उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय रस्साकसी प्रतियोगिता में एएम वर्ल्ड स्कूल के बच्चों का हुआ नेशनल लेवल पर चयन
सम्भल । मॉर्डन पब्लिक स्कूल मुरादाबाद में आयोजित उत्तर प्रदेश रस्साकसी संघ की ओर से आयोजित ट्रायल में जनपद के विभिन्न स्कूल ने प्रतिभाग किया और बालक व बालिका वर्ग की अलग अलग टीम बनाई गई। जिसमें से ए एम वर्ल्ड स्कूल के छात्रों /छात्राओं ने स्पोर्ट्स अध्यापक श्री रमेश जी और मिस जाया जी कुशल नेत्रत्व में नेशनल लेवल पर चयनित हुए।
चयनित होने वाले छात्र छात्राओं में क्रमशः मधुरिम, त्रिपाठी, वाणी अरोड़ा, वृंदा रस्तोगी, तनिष्का चौधरी, जीविका चौधरी, दीवा वर्षिणी, एलिना वर्मा, खुशबू सेन, संजना श्रद्धा का अंडर 15 श्रेणी में तथा शुभांगी चौधरी, अमिशी, अलंकृति, आशी अग्रवाल, फियोन अग्रवाल, सृष्ठी सक्सेना, हिमांशी चौधरी, मानवी सैनी का अंडर 19 श्रेणी में चयन हुआ ।
इसके साथ ही स्कूल के होनहार छात्रों हर्ष पाल, दिग्विजय चौधरी, पार्थ, तनमय, कृष, शहनवाज, आदित्य, अखिलेश का अंडर 15 श्रेणी में तथा सक्षम अग्रवाल, लकी चौधरी, आर्यन राठौर, युधिष्ठिर यादव, मयंक राघव , अक्षय, वंश कुमार का अंडर 19 श्रेणी में चयन हुआ।विद्यालय के समस्त स्टाफ, प्रधानाचार्य श्री कुलदीप सिंह जी एवं विद्यालय के प्रबन्धक महोदय श्री अनूप मंगलम जी ने बच्चों की इस उपलब्धि पर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


Jul 30 2024, 16:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.1k