बंद पड़े घर में चोरों ने आभूषण समेत लाखों की संपत्ति उड़ायी
बिदुपुर थाने के रामदौली गांव में एक घर में चोरों ने छत के सहारे अंदर प्रवेश किया और तीन कमरे  का ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने कपड़े  आदि चुरा लिए l घटना तब हुई जब गृह स्वामी दंपत्ति अपने एक रिश्तेदार को देखने के लिए पी एम सी एच गए और एक रात रुक गए l दूसरे दिन जब वे लौट के आए तो तो देखा कि घर का बाहर से दरवाजे पर लगा ताला सही सलामत है जबकि  अंदर कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने घटना का अंजाम दिया l घटना की सूचना विदुपुर थाने को दी गई l सूचना पाकर विदुपुर थाने की पुलिस मौके पर आई और छानबीन शुरू कर दी l इस मामले में गृह स्वामी अनिल कुमार सिंह पिता गजेन्द्र सिंह द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई l रामदौली गांव के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि घटना स्थल से महज कुछ फीट की दूरी पर  नशेड़ियों का अड्डा है जहा वे लोग शराब गांजा और कोटा आदि के सेवन करते सुबह से देर रात तक दर्जनों युवक अड्डेबाजी करते है l यहां धड़ल्ले से नशेड़ियों के बीच  शराब बेचा जाता है l प्रशासन सब जानते हुए भी अंजन बनानी रहती है l
पुलिस ने ऑल्टो कार से 102 लीटर विदेशी शराब की बोतल पकड़ी
बिदुपुर पुलिस ने थाने के कंचनपुर गाव के एक घर एवम दरवाजे पर खड़ी ऑल्टो कार से 102 लीटर विदेशी शराब की बोतल पकडी़,पुलिस द्वारा यह कारवाई गुप्त सुचना के आधार पर दी गई जानकारी के आलोक में छापेमारी कर की गई।पुलिस ने मामले में दो आरोपी धंधेवाज को भी गिरफ्तार किया है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार सूचना के आलोक में पीएसआई कौशल कुमार,उपेन्द्र कुमार,संदीप मंडल की टीम छापेमारी के लिए भेजी गई।छापेमारी में शराब की कुछ बोतल ऑल्टो से मिली जिसके पश्चात मामले में पकड़े गए युवक मोहन कुमार,पिता दिनेश सिंह के निशानदेही पर प्रमोद साह,पिता गणेश साह के घर से शराब बरामद की गई है।पुलिस ने ऑल्टो को जब्त कर लिया है साथ दोनो पकड़े गए युवक पर कानूनी प्रक्रिया कर जेल भेजने की तैयारी कर ली है।