Veer Gupta

Jul 28 2024, 18:53

सीकर जिले में नीदरलैंड की कंपनी द्वारा किसानों को घटिया बीज बेचने का आया मामला सामने

सीकर जिले में नीदरलैंड की कंपनी द्वारा किसानों को घटिया बीज बेचने का मामला सामने आया है. घटिया बीज के कारण किसानों को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. दातारामगढ़ के किसानों ने सीकर सांसद अमराराम को ज्ञापन सौंपकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई. वहीं खराब बीज के कारण खराब हुई फसल का मुआवजा दिलाने की गुहार भी लगाई है.

सांसद अमराराम को ज्ञापन देने आए दांतारामगढ़ के किसान खेमाराम ने बताया कि वो पोली हाउस लगाकर खीरे की खेती करते हैं. किसान ने बताया कि नीदरलैंड की कंपनी का रिज्क जवान नाम का खीरे का बीज जो बड़ा महंगा आता है वह खरीद कर खीरे की खेती करते हैं. कंपनी की ओर से रोगों से लड़ने की अधिक प्रतिरोधक क्षमता का दावा किया जाता है. पिछले 5-6 साल से इस बीज को किसान लगातार काम भी ले रहे हैं. लेकिन इस बार खराब बीज दे डीओए गए 

सारी फसल बर्बाद हो गई'

वो कहते हैं, इतने सालों तक किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है आई. लेकिन इस बार जयपुर के डीलर की ओर से खराब बीज दिया गया. जिसके चलते किसानों की सारी फसल बर्बाद हो गई और बहुत बड़े नुकसान का सामना भी किसानों को करना पड़ा है.

किसानों ने कहा कि 181 नंबर पर इस बारे में शिकायत भी दर्ज करवाई गई. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके चलते आज सीकर सांसद अमराराम के पास पहुंचे हैं. सांसद ने भी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए संसद में इस मुद्दे को उठाने की बात कही है. किसानों ने कहा कि अगर फिर भी हमारी समस्या का निदान नहीं किया तो हमारे पास आत्महत्या करने के अलावा कोई और उपाय नहीं है. क्योंकि हमारे ऊपर बैंक का कर्ज भी है जिसे हम नहीं चुका पा रहे. इसके साथ ही खेती में काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी भी देना मुश्किल हो गई है. इसलिए सरकार फसल खराबे का मुआवजा दिलवाए.

सांसद अमराराम ने उठाई कार्रवाई की मांग 

सीकर सांसद अमराराम ने मामले को लेकर कहा नीदरलैंड की एक कंपनी ने 1 करोड से ज्यादा का खीरे का बीज जिले के किसानों को दिया था. खराब बीज के कारण किसानों की करोड़ों की फसल भी नष्ट हुई है. दांतारामगढ़ में नेट हाउस से खीरे की फसल करने वाले किसानों को भी खराब बीज दिया गया और जिस तरह से खराब बीज देकर किसानों को तबाह करने का काम किया गया है ऐसी कंपनी के खिलाफ कृषि विभाग जांच करें.

Veer Gupta
Veer Gupta

Jul 28 2024, 15:28

बढ़ता ही जा रहा है स्कैमर्स का आतंक,आया एक नया स्कैम ( TRAI)

साइबर क्रिमिनल्स नए-नए हथकंड़ों का इस्तेमाल कर मासूम लोगों को ठगी का शिकार बनाते रहते हैं. अब साइबर ठगों ने फ्रॉड का एक नया तरीका ढूंढ़ा है, जिसमें एक शख्स को TRAI के नाम पर ठग लिया गया. शख्स से कहा गया कि उसका मोबाइल नंबर बंद होने वाला है और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने का झांसा देकर उससे करीब 90 लाख रुपये की ठगी की गई. 

पूरा मामला?

दरअसल, यह पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है, जहां दिनेश कुमार नाम के व्यवसायी के पास कॉल आता है. कॉल करने वाला शख्स खुद को TRAI का अधिकारी बताता है. अधिकारी बताने वाला शख्स दिनेश को कहता है कि आपके नंबर से एक दूसरा सिम जारी किया गया है, जिसके बाद थाने का नंबर बताकर एक मोबाइल पर कॉल ट्रांसफर किया गया.

कैसे जाल में फंसा रहे स्कैमर्स

शख्स के पास वीडियो कॉल आती है, जिसमें बताया गया कि आपके आधार कार्ड से केनरा बैंक में अकाउंट खोला गया है और इसमें अवैध लेन-देन किया गया है. इस संबंध में आपको तिलक नगर थाने में मौजूद होना होगा. इसके साथ ही शख्स के पास एक लिंक भी भेजा गया जिसे खोलने के बाद SEBI, ED और CBI के दिशा-निर्देश की एक PDF कॉपी और मनी लॉन्ड्रिंग केस का एक डॉक्यूमेंट मिला. इस तरह दिनेश से 89 लाख 90 हजार रुपये ठग लिए गए. 

अब ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि इस तरह के स्कैम से कैसे बचा जा सकता है. आपके लिए यह जरूरी है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें. इसके साथ ही किसी धमकी भरी कॉल के आने पर धैर्य से काम लें. स्कैमर्स मासूम लोगों को फंसाने के लिए कई तरह के हथकंडे इस्तेमाल करते हैं. इस तरह आपको स्मार्ट तरीके से काम लेना होगा. 

Veer Gupta

Jul 28 2024, 12:20

फुटबॉल मैच के दौरान इजराइल पर किया रॉकेट हमला,12 लोगों की मौत,30 से ज्यादा लोगों घायल

इजराइल के शहर गोलान ड्रूज शनिवार को हिजबुल्लाह के किए गए हमले से दहल उठा, शनिवार को हुए इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें से ज्यादा बच्चे हैं, जिनकी उम्र 10 से 20 साल है और लगभग 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर आई है. इजराइल और हमास की जंग शुरू होने के बाद से इजराइल पर ये अब तक का सबसे घातक हमला रहा है, हालांकि हिजबुल्लाह ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है.

इजराइल-हमास की जंग को 10 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक इस जंग के खत्म होने का कोई आसार नजर नहीं आ रहे है, बल्कि अब मिडिल ईस्ट में एक और जंग शुरू होने का अंदाजा लगाया जा रहा है, क्योंकि हमास को समर्थन देने वाला लेबनान का हिजबुल्लाह समूह और इजराइल के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है. इजराइल डिफेंस फोर्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने शनिवार को गोलान हाइट्स के उत्तरी शहर ड्रूज के मजदल शम्स में एक फुटबॉल मैच के दौरान रॉकेट से हवाई हमला किया. पिछले साल अक्टूबर से जारी इजराइल-हमास के युद्ध में हिजबुल्लाह इजराइल पर अटैक करता रहता है, लेकिन ये हवाई हमला अब तक का सबसे घातक हमला था. हमले के समय इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका में थे.

हिजबुल्लाह ने इजराइल पर एक साथ तीन हमले किए जो कि गोलान हाइट्स में IDF के बेस, किर्यत शिमोना में बेत हिलेल बेस और फुटबॉल मैच में हमला हुआ. वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि फील्ड पर खतरे का अलर्ट सायरन बजाया गया था, लेकिन समय इतना कम था कि लोग भागने में असमर्थ थे. जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त फील्ड पर हमला हुआ उस वक्त वहां 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे. इजराइल पर ये हमला दक्षिणी लेबनान पर इजराइली हवाई हमले में हिजबुल्लाह समूह के तीन सदस्यों के मारे जाने के कुछ घंटों के बाद हुआ, जिसके बाद से इजराइल ने इस हमले की पूरी जिम्मेदारी हिजबुल्लाह को दी है, लेकिन हिजबुल्लाह ने इस हमले की जिम्मेदारी को लेने से इनकार कर दिया है, उन्होंने कहा है कि इजराइल पर हुए इस हमले से हिजबुल्लाह समूह का कोई लेना-देना नहीं है.

इस हमले के बाद से इजराइल और लेबनानी आतंकी समूह में तनाव नए सिरे से बढ़ना शुरू हो गया है, जिससे युद्ध की आशंका पैदा हो गई है. अन्य देशों के राजनीतिक नेताओं ने इस हमले पर अपना गुस्सा जताया है और हिजबुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

हमले के बाद से नए जंग की पैदा हो रही आशंका

अमेरिका के बाइडेन प्रशासन के एक अधिकारी ने इस हमले के बाद एक और युद्ध के शुरू होने की आशंका जताते हुए कहा है कि शनिवार को किए गए इस हमले से जिस युद्ध को 10 महीने से टाले जाने की कोशिश कर रहे थे अब इस हमले से वह ट्रिगर हो सकता है. फुटबॉल फील्ड पर हुए हमले के बाद की तस्वीरें और वीडियोज वायरल होने लगे, जिसमें देखा गया कि कैसे हमले के बाद बच्चों के माता-पिता उन्हें ढूंढने के लिए इधर-उधर भागते देखे गए. घटनास्थल के आस-पास के अस्पतालों में 

अधिकारियों से मिली जानकारी में बताया गया कि घटनास्थल पर ही 10 लोगों की मौत हो गई थी और 2 लोगों की मौत अस्पताल में हो गई. हिजबुल्लाह ने इस घटना की जिम्मेदारी से इनकार किया है, जबकि आईडीएफ ने कहा है कि यह रॉकेट लेबनान के चेबा गांव से लॉन्च किया गया था.

फलर-1 से हुआ हमला, केवल हिजबुल्लाह करता है इस्तेमाल

आईडीएफ के अधिकारी ने बताया कि इस हमले में जिस रॉकेट से हमला किया गया वो ईरान की निर्मित फलर-1 था, जिसमें 50 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक लगे हुए हैं. इस रॉकेट का इस्तेमाल केवल हिजबुल्लाह समूह ही करता है. आईडीएफ के स्पोकपर्सन कर्नल अविचाय अर्देई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह हमला चेबा के रॉकेट लॉन्च साइट के कमांडर अली मुहम्मद याह्या की निर्देशन में किया गया. आईडीएफ के स्पोकपर्सन रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि हिजबुल्लाह इस हमले से भले ही इनकार कर रहा हो, लेकिन इसकी जिम्मेदारी उसी को जाती है और अब इस घटना को लेकर कार्रवाई की जाएगी.

7 अक्टूबर के बाद से हिजबुल्लाह लगभग रोज ही हमास के समर्थन में इजराइल पर हमला कर रहा है. हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच इस झड़प में इजराइल के 24 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें से 18 आईडीएफ और रिजर्व सैनिक मारे गए और हिजबुल्लाह के 381 सदस्यों की मौत हो गई है.

Veer Gupta

Jul 28 2024, 10:39

कांवड़ यात्रा नेम प्लेट विवाद को लेकर फिर भड़के असदुद्दीन ओवैसी

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर बनाए गए नेम प्लेट नियम को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि इस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया है लेकिन राजनीतिक बयानबाजी अभी भी जारी है. इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए उनकी तुलना हिटलर से कर दी.

पार्टी की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “कई मुसलमानों को नौकरी से निकाल दिया गया और उनके कहा गया कि 5 अगस्त के बाद आना. ये तो हमारे मुल्क के आईन के खिलाफ है. इस बात की इजाजत नहीं मिलती है कि किसी के साथ मजहब के नाम पर नाइंसाफी की जाए. हमारे देश का कानून कहता है कि सब बराबर हैं, कोई बड़ा छोटा नहीं है. उत्तर प्रदेश की सरकार ने जो कानून बनाया उससे मुझे हिटलर की याद आ गई.”

योगी सरकार का फैसला दिलाता हिटलर की याद

उन्होंने आगे कहा, “1930 में जर्मनी के अंदर हिटलर को याद करते हैं तो हिटलर ने यहूदियों से कहा था कि आप अपने दाएं हाथ के ऊपर स्टार ऑफ डेविड यानि जो निशान है उसका पट्टा बांधना पड़ेगा. इसके बाद हिटलर ने कहा कि यहूदियों से कोई सामान नहीं खरीदेगा, उनका बायकॉट होगा. ये जो फैसला उत्तर प्रदेश की योगी हुकूमत ने लिया वो हिटलर के फैसले की याद को ताजा करता है. सुप्रीम कोर्ट ने उस फैसले पर रोक लगा दी है

इसके अलावा, असदुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा, “जहां कही भी बीजेपी है वहां पर मुसलमानों के साथ भेदभाव है. मध्य प्रदेश में 11 से ज्यादा मुसलमानों के घरों को बुलडोजर से गिरा दिया गया. 4 जून को नतीजे आए उसके बाद 14 से 15 मुसलमानों की मौत मॉब लिंचिंग में हुई. इसी तरह हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, वहां पर एक मुसलमान को लेकर अफवाह उड़ाई गई कि उसने गाय की कुर्बानी दी जबकि उसने बकरीद पर भैसे की कुर्बानी दी थी

Veer Gupta

Jul 27 2024, 21:19

ओलंपिक पर अनुपम खेर के पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल, आखिर क्या है पूरा मामला जाने

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर आज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं, जिसकी वजह उन्हीं का एक पोस्ट है. एक्टर ने आज सुबह अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. खेर का यह पोस्ट ओलंपिक से जुड़ा हुआ है, जिसे देखने के बाद यूजर्स पोस्ट को डिलीट करने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, 26 जुलाई को ओलंपिक सेरेमनी हुई थी, जिसके बाद आज शनिवार से पेरिस ओलंपिक की शुरुआत हो गई है. ओलंपिक के पहले दिन ही अनुपम खेर के पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया है.

ट्रोल हुए अनुपम खेर

अनुपम खेर ने अपने एक्स हैंडल से एक रिले रेस का वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में भारत को फाइनल में जाने की बधाई दी है. एक्टर ने इसके साथ ओलंपिक गेम्स टैग का भी इस्तेमाल किया है. हालांकि, आज पेरिस ओलंपिक का पहला दिन है, जिस गेम में भारत के जीतने का दावा किया जा रहा है, उसका आयोजन 9 अगस्त को होगा और फाइनल 10 अगस्त को होने वाला है. कई यूजर्स एक्टर के पोस्ट पर भड़क गए और तुरंत डिलीट करने की मांग करने लगे. ट्रोलिंग पर रिएक्ट करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, "पुराना है तो क्या हुआ, विश फुल थिंकिंग इसी को तो कहते हैं."

वीडियो है पुराना

एक्टर के द्वारा पोस्ट किया गया रिले रेस का वीडियो असल में पिछले साल का है. पिछले साल 2023 में हंगरी के बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स आयोजित किया गया था, जिसमें अमोज जैकब, मोहम्मद अजमल, मोहम्मद अजमल और राजेश रमेश सहित चार लोगों की भारतीय टीम ने 2:59.05 सेकेंड के रिकॉर्ड समय में रेस फिनिश कर पहली बार फाइनल में जगह बनाया था.

Veer Gupta

Jul 27 2024, 20:40

चौंकाने वाला खुलासा,पिता ऋषि कपूर के निधन पर नहीं रोए थे रणबीर

रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे बड़े और चर्चित खानदान 'कपूर खानदान' से ताल्लुक रखते हैं और ऋषि कपूर-नीतू कपूर के बेटे हैं। हालांक, इंडस्ट्री के सबसे बड़े परिवार से होने के बाद भी दर्शकों का दिल जीतने में उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। पिछले दिनों रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'एनिमल' को लेकर सुर्खियों में थे, जिसने दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई की, लेकिन इसके बाद भी उन्हें खूब ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। अपने किरदार को लेकर उन्हें काफी खरी-खोटी भी सुननी पड़ी।

पिछले दिनों रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'एनिमल' को लेकर सुर्खियों में थे, जिसने दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई की, लेकिन इसके बाद भी उन्हें खूब ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। अपने किरदार को लेकर उन्हें काफी खरी-खोटी भी सुननी पड़ी। रणबीर ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। वह जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं उतने ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। हालांकि, ये बात और है कि वह खुद अपनी निजी जिंदगी के बारे में कम ही बात करते देखे गए हैं।

अब हाल ही में निखिल कामथ के पॉडकास्ट में बात करते हुए रणबीर कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ पर काफी खुलकर बात की। उन्होंने पत्नी आलिया भट्ट संग अपनी खुशहाल जिंदगी के राज से लेकर उस रात के बारे में भी बात की जब उनके पिता ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। रणबीर ने याद किया कि कैसे 'दूरी' वाले सालों के रिश्ते के बाद वह 'करीब' आए थे। उन्होंने उस दिन को याद किया, जब उन्हें बताया गया था कि ऋषि कपूर किसी भी वक्त इस दुनिया को अलविदा कह सकते हैं।

मैंने बहुत जल्दी रोना बंद कर दिया थाः रणबीर कपूर

रणबीर ने इस दौरान ये भी बताया कि जब उनके पिता का निधन हुआ, वह बिलकुल नहीं रोए थे। उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसके पीछे की वजह का भी खुलासा रणबीर ने खुद ही किया। रणबीर कहते हैं- 'मैंने बहुत जल्दी ही रोना बंद कर दिया था। जब पापा का निधन हुआ, तब भी मैं नहीं रोया था। जब मैं अस्पताल में था, डॉक्टर्स ने मुझसे कहा कि ये उनकी आखिरी रात हो सकती है, वह कभी भी हमेशा के लिए चले जाएंगे।

मुझे याद है, ये जानने के बाद मैं कमरे में गया और मुझे पैनिक अटैक आ गया। मुझे नहीं पता था कि मैं इस दर्द को कैसे एक्सप्रेस करूं। बहुत कुछ ऐसा हो रहा था, जो मैं हैंडल नहीं कर पा रहा था। लेकन, मुझे नहीं लगता कि मैं उनके जाने का शोक भी मना पाया।

मेरे अंदर इतनी हिम्मत नहीं थी कि हमारे बीच की दूरी मिटा सकूंः रणबीर

रणबीर आगे कहते हैं- 'जब उनका इलाज चल रहा था, हमने न्यूयॉर्क में एक साल साथ बिताया था। मैं वहां उनके साथ था,तभी एक दिन अचानक वह रोने लगे। वह मेरे सामने इस तरह कभी कमजोर नहीं पड़े थे। ये मेरे लिए बहुत ही अजीब था, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि उन्हें कैसे संभालूं। उन्हें समझाऊं या गले लगाऊं। मुझे वास्तव में कुछ एहसास हुआ, हमारे बीच दूरी का एहसास। मुझे आज भी इस बात का गिल्ट है कि मेरे पास इतनी हिम्मत नहीं थी कि मैं हमारे बीच की दूरी को मिटा सकूं। उन्हें गले लगा सकूं या उन्हें थोड़ा प्यार दे सकूं।'

मैंने कभी कमजोरी नहीं दिखाईः रणबीर कपूर

रणबीर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- 'हर इंसान की परवरिश एक खास तरह से होती है। जहां आपसे ये कहा जाता है कि अब आप एक जिम्मेदार इंसान बन गए हैं, तो फिर दिमाग में तरह-तरह की चीजें घूमने लगती हैं। मेरे पास आज मां, बहन, पत्नी और एक बेटी है। पिता का निधन भी हो चुका है। अब इतनी सारी जिम्मेदारियों के बीच क्या मैं खुद को कमजोर कर सकता हूं? मुझे इन सबका नहीं पता, लेकिन मैंने कभी कमजोरी नहीं दिखाई।'

Veer Gupta

Jul 27 2024, 19:38

Google Maps को मिला 6 नए फीचर्स,जाने कौन-कौन सा है

Google ने भारत में Google Maps के लिए 6 नए फीचर्स की घोषणा की है। कंपनी का दावा है कि यह यूजर एक्सीपीरियंस बेहतर करने और यात्रा में कंफर्ट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर तैयार किया गया है। इस हफ्ते से शुरू होने वाले अपडेट से भारतीय यूजर्स को सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान मिलेगा। यहां हम आपको Google Maps के 6 नए फीचर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

1,एआई-पावर्ड नेरो रोड अवॉइड

लोगों की अक्सर शिकायत रहती है कि Google Maps उन सड़कों पर ले जाता है, जहां पर नेविगेट करना मुश्किल होता है। कई बार लोगों ने शिकायत की है कि गूगल मैप्स की वजह से वह कार को लेकर बहुत पतले रास्ते पर पहुंच गए, जहां से आगे जाना मुश्किल होता है। इसका समाधान करने के लिए Google अब AI का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे यूजर्स को ऐसी पतली सड़कों से बचने में मदद मिल सके, खासतौर पर कार चलाने वालों को इससे सुविधा मिले। 

सैटेलाइट इमेजरी, स्ट्रीट व्यू और अन्य डाटा का इस्तेमाल करके सिस्टम सड़क की चौड़ाई का अनुमान लगाता है। ड्राइवर्स को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ज्यादा बेहतर तरीके से नेविगेट करने में मदद करने के लिए रूटिंग एल्गोरिदम को एडेजस्ट करता है। यह फीचर शुरू में एक्सपेंशन के प्लान के साथ हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई समेत 8 शहरों में उपलब्ध होगा।

2,फ्लाईओवर नेविगेशन

लोग अक्सर यात्रा के दौरान गूगल मैप्स से फ्लाईओवर लेने या न लेने को लेकर दिक्कत का सामना करते हैं। इस दिक्कत का समाधान करने के लिए Google Maps अब 40 भारतीय शहरों में रिकमेंडेड रूट्स पर फ्लाईओवर को उजागर करेगा। इस फीचर का उद्देश्य ड्राइवरों को उनकी यात्रा के दौरान आगामी एलिवेटेड रोडवेज के लिए बेहतर तैयारी में मदद करना है।

3,मेट्रो टिकट बुकिंग

कोच्चि और चेन्नई में पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूजर्स को ONDC और Namma Yatri पर बेस्ड नई मेट्रो टिकट बुकिंग सुविधा का लाभ मिलेगा। यह इंटीग्रेशन यूजर्स को यात्रा को आसान करते हुए सीधे Google Maps के जरिए टिकट खरीदने की सुविधा प्रदान करता है।

4,ईवी चार्जिंग स्टेशन इंटीग्रेशन

Google ने 8 हजार से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन की जानकारी को मैप और सर्च में इंटीग्रेड करने के लिए ईवी चार्जिंग प्रोवाइडर्स के साथ साझेदारी की है। यूजर्स अब चार्जर के टाइप के आधार पर रियल टाइम उपलब्धता और फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। भारत Google Maps पर टू-व्हीलर ईवी चार्जिंग स्टेशन की सुविधा देने वाला पहला देश है। 

5,क्यूरेटेड लोकल रिकमेंडेशन

Google 10 प्रमुख शहरों और टूरिस्ट प्लेस में रिकमेंडेड लोकेशन की लिस्ट तैयार करने के लिए स्थानीय एक्सपर्ट के साथ साझेदारी कर रहा है, जिससे यूजर्स के लिए घूमना आसान होगा।

6,रोड एक्सीडेंट की रिपोर्ट करना

अपडेट में यूजर्स-जनरेटेड कंटेंट में सुधार भी शामिल है, जिससे लोकल कॉन्ट्रीब्यूटर्स के लिए सड़क घटनाओं की रिपोर्ट करना और जानकारी शेयर करना आसान हो गया है। यह फीचर एंड्रॉयड, आईओएस, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले पर उपलब्ध होगी। ये फीचर्स भारत में धीरे-धीरे एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइसेज पर लागू किए जाएंगे

Veer Gupta

Jul 27 2024, 18:48

एक महिला उबर कैब के अपने बिल का खुलासा कर सोशल मीडिया में किया पोस्ट, महिला ने कहा उबर का बिल उनके घर के मंथली रेंट के आधे से ज़्यादा है

बेंगलुरु अपने ट्रैफ़िक यानी घंटों तक लगने वाले ट्रैफ़िक जाम के लिए बदनाम है. सोशल मीडिया पर लोग ट्रैफ़िक की समस्या और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कम अवेलेबिलिटी के बारे में शेयर करते रहते हैं. इस वजह से, शहर में कई लोग निजी कैब लेते हैं और ओला और उबर जैसे कैब एग्रीगेटर्स पर निर्भर हैं. लेकिन बेंगलुरु की एक महिला ने कैब्स के अपने बिल का खुलासा कर सोशल मीडिया पर लोगों को चौंका दिया. महिला ने बताया कि कैसे उनका उबर बिल उनके घर के मंथली रेंट के आधे से ज़्यादा है.

25 दिन में लिए 74 उबर ट्रिप्स

X पर एक पोस्ट में, वंशिता नाम की एक यूजर ने बताया कि उसने अपने ट्रैवल बिल को ट्रैक और कैलकुलेट करने के लिए CRED ऐप की एक सर्विस का इस्तेमाल किया. महिला के पोस्ट के मुताबिक उन्होंने 1 से 25 जुलाई के बीच 74 Uber ट्रिप पर ₹16,000 से ज़्यादा खर्च किए थे.

महिला ने ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरा Uber खर्च बेंगलुरु में किराए के रूप में चुकाई जाने वाली राशि के आधे से ज़्यादा है. मेरे लिए, यह CRED द्वारा अब तक की सबसे उपयोगी सुविधा है.''

पोस्ट अब वायरल हो रहा है और लोग जमकर इस पर कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने परिवहन पर आने वाली लागतों को कंट्रोल करने के टिप्स सुझाए. एक यूजर ने लिखा, ''यही एकमात्र कारण है कि मैंने अपने लिए यहां दोपहिया वाहन खरीदा. बहुत सुविधाजनक है और कहीं भी कहीं जाने के बारे में दो बार नहीं सोचना पड़ता.'' एक अन्य ने कमेंट किया, ''इस समय शायद यह बेहतर होगा कि आप अपने लिए गाड़ी खरीद लें. यहां तक ​​कि मासिक EMI भी बहुत कम होगी.''

Veer Gupta

Jul 27 2024, 18:12

नवी मुंबई में बड़ा हादसा,इमारत ढहने से मलबे में दबे एक व्यक्ति की हुई मौत

महाराष्ट्र में नवी मुंबई के बेलापुर इलाके में शनिवार सुबह एक 3 मंजिला इमारत ढह गई. इमारत ढहने से उसके मलबे में दबे एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि एक की तलाश जारी है. मलबे में फंसे दो लोगों को सुरक्षित बाहर भी निकाला गया है. राहत-बचाव कार्य अभी जारी है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब पांच बजे शाहबाज गांव में हुआ.

एनडीआरएफ और नवी मुंबई नगर निगम के अग्निशमन कर्मियों ने इमारत ढहने के बाद इसके मलबे में फंसे दो लोगों को बचा लिया है, जबकि एक अन्य व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं.

पालिका आयुक्त नवी मुंबई, कैलाश शिंदे ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा, "करीब आज सुबह 5 बजे के पहले ये इमारत ढह गई. ये जी+3 की इमारत है सेक्टर-19, शाहबाज गांव में है. ये 3 मंजिला इमारत था इमारत से 52 लोग सुरक्षित बाहर निकले और मलबे में फंसे 2 लोगों को बचाया गया है और भी 2 लोगों के फंसे होने की संभावना है.

कैलाश शिंदे ने आगे कहा, NDRF की टीम बचाव अभियान कर रही है...दो लोग जिसे बचाया गया है वो अस्पताल में हैं और उनकी हालत स्थिर है. 10 साल पुरानी इमारत है जांच जारी है जिसकी इमारत है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."