संभल मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं झोलाछाप डॉक्टर
सम्भल । जिले में स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में झोला छाप डॉक्टर फल-फूल रहे हैं. मरीजों के जीवन के साथ यहां खिलवाड़ किया जा रहा है. जिले में इसकी वजह कई मौतें हो चुकी हैं. बिना डिग्री-डिप्लोमा उपचार कर रहे हैं. विभाग के माध्यम से कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही हो रहीं हैं ।
ना डिग्री ना डिप्लोमा फिर भी कर रहे हैं इलाज आपको बता दें कि बदलते मौसम के चलते जनपद के सैकड़ों गांव में वायरल फीवर और डेंगू जैसे खतरनाक बीमारी का प्रकोप चरम सीमा पर फैला हुआ है तो वहीं इस बीमारी का फायदा उठाते हुए झोलाछाप चिकित्सक जिनके पास ना तो डिप्लोमा है और ना ही कोई डिग्री यहां तक जनपद में कुछ डॉक्टर कक्षा 8 पास ही हैं ।
वह भी स्वास्थ्य विभाग की दया दृष्टी से फल फूल रहे हैं एसा ही एक मामला थाना कुढ़ फतेहगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम छाबड़ा में बाजार अड्डे के निकट अपंजीकृत झोलाछाप डॉक्टर मासूम बच्चों और मरीज़ों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
Aug 01 2024, 15:08