माध्यम से कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही हो रहीं हैं ।

ना डिग्री ना डिप्लोमा फिर भी कर रहे हैं इलाज आपको बता दें कि बदलते मौसम के चलते जनपद के सैकड़ों गांव में वायरल फीवर और डेंगू जैसे खतरनाक बीमारी का प्रकोप चरम सीमा पर फैला हुआ है तो वहीं इस बीमारी का फायदा उठाते हुए झोलाछाप चिकित्सक जिनके पास ना तो डिप्लोमा है और ना ही कोई डिग्री यहां तक जनपद में कुछ डॉक्टर कक्षा 8 पास ही हैं ।

वह भी स्वास्थ्य विभाग की दया दृष्टी से फल फूल रहे हैं एसा ही एक मामला थाना कुढ़ फतेहगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम छाबड़ा में बाजार अड्डे के निकट अपंजीकृत झोलाछाप डॉक्टर मासूम बच्चों और मरीज़ों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है।

डीएम से मिले अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर

संभल कोतवाली क्षेत्र नगर पालिका परिषद पहुंचे जिला अधिकारी राजेंद पौसिया से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष नाजिम सैफी ने मुलाकात की।

जिसमें नाजिम सैफी ने जिला अधिकारी के सक्षम जन समस्याएं रखी इसमें मौजूद रहे एहतेशाम अहमद अशरफ हुसैन बिट्टू वारसी फुरकान वारसी मोतीसिंन राजा आदि मौजूद रहे।

डीएम का बड़ा एक्शन 6 पर एफआईआर दर्ज

सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र नगर पालिका में डीएम का बड़ा एक्शन 6 पर एफआईआर दर्ज। कई लोग हिरासत में लिए गए। डीएम अन्य नगर पंचायत व नगर पालिकाओं के लिए बजाई खतरे की घंटी।

भारतीय किसान यूनियन (बीआरएसएस) के जिला अध्यक्ष ने बांटे दायित्व

सम्भल । ग्राम - सैंडा उर्फ सेहरा में कार्यकारिणी गठित करते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी द्वारा दायित्व सौंपे गए । संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कुलदीप शर्मा ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी ईमानदारी से एवं जिम्मेदारी के साथ कर्तव्यों का पालन करते हुए पद का निर्वहन करेंगे ।

सरदार गुरुवचन सिंह ( रावेन्द्र ) को ग्राम महासचिव, प्रवेन्द्र यादव को ग्राम संगठन मंत्री, हरवेन्द्र चौधरी को ग्राम सचिव, सुभाष चहल को ग्राम महामंत्री, सतेंद्र सिंह को ग्राम महासचिव नियुक्त किया गया । पंडित कुलदीप शर्मा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, जोगेंदर चौधरी, हार्दिक चौधरी, दिनेश सिंह, मित्रपाल यादव, गुड्डु यादव, राजेश यादव, नकुल चहल, राजू जाटव, नानक कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे ।

स्कूली वाहनों की चेकिंग का चला अभियान

संभल पुलिस अधीक्षक जनपद संभल महोदय के दिशा निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा ए.एम. वर्ड स्कूल चन्दौसी सिल्वर स्टोन स्कूल चन्दौसी और ओ.पी.जी. एम. स्कूल चन्दौसी के स्कूली वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया ।

जिसमे 35 स्कूली वाहनों को चेक किया गया स्कूली वाहनों में अग्नि सम्यक यंत्र , प्राथमिक उपचार किट और स्कूली वाहनों की फिटनेस वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस चैक किये गए। तथा सभी स्कूली वाहन चालकों को बताया गया कि एक वाहन में अधिक बच्चे ना बैठाये और बच्चों को उनके घर के नजदीक उतारे बच्चों को अकेले सड़क पार ना करने दें। इसी क्रम में बहजोई में नाबालिक द्वारा वाहन चलाने पर भी कार्यवाही की गई।यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 64 वहनों के चालान एम. वी. एक्ट के अंतर्गत किये गए।

किसी वाहन चालकों से अपील की गई कि अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने को ना दें ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के बाद ही व्यक्ति वाहन चलाएं तथा दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट धारण करें ,वाहन चालक वाहन चलाते समय मोबाइल फोन एवं ईयर फोन का प्रयोग ना करें स्पीड एंड स्टंट ड्राइविंग ना करें निर्धारित गति में अपने वाहन चलाएं अपने वाहनों को रोड पर ना खड़ा करें। सभी वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें।

बदहाली के आंसू बहा रहा ब्लाक परिसर

सम्भल मे विकास देने वाला ही बदहाली के आंसू रो रहा है जरा सी बरसात में ब्लाक परिसर तालाब बना है। जिम्मेदार अधिकारी पंचायतो मे विकास की बात करने बाले सभी हवा हवाई हो रहे है जबकि ब्लाक की दीवारो पर तमाम तरह के स्लोगन लिख कर सिर्फ दिखावा हो रहा है।

मामला ब्लाक जुनाबई के विकास खण्ड का है जहां लम्बे समय से व्लाक बदहाली के आंसू रो रहा है जहां से सभी पंचायतो मे विकास शुरू होता है बही विकास देने वाले ब्लाक की स्थिति दयनीय हो गई है,जब भी बरसात हो जाती है तो ब्लाक तालाब बन जाता है जहां व्लाक की सभी दीवारो पर अच्छे अच्छे स्लोगन छाप दिये गए है ।

बही स्लोगन छाप कर दिखावा किया जा रहा है जबकि संचारी रोग को द्रष्टिगत रखते हुए तमाम अभियान चलाये जा रहे है वही ब्लाक के कमरो मे पानी घुसने की कगार पर है। बही बरसात मे ब्लाक की दुर्दशा का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरस रहा है।