जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने लिया ग्राम समाधान दिवस का जायजा

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की नई पहल से गांवों/शहरों की समस्या का समाधान ग्राम पंचायतों/नगरा पंचायत/नगर पालिका में आयोजित ग्राम समाधान दिवस/नगर समाधान दिवस (सरकार जनता के द्वार) से जनपदवासियों की शिकायतों का ग्राम स्तर पर ही त्वरित निस्तारण हो सकेगा। ग्राम समाधान दिवस एवं नगर समाधान दिवस के रोस्टर अनुसार प्रत्येक मंगलवार को 10 से 12 बजे तक दिवस का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें जिलाधिकारी द्वारा जनपद के 162 ग्राम पंचायतों व 08 नगर निकायों में नोडल अधिकारी नामित किये गये है जिनकी अध्यक्षता में प्राप्त शिकायतों को शिकायत रजिस्टर पर अंकित करते हुये ग्राम स्तर पर गुणवत्ता परख निस्तारण सुनिश्चित किया जायेगा तथा जो शिकायतें ग्राम पंचायत स्तर पर निस्तारण योग्य नही है उनको सम्बधित प्रधान एवं सम्बंधित कर्मचारी के संयुक्त हस्ताक्षर से विकासखण्ड/तहसील/जनपद स्तर पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें। ग्राम समाधान दिवस में कुल कितनी शिकायतें प्राप्त हुई, कितनी शिकायतों का निस्तारण हुआ एवं पूर्व में कितनी शिकायतें थी जिसका निस्तारण किया गया कि सूचना जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर ही ग्राम स्तरीय समस्या का त्वरित निस्तारण तथा ब्लॉक, तहसील व जिला स्तर पर शिकायत के निस्तारण हेतु भागदौड़ से बचना व अनावश्यक खर्च की बचत होगी।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील मिल्कीपुर के पूरे दरोगा के कम्पोजिट विद्यालय कुरावन में ग्राम समाधान दिवस का शुभारम्भ किया गया, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम समाधान दिवस के मौके पर सभी सम्बंधित विभागों द्वारा कैम्प लगाकर शिकायतों का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मौके पर मौजूद आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री से वार्ता की गयी उनके द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रामसभा में 10 गर्भवती महिलाएं तथा 08 अदर महिलाएं है जिस पर जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को नियमित आयरन की गोलियां देने व आशा व ए0एन0एम0 को धात्री महिलाओं की नियमित जांच कराते हुये प्रसव को सीएचसी/जिला चिकित्सालय में कराने के लिए गर्भवती महिलाओं/परिजनों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि धात्री महिलाओं को नियमित पुष्ठाहार का वितरण सुनिश्चित करायें तथा मलेरिया अधिकारी को गांवों में गंदे पानी में एण्टीलाॅवा के छिड़काव कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने लेखपाल को निर्देश दिये कि आपदा पीड़ितों का मौके पर जाकर ग्रामसभाओं में निरीक्षण करें और जिन पात्र व्यक्तियों के छप्पर व जर्जर स्थिति के मकान है उनको प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, राशन, चिकित्सा सुविधा सहित शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी अन्य सुविधाओं से लाभान्वित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम समाधान दिवस में 52 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें लगभग 10 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के निर्देश दिये गये। प्राप्त शिकायतों में एक प्रार्थी द्वारा अवगत कराया गया कि उसका आयुष्मान कार्ड न बनने के कारण उसको हाल ही में हुई स्वास्थ्य समस्या से आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ा जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी को राशन कार्ड बनाकर देने के निर्देश देते हुये सम्बंधित को आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिया। ग्राम समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष मुख्यतः आवास, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्वा पेंशन, चकमार्ग, पैमाइश आदि से सम्बंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जिसके गुणवत्ता पूर्ण व समयबद्व निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि अगला ग्राम/नगर समाधान दिवस का आयोजन दिनांक 6 अगस्त 2024 को नामित नोडल अधिकारियों की अध्यक्षता में 162 ग्राम पंचायतों व 08 नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित स्थलों पर किया जायेगा। ग्राम समाधान दिवस के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित ग्राम प्रधान व सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। ग्राम समाधान दिवस के समापन के पश्चात जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कम्पोजिट विद्यालय कुरावन प्रांगण में आम के पौधे का रोपण किया गया तत्पश्चात ग्रामसभा कुरावन में दिनेश के घर से सीताराम के घर तक नाली निर्माण कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया समय पर कार्य पूर्ण न होने की जानकारी करते हुये उसका निराकरण हेतु उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए विद्यार्थी आगे आयेः कुलपति

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग एवं इग्नू के तत्वावधान में भारत में कृषि के बदलते आयाम व ग्रामीण विकास विषय पर दो दिनी अंतरराष्ट्रीय सेमिनार सोमवार से आरंभ हुआ।

नाबार्ड के सहयोग से आयोजित सेमिनार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहाकि आईआईटी और आईआईएम के बहुत से छात्र भी कृषि उद्यमिता से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहाकि पड़ोस के बाराबंकी जिले में मेंथा की खेती होती है। ड्रैगन फ्रूट उगाया जा रहा है। यहां तक कि फसलों की निगरानी के लिए ड्रोन तक का उपयोग हो रहा है। जल, जंगल और जमीन के बारे में सभी को सोचना होगा।

कृषि उत्पादों की पैकेजिंग और मार्केटिंग में प्रबंधन के छात्र भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहाकि थिंक ग्लोबल और वर्क लोकल करना होगा। बाजार की चुनौतियों के समाधान में प्रबंधन संस्थान बड़ी भूमिका निभा सकते है । विवि की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने जैविक खेती को बढ़ावा देने में विद्यार्थियों से भूमिका निभाने का आह्वान किया। खाद और पेस्टीसाइड के उपयोग से भूमि की उर्वरता में कमी आ रही है।

इसलिए कृषकों को जैविक खेती के लिए प्रेरित करने में भूमिका निभानी चाहिए। कहा, कृषि को नई तकनीकी से जोड़ना होगा। कई ऐसे कृषि उत्पाद हैं, जिनका दूसरे देशों से आयात करना पड़ता है, जबकि हमें अब कृषि उत्पादों के निर्यात की दिशा में कदम बढ़ाना होगा। नाबार्ड के महाप्रबंधक विनोद कुमार विद्यार्थी ने देश में खाद्यान्न उत्पादन की जानकारी दी। कहा, भारत की जीडीपी में उत्तर प्रदेश का आठ प्रतिशत योगदान है। धान, सब्जी और गेहूं उत्पादन भी लगातार बढ़ रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने कहाकि अयोध्या का गुड़ आस्ट्रेलिया तक निर्यात हो रहा है। ऐसे ही अन्य कृषि उत्पादों की मार्केटिंग में विद्यार्थी भूमिका निभा सकते हैं । लखनऊ विवि के प्रो. संजय मेधावी ने कहाकि कृषि उद्यमिता में अब अनेक अवसर उपलब्ध हैं। सरकार की कई योजनाएं हैं, जो फाइनेंस भी उपलब्ध कराती हैं। इसलिए विद्यार्थियों को कृषि उद्यमिता से जुड़ना होगा। कार्यक्रम में अतिथियों ने स्मारिका का विमोचन किया।

विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने अतिथियों का स्वागत व इग्नू के क्षेत्रीय सहायक निदेशक डा. कीर्ति विक्रम ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. शैलेंद्र वर्मा ने किया। तकनीकी सत्र में डा. शालिनी सिंह बिसेन, अनिल श्रीवास्तव, अविनाश अपूर्व, संजीव सिंह, पूजा यादव ने अलग-अलग विषयों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

जिला पूर्ति अधिकारी ने की जांच

अयोध्या।राशन कार्ड में केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर रिश्वत लेने की जांच जिला पूर्ति अधिकारी ने शुरू किया है । उन्होंने कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही किया है । बताया जाता है कि यह कार्रवाई शहर के लाल बाग की है जहां के कोटेदार राम कुमारी की दुकान सस्पेंड हुई है ।

उन्होंने जनपद के दुकानदारों को चेतावनी दिया है कि कोई भी दुकानदार भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी । इस समय राशन कार्ड में केवाईसी अपडेट का अभियान चल रहा है । बताया जाता है कि लाल बाग सस्ते गल्ले की दुकान का केवाईसी के नाम पर ₹40 लेते हुए वीडियो हुआ था वायरल हुआ था जिसकी जांच डीएसओ ने कराई थी जिसमे जांच में पुष्टि हुई है ।

राजकीय आई टी आई में रोजगार मेला 31 को

अयोध्या।क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय,मॉडल कैरियर सेन्टर अयोध्या, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 31 जुलाई, 2024 को प्रातः 10 बजे से राजकीय आई0टी0आई0, परिसर बेनीगंज अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं।

इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित तकनीकी/गैर तकनीकी कंपनियां प्रतिभाग करंेगी।  ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, एवं आइ0टी0आई0 है प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थियों का सेवायोजनपोर्टल, rojgaarsangam.up.gov.in, ncs.gov.in  एवं sewayojan.up.nic.in  पर पंजीकरण अनिवार्य है। तत्पश्चात रोजगार मेला आई0डी0-10445 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं।

रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ उक्त दिनांक को राजकीय आई0टी0आई0 परिसर बेनीगंज अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक, सेवायोजन, अयोध्या मण्डल अयोध्या ने दी है।

सहायक आयुक्त हथकरगा ने दिए निर्देश

सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या नीरज कुमार यादव ने सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु राज्य सरकार द्वारा संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना संचालित की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु समस्त बुनकर/बुनकर सहकारी समितियों से अनुरोध है कि हथकरघा बुनकरों के उत्कृष्ट एवं कलात्मक उत्पादों का पुरस्कार चयन जिलाधिकारी अयोध्या की अध्यक्षता में गठित चयन कमेटी द्वारा प्रथम, द्वितीय एव तृतीय पुरस्कारों हेतु सैम्पुल चयन किया जाना है।

उक्त संदर्भ में अयोध्या मण्डल एवं देवीपाटन मण्डल के समस्त हथकरघा बुनकर/हथकरघा बुनकर सहकारी समितियों को सूचित किया जाता है, कि अपने उत्कृष्ट एवं कलात्मक उत्पादों का सैम्पुल जैसे-सूटिंग, शर्टिंग (दो-दो मीटर) साड़ी फुल साइज, तौलिया, बेडशीट, बेडकवर, शाल, दरी आदि पूर्ण साइज का हो एवं पूर्ण विवरण जैसे-वार्प, वेफ्ट, रंग, डिजाइन तथा उनका तकनीकी विवरण के साथ दो प्रतियों में फोटो लगा कर आवेदन पत्र क्षेत्रीय पर्यवेक्षक/निरीक्षक के माध्यम से कार्यालय सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अयोध्या परिक्षेत्र में दिनाक 02 सितम्बर 2024 तक अवश्य प्रस्तुत कर दें। इसके बाद प्राप्त सैम्पुल पर विचार किया जाना सम्भव न होगा।

उक्त सन्दर्भ में अवगत कराना है कि सैम्पुल चयन हेतु सभी उत्पाद केवल हथकरघा द्वारा ही निर्मित होना चाहिए ।

प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ने किया पौधरोपण का शुभारंभ

अयोध्या।प्रान्त प्रचारक कौशल किशोर ने पौधरोपण का शुभारंभ पौध रोपित करके किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पौधों का मानव जीवन में बहुत महत्व है। पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने में पेड़ पौधे अपना अहम योगदान निभाते है।

स्वच्छ वातावरण में ही व्यक्ति स्वच्छ रह सकता है। इसलिए बीमारियों से बचाव के लिए भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल मात्र पौधारोपण करने से ही अपने कार्य की इतिश्री नही कर लेनी चाहिए। अपितु पौधा लगाने के बाद उसकी समय- समय पर देखभाल करनी भी जरूरी है, ताकि यह पौधा बड़ा होकर वृक्ष बन सके । उन्होंने कहा कि जिस तरह हम हवन में आहुति डालते हैं पौधारोपण करना भी उसी के समान है। पर्यावरण को सुरक्षित रखा हम सबकी जिम्मेदारी है, इसलिए हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए।

इस अवसर पर बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान धर्मवीर सिंह चौहान धुरंधर आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

सपा नेता ने किया स्वागत किसानों का मुंह मीठा कराकर दी बधाई

अयोध्या।विधानसभा में माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने किसानों को लड्डू खिलाकर बधाई दिया ।

इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा बीकापुर क्षेत्र के वासुदेवपुर चौराहा पर लोगों का मुंह मीठा कराते हुए कहा कि आज समाजवादी पार्टी में सभी वर्गों का सम्मान है । उन्होने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव जी ने सर्व सम्मति से आदरणीय माता प्रसाद जी को नेता विपक्ष के रूप में चुना ।

उन्होने कहा कि श्री पाण्डेय विधानसभा में किसानों गरीबों मजलूमों की आवाज बनकर सदैव आवाज उठाते रहेंगे और जनता के लिए संघर्ष करते रहेंगे इस लिए हम सब मिलकर अखिलेश का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं । साथ ही साथ माता प्रसाद को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाई देते हैं।

लोढ़ा ग्रुप ने कहा मेरी कोई ब्रांच अयोध्या में नहीं है

अयोध्या।अयोध्या में भूमि विवाद के बारे में हाल की खबरों के आलोक में, जिसमें लोढ़ा (मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड) का नाम गलत तरीके से लिया गया है, हम स्पष्ट करना चाहते कि इस कहानी से हमारा कोई संबंध नहीं है और अयोध्या में कोई प्लॉट/भूमि विकास या होटल परियोजना नहीं है।

लोढ़ा विशेष रूप से मुंबई (एमएमआर), पुणे और बैंगलोर में काम करता है, अयोध्या या गोवा में कोई परियोजना नहीं है। इसके अतिरिक्त, हमारा हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) या समान नाम या लोगो का उपयोग करने वाली किसी भी संस्था से कोई संबंध नहीं है।

हम मीडिया घरानों, प्रभावित पक्षों और किसानों से अनुरोध करते हैं कि वे अपनी चिंताओं को सही/जिम्मेदार डेवलपर की ओर इंगित करें।

लोढ़ा, जिसकी विकास करने में 40 वर्षों से अधिक की विरासत है, गुणवत्ता और पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध है, यह सुनिश्चित करते हुए कि हमारी सभी परियोजनाएं नैतिकता और व्यावसायिकता के उच्चतम मानकों का पालन करती हैं।

रामपथ पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर का गर्माया प्रकरण, मंडलायुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल

अयोध्या।अयोध्या राम पथ निर्माण के दौरान प्रशासन द्वारा ध्वस्त एक किए गए प्राचीन शिव हनुमान मंदिर के पुनर्स्थापित की मांग को लेकर एक मांग पत्र पंचायती मंदिर के प्रमुख सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश वैद्य, हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय, अधिवक्ता परिषद के जिला उपाध्यक्षअधिवक्ता राजीव शुक्ला, के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त गौरव दयाल को सौंपा गया, मंडलायुक्त ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश जिलाधिकारी अयोध्या को दिए दिया है।

मांग पत्र में कहा गया है कि अयोध्या शहर में स्थित सीतापुर आंख अस्पताल के तिराहे पर लगभग 40- 50 वर्ष पूर्व प्राचीन शिव हनुमान मंदिर की स्थापना पंचायती मंदिर के द्वारा की गई थी, राम पथ निर्माण के चौडींकरण में स्थापित प्राचीन शिव हनुमान मंदिर को कुछ समय के लिए प्रशासन के आदेश से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत हटा दिया गया था, इस दौरान मंदिर में मौजूद विग्रह को राम जानकी मंदिर साहिबगंज में कुछ दिनों के लिए रखवा दिया गया था, प्राचीन शिव हनुमान मंदिर से भक्तों की आस्था और श्रद्धा जुड़ी हुई है , वर्तमान स्थान पर विग्रहों की पूजा अर्चना में असुविधा को देखते हुए मंदिर के उत्तर दिशा में कुछ भूमि खाली है इस खाली भूमि में शिव हनुमान मंदिर की स्थापना हेतु व्यवस्था कराया जाना अस्तित्व अत्यंत आवश्यक व न्याय संगत है, शिकायत की पत्र में यह भी कहा गया कि इस संबंध में मंदिर के सदस्य कारण श्रीमान जी से वह अपर जिला अधिकारी नगर से पूर्व में मिले थे इस दौरान मंदिर की पुनर्स्थापना को लेकर आप ने बातें विस्तार से रखी गई, इस संबंध में महोदय द्वारा मंदिर को पुनः स्थापित करने के विचार को लंबित रखा गया प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी मांग को रखते हुए यह कहा कि भक्तगणों में श्रद्धा और आस्था को देखते हुए प्राचीन शिव मंदिर को पुनः सीतापुर आंख अस्पताल के सामने उत्तर दिशा में जहां खाली भूमि पड़ी हुई है इस खाली भूमि के स्थान को निश्चित करते हुए मंदिर की स्थापना करने हेतु आदेश प्रदान किया जाए, इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि भक्तों की आस्था व श्रद्धा को देखते हुए एवं मंदिर की प्राचीनता को देखते हुए इस विषय पर में व्यक्तिगत रूप से प्रयास करूंगा ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में अधिवक्ता राकेश वैद्य सदस्य पंचायती मंदिर, मनीष पांडेय राष्ट्रीय प्रवक्ता हिंदू महासभा, अधिवक्ता राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष अधिवक्ता परिषद, अनुभव जायसवाल पूर्व महामंत्री भाजपा , पंडित ओंकार नाथ तिवारी,अंकित वैद, मुकुल वैद ,आयुष वैद्य, तारकेश्वर नाथ, संयम कृष्णा, ऋषभ वैद्य, रामखेलावन, रजनीश वैद, शुभम वैद, रितेश कुमार,इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का हुआ अयोध्या में आगमन

अयोध्या। प्रदेश सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का कहना है कि इस वर्ष का बजट सर्वसमावेशी है। बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान दिया गया है। सभी को साथ लेकर चलने वाला बजट सरकार के संकल्पों को दिखाता है। महिला, युवा, किसान व गरीब के लिए बजट में सम्भावनाएं है।

उक्त बातें उन्होंने रविवार को सर्किट हाउस में कही। बजट को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता को वह सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बजट में वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश में विकास के लिए 2.44 लाख करोड़ का आवंटन किया है। इस बजट से राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग व उर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति होगी। बैंक कर्ज गारंटी योजना से उत्तर प्रदेश की 20 लाख इकाईयों को जीवनदान मिलेगा व 22 लाख नए उद्यमी तैयार होंगे। केन्द्र सरकार की ओर से एक हजार आईटीआई को हब और स्पोक व्यवस्था में अपग्रेड करने की घोषणा में उत्तर प्रदेश के 100 आईटीआई कालेज अपग्रेड होने की उम्मीद है। इससे 3.5 लाख युवाओं को फायदा होगा। इंटर्नशिप योजना उत्तर प्रदेश में दो लाख युवाओं को लाभान्वित करेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय औद्योगिक कारीडोर विकास कार्यक्रम के अर्न्तगत 12 औद्योगिक पार्को को मंजूरी दी जाएगी। देश के 100 बड़े शहरों के लिए जलापूर्ति सीवेज ट्रीटमेंट और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाएं एवं सेवाएं उपलब्ध करायी जायेगी। एक लाख करोड़ के वित्तीय कोष से निजी क्षेत्र में वार्णिजिक स्तर पर अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। मोदी सरकार ने उच्च शिक्षा हेतु छात्रों को 10 लाख रुपये तक ऋण के लिए वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है। नयी टैक्स व्यवस्था में वेतन भोगी कर्मचारियों को आयकर में 17 हजार 500 रुपये तक का टैक्स लाभ देने का प्राविधान बजट में दिया गया है। खरीफ फसलों का डिजटल सर्वेक्षण किया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की शुरूआत की जाएगी। जिसके तहत 25 हजार ग्रामीणों बस्तियों को सभी मौसमों के अनुकूल सड़के उपलब्ध करायी जाएगी। मौके पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह मौजूद रहे।

बजट को लेकर सहादतगंज स्थित भाजपा कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बजट की विशेषताओं के बारें में पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं को अवगत कराया।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया पौधरोपण

अयोध्या।पूर्व सांसद लल्लू सिंह की संस्था श्री अयोध्या न्यास द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान में रविवार को मिल्कीपुर तहसील के मीठे गांव में 121 पौधे रोपित किए गये।

रोपित किए गये पौधों में हरिशंकरी के साथ नीम, पीपल, बरगत समेत अन्य पौधे सम्मलित है। पौधों की सुरक्षा के लिए सभी में ट्रीगार्ड लगाए गये है। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि पौधरोपण करके उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेना हर व्यक्ति का दायित्व बना है। वृक्ष का हमारें जीवन में बड़ा महत्व है।

पर्यावरण में संतुलन स्थापित करने में वृक्षों का बड़ा योगदान रहता है। पौराणिक महत्व वाले हरिशंकरी समेत अन्य पौधों का रोपण किया जा रहा है। सनातन धर्म में वृक्षों को पूजनीय माना जाता है। पौधे रोपित करना पुण्य का कार्य है। वृक्षों की उपस्थिति हमारें भीतर मौजूद नकारात्मक उर्जा को दूर करने में सहायक होती है।

अध्यात्मिक दृष्टि से वृक्षों का काफी महत्व है। प्राचीन काल से हमारे ऋषि मुनि अपने शिष्यों को पौधों के धार्मिक व अध्यात्मिक महत्व बताते हुए उसे रोपित करने के लिए प्रेरित करते रहे है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने के प्रति संकल्पित हो। पौध रोपण के साथ उसके सुरक्षा व पोषण की जिम्मेदारी भी ले। इस अपने जीवन में एक अभियान की तरह से ले। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगो की मौजूदगी रही । इस अवसर पर अर्जुन सिंह, अनिल सिंह प्रधान, अशोक मिश्रा, संजय पाठक, श्याम नारायन पाठक, नवल जायसवाल, रविन्द्र सिंह, राजकुमार तिवारी, अरविंद सिंह, संतोष श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश शुक्ल, मनोज तिवारी, सुरेन्द्र गिरी सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगो की मौजूदगी रही।