बीमारियों के बढ़ते हुए प्रकोप की रोकथाम हेतु जगह-जगह हेल्थ शिविर लगाकर लोगों को दवाइयां वितरित की जाए : कामेन्द्र चौधरी
संभल ग्राम - भण्डा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया, डेंगू, बुखार आदि के प्रकोप को देखते हुए फ्री हेल्थ शिविर लगाकर दवाइयां वितरित की गई ! जिसमें लगभग 81 मरीजों ने दवाइयां प्राप्त की ।
मौके पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) के जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि बरसात के मौसम की वजह से गांव में जगह-जगह जल भराव होने के कारण तमाम बीमारियों के वायरस जन्म लेते हैं, जिससे बीमारियों की आशंका बनी रहती है ! जगह-जगह हेल्थ शिविर लगाकर लोगों को दवाइयां बांटी जाए ।
जिससे की बीमारियों की रोकथाम की जा सके l
युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, डॉ. बुसरा खान, संजीव कुमार, मांगेराम गुर्जर, चौ. तेज सिंह, मा. मनीराम खारी, रणवीर अवाना, मुन्नू भाटी, मो. नाजिम, नानक कश्यप, सुहैल पाशा आदि लोग उपस्थित रहे ।
Aug 01 2024, 15:40