अधिवक्ता साथी कनिष्क मेहरोत्रा की निर्मम हत्या पर बार एसोसिएशन ने सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
संभल बार एसोसिएशन संभल ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम संभल को दिया जिसमें हरदोई में अधिवक्ता साथी कनिष्क मेहरोत्रा की निर्मम हत्या की घटना की निंदा की तथा सरकार से मांग की कि हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई की जावे तथाअधिवक्ता साथी कनिष्क मेहरोत्रा के परिजनों को 1 करोड़ रूपए सहायता राशि के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जावे।
अधिवक्ताओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अधिवक्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर शास्त्र लाइसेंस जारी किए जावे तथा प्रदेश में अधिवक्ताओं पर हो रहे हमलों और हत्याओं को देखते हुए प्रदेश में अतिशीघ्र एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। ज्ञापन देने वालों में मुख्यरूप से प्रदीप कुमार गुप्ता डा.अमित कुमार उठवाल राज बहादुर सक्सेना,सुभाष त्यागी राकेश कुमार गुप्ता मुकेश राघव दानिश अली चंद्रप्रकाश आदि अधिवक्ता शामिल हुए।
Aug 01 2024, 17:26