राजकीय डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात

जनपद संभल को मिली राजकीय डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने की सरकार की घोषणा की प्रशंसा।

जनपद के युवाओं को जल्द ही राजकीय डिजिटल लाइब्रेरी का तोहफा मिलेगा। शासन ने 68 लाख रुपये की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की मंजूरी दी है।

शासन ने संभल में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाने के बाद 68 लाख रुपये का बजट मंजूर कर दिया है। शासन से पत्र आने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भूमि तलाशने का काम शुरू कर दिया है। लाइब्रेरी बनने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। एक हजार वर्ग मीटर में बनने वाली लाइब्रेरी के भवन में बड़ा हाॅल, बरामदा, दो कमरे होंगे।

वहीं भवन के बाहर साइकिल स्टैंड और लॉन होगा। इसमें एक बार में 100 छात्र-छात्राएं एक साथ बैठकर अध्ययन कर सकेंगे। लाइब्रेरी में मिलने वाली सुविधाएं

निशुल्क होंगी।

इस विषय में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैसिया ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के माध्यम से पूरे प्रदेश की शिक्षा का कायाकल्प हो रहा है इस अभियान के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा जनपद संभल को डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात दी गई है साथ ही उन्होंने कहा कि जिन छात्र -छात्राओं को घर परिवार में अनुकूल माहौल नहीं मिल पा रहा है ।

वह यहां आकर पड़े और अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें।

वही इस विषय में बात करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं छात्र अनुभव शर्मा ने बताया कि जनपद में कोई लाइब्रेरी नहीं थी इस लाइब्रेरी के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को यहां पर आकर बेहतर तरीके से अपनी तैयारी करने की सुविधा मिलेगी।

वहीं पीसीएस की तैयारी करने वाली ममता रानी ने कहा कि सरकार का यह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है और इस डिजिटल लाइब्रेरी से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं युवाओं को काफी मदद मिलेगी।

बिजली आपूर्ति समय से न मिलने के कारण किसानों आक्रोश, जेई ने जल्द समस्या का निवारण का दिया आश्वासन

सम्भल। आज बिजलीघर ढवारसी (हसनपुर) में भारतीय किसान यूनियन ( बी आर एस एस ) द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर पंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कुलदीप शर्मा एवं संचालन युवा जिला अध्यक्ष हरीश राणा ने किया ।

संगठन के युवा जिला उपाध्यक्ष हरीश राणा ने बताया कि बिजली आपूर्ति समय से ना मिल पाने के कारण किसानों में आक्रोश है । भरपूर बिजली न मिल पाने के कारण किसानों की धान की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है जिससे फसल सूखने के कगार पर है । मौके पर जे ई सूर्यकांत भारद्वाज ने पहुंचकर किसानों को आश्वासन दिया की समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा। आश्वासन के बाद कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया। कामेन्द्र चौधरी जिला अध्यक्ष संभल, रतन सिंह राणा, रामपाल, दिलीप शाह, नानक कश्यप, किरण पाल, रविंद्र यादव, फरमान अली आदि लोग उपस्थित रहे ।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान की शहादत और चार जवानों के घायल होने पर जताया दुख
संभल के नगर पंचायत गवां में कुपवाड़ा में आतंकी हमले में बदायूं जिले के सवा नगर निवासी  मोहित राठौर को शहीद होने पर सम्भल के नगर पंचायत गवां में श्रद्धांजलि सभा रखी गई ।जिसमें एन०एस०यू०आई संभल जिला अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में सैकड़ो नौजवानों ने नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कैंडल मार्च निकाला।

इस मौके पर एन०एस०यू०आई जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा की नई सरकार बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुए 14 आतंकी हमले सुनील कुमार यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एन०एस०यू०आई के जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान की शहादत और चार जवानों के घायल होने पर दुख जताया और दावा किया कि केंद्र में नयी सरकार बनने के बाद से इस केंद्रशासित प्रदेश में 14 आतंकी हमले हो चुके हैं.एन०एस०यू०आई संभल जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने शनिवार को घाटी में हो रहे आतंकी हमलों को लेकर केंद्र मे एनडीए की नवगठित सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमलों पर चिंता जाहिर की है और आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाने के लिए अपील की है. साथ में पुरुषोत्तम पाल उर्फ मेसी एनएसयूआई एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के प्रदेश संयोजक पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने कहा ऐसी घटनाओं से मन बहुत ही विचलित होता है ऐसी घटनाएं देखते हुए युवाओं के मन में बहुत ही आक्रोश है सरकार को आतंकवाद के खिलाफ और ऐसे घुसपैठ क्यों खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए इस मौके पर पुरुषोत्तम पाल राजा खान वगेश यादव अवधेश कश्यप आरिफ सैफी राहुल कुमार अंबेडकर अजय कुमार भारती आदि लोग मौजूद रहे।

संभल महबूब अली, कलर बैल्ट प्रमोशन परीक्षा में 20 ताइक्वांडो के बच्चों ने किया प्रतिभाग

संभल। फ्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी में रविवार को जिला स्तरीय कलर बैल्ट प्रमोशन परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें फ्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी के 20 बच्चों ने परीक्षा दी । ये परीक्षा येलो बेल्ट, ग्रीन बेल्ट, ब्लू बेल्ट व रेड बेल्ट के लिए कराई गई ।

परीक्षा का आयोजन जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अंतर्गत किया गया। जिसमे मरयम आयशा असमा अतिया कशिश वानिया अफ़फान हसन अब्दुल हादी जियान मुव्विज दायान माज मूसब सुमामा साकिब उमैर हसन हुसैन आदि शामिल रहे। फ्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी के हेड कोच मोहम्मद ताजवर ने बताया की कई महीने मेहनत करने के बाद खिलाड़ी का कलर बैल्ट टेस्ट होता है ।

आठ कलर बैल्ट पाने के बाद खिलाड़ी को ब्लैक बेल्ट एग्जाम देना होता है । इस परीक्षा में सभी खिलाड़ियों की पूमसे सेल्फ डिफेंस किक्स पंच व फिजिकल फिटनेस का टेस्ट लिया जाता है। इस अवसर पर मोहम्मद फहीम तथा कोच मोहम्मद फरमान और कोच मोहम्मद फरदीन खान हेड कोच मोहम्मद ताजवर के साथ मोजूद रहे ।

lVF ने नि: शुल्क कैम्प लगाया

संभल इनरव्हील क्लब संभल के तत्वावधान में सुशीला सक्सैना हॉस्पिटल में जिन दंपत्तियों को माता पिता बनने का सुख lVF का नि: शुल्क कैम्प लगायाप्राप्त नहीं होता है उनके लिए lVF का नि: शुल्क कैम्प लगाया गया

।जिसमें रजिस्ट्रेशन कराने पर 20 प्रतिशत की छूट दी गई। इस कैम्प का आयोजन डॉक्टर निधि सक्सैना की देख रेख में किया गया था ।कार्यक्रम के अध्यक्ष रिया आर्य सचिव पिंकी ग्रेवाल गरिमा रस्तोगी नेहा मलय श्वेता तिवारी स्वाति रस्तोगी दीपा रस्तोगी गूंजा गुप्ता शामिल रहे

पासपोर्ट से सम्बन्धित समस्या के लिए एक कैम्प का आयोजन

सम्भल मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम तेल मण्डी सम्भल में 29 जुलाई 2024 पीर के दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पासपोर्ट से सम्बन्धित समस्या के लिए एक कैम्प का आयोजन किया जा रहा है हज 2025 के फ़ॉर्म अगस्त महीने में आ जाएंगे जो लोग भी 2025 में हज को जाना चाहते हैं तो वो लोग 29 जुलाई को मदरसा कैम्प में आकर पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं और आगे होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय रस्साकसी प्रतियोगिता में एएम वर्ल्ड स्कूल के बच्चों का हुआ नेशनल लेवल पर चयन

सम्भल । मॉर्डन पब्लिक स्कूल मुरादाबाद में आयोजित उत्तर प्रदेश रस्साकसी संघ की ओर से आयोजित ट्रायल में जनपद के विभिन्न स्कूल ने प्रतिभाग किया और बालक व बालिका वर्ग की अलग अलग टीम बनाई गई। जिसमें से ए एम वर्ल्ड स्कूल के छात्रों /छात्राओं ने स्पोर्ट्स अध्यापक श्री रमेश जी और मिस जाया जी कुशल नेत्रत्व में नेशनल लेवल पर चयनित हुए।

चयनित होने वाले छात्र छात्राओं में क्रमशः मधुरिम, त्रिपाठी, वाणी अरोड़ा, वृंदा रस्तोगी, तनिष्का चौधरी, जीविका चौधरी, दीवा वर्षिणी, एलिना वर्मा, खुशबू सेन, संजना श्रद्धा का अंडर 15 श्रेणी में तथा शुभांगी चौधरी, अमिशी, अलंकृति, आशी अग्रवाल, फियोन अग्रवाल, सृष्ठी सक्सेना, हिमांशी चौधरी, मानवी सैनी का अंडर 19 श्रेणी में चयन हुआ ।

इसके साथ ही स्कूल के होनहार छात्रों हर्ष पाल, दिग्विजय चौधरी, पार्थ, तनमय, कृष, शहनवाज, आदित्य, अखिलेश का अंडर 15 श्रेणी में तथा सक्षम अग्रवाल, लकी चौधरी, आर्यन राठौर, युधिष्ठिर यादव, मयंक राघव , अक्षय, वंश कुमार का अंडर 19 श्रेणी में चयन हुआ।विद्यालय के समस्त स्टाफ, प्रधानाचार्य श्री कुलदीप सिंह जी एवं विद्यालय के प्रबन्धक महोदय श्री अनूप मंगलम जी ने बच्चों की इस उपलब्धि पर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

संभल जिलाधिकारी ने बैठक कर सुनी व्यापारियों की समस्याएं

सम्भल: जिलाधिकारी द्वारा शनिवार को एक बैठक कर व्यापारियों की समस्यायों को सुना जिसमें व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के चेयरमैन गौरीशंकर चौधरी ने सम्भल के ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराते हुए सम्भल की ऐतिहासिक घरोहर चक्की का पाट और तोता मैना की कब्र एव पास ही निर्मित बावड़ी और शाही जामा मस्जिद एवं कल्कि विष्णु मंदिर के संरक्षण संबर्धन के साथ ही उनके सौंदरीकरण कराने की मांग की एवं व्यापारियों के साथ पुलिस एवं प्रशासन का रवैया मधुरतापूर्ण हो इसके लिए भी आग्रह किया ।

जिसके प्रति उत्तर में जिलाधिकारी महोदय ने कहा की मैं सम्भल आऊंगा और इन सभी स्थलों का निरीक्षण आपके साथ करूंगा। जिलाधिकारी महोदय के नवाचार पर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ने जिला अधिकारी महोदय को शील्ड एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर अध्यक्ष मोहम्मद कासिम उपाध्यक्ष जसपाल सिंह जमील उर रहमान हर्षित शर्मा संगठन मंत्री नबील अहमद नगर अध्यक्ष शाकिर हुसैन वास्ती रजत रेवडी जिला मंत्री मो अक़ील मो कासिफ आदि उपस्थित रहे।

एकजुट होकर पौधे लगाकर उसका नियमित संरक्षण करना चाहिए: प्राचार्य

संभल एमजीएम कॉलेज,संभल में शासन के निर्देशानुसार 35 करोड़ पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ जन अभियान 2024 के अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डा योगेंद्र सिंह के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। प्राचार्य ने कहा कि इस जन अभियान द्वारा पर्यावरण सुरक्षा हेतु सभी को एकजुट होकर पौधे लगाकर उसका नियमित संरक्षण करना चाहिए।

अभियान प्रभारी डॉ फहीम अहमद ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण जन जीवन के लिए आवश्यक है।अतः अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।पौधारोपण में डा आबिद हुसैन,डॉ निरंकार सिंह, डॉ रियाज अनवर , डॉ मोहम्मद इमरान खान, डॉक्टर दिलदार हुसैन ,डॉक्टर मीनाक्षी गोयंका ,दुष्यंत मिश्रा ,अमृतेश अवस्थी,डॉक्टर मोहम्मद अहमद , डा भानु भास्कर प्रजापति,डॉ राजेश कुमार, डॉ नवीन यादव, डा संजय बाबू दुबे,नेमपाल सिंह,गौरव दुबे, डा निलेश कुमार, डा शशिकांत गोयल,डा धीरेंद्र कुमार सिंह, डा अजय कुमार,मनोज कुमार श्रोत्रिय ,अनुज कुमार, अमित कुमार ,सौरभ सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का योगदान रहा।

कुन्तलों पॉलिथीन जब्त कर लगाया 50 हज़ार का जुर्माना

संभल उप जिला अधिकारी विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया पॉलिथीन पकड़ो अभियान जिसके अंर्तगत नवीन मंडी में पॉलिथीन बेच रहे दुकान के यहां मौके से व घर से पकड़ी गयी भारी मात्रा में कुन्तलों पॉलिथीन जिसको जब्त कर लगाया गया 50 हज़ार का जुर्माना।

इसी के साथ सरायतरीन में पकड़े गए पानी के डिस्पोजल, थर्माकोल के प्लेटे आदि जब्त कर लगाया 25 हज़ार का जुर्माना। इस मौके पर नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी व नगर पालिका टीम सहित पुलिस मौजूद रही।