कांग्रेस का स्थापना दिवस एवं कारगिल विजय दिवस मनाया गया
संभल आलम सराय शहर कांग्रेस कार्यालय पर आज कांग्रेस का स्थापना दिवस एवं कारगिल विजय दिवस मनाया गया।
शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व कांग्रेस की स्थापना दिवस के अवसर पर कारगिल विजय दिवस भी मनाया गया इस अवसर पर वक्ताओं ने बोलते हुए कहा की जब हमारा देश अंग्रेजों का गुलाम था और भारतीयों पर अंग्रेजों के द्वारा अत्याचार होते थे उस समय एऔ हयुम नामक एक अंग्रेज के द्वारा कांग्रेस पार्टी की स्थापना की गई तथा कांग्रेस के द्वारा भारतीयों पर किया गया।
अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की और उन्हें न्याय दिलाने का काम किया आज ही के दिन हमारे देश के वीर सैनिकों के द्वारा कारगिल पर विजय प्राप्त हुई
इस अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद अमर शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी भी दी तथा बाद में कांग्रेस का झंडा फहराकर कांग्रेस का स्थापना दिवस भी मनाया।
इस अवसर पर दाऊद पाशा, आरिफ तनवीर, आरिफ तुर्की, सलमान तुर्की, अकील अहमद, मौअजजम हुसैन, डॉक्टर सलाउद्दीन, सुभानी, शफी सैफी, खदीजा बेगम, फाजिल अंसारी, उरवा तुर्की, रईस मसूदी, इफ्तेखार कुरैशी, फिरासत अली, मोहम्मद उमर, मोहम्मद नदीम आदि उपस्थित रहे।
Jul 28 2024, 14:52