अयोध्या में कांवड़ यात्रा मार्ग का जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने लिया जायजा

अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कांवड़ यात्रा/श्रावण झूला मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अब तक की गयी तैयारियों के सम्बंध में मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि मेले में आने वाले श्रद्वालुओं/कांवड़ियों की स्फटिक शिला पार्किंग स्थल पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था नही है जिस पर अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि स्थल पर एलईडी/हाईमास्क लाइट लगाकर स्थायी विद्युत व्यवस्था करें तथा अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी आवश्यकतानुसार अस्थायी प्रकाश व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।

Ñइसके साथ ही लखनऊ-गोरखपुर हाईवे-27 साकेत पुल के दाहिने पार्किंग स्थल जाने वाले मार्ग पर गड्ढों को अविलम्ब समतल कर भरने के लिए सहायक अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बूथ नम्बर 4 पुल के नीचे एन0एच0ए0आई0 द्वारा अण्डर ग्राउण्ड विद्युतीकरण करने हेतु गड्ढा खोदने का कार्य किया जा रहा है, जिसको शीघ्र पूर्ण कर दिया जायेगा, जिस पर उन्होंने एन0एच0ए0आई0 के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा/श्रावण झूला मेले के दृष्टिगत उक्त आवागमन मार्ग को अनावश्यक रूप से बाधित न करें।

उन्होंने हलकारा का पुरवा निकट आदित्य भवन के पास निरीक्षण में पाया कि कई पेड़ों की डालियां सड़क पर लटकी हुई है, जिससे कांवड़ यात्रियों के वाहन को आवागमन में कठिनाई होगी, जिस पर अपर नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया कि कटाई छटाई का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण आख्या प्रस्तुत करें। परिक्रमा मार्ग निकट बड़ा भक्त  माल के निमार्णाधीन भवन के पास सड़क की पटरी पर गड्ढा खुदा हुआ है और गिट्टी भी रखी हुई है जिस पर सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड-4 द्वारा बताया गया कि जी0एच0बी0 कार्य शीघ्र करा दिया जायेगा। निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा गया कि जल्दबाजी में काम न करें। कार्य मानक की विशिष्टियों के अनुरूप कराया जाय। अन्य बरसात के समय मार्ग बैठ जायेगा और गड्ढा दिखेगा। कार्य की गुणवत्ता मानक की विशिष्टियों के अनुरूप न पाये जाने पर व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित कर अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि कांवड़ यात्रा मार्ग व मेला क्षेत्र में जहां-जहां बरसात के कारण गड्ढे हो गये है उन्हें तत्काल ठीक करवायें तथा जहां-जहां सम्बंधित विभाग द्वारा यात्रा मार्गो पर जो भी निर्माण कार्य चल रहे है शीघ्र पूरा करें जिससे कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हों। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिये कि जहां-जहां जलभराव, गंदगी आदि की समस्या हो उसका भी समाधान सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पंचकोसी मार्ग श्रीराम पैलेस के पास दो जर्जर विद्युत पोलो को हटवाने तथा ढीले तारों को ठीक कराने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को दिये। जिलाधिकारी ने मणि पर्वत क्षेत्र की सुरक्षा व मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम व बैरीकेटिंग तथा सी0सी0टी0वी0 कैमरे को लगाने एवं जहां-जहां मार्ग समतल नहीं है उसको समतल करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त बागीश शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात अयोध्या प्रसाद सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 राजेश तिवारी, क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष तिवारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत प्रथम प्रदीप वर्मा, उप खण्ड अधिकारी अधिकारी विद्युत नवनीत सिंह, सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड-3 पी0के0 रस्तोगी व विकल्प कनौजिया, सहायक मेला अधिकारी कौशल श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया से जुड़ें कृषि विवि के वैज्ञानिक- कुलपति

कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के हाईटेक हाल में ह्लकृषि विस्तार में सोशल मीडिया का महत्वह्व विषय पर राज्य स्तरीय कृषि सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, राजस्थान से पहुंचे मुख्य वक्ता पिंटू लाल मीणा एवं समस्त अधिष्ठाता ने दीप प्रज्वलन कर किया। सेमिनार को संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि कृषि के विस्तार के लिए सोशल मीडिया सबसे सस्ता एवं सुगम माध्यम है। इससे हम कम समय के अंदर अधिक से अधिक लोगों को एक साथ जोड़ सकते हैं।

कहा कि समस्त कृषि विज्ञान केंद्र सोशल मीडिया से जुड़ें और अधिक से अधिक किसानों को सोशल मीडिया से जोड़ने का कार्य करें। वैज्ञानिक यूट्यूब, फेसबुक, एक्स एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो बनाकर कृषि की जानकारी साझा करें, जिससे कि प्रदेश के साथ-साथ देश स्तर पर किसान जागरूक हो सकें। कुलपति ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से हम सरकार की नीतियों, सरकार की योजनाओं, कृषि गतिविधियों, आधुनिक तकनीकियों बहुत तेजी के साथ किसानों एवं आम जनता तक पहुंचा सकते हैं। राजस्थान सरकार से पहुंचे मुख्य वक्ता पिंटू लाल मीणा ने प्रजेंटेशन के माध्यम से सोशल मीडिया के महत्व को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर कृषि संबंधित नई जानकारी तकनीक एवं अनुसंधान को साझा करें जिससे कि किसान नए तरीकों, उत्पाद एवं सस्ते संसाधनों के बारे में जागरूक हो सकें। सोशल मीडिया पर किसानों को उत्पादों की मांग, मूल्य एवं बाजार की जानकारी आसानी से दी जा सकती है जिससे वे अपनी फसल की योजना और बिक्री रणनीति को बेहतर बना पाएंगे।

यूनिवर्सिटी के अच्छे कार्यों का प्रचार-प्रसार, मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग को यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर आदि के जरिए प्रचार प्रसार की बात कही। उन्होंने बताया कि डिजिटल माध्यम से अपने विचारों का आदान-प्रदान कम समय में अधिक लोगों के साथ किया जा सकता है । इस दौरान समस्त कृषि विज्ञान केंद्रों के अध्यक्ष एवं वैज्ञानिक वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। अपर निदेशक प्रसार डा. आर.आर सिंह के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, कृषि विज्ञान केंद्रों के अध्यक्ष एवं वैज्ञानिक, छात्र-छात्राएं मौके पर मौजूद रहे।

राष्ट्रीय लोक दल नेताओ ने किया पूर्व सिंचाई मंत्री मुन्ना सिंह चौहान को नमन

अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री मुन्ना सिंह चौहान की 8वीं पूण्यतिथि अयोध्या विधानसभा के अंतर्गत शांतिपुर ग्राम सभा स्थित शिव उदय सेवा संस्थान मे मुन्ना सिंह चौहान के चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। अवध जोन के सचिव नेतराम वर्मा की अध्यक्षता एवं जिला महासचिव संगठन रामशंकर वर्मा की संचालन में विचार गोष्ठी संपन्न हुई।

जिसको संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने कहा कि मुन्ना सिंह चौहान एक अनुभवी संघर्षशील किसान नेता थे वह हमेशा किसानों मजलूमों के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया करते थे मुन्ना सिंह चौहान कार्यकतार्ओं के सुख-दुख में हमेशा आगे की पंक्ति में खड़े रहते थे जिसका नतीजा रहा की मुन्ना सिंह चौहान के चुनाव हारने के बाद भी कार्यकर्ता मजबूती के साथ उनसे जुड़ रहा इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य देवता प्रसाद पटेल,राष्ट्रीय लोकदल एससी एसटी प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष बेचू लाल कोरी, जिला उपाध्यक्ष राम लक्ष्मण कोरी,देवी शरण वर्मा, राजेश तिवारी, युवा जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा, जिला सचिव राम जियावन वर्मा करिया राम वर्मा, वरिष्ठ नेता रामजन्म वर्मा, अजीत वर्मा ,छबिलाल निषाद युवा प्रदेश सचिव सुरजीत वर्मा, उन्हें फूल माला चढ़कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर रालोद अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने पूर्व सिंचाई मंत्री मुन्ना सिंह चौहान के गांव महोली स्थित चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज परिसर में आयोजित पुण्य तिथि कार्यक्रम में भी पार्टी नेताओ के साथ शिरकत किया । जिसमे भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अयोध्या में सावन माह में उमड़ रहे हैं कांवड़िए

अयोध्या.।सावन के पवित्र माह में रामनगरी शिव भक्तों से हुई गुलजार,डीजे और भजन के धुन पर नाचते गाते कावड़ यात्री पहुंचे हैं रामनगरी, भगवा मय हुई रामनगरी,रामनगरी के घाटों पर स्नान कर सरयू जल के साथ सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ पर कर रहे हैं कावड़ यात्री जला अभिषेक,रामनगरी में कावड़ यात्रियों की धूम,जिला प्रशासन ने कावड़ यात्रा को लेकर बना रखा है मास्टर प्लान,सुरक्षा को लेकर ग्राउंड जीरो पर उतरे आईजी प्रवीण कुमार, सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ ड्रोन से भी रखी जा रही है ।

मेंला क्षेत्र में नजर,अयोध्या में कावड़ यात्रा के साथ सावन झूला मेला भी हुआ है शुभारंभ, अयोध्या से जल लेकर बस्ती भदेश्वर नाथ के लिए कावड़ यात्री होते हैं रावना, कांवड़ यात्रा को लेकर रूट किया गया है डाइवर्ट, जिला प्रशासन कावड़ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के साथ यात्रा संपन्न करने के लिए उतरा है ग्राउंड जीरो पर, मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टर स्कीम में बांटा गया है । सरयू घाट पर जल पुलिस के लोग हैं तैनात एसडीआरएफ और सिविल पुलिस की भी लगाई गई है ड्यूटी, हाईवे पर भी किया गया है कावड़ यात्रियों के लिए रूट का डायवर्जन ।

‌अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का मनाया गया जन्मदिन

अयोध्या।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद अवधेश प्रसाद का जन्मदिन अयोध्या फैजाबाद में विभिन्न स्थानों पर नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जन्मदिन मनाया गया ।

समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर जिला एवं महानगर कार्यालय पर भी जन्मदिन मनाया गया पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर जन्मदिन मनाया गया सभी नेताओं ने उनके दीर्घायु हो शतायु हो स्वस्थ और प्रसन्न रहे जन्मदिन पर सभी नेताओं द्वारा यही कामना की।

सांसद अवधेश प्रसाद के लोकसभा में पीठासीन होने पर सभी नेताओं कार्यकर्ताओं में जोश दोगुना हो गया था सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद महानगर उपाध्यक्ष श्री चंद यादव संजय सिंह महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव जिला सचिव अंसार अहमद बबन पूर्व प्रधान जगन्नाथ यादव वरिष्ठ नेता बाबूराम गौड छात्र नेता शिवांशु तिवारी संजय यादव वीरेंद्र कुमार गौतम रीता निषाद राकेश चौरसिया विशाल यादव शाहबाद लकी संटी तिवारी आदि मौजूद रहे।

कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया जायजा

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने साकेत सदन में यू0पी0पी0सी0एल0 द्वारा कराये जा रहे जीर्णोद्धार के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान पूर्व से निर्मित ऐतिहासिक भवन में सुर्खी चूना से कराये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को ऐतिहासिक धरोहर को सजोते हुए कार्य को तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण परिसर में स्ट्रीट लाइट सहित अन्य लाइटों में 3000 केल्विन वाली वॉर्म लाइट का ही प्रयोग किया जाय।

उन्होंने साकेत सदन की रिटेनिग वाल को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए रामायण कालीन आकृतियों के म्यूरल्स आदि के प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिये तथा परिसर के पाथ-वे में  निर्धारित पैटर्न के अनुसार टाईलो में आकर्षक ग्रूव काटते हुये बनाने के निर्देश दिये। इस दौरान यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया कि साकेत सदन के जीर्णोद्धार का 48 फीसदी कार्य कर लिया गया है, शेष कार्यो को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जायेगा।  

अगले चरण में मण्डलायुक्त ने बंधा मार्ग पर सरयू नदी के दाये तट पर गुप्तारघाट व राजघाट के मध्य नये पक्के घाटों एवं पूर्व निर्मित घाटों पर पुनरोद्वार के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यू0पी0पी0सी0एल0 के प्रोजेक्ट मैनेजर को घाट के अलावा शेष बची जमीन पर वाहन पार्किंग बनाने के निर्देश दिये तथा घाट के सौंदर्यीकरण के कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ दिसम्बर 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। सम्बंधित प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि प्रस्तावित 300 मीटर घाट की सीढ़ियों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और सीढ़ियों पर पत्थर लगाने का कार्य प्रगति पर है।

अगले चरण में मण्डलायुक्त ने यू0पी0पी0सी0एल0 द्वारा गुप्तारघाट में कंपनी गार्डन के सामने गुप्तारघाट के सौंदर्यीकरण के तृतीय चरण के कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जन सुविधाओं के लिए बने आकृतियों की दीवालों में निर्धारित पैटर्न का अनुसरण करते हुए ग्रूव काटने के निर्देश दिये तथा लगाये जाने वाले पत्थरों में समुचित क्लैडिंग करते हुए फिनिशिंग के कार्यों को बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने आकर्षक छोटे पौधों के साथ ही परिसर में अमलतास,जकरंदा,आफ्रिकन ट्यूलिप तथा बाउण्ड्रीवाल के साथ साथ बोगनवेलिया के पौधे लगवाने के लिए कहा।

सम्बंधित प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि प्रस्तावित सौन्दर्यीकरण के कार्यो के अन्तर्गत टायलेट ब्लाक, कैफेटेरिया, ओपेन एयर थियेटर, राम सेतु, राम दरबार, रावण वध स्टैच्यू, हनुमान स्टैच्यू, जटायु स्टैच्यू, मेडिटेशन सेंटर, सीता कुटिया/पम्परूम, वशिष्ठ आश्रम, पार्किंग एरिया का विकास कार्य सहित अन्य कार्य कराये जाने है। वर्तमान में कार्य की प्रगति 45 फीसदी है जिसको मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जायेगा। अगले चरण में मण्डलायुक्त ने यू0पी0 पी0सी0एल0 द्वारा राम की पैड़ी पर कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण के कार्यो का अवलोकन किया तथा सभी कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता एवं अच्छी फिनिशिंग के साथ दीपोत्सव के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।

अन्त में मण्डलायुक्त ने सेतु निगम के अधिकारियों के साथ रेलवे सम्पार 108 ए0सी0 हलकारा का पुरवा व दर्शननगर रेलवे सम्पार के कार्यो का निरीक्षण कर पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बनायी गयी जन सुविधाओं एवं फूडकोर्ट आदि के संचालन के लिए फैसिलिटी मैनेजमेंट एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान यूपीपीसीएल एवं सेतु निगम के सभी सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

अयोध्या।पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व व मागदर्शन में अयोध्या को देश के विकसित शहरों में एक बनाने परिकल्पना को साकार स्वरुप दिया गया है। 2014 में सांसद बनने के बाद अयोध्या को उसके वृहद स्वरुप में लाने के संकल्पों को लेकर रणनीति तैयार की गई। अयोध्या के स्वरुप को लोग जानते थे।

लेकिन उसकी सांस्कृतिक सीमा 84 कोसी के बारे में श्रद्धालु व लोग परिचित नहीं थे। जिसको लेकर दिल्ली में 2019 में अयोध्या पर्व के माध्यम से वैश्विक स्तर पर इसको प्रसारित किया गया। जिसका परिणाम आज अयोध्या के सर्वांगीण विकास के रुप में जनता के सामने आया।

उन्होंने बताया कि 2014 में सांसद बनने के बाद अयोध्या में राममंदिर निर्माण होने को लेकर पयर्टन सुविधाओं के विकास पर कार्य करना शुरु कर दिया गया।

जिसमें वृहद स्तर पर जिले के बुद्धजीवियों, संतो व आम जनता से सुझाव लिए गये। जिसके बाद विकास की वृहद रणनीति तैयार की गई। 2015 में अयोध्या से सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में कैबिनेट मंत्री नितिन गड़करी ने शिलान्यास किया। 2016 में तत्कालीन पयर्टन व संस्कृति मंत्री महेश शर्मा के द्वारा विकास की 133 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

इसी वर्ष अयोध्या से जगदीशपुर फोरलेन का शिलान्यास, तत्कालीन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के द्वारा अयोध्या बाराबंकी जफराबाद रेलवे लाईन का दोहरीकरण, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का निर्माण समेत रेलवे की कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। यह परियोजनाएं अयोध्या के विकास की महज एक शुरुआत थी। जो आने वाले समय में वृहद स्वरुप लेती गयी। जनता के सुझावों के आधार पर 2014 में विकास की डाली गई नींव आज एक इमारत का स्वरुप ले चुकी है।

केन्द्र व प्रदेश सरकार ने परियोजनाओं के माध्यम से अयोध्या में विकास की अभूतपूर्व गाथा लिख दी है। विकास के पथ पर अयोध्या को अग्रसर करने की परिकल्पना में श्रद्धालुआें के साथ यहां के संतो व आम जनता की अपेक्षाओं को समाहित किया गया। इसके लिए केन्द्र सरकार के दो व वर्तमान कार्यकाल एवं प्रदेश सरकार के पिछले व वर्तमान कार्यकाल में संतो व जनता की अपेक्षाओं को निरंतर सम्बंधित विभाग, मंत्रालय के पटल पर रखने का कार्य किया गया। जिसका परिणाम आज सभी के सामने है। आज अयोध्या आने वाला श्रद्धालु व पयर्टक पिछले कुछ वर्षो के दौरान अयोध्या में हुए परिवर्तन को महसूस कर रहा है व अपने गृह क्षेत्र वापस जाकर इसकी तारीफ कर रहा है।

उन्होंने बताया कि विपक्ष ने कभी सकारात्मक राजनीति नहीं की। केवल गुमराह करने की राजनीति को अपना आधार बनाते हुए जनता के सामने गलत आंकड़े प्रस्तुत किए। अयोध्या का वैभवशाली व विकसित होना कभी विपक्ष को अच्छा नहीं लगा। विकास के पथ गतिशील अयोध्या के मार्ग पर हमेशा रुकावटे लाने का कार्य विपक्ष ने किया। विपक्ष की इस साजिश का जवाब जनता के बीच किये कार्यो व विकास को लगातार गतिशील बनाते हुए दिया जाएगा। विकास की कोई परियोजना की गति को मंद नहीं पड़ने दिया जाएगा। सभी परियोजनाएं अपने समय पर पूर्ण होंगी व जनता को समर्पित की जाएगी।

अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं, यहां के संत व जनता की अपेक्षाओं को लगातार आगे पहुंचाया जाएगा। जिससे अयोध्या के विकास में सभी के सुझावों को सम्मलित होने का सिलसिला थमने न पाये।

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के पिछले दो व वर्तमान कार्यकाल एवं प्रदेश सरकार के कार्यकालों में किए विकास के कार्य निम्नलिखित है।

सरकार द्वारा किये गये विकास के कार्य

1. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन

प्रथम फेज-241 करोड़

द्वितीय फेज-480 करोड़

2. महर्षि वाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा-1175 करोड़

3. राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शननगर अयोध्या-245 करोड़

4. राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शननगर अयोध्या में ट्रामा सेण्टर का निर्माण- 33.10 करोड़

5. अयोध्या जगदीशपुर फोरलेन मार्ग का निर्माण-1530 करोड़

6. क्रासिंग संख्या- 105 सूर्यकुण्ड, 107 दर्शननगर, 108 A अयोध्या दर्शननगर मार्ग, 108 AC पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, 111 टेढ़ी बाजार, 112 बड़ी बुआ, 118 लालबाग, 121 मोदहा तथा 156 दरियाबाद पर रेल उपरिगामी सेतु (ROB) का निर्माण- 725.61 करोड़

7. CPET (सीपेट कॉलेज) का निर्माण- प्रथम फेज 39.60 करोड़

8. अयोध्या के रूदौली में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण- 49 करोड़

9. पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की स्वदेश दर्शन स्कीम से 133 करोड़ से अयोध्या बस अड्डा का निर्माण, गुप्तारघाट व लक्ष्मणघाट का निर्माण तथा राम की पैड़ी का सौन्दर्यीकरण

10. अयोध्या में लालडिग्गी/सन्ध्या कुण्ड, ब्रहमकुण्ड, मनुमनि कुण्ड, विद्याकुण्ड, दशरथकुण्ड, अग्निकुण्ड, सीताकुण्ड तथा खजुआकुण्ड सहित अन्य कुण्डों का सौन्दर्यीकरण व विकास।

11. विल्हरिघाट में कोल साइडिंग का निर्माण- 39 करोड़

12. सलारपुर में माल साइडिंग का निर्माण-130.83 करोड़

13. बाराबंकी-अयोध्या-अकबरपुर-जफराबाद रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण- 1792.44 करोड़

14. अमृत भारत स्टेशन स्कीम से दर्शननगर, भरतकुण्ड व रामघाट हाल्ट का निर्माण- 44 करोड़

15. रामपथ, भक्तिपथ, रामजन्मभूमिपथ व धर्मपथ का निर्माण- लागत लगभग 1000 करोड़

16. टेढ़ी बाजार, कौशलेश कुंज, जलकल अमानीगंज व कचेहरी अयोध्या के पीछे पार्किंग व जनसुविधा का निर्माण- लागत लगभग 90 करोड़

17. सूर्यकण्ड का विकास व सौन्दर्यीकरण- लागत 23.81 करोड़

18. गुप्तारघाट का विकास व सौन्दर्यीकरण पार्क व पार्किंग- लागत 54.79 करोड़

19. रूदौली में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण- लागत 66.44 करोड़

20. अयोध्या-अकबरपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग का निर्माण - लागत 725 करोड़

21. चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग का 4-लेन निर्माण- लागत 1140.24 करोड़

22. पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का 4-लेन निर्माण- लागत 773.22 करोड़

23. एनएच-27 से मोहबरा बाजार होते हुए टेढ़ीबाजार तक 4-लेन मार्ग का निर्माण- लागत 44.98 करोड़

24. एनएच-330 से हवाई अड्डा तक 4-लेन मार्ग का निर्माण- लागत 20 करोड़

25. ग्रीनफील्ड टाउनशिप (नव्य अयोध्या) क्षेत्रफल 119.4 एकड़- लागत 3000 करोड़

26. अयोध्या से दशरथ समाधि स्थल होते हुए अयोध्या-अकबरपुर मुख्य मार्ग तक 4-लेन मार्ग का चौड़ीकरण।

27. एबी बन्धा का निर्माण-

28. सीएसआर फण्ड से देश का पहला मंदिर संग्रहालय बनेगा। जिसके लिए सरकार जमीन देगी। 650 करोड़ मंदिर संग्रहालय निर्माण पर सीएसआर फण्ड से एवं 100 करोड़ टाटा सन्स करेगी।

29. 28000 घरों को सीवेज सिस्टम से जोड़ा जायेगा, इसके लिए 351 करोड़ रूपये खर्च होंगे।

30. 6 प्रवेश द्वारों और सार्वजनिक सुविधाओं का निर्माण-लागत 73.40 करोड़।

प्रस्तावित कार्य

1. अयोध्या कैण्ट रेलवे स्टेशन का नवनिर्माण।

2. अयोध्या कैण्ट से प्रयागराज रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण।

3. अयोध्या कैण्ट से लालगंज-रायबरेली नई रेलवे लाइन का निर्माण।

4. अयोध्या से प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग 330 का 6-लेन चौड़ीकरण। (महाकुम्भ 2025 के बाद) ।

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने दिया जानकारी

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आई0जी0आर0एस0 के अन्तर्गत मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, ऑनलाइन प्राप्त सन्दर्भ, भारत सरकार पी0जी0 पोर्टल सन्दर्भ, शासन राजस्व परिषद निदेशालय सन्दर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महिला हेल्प डेस्क, एन्टी भू-माफिया सहित आदि संदर्भों की विस्तृत समीक्षा की गयी। उ

न्होंने  आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर सम्पूर्ण समाधान दिवस की खराब आख्या पाये जाने पर पूर्ति निरीक्षक सोहावल अयोध्या शशांक सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक थाना रौनाही पंकज कुमार सिंह, तहसीलदार बीकापुर धर्मेन्द्र कुमार सिंह व तहसीलदार सोहावल विनोद कुमार चौधरी, लेखपाल क्षेत्र सहसीपुर बीकापुर गुलशन भारती, ग्राम पंचायत अधिकारी कटारी, विकास खण्ड बीकापुर कमलेश कुमार वर्मा को कारण बताओ नोटिस निर्गत कर 03 दिवस के भीतर अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिनांक 01 अगस्त 2024 को आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर डिफाल्ट होने वाली शिकायतों की आख्या को दिनांक 31 जुलाई 2024 की सायं 5 बजे तक अनिवार्य रूप से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारित करते हुये अपलोड करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन के मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकताओं के अनुरूप किये जायें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारी मौके पर जाकर मौका मुआयना कर फोटो सहित आख्या लगाकर गुणवत्तापूर्ण  निस्तारण करें।

उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल का माह के अन्त में लगातार अवलोकन कर लंबित प्रकरणों का निस्तारण समय से करें, किसी भी प्रकरण को डिफाल्टर नहीं होने देना है। उन्होंने नोडल आई0जी0आर0एस0/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरूद्व प्रताप सिंह व पटल सहायक आई0जी0आर0एस0 कौशल श्रीवास्तव से कहा कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल की नियमित समीक्षा करते हुये पोर्टल से जुड़े समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को शिकायतों के निस्तारण में रूचि न लेने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सीधे अनुशासनात्मक/दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

24 घंटे चला ओम नमः शिवाय का जाप

अयोध्या।सोना होजरी चौक एवं सोना स्टाइल रिकाबगंज के मालिक उत्तम नारंग के निज आवास रामनगर अयोध्या में चला ओम नमः शिवाय का 24 घंटे जाप।

उत्तम नारंग ने बताया कि हर वर्ष सावन के पवित्र माह में 24 घंटे चलता है ओम नमः शिवाय का जाप ।

ओम नमः शिवाय के जाप से मन को शांति और सभी बिगड़े हुए काम बनते हैं।ओम नमः शिवाय के जाप में शामिल हुए सभी भक्तों को प्रसाद व अंग वस्त्र देकर उत्तम नारंग ने किया स्वागत

समस्त नारंग परिवार महादेव का भक्त है उत्तम नारंग ।

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने किया शुभारंभ

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह के साथ मनरेगा/पंचम राज्य वित्त/15वां वित्त आयोग योजना अंतर्गत अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल मजनाई विकासखण्ड मिल्कीपुर का लोकार्पण पूजा पाठ व पूरे विधि विधान से किया गया।

लोकार्पण के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा गौशाला में पीपल का पौधा लगाया गया तथा सचिव व ग्राम प्रधान को बरगद के पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिलाधिकारी ने गौशाला में मौजूद गौवंश को गुड़ व केले खिलाकर माला पहनाया गया। उन्होंने गौशाला के संरक्षक से वार्ता करते हुये चारे व पानी की उपलब्धता, सुरक्षा के इंतजाम, टीन शेड आदि बिन्दुओं पर जायजा लेते हुये कहा कि गौशाला में नर व मादा गौवंशों को अलग-अलग रखा जाय।

जिससे नर गौवंश के आक्रमक होने पर मादा गौवंशों को क्षति न पहुंचे और अन्य आवश्यक कार्यवाही करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।