राजकीय आई टी आई में रोजगार मेला 31 को
अयोध्या।क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय,मॉडल कैरियर सेन्टर अयोध्या, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 31 जुलाई, 2024 को प्रातः 10 बजे से राजकीय आई0टी0आई0, परिसर बेनीगंज अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं।
इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित तकनीकी/गैर तकनीकी कंपनियां प्रतिभाग करंेगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, एवं आइ0टी0आई0 है प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थियों का सेवायोजनपोर्टल, rojgaarsangam.up.gov.in, ncs.gov.in एवं sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण अनिवार्य है। तत्पश्चात रोजगार मेला आई0डी0-10445 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं।
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ उक्त दिनांक को राजकीय आई0टी0आई0 परिसर बेनीगंज अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक, सेवायोजन, अयोध्या मण्डल अयोध्या ने दी है।
सहायक आयुक्त हथकरगा ने दिए निर्देश
सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या नीरज कुमार यादव ने सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु राज्य सरकार द्वारा संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना संचालित की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु समस्त बुनकर/बुनकर सहकारी समितियों से अनुरोध है कि हथकरघा बुनकरों के उत्कृष्ट एवं कलात्मक उत्पादों का पुरस्कार चयन जिलाधिकारी अयोध्या की अध्यक्षता में गठित चयन कमेटी द्वारा प्रथम, द्वितीय एव तृतीय पुरस्कारों हेतु सैम्पुल चयन किया जाना है।
उक्त संदर्भ में अयोध्या मण्डल एवं देवीपाटन मण्डल के समस्त हथकरघा बुनकर/हथकरघा बुनकर सहकारी समितियों को सूचित किया जाता है, कि अपने उत्कृष्ट एवं कलात्मक उत्पादों का सैम्पुल जैसे-सूटिंग, शर्टिंग (दो-दो मीटर) साड़ी फुल साइज, तौलिया, बेडशीट, बेडकवर, शाल, दरी आदि पूर्ण साइज का हो एवं पूर्ण विवरण जैसे-वार्प, वेफ्ट, रंग, डिजाइन तथा उनका तकनीकी विवरण के साथ दो प्रतियों में फोटो लगा कर आवेदन पत्र क्षेत्रीय पर्यवेक्षक/निरीक्षक के माध्यम से कार्यालय सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अयोध्या परिक्षेत्र में दिनाक 02 सितम्बर 2024 तक अवश्य प्रस्तुत कर दें। इसके बाद प्राप्त सैम्पुल पर विचार किया जाना सम्भव न होगा।
उक्त सन्दर्भ में अवगत कराना है कि सैम्पुल चयन हेतु सभी उत्पाद केवल हथकरघा द्वारा ही निर्मित होना चाहिए ।
Jul 29 2024, 18:28