नवादा :- लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, अपसड़ व भवानी बिगहा गांव के बगीचे में पुलिस ने की छापेमारी।
बैंक से कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले 11 साइबर अपराधी को साइबर पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार साइबर अपराधियों से साइबर पुलिस पूछताछ कर रही है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से लैपटॉप, दर्जनों मोबाइल, कई पन्नों का कस्टमर डाटा बरामद किया गया है। बताया जाता है कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसड़ व भवानी बिगहा गांव के बगीचे से करीब 20-25 की संख्या में बैठे साइबर अपराधी धनी फाइनेंस प्राइवेट कंपनी सहित विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से सस्ते दर पर लोन दिलाने की नाम पर ठगी कर रहे थे।

इसी सूचना पर एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देश पर साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी। एसआइटी की सूचना पर बगीचे की घेराबंदी कर साइबर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन, पुलिस को देख भागने लगे। इनमें से पुलिस ने खदेड़कर लगभग 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

कुछ मौके पाकर साइबर अपराधी फरार हो गये । गिरफ्तार अपराधियों के पास कई लेपटॉप, दर्जनों एंड्राॅयड मोबाइल व कई पन्नों की कस्टमर डाटा बरामद की गयी है। ऐसे साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति फिलहाल कुछ बताने से परहेज कर रही है। साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ व बरामद कस्टमर डाटा, बरामद सामान से डाटा इकठ्ठा किया जा रहा है।

गौरतलब है कि वारिसलीगंज, काशीचक, शाहपुर व पकरीबरावां तथा नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के गांव इलाके में साइबर अपराधियों की दुकान गांव के बाहर बगीचे में सजती है। इसमें बैंक संबंधित विभिन्न तरह की जानकारी व बजाज फाइनेंस, धनी फाइनेंस प्राइवेट कंपनी से सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगो को ठगी की शिकार बनाते हैं।

इस साइबर अपराधियों की चकाचौंध में नाबालिग लड़के दिन प्रतिदिन फंसते जा रहे हैं। ऐसे मौके मौके पर पुलिस कार्रवाइ्र में बड़े पैमाने पर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाती है। लेकिन इस साइबर अपराधी अपने काम छोड़ने की बजाय इस गोरखधंधे की मकड़जाल बढ़ाते चले जाते है।

इसके कारण वारिसलीगंज का इलाका झारखंड का जामताड़ा क़ भी पीछे छोड़ दिया है। जरूरत है सरकार तथा प्रशासनिक स्तर से साइबर अपराधियों पर कठोर कार्रवाई कर जड़ से समाप्त करने की है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- मुखिया पति समेत पुत्र पर जानलेवा हमला, दहशत में लोग।
नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड पंचायत भनैल- लोदीपुर की मुखिया उर्मिला देवी, मुखिया पती उदय साव और पुत्र रोहित कुमार के ऊपर रंगदारी की राशि देने से मना करने पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया।
जख्मी को आनन-फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां मुखिया पुत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची नेमदारगंज पुलिस ने एक आरोपित यदू यादव को तलवार के साथ हिरासत में लिया है। पीड़ित मुखिया ने बताया की गांव के ही इंद्रजित यादव और यदू यादव रंगदारी को लेकर घर पर चढ़ कर पुरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया ।

फिलहाल सभी घयलों का इलाज सदर अस्पताल में चिकत्सक द्वारा जारी है। बता दें जिले में इन दिनों अपराध चरम पर है। कहीं पुलिस पर हमले हो रहे हैं तो कहीं जनप्रतिनिधियों पर। राह चलते अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस गश्त से लेकर डायल 112 टीम का कहीं कोई प्रभाव अपराधियों पर नहीं पड़ रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- अभ्रक लदी जीप जब्त, वन विभाग के अधिकारियों ने की कार्रवाई ।
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली वन क्षेत्र अंर्तगत सवैयाटांड़ पंचायत की झलकडीहा गांव से वन विभाग की टीम ने गश्ती के दौरान अवैध अभ्रक खनन कर ले जा रहे कमांडर जीप को जब्त कर लिया।
वन के क्षेत्रिय पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी। जब्त अभ्रक लदी कमांडर जीप को वन परिसर रजौली में रखा गया है। वनों के क्षेत्रिय पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि वन प्रमंडल के वन संरक्षण पदाधिकारी संजीव रंजन के निर्देशानुसार प्रत्येक दिनों की भांति वन विभाग के वनपाल व वनरक्षी टीम गश्त पर थी।

टीम में वनपाल पंकज कुमार व रवि कुमार के साथ वनरक्षी सुग्रीव कुमार, संजीत कुमार, संजय कुमार, रंजन कुमार, सुनील कुमार चौधरी आदि शामिल थे। कमांडर जीप की जांच के दौरान 11 बोरे अभ्रक भरा बरामद हुआ। वनों के क्षेत्रीय पदाधिकारी ने बताया कि गश्ती टीम को देखकर अभ्रक कारोबारी कमांडर जीप को छोड़कर जंगल के रास्ते भाग निकला।

हालांकि इनकी पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कमांडर जीप को अभ्रक समेत जब्त कर रजौली स्थित वन परिसर में रखा गया है। प्रतिबंधित अभ्रक उत्खनन करने व वन अधिनियम के तहत वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई में वन विभाग की टीम जुट गयी है।

गौरतलब हो कि रजौली वन क्षेत्र में अभ्रक खनन कागजों में तो बंद है, लेकिन सवैयाटांड़ पंचायत में आज भी दर्जनों अभ्रक खदान वन कर्मचारियों की मिलीभगत से संचालित किये जा रहे हैं। प्रत्येक दिन मजदूरों द्वारा अभ्रक चुनने का कार्य किया जाता है। बाद में माफियाओं द्वारा अभ्रक खरीद कर कोडरमा सहित बंगाल तक पहुंचाया जाता है।

मजदूरों से दलाल पांच से 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से अभ्रक की खरीदारी करते हैं जिसे बाजार में 200 से 300 रुपये प्रति किलो तक बेचा जाता है। सवैयाटांड़ के इलाके में अभ्रक प्रचुर मात्रा में हैं। पर्यावरण कारणों से यहां की खदानें पिछले दो ढाई दशक से बंद है, लेकिन इसका अवैध धंधा यहां जंगलों और पहाड़ी क्षेत्रों में निरंतर जारी है।

इस क्षेत्र से न सिर्फ अभ्रक का अवैध खनन किया जा रहा है बल्कि, अभ्रक को डंप कर इसकी तस्करी विदेशों तक की जा रही है। पूरा कारोबार संगठित तौर पर हो रहा है। बड़ी बात यह है कि अवैध धंधे के दरम्यान गरीबों की मौत भी हो रही है, लेकिन इसकी जानकारी के बाद सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा - नालंदा के मुखिया पति का नवादा से शव बरामद, सात बजे शाम में गिरियक के आदमपुर हाई स्कूल के पास से हुआ था अपहरण, अपहरणकर्ताओं का पिछा करती।
अवैध बालू धंधा के वर्चश्व में नालंदा के मुखिया पति का शव जिले के वारिसलीगंज पुलिस ने रात्रि मे बरामद की है।
मुखिया पति की हत्या अवैध बालू का धंधा में वर्चश्व को लेकर होने की बात सामने आ रही है। मृतक मुखिया पति की पहचान नालंदा जिला गिरियक प्रंखड के सतौआ पंचायत की मुखिया ललीता देवी की 45 वर्षीय पति बालवीर यादव उर्फ बालो यादव की रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मुखिया पति का अपहरण गुरूवार की शाम लगभग 7 बजे गिरियक-शाहपुर पथ पर आदमपुर हाई स्कूल के पास से अपराधियों ने कर लिया था।

घटना की सूचना मृतक मुखिया पति के परिजन के द्बारा पुलिस को दी गई। सूचना बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ताओं का पीछा किया, लेकिन कहीं अता पता नहीं चला। इस दौरान वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी और एफएसएल टीम को देते हुए ममाले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

सूत्रों की मानें तो अवैध बालू कारोबार से संबंधित मृतक के विरूद्ध गिरियक थाना में पूर्व से ही प्राथमिकी दर्ज है। मिली जानकारी के अनुसार मुखिया ललीता देवी अपने निकटतम प्रतिद्बंदी को बहुत कम वोट से हराकर मुखिया बनी थी। जानकारी के अनुसार प्रतिद्बंदी से बराबर कभी जमीनी विवाद तो कभी आपसी वर्चश्व को लेकर गोलीबारी तथा मारपीट की घटना घट चुकी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- नगर में जाम की समस्या से एम्बुलेंस व अग्निशमन वाहन चालक तक परेशान।
नवादा नगर को जाम के झाम से मुक्ति नहीं मिल रही है। मिले भी तो कैसे जिले के साथ नगर की आबादी में बेतहाशा बृद्धि भले ही हुई हो लेकिन सड़कें वही की वही है।
रिक्शा का स्थान टोटो ने ले लिया। प्रदूषण रिक्शा से भी नहीं था टोटो से भी नहीं है। लेकिन साइकिल का स्थान मोटरसाइकिल व स्कूटी ने‌ लिया तो प्रदूषण में बेहतर ईजाफा हुआ है। जाम की स्थिति यह है कि पांच मिनट की दूरी तय करने में पैदल चलने वालों को भी आधा घंटा लग जा रहा है।

जाम से सर्वाधिक परेशानी स्कूली बच्चों, एम्बुलेंस व अग्निशमन वाहन चालकों को हो रही है। इनके सायरन बजाते रहने का भी लाभ मिलना तो दूर उल्टे ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है।बावजूद शासन- प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- कांग्रेसियों ने फूंका सीएम नीतीश का पुतला, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज से नाराजगी।
नवादा जिला के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला और प्रजातंत्र चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका।
कांग्रेस कार्यकर्ता पटना में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज से नाराज थे। बुधवार को विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग किया गया था। पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रजातंत्र चौक पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला जलाया।

लोग सरकार पर तनाशाही का आरोप लगा रहे थे, साथ ही सीएम से इस्तीफे की मांग कर रहे थे। इस दौरान पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान, इंटक अध्यक्ष मनीष कुमार, बेदामी देवी, गायत्री देवी, महिला प्रकोष्ट की जिलाध्यक्ष शमा परवीण, रंजीत कुमार, अंजनी कुमार दीक्षित, अरविंद कुमार, एजाज अली मुन्ना, शैलेंद्र कुमार, महेंद्र शर्मा, पकरीबरावां प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार, रौशन कुमार, दयानंद सिंह, कन्हैया कुमार, अजीत कुमार, रजौली प्रखंड अध्यक्ष राम रतन गिरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

बता दें कि पुलिस के बल प्रयोग में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी प्रदेश अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता चोटिल हुए थे। पुलिस द्वारा वाटर कैनन का प्रयोग किया गया था साथ ही लाठी चार्ज किया गया था। नीट पेपर लीक, अग्निवीर योजना व बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने के खिलाफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा घेराव करने निकले थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- बुरे फंसे पंचायत सचिव, राज्य सूचना आयोग करेगा सुनबाई।
देर से ही सही लेकिन राज्य सूचना आयोग सुनबाई करता है। भले ही याचना करने वाला हताश- निराश होकर सुनबाई की आश छोड़ घर बैठ जाय।
कुछ इसी प्रकार की कहानी जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के दरांवा पं सचिव की है। वे अपनी मनमानी पर निश्चित हो गये थे, लेकिन एकबार फिर उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है। राज्य सूचना आयोग ने सुनबाई की तिथि निर्धारित कर दी है। जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने दरांवा पं सचिव से वर्ष 2006 व 2007 में पंचायत में नियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित फोल्डर उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। सहमय फोल्डर उपलब्ध न कराने पर उन्होंने प्रथम व द्वितीय अपील दाखिल की।

बावजूद संतोषजनक सूचना उपलब्ध न कराये जाने पर राज्य सूचना आयोग में अपीलवाद दायर किया। दायर अपीलवाद में आयोग लम्बे समय तक सोया रहा, लेकिन उन्होंने आश नहीं छोड़ी। परिणाम सुखद रहा और अब सुनबाई की तिथि निर्धारण कर सूचना उपलब्ध करायी है। ऐसे में दरांवा पं सचिव की मुश्किलें एकबार फिर बढ़ गयी है। बता दें पं सचिव पर इसके पूर्व पांच हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित हो चुका है। उक्त जुर्माने की राशि भी अबतक जमा कराने से बचते रहे हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :सीमेंट फैक्ट्री के विरोध में बंद का मिला जुला असर,वारिसलीगंज संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सीमेंट फैक्ट्री की जगह कृषि अधारित फैक्ट्री लगा।
मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व जिले के वारिसलीगंज में सीमेंट फैक्ट्री लगाने का विरोध होना शुरू हो गया है। 29 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वारिसलीगंज बंद चीनी मिल की भूमि पर अडानी ग्रुप का अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन दिन रात एक कर रहा है। उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की चुक न हो इसके लिए मगध आईजी क्षत्रनील सिंह, डीएम आशुतोष कुमार वर्मा तथा एसपी अम्बरीष राहुल सहित जिले के अन्य पदाधिकारी शुक्रवार की देर शाम प्रस्तावित सीमेंट फैक्ट्री का निरीक्षण कर चुके और पटना से लेकर जिले के पदाधिकारियों का आने का सिलसिला जारी है।

इस बीच वारिसलीगंज संघर्ष मोर्चा के बैनर तले फैक्ट्री लगाने के विरोध में वारिसलीगंज बंद कराया गया है। बंद समर्थक बाजार का भ्रमण करते हुए दुकानदारों से बाल-बच्चों के भविष्य के लिए बंद में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।

वहीं वारिसलीगंज थाना पुलिस बंद समर्थकों पर नजर रख रही है। बंद समर्थक सुबह से ही पटेल चौक, गुमटी रोड तथा जय प्रकाश चौक की लगभग 50 प्रतिशत दुकानदार अपनी स्वेच्छा से दुकान बंद कर बंद का समर्थन करते देखे गए।

वहीं सीमेंट फैक्ट्री की जगह कृषि अधारित फैक्ट्री लगाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सीपीआई के वारिसलीगंज शाखा के तत्वावधान में वारिसलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सङक किनारे लगे हरे बृक्षों की धड़ल्ले से हो रही कटाई।
नवादा के अकबरपुर मुख्य पथ खुरी पुल से हाट पर जाने वाली पथ पर पूर्व से लगे हरे बृक्षों की धड़ल्ले से कटाई होने से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है।
यह हाल तब है जब पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से पांच बृक्ष लगाने का आह्वान किया जा रहा है। बावजूद शासन- प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा है। प्रमाण के तौर पर फोटो व वीडियो जारी किया गया है जिसे झूठला पाना किसी के लिए असंभव है।

स्थानीय नागरिकों के अनुसार विनोद चौधरी के घर के आगे सरकारी भूमि पर वर्षों से लगे हरे बृक्षों की मीना देवी उर्फ़ बोतली (शराब माफिया) पति राजेंद्र चौधरी, कारू चौधरी स्वo धानो चौधरी , सुरेंद्र चौधरी उर्फ़ लेढ़ा पे॰ कारू चौधरी, सुरेंद्र चौधरी उर्फ़ लेधा के दोनों पुत्र और पत्नी, फूटी कुमारी उर्फ़ सोनी कुमारी पेo राजेंद्र चौधरी एवं अन्य 3 व्यक्ति सभी अकबरपुर हाट पर निवासी के द्वारा हरे भरे कीमती पेड़ोऊ को काटकर ज़मीन पर कब्ज़ा किया जा रहा हैं।

स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से बृक्षों की धड़ल्ले से हो रही कटाई पर रोक लगाने के साथ संबंधित दोषी लोगों पर करवाई की गुहार लगायी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षक नियोजन का जिम्मेदार कौन, कार्रवाई क्यों नहीं।
नवादा जिले में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षक नियोजन के लिए जिम्मेवार कौन, जिम्मेवार पर कार्रवाई क्यों नहीं। यह सवाल अब उठने शुरू हो गये हैं। आखिर इसका जबाब कौन देगा।
ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड का है। आरटीआई से फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाली का खुलासा होते ही शिक्षक उज्जवल कुमार आजाद की सेवा समाप्त तो कर दी गयी लेकिन इसके लिये जिम्मेवार के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने चुप्पी साध रखी है। फिर किये गए वेतन भुगतान का आखिर क्या होगा। उक्त मामले का भी आदेश में कोई उल्लेख नहीं है।

जाहिर है नियुक्ति के पूर्व संबंधित शिक्षक के प्रमाण पत्र की जांच के बाद ही नियुक्ति पत्र दिया गया होगा। फिर फर्जीवाड़ा हुआ कैसे। यह सच है कि जिले में शिक्षक भर्ती में पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर पर व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है। इस खेल के लिए अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक जिम्मेवार है। और तो और नियुक्ति से संबंधित संचिका तक को गायब कर दिया गया है।निगरानी जांच में भी लाभ - शुभ की पोल खुल रही है।

नियुक्त शिक्षकों की सेवा तो समाप्त की जा रही है लेकिन नियुक्ति के लिए जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं है। इससे स्पष्ट है हमाम में सब के सब नंगे हैं। आवश्यकता वैसे लोगों पर कार्रवाई की है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !