Sambhal

Jul 29 2024, 16:10

उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय रस्साकसी प्रतियोगिता में एएम वर्ल्ड स्कूल के बच्चों का हुआ नेशनल लेवल पर चयन

सम्भल । मॉर्डन पब्लिक स्कूल मुरादाबाद में आयोजित उत्तर प्रदेश रस्साकसी संघ की ओर से आयोजित ट्रायल में जनपद के विभिन्न स्कूल ने प्रतिभाग किया और बालक व बालिका वर्ग की अलग अलग टीम बनाई गई। जिसमें से ए एम वर्ल्ड स्कूल के छात्रों /छात्राओं ने स्पोर्ट्स अध्यापक श्री रमेश जी और मिस जाया जी कुशल नेत्रत्व में नेशनल लेवल पर चयनित हुए।

चयनित होने वाले छात्र छात्राओं में क्रमशः मधुरिम, त्रिपाठी, वाणी अरोड़ा, वृंदा रस्तोगी, तनिष्का चौधरी, जीविका चौधरी, दीवा वर्षिणी, एलिना वर्मा, खुशबू सेन, संजना श्रद्धा का अंडर 15 श्रेणी में तथा शुभांगी चौधरी, अमिशी, अलंकृति, आशी अग्रवाल, फियोन अग्रवाल, सृष्ठी सक्सेना, हिमांशी चौधरी, मानवी सैनी का अंडर 19 श्रेणी में चयन हुआ ।

इसके साथ ही स्कूल के होनहार छात्रों हर्ष पाल, दिग्विजय चौधरी, पार्थ, तनमय, कृष, शहनवाज, आदित्य, अखिलेश का अंडर 15 श्रेणी में तथा सक्षम अग्रवाल, लकी चौधरी, आर्यन राठौर, युधिष्ठिर यादव, मयंक राघव , अक्षय, वंश कुमार का अंडर 19 श्रेणी में चयन हुआ।विद्यालय के समस्त स्टाफ, प्रधानाचार्य श्री कुलदीप सिंह जी एवं विद्यालय के प्रबन्धक महोदय श्री अनूप मंगलम जी ने बच्चों की इस उपलब्धि पर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Sambhal

Jul 29 2024, 16:09

संभल जिलाधिकारी ने बैठक कर सुनी व्यापारियों की समस्याएं

सम्भल: जिलाधिकारी द्वारा शनिवार को एक बैठक कर व्यापारियों की समस्यायों को सुना जिसमें व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के चेयरमैन गौरीशंकर चौधरी ने सम्भल के ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराते हुए सम्भल की ऐतिहासिक घरोहर चक्की का पाट और तोता मैना की कब्र एव पास ही निर्मित बावड़ी और शाही जामा मस्जिद एवं कल्कि विष्णु मंदिर के संरक्षण संबर्धन के साथ ही उनके सौंदरीकरण कराने की मांग की एवं व्यापारियों के साथ पुलिस एवं प्रशासन का रवैया मधुरतापूर्ण हो इसके लिए भी आग्रह किया ।

जिसके प्रति उत्तर में जिलाधिकारी महोदय ने कहा की मैं सम्भल आऊंगा और इन सभी स्थलों का निरीक्षण आपके साथ करूंगा। जिलाधिकारी महोदय के नवाचार पर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ने जिला अधिकारी महोदय को शील्ड एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर अध्यक्ष मोहम्मद कासिम उपाध्यक्ष जसपाल सिंह जमील उर रहमान हर्षित शर्मा संगठन मंत्री नबील अहमद नगर अध्यक्ष शाकिर हुसैन वास्ती रजत रेवडी जिला मंत्री मो अक़ील मो कासिफ आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Jul 29 2024, 15:06

एकजुट होकर पौधे लगाकर उसका नियमित संरक्षण करना चाहिए: प्राचार्य

संभल एमजीएम कॉलेज,संभल में शासन के निर्देशानुसार 35 करोड़ पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ जन अभियान 2024 के अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डा योगेंद्र सिंह के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। प्राचार्य ने कहा कि इस जन अभियान द्वारा पर्यावरण सुरक्षा हेतु सभी को एकजुट होकर पौधे लगाकर उसका नियमित संरक्षण करना चाहिए।

अभियान प्रभारी डॉ फहीम अहमद ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण जन जीवन के लिए आवश्यक है।अतः अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।पौधारोपण में डा आबिद हुसैन,डॉ निरंकार सिंह, डॉ रियाज अनवर , डॉ मोहम्मद इमरान खान, डॉक्टर दिलदार हुसैन ,डॉक्टर मीनाक्षी गोयंका ,दुष्यंत मिश्रा ,अमृतेश अवस्थी,डॉक्टर मोहम्मद अहमद , डा भानु भास्कर प्रजापति,डॉ राजेश कुमार, डॉ नवीन यादव, डा संजय बाबू दुबे,नेमपाल सिंह,गौरव दुबे, डा निलेश कुमार, डा शशिकांत गोयल,डा धीरेंद्र कुमार सिंह, डा अजय कुमार,मनोज कुमार श्रोत्रिय ,अनुज कुमार, अमित कुमार ,सौरभ सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का योगदान रहा।

Sambhal

Jul 29 2024, 15:05

कुन्तलों पॉलिथीन जब्त कर लगाया 50 हज़ार का जुर्माना

संभल उप जिला अधिकारी विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया पॉलिथीन पकड़ो अभियान जिसके अंर्तगत नवीन मंडी में पॉलिथीन बेच रहे दुकान के यहां मौके से व घर से पकड़ी गयी भारी मात्रा में कुन्तलों पॉलिथीन जिसको जब्त कर लगाया गया 50 हज़ार का जुर्माना।

इसी के साथ सरायतरीन में पकड़े गए पानी के डिस्पोजल, थर्माकोल के प्लेटे आदि जब्त कर लगाया 25 हज़ार का जुर्माना। इस मौके पर नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी व नगर पालिका टीम सहित पुलिस मौजूद रही।

Sambhal

Jul 29 2024, 15:04

संभल खाने को राशन नहीं है सर पर छत कॉलोनी की आस में बैठी है विधवा

यूपी। के जनपद सम्भल हयात नगर थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर में सरकार द्वारा भले ही गरीबों को आशियाने में ऐसा कराया जा रहा हो लेकिन आज भी गांव देहात में ऐसे लोग जिंदगी जीने को मजबूर हैं जिनके पास ना तो पति का सहारा है ना खाने को राशन है ना सोने के लिए मकान की छत है बाह वजूद इसके यह लोग सरकार द्वारा दिए जा रहे आवास योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर इस इंतजार में बैठे हैं कि कब सरकार द्वारा इनको पहली किस्त आए और घर का काम शुरू कराया जाए। जिस की आस में इनके ऊपर से जाड़ा गर्मी बरसात उतर रही है लेकिन क़िस्त की कोई खेर खबर नही है।

मामला यूपी के जनपद सम्भल हयात नगर थाना क्षेत्र के पंवासा ब्लॉक के ग्राम शेर पुर का है जहां एक विधवा सोनकली पत्नी स्व बाबू व अजनली पत्नी राहुल ने बीते समय आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया था जिसके बाद बीते महीनों पहले गांव के सेक्रेटरी ने आकर गरीब के घर के फोटो वीडियो भी कर लिये थे जिसके बाद अभी तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नही की गई हैं। अब विधवा को डर सता रहा है कि सेक्रेटरी के आने के बाद किसी तरह की कोई सूचना गरीब महिला को नही मिली है जिस कारण महिला को लग रहा है कि शायद अब उसको आवास योजना का लाभ नही मिल सकता है क्योंकि आज के हालात महिला के है उसके घर राशन नही होने के कारण चूल्हा नही जला है लिहाजा इस हालात में वह किसी एजेंट से मिल कर अपनी फाइल कैसे आगे बढ़ाए जिसके लिए उस के पास पैसे भी नही है।

Sambhal

Jul 28 2024, 20:03

किसानों की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

संभल। बिजलीघर सैंडा उर्फ सेहरा संभल में भारतीय किसान यूनियन ( बी आर एस एस ) द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर पंचायत का आयोजन किया गया ! जिसकी अध्यक्षता मिंकू चौधरी जिला उपाध्यक्ष एवं संचालन मांगेराम गुर्जर ने किया ।

संगठन के जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने बताया कि बिजली आपूर्ति समय से ना मिल पाने के कारण किसानों में आक्रोश है । मौके पर जे ई अतुल कुमार एवं नोडल राजीव कुमार ने पहुंचकर किसानों को आश्वासन दिया की समस्याओं को जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा । आश्वासन के बाद कार्यकतार्ओं ने धरना समाप्त कर दिया ।

विक्की गुर्जर, त्रिमल गुर्जर, अमरपाल खारी, सरदार गुरु वचन सिंह, सुभाष चाहल, चंद्रपाल भाटी, पिंकू मावी, शेखर खारी, आकाश खारी, पुष्पेन्द्र खारी, विजयपाल सिहं खारी, सतेंदर चौधरी, हेमेन्द्र सिंह, प्रवेन्द्र यादव, धर्मेंद्र यादव, राहुल सैनी, मो. नाजिम, गौरव आदि लोग उपस्थित रहे ।

Sambhal

Jul 28 2024, 18:37

भाजपा नेता को गोली मारने के मामले में पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया

जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मझावली चंदौसी रोड पर बहजोई से लौट रहे भाजपा के एससी मोर्चा के नगराध्यक्ष मोर्चा हमलावरों ने पीछे से गोली मार दी गोली लगने से वह घायल हो गए ।

जहां प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी चंदौसी लाया गया और उसके बाद मुरादाबाद रेफर कर दिया गया तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।

इस मामले में एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा नेता के पीछे से कंधे में गोली मारी गई थी कंधे में गोली लगने से घायल हुए भाजपा नेता को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी चंदौसी लाया गया जहां से डॉक्टर ने मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया जहाँ पर उनकी हालत स्थिर बनी हुई है घायल के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही मामला जमीनी विवाद को लेकर बताया जा रहा है। 

Sambhal

Jul 28 2024, 14:54

संभल पुलिस ने अवैध मिट्टी भरे तीन डंपरों को किया सीज

संभल। थाना सदर कोतवाली पुलिस ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन डंपरों को सीज कर एक बहुत बड़ी कार्रवाई की है जिलाधिकारी संभल ने अवैध खनन करने वालों को साफ आदेश दिया था की जनपद संभल में किसी प्रकार का अवैध खनन नहीं किया जाएगा अगर कोई अवैध खनन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी लेकिन जनपद संभल में अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी चुपके और दबंगई के चलते खनन माफिया अवैध खनन कार्य को अंजाम दे रहे थे जिसमें सदर कोतवाली पुलिस को अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं की अवैध खनन करने की सूचना प्राप्त हुई तो थाना सदर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और वाजिद पुरम बाईपास से सुबह लगभग 10:00 बजे तीन डंपरों को पकडकर सीज कर दिया गया।

Sambhal

Jul 28 2024, 14:53

संभल चौधरी सराय चौराहे पर भगवान श्री कल्कि प्रतिमा स्थापित करके चौराहे को श्री कल्कि चौक घोषित करने की उठी मांग

सम्भल । भारतीय इतिहास संकलन समिति के सदस्यों ने संभल नगर में स्थित चौधरी सराय चौराहे को श्री कल्कि चौक नाम देने तथा चौराहे पर भगवान श्री कल्कि प्रतिमा स्थापित करने की पुरजोर मांग उठाई है।

भारतीय इतिहास संकलन समिति के सदस्यों ने वाकायदा आज उप जिलाधिकारी संभल को एक ज्ञापन सौंप कर उनसे बताया कि संभल की पहचान भगवान श्री कल्कि से ही है। संभल में श्री कल्कि विष्णु मंदिर के अतिरिक्त यहां किसी मार्ग चौराहा या बस्ती का नामकरण भगवान श्री कल्कि विष्णु के नाम से आज तक नहीं हो सका। यह संभल का दुर्भाग्य है।

भारतीय इतिहास संकलन समिति के जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि संभल नगर में दो चौराहे नगर के प्रवेश द्वार माने जाते हैं। चौधरी सराय चौराहा तथा चंदौसी चौराहा। इनमें से किसी एक चौराहे पर भगवान श्री कल्कि विष्णु की प्रतिमा स्थापित की जानी अति आवश्यक है जिससे संभल की विशेष पहचान बन सके। उन्होंने बताया कि जैसे भगवान श्री राम से अयोध्या की तथा भगवान श्री कृष्ण से मथुरा की पहचान है ठीक उसी प्रकार भगवान श्री कल्कि विष्णु से संभल की पहचान है। ऐसे में शासन एवं प्रशासन स्तर से चौधरी सराय अथवा चंदौसी चौराहे का जीर्णोद्धार करते हुए चौराहे का नाम श्री कल्कि चौराहा घोषित करके वहां श्री कल्कि विष्णु की प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए।

समिति के जिला सह मंत्री सुबोध कुमार गुप्ता ने कहा कि संभल ऐतिहासिक आध्यात्मिक और पौराणिक शहर है। यहां की आध्यात्मिक कीर्ति पताका भगवान श्री कल्कि के नाम से फहर रही है। उन्होंने यथाशीघ्र संभल के किसी भी चौराहे पर भगवान श्री कल्कि प्रतिमा स्थापित करने की पुरजोर मांग की। भारतीय इतिहास संकलन समिति के जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में समिति के जिला सह मंत्री सुबोध कुमार गुप्ता, जिला बौद्धिक प्रमुख अतुल कुमार शर्मा, जिला लेखा प्रमुख सत्यवीर पाल, जिला कोषाध्यक्ष पंकज सांख्यधर, दुर्वेश सैनी, जीतपाल यादव, उमेश सैनी,रोहित कुमार आदि ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा को प्रतिमा स्थापना को लेकर ज्ञापन सौंपा। उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने श्री कल्कि प्रतिमा स्थापना को लेकर इतिहास संकलन समिति के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया।

Sambhal

Jul 28 2024, 14:52

ग्राम केशवपुर मंडी में एक महीने से ट्रांसफॉर्म खराब

सम्भल । जेई की हठ धर्मिता के चलते सैंडा उर्फ सेहरा के बिजली घर पर भारतीय किसान यूनियन बीआर एस के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्राम केशवपुर मंडी में एक महीने से ट्रांसफॉर्म खराब है शिकायत के बाद भी आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है पत्रकार साथी पहुंचकर कवरेज करने का कष्ट करें।