Sambhal

Jul 30 2024, 09:07

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान की शहादत और चार जवानों के घायल होने पर जताया दुख
संभल के नगर पंचायत गवां में कुपवाड़ा में आतंकी हमले में बदायूं जिले के सवा नगर निवासी  मोहित राठौर को शहीद होने पर सम्भल के नगर पंचायत गवां में श्रद्धांजलि सभा रखी गई ।जिसमें एन०एस०यू०आई संभल जिला अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में सैकड़ो नौजवानों ने नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कैंडल मार्च निकाला।

इस मौके पर एन०एस०यू०आई जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा की नई सरकार बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुए 14 आतंकी हमले सुनील कुमार यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एन०एस०यू०आई के जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान की शहादत और चार जवानों के घायल होने पर दुख जताया और दावा किया कि केंद्र में नयी सरकार बनने के बाद से इस केंद्रशासित प्रदेश में 14 आतंकी हमले हो चुके हैं.एन०एस०यू०आई संभल जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने शनिवार को घाटी में हो रहे आतंकी हमलों को लेकर केंद्र मे एनडीए की नवगठित सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमलों पर चिंता जाहिर की है और आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाने के लिए अपील की है. साथ में पुरुषोत्तम पाल उर्फ मेसी एनएसयूआई एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के प्रदेश संयोजक पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने कहा ऐसी घटनाओं से मन बहुत ही विचलित होता है ऐसी घटनाएं देखते हुए युवाओं के मन में बहुत ही आक्रोश है सरकार को आतंकवाद के खिलाफ और ऐसे घुसपैठ क्यों खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए इस मौके पर पुरुषोत्तम पाल राजा खान वगेश यादव अवधेश कश्यप आरिफ सैफी राहुल कुमार अंबेडकर अजय कुमार भारती आदि लोग मौजूद रहे।

Sambhal

Jul 29 2024, 20:16

संभल महबूब अली, कलर बैल्ट प्रमोशन परीक्षा में 20 ताइक्वांडो के बच्चों ने किया प्रतिभाग

संभल। फ्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी में रविवार को जिला स्तरीय कलर बैल्ट प्रमोशन परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें फ्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी के 20 बच्चों ने परीक्षा दी । ये परीक्षा येलो बेल्ट, ग्रीन बेल्ट, ब्लू बेल्ट व रेड बेल्ट के लिए कराई गई ।

परीक्षा का आयोजन जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अंतर्गत किया गया। जिसमे मरयम आयशा असमा अतिया कशिश वानिया अफ़फान हसन अब्दुल हादी जियान मुव्विज दायान माज मूसब सुमामा साकिब उमैर हसन हुसैन आदि शामिल रहे। फ्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी के हेड कोच मोहम्मद ताजवर ने बताया की कई महीने मेहनत करने के बाद खिलाड़ी का कलर बैल्ट टेस्ट होता है ।

आठ कलर बैल्ट पाने के बाद खिलाड़ी को ब्लैक बेल्ट एग्जाम देना होता है । इस परीक्षा में सभी खिलाड़ियों की पूमसे सेल्फ डिफेंस किक्स पंच व फिजिकल फिटनेस का टेस्ट लिया जाता है। इस अवसर पर मोहम्मद फहीम तथा कोच मोहम्मद फरमान और कोच मोहम्मद फरदीन खान हेड कोच मोहम्मद ताजवर के साथ मोजूद रहे ।

Sambhal

Jul 29 2024, 17:08

lVF ने नि: शुल्क कैम्प लगाया

संभल इनरव्हील क्लब संभल के तत्वावधान में सुशीला सक्सैना हॉस्पिटल में जिन दंपत्तियों को माता पिता बनने का सुख lVF का नि: शुल्क कैम्प लगायाप्राप्त नहीं होता है उनके लिए lVF का नि: शुल्क कैम्प लगाया गया

।जिसमें रजिस्ट्रेशन कराने पर 20 प्रतिशत की छूट दी गई। इस कैम्प का आयोजन डॉक्टर निधि सक्सैना की देख रेख में किया गया था ।कार्यक्रम के अध्यक्ष रिया आर्य सचिव पिंकी ग्रेवाल गरिमा रस्तोगी नेहा मलय श्वेता तिवारी स्वाति रस्तोगी दीपा रस्तोगी गूंजा गुप्ता शामिल रहे

Sambhal

Jul 29 2024, 16:12

पासपोर्ट से सम्बन्धित समस्या के लिए एक कैम्प का आयोजन

सम्भल मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम तेल मण्डी सम्भल में 29 जुलाई 2024 पीर के दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पासपोर्ट से सम्बन्धित समस्या के लिए एक कैम्प का आयोजन किया जा रहा है हज 2025 के फ़ॉर्म अगस्त महीने में आ जाएंगे जो लोग भी 2025 में हज को जाना चाहते हैं तो वो लोग 29 जुलाई को मदरसा कैम्प में आकर पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं और आगे होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं।

Sambhal

Jul 29 2024, 16:10

उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय रस्साकसी प्रतियोगिता में एएम वर्ल्ड स्कूल के बच्चों का हुआ नेशनल लेवल पर चयन

सम्भल । मॉर्डन पब्लिक स्कूल मुरादाबाद में आयोजित उत्तर प्रदेश रस्साकसी संघ की ओर से आयोजित ट्रायल में जनपद के विभिन्न स्कूल ने प्रतिभाग किया और बालक व बालिका वर्ग की अलग अलग टीम बनाई गई। जिसमें से ए एम वर्ल्ड स्कूल के छात्रों /छात्राओं ने स्पोर्ट्स अध्यापक श्री रमेश जी और मिस जाया जी कुशल नेत्रत्व में नेशनल लेवल पर चयनित हुए।

चयनित होने वाले छात्र छात्राओं में क्रमशः मधुरिम, त्रिपाठी, वाणी अरोड़ा, वृंदा रस्तोगी, तनिष्का चौधरी, जीविका चौधरी, दीवा वर्षिणी, एलिना वर्मा, खुशबू सेन, संजना श्रद्धा का अंडर 15 श्रेणी में तथा शुभांगी चौधरी, अमिशी, अलंकृति, आशी अग्रवाल, फियोन अग्रवाल, सृष्ठी सक्सेना, हिमांशी चौधरी, मानवी सैनी का अंडर 19 श्रेणी में चयन हुआ ।

इसके साथ ही स्कूल के होनहार छात्रों हर्ष पाल, दिग्विजय चौधरी, पार्थ, तनमय, कृष, शहनवाज, आदित्य, अखिलेश का अंडर 15 श्रेणी में तथा सक्षम अग्रवाल, लकी चौधरी, आर्यन राठौर, युधिष्ठिर यादव, मयंक राघव , अक्षय, वंश कुमार का अंडर 19 श्रेणी में चयन हुआ।विद्यालय के समस्त स्टाफ, प्रधानाचार्य श्री कुलदीप सिंह जी एवं विद्यालय के प्रबन्धक महोदय श्री अनूप मंगलम जी ने बच्चों की इस उपलब्धि पर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Sambhal

Jul 29 2024, 16:09

संभल जिलाधिकारी ने बैठक कर सुनी व्यापारियों की समस्याएं

सम्भल: जिलाधिकारी द्वारा शनिवार को एक बैठक कर व्यापारियों की समस्यायों को सुना जिसमें व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के चेयरमैन गौरीशंकर चौधरी ने सम्भल के ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराते हुए सम्भल की ऐतिहासिक घरोहर चक्की का पाट और तोता मैना की कब्र एव पास ही निर्मित बावड़ी और शाही जामा मस्जिद एवं कल्कि विष्णु मंदिर के संरक्षण संबर्धन के साथ ही उनके सौंदरीकरण कराने की मांग की एवं व्यापारियों के साथ पुलिस एवं प्रशासन का रवैया मधुरतापूर्ण हो इसके लिए भी आग्रह किया ।

जिसके प्रति उत्तर में जिलाधिकारी महोदय ने कहा की मैं सम्भल आऊंगा और इन सभी स्थलों का निरीक्षण आपके साथ करूंगा। जिलाधिकारी महोदय के नवाचार पर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ने जिला अधिकारी महोदय को शील्ड एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर अध्यक्ष मोहम्मद कासिम उपाध्यक्ष जसपाल सिंह जमील उर रहमान हर्षित शर्मा संगठन मंत्री नबील अहमद नगर अध्यक्ष शाकिर हुसैन वास्ती रजत रेवडी जिला मंत्री मो अक़ील मो कासिफ आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Jul 29 2024, 15:06

एकजुट होकर पौधे लगाकर उसका नियमित संरक्षण करना चाहिए: प्राचार्य

संभल एमजीएम कॉलेज,संभल में शासन के निर्देशानुसार 35 करोड़ पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ जन अभियान 2024 के अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डा योगेंद्र सिंह के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। प्राचार्य ने कहा कि इस जन अभियान द्वारा पर्यावरण सुरक्षा हेतु सभी को एकजुट होकर पौधे लगाकर उसका नियमित संरक्षण करना चाहिए।

अभियान प्रभारी डॉ फहीम अहमद ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण जन जीवन के लिए आवश्यक है।अतः अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।पौधारोपण में डा आबिद हुसैन,डॉ निरंकार सिंह, डॉ रियाज अनवर , डॉ मोहम्मद इमरान खान, डॉक्टर दिलदार हुसैन ,डॉक्टर मीनाक्षी गोयंका ,दुष्यंत मिश्रा ,अमृतेश अवस्थी,डॉक्टर मोहम्मद अहमद , डा भानु भास्कर प्रजापति,डॉ राजेश कुमार, डॉ नवीन यादव, डा संजय बाबू दुबे,नेमपाल सिंह,गौरव दुबे, डा निलेश कुमार, डा शशिकांत गोयल,डा धीरेंद्र कुमार सिंह, डा अजय कुमार,मनोज कुमार श्रोत्रिय ,अनुज कुमार, अमित कुमार ,सौरभ सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का योगदान रहा।

Sambhal

Jul 29 2024, 15:05

कुन्तलों पॉलिथीन जब्त कर लगाया 50 हज़ार का जुर्माना

संभल उप जिला अधिकारी विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया पॉलिथीन पकड़ो अभियान जिसके अंर्तगत नवीन मंडी में पॉलिथीन बेच रहे दुकान के यहां मौके से व घर से पकड़ी गयी भारी मात्रा में कुन्तलों पॉलिथीन जिसको जब्त कर लगाया गया 50 हज़ार का जुर्माना।

इसी के साथ सरायतरीन में पकड़े गए पानी के डिस्पोजल, थर्माकोल के प्लेटे आदि जब्त कर लगाया 25 हज़ार का जुर्माना। इस मौके पर नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी व नगर पालिका टीम सहित पुलिस मौजूद रही।

Sambhal

Jul 29 2024, 15:04

संभल खाने को राशन नहीं है सर पर छत कॉलोनी की आस में बैठी है विधवा

यूपी। के जनपद सम्भल हयात नगर थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर में सरकार द्वारा भले ही गरीबों को आशियाने में ऐसा कराया जा रहा हो लेकिन आज भी गांव देहात में ऐसे लोग जिंदगी जीने को मजबूर हैं जिनके पास ना तो पति का सहारा है ना खाने को राशन है ना सोने के लिए मकान की छत है बाह वजूद इसके यह लोग सरकार द्वारा दिए जा रहे आवास योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर इस इंतजार में बैठे हैं कि कब सरकार द्वारा इनको पहली किस्त आए और घर का काम शुरू कराया जाए। जिस की आस में इनके ऊपर से जाड़ा गर्मी बरसात उतर रही है लेकिन क़िस्त की कोई खेर खबर नही है।

मामला यूपी के जनपद सम्भल हयात नगर थाना क्षेत्र के पंवासा ब्लॉक के ग्राम शेर पुर का है जहां एक विधवा सोनकली पत्नी स्व बाबू व अजनली पत्नी राहुल ने बीते समय आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया था जिसके बाद बीते महीनों पहले गांव के सेक्रेटरी ने आकर गरीब के घर के फोटो वीडियो भी कर लिये थे जिसके बाद अभी तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नही की गई हैं। अब विधवा को डर सता रहा है कि सेक्रेटरी के आने के बाद किसी तरह की कोई सूचना गरीब महिला को नही मिली है जिस कारण महिला को लग रहा है कि शायद अब उसको आवास योजना का लाभ नही मिल सकता है क्योंकि आज के हालात महिला के है उसके घर राशन नही होने के कारण चूल्हा नही जला है लिहाजा इस हालात में वह किसी एजेंट से मिल कर अपनी फाइल कैसे आगे बढ़ाए जिसके लिए उस के पास पैसे भी नही है।

Sambhal

Jul 28 2024, 20:03

किसानों की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

संभल। बिजलीघर सैंडा उर्फ सेहरा संभल में भारतीय किसान यूनियन ( बी आर एस एस ) द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर पंचायत का आयोजन किया गया ! जिसकी अध्यक्षता मिंकू चौधरी जिला उपाध्यक्ष एवं संचालन मांगेराम गुर्जर ने किया ।

संगठन के जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने बताया कि बिजली आपूर्ति समय से ना मिल पाने के कारण किसानों में आक्रोश है । मौके पर जे ई अतुल कुमार एवं नोडल राजीव कुमार ने पहुंचकर किसानों को आश्वासन दिया की समस्याओं को जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा । आश्वासन के बाद कार्यकतार्ओं ने धरना समाप्त कर दिया ।

विक्की गुर्जर, त्रिमल गुर्जर, अमरपाल खारी, सरदार गुरु वचन सिंह, सुभाष चाहल, चंद्रपाल भाटी, पिंकू मावी, शेखर खारी, आकाश खारी, पुष्पेन्द्र खारी, विजयपाल सिहं खारी, सतेंदर चौधरी, हेमेन्द्र सिंह, प्रवेन्द्र यादव, धर्मेंद्र यादव, राहुल सैनी, मो. नाजिम, गौरव आदि लोग उपस्थित रहे ।