Sambhal

Jul 28 2024, 14:52

ग्राम केशवपुर मंडी में एक महीने से ट्रांसफॉर्म खराब

सम्भल । जेई की हठ धर्मिता के चलते सैंडा उर्फ सेहरा के बिजली घर पर भारतीय किसान यूनियन बीआर एस के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्राम केशवपुर मंडी में एक महीने से ट्रांसफॉर्म खराब है शिकायत के बाद भी आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है पत्रकार साथी पहुंचकर कवरेज करने का कष्ट करें।

Sambhal

Jul 28 2024, 11:51

बाइक सवार हमलावरों ने भाजपा नेता को मारी गोली, गंभीर
(संभल): उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में शामिल होकर शनिवार की रात साढ़े 10 बजे चंदौसी आते समय भाजपा  एससी मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रेमपाल को मंझावली-चंदौसी मार्ग स्थित सैनिक चौराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल भाजपा नेता को चंदौसी सीएचसी लेकर पहुंची। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया।
नगर के मोहल्ला लोधियान निवासी प्रेमपाल पुत्र किशन लाल भाजपा एससी मोर्चा के नगर अध्यक्ष है।

शनिवार रात साढ़े 10 बजे वह बहजोई में उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में मझांवली-चंदौसी मार्ग स्थित सैनिक चौराहे पर एक बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर एक हमलावर ने भाजपा नेता के ऊपर गोली चला दी। कंधे में गोली लगने से भाजपा नेता घायल हो गए और जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद हमलावर भाग गए। सूचना पर थाना बनियाठेर व चंदौसी कोतवाली की पुलिस भी मौके पर आ गई। जिसके बाद पुलिस अपने वाहन से घायल भाजपा नेता को सीएचसी लेकर आई। जहां चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। भाजपा नेता के भांजे क्षितिज ने बताया कि उसकी मामी मीना देवी का फोन आया। उन्होंने बताया कि तुम्हारे मामा को किसी ने गोली मार दी है। जिसके बाद भांजा मौके पर पहुंचा। जब तक पुलिस चंदौसी सीएचसी ले आई थी।

Sambhal

Jul 27 2024, 19:12

*संभल एआरटीओ कार्यालय पर कार्रवाई की बार एसोसिएशन ने की सराहना*

संभल- संभल बार एसोसिएशन संभल की एक अति आवश्यक बैठक ई लाइब्रेरी कक्ष में हुई बैठक की अध्यक्षता प्रदीप कुमार गुप्ता एवम संचालन डा अमित कुमार उठवाल ने किया बैठक मैं बोलते हुए डा. अमित कुमार उठवाल ने कहा कि पूर्व में बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी सहित शासन एवम प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि उपनिबंधक कार्यालय एवम ए.आर.टी.ओ. कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर हैं। प्राइवेट कर्मचारियों के जरिए जनता का खुला शोषण किया जा रहा है। इस पर कार्रवाई की मांग की गई। जिसपर आज जिलाधिकारी और एसपी महोदय के नेतृत्व में दोनों कार्यालयों छापेमारी की गई। जिसमें कई दलालों को भी हिरासत में लिया गया यह कार्रवाई प्रशंसनीय है। जिला प्रशासन ने सराहनीय कार्य किया है। इससे भ्रष्टाचार की कमर टूटेगी।

अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि जिलाधिकारी को अतिशीघ्र संभल तहसील के कार्यालयों एवम न्यायालयों का भी औचक निरीक्षण करके इन कार्यालयों में व्याप्त भरष्टाचार पर भी कार्यवाही करने कष्ट करें। साथ ही हर माह विभिन्न कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण करके सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत जनपद को भ्रष्टाचार मुक्त जिला बनाने का प्रयास करें। अन्य सदस्यगण ने भी जिलाधिकारी महोदय की कार्यवाही के सराहना की।

बैठक में मुख्यरूप से देवेंद्रपाल ,शरद भारद्वाज,प्रकाशवीर सिंह, राजीव भटनागर, शादाब बिन मुस्तकीम, मोह जफर, सचिन चौहान, नीतू सिंह सैनी,अजेंद्रपाल सिंह, मुनेश शर्मा आदि अधिवक्ता शामिल हुए।

Sambhal

Jul 27 2024, 17:51

*पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की बैठक, 15 परिवारों को मिलाया गया*

संभल- पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे पुलिस क्षेत्र अधिकारी दीपक कुमार तिवारी की देखरेख में संपन्न हुई जहां पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास किया गया।

कुल 67 पत्रावली सुनकर 22 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया तथा 15 परिवारों को मिलाया गया एवं 6 पत्रावली न्यायालय में विचाराधीन होंने अथवा आवेदक द्वारा बल न देने के कारण बंद की गई एक पत्रावली पर विधिक कार्यवाही करने की संतुति की गई।

इस अवसर पर काउंसलर अखिलेश अग्रवाल लव मोहन वार्ष्णेय संगीता भार्गव सीमा आर्य कंचन महेश्वरी बबीता शर्मा श्वेता गुप्ता तथा उपनिरीक्षक मनोहर लाल ओमप्रकाश कांस्टेबल नूतन रश्मि गहलोत उषा एवं शहजाद मलिक आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Jul 27 2024, 16:40

*जानें क्यों डीएम की जनता कर रही वाहवाही*

महबूब अली

संभल- “डीएम हो तो राजेंद्र पैंसिया जैसा हो”संभल की जनता बार-बार ये कह रही है।डीएम के एक फैसले से आम लोगों को बड़ी बड़ी राहत मिली है।

दरअसल, जनपद सम्भल को लेकर डीएम ने ठानी है- दलालों पर नहीं होगी कोई मेहरबानी। भ्रष्टाचार मुक्त सम्भल करने की ठानी। इसीलिए आज आरटीओ ऑफिस में अचानक छापा मारा। डीएम को देख दलालों में भगदड़ मच गई। तीन लोग भागने में कामयाब रहे।

Sambhal

Jul 26 2024, 19:56

मंडी किशन दास सराय को संभल शहर से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग को लेकर सौंपा ज्ञापन

संभल शहर के बचपन प्ले स्कूल संभल की तरफ से डायरेक्टर इंजीनियर अमित पवार ने संभल विधायक इकबाल महमूद के प्रतिनिधि श्रीमान सोहेल इकबाल को एक ज्ञापन शेर खान सराय एवम मंडी किशन दास सराय को संभल शहर से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग जोकि टीले वाला रोड भी कहा जाता है के जल्द सड़क निर्माण हेतु सौंपा गया। जिसमें भारी संख्या में मंडी किशन दास सराय एवं शेर खान सराय के लोग उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से कमर अब्बास, अकबर, वसीम , सलेम, शमशाद, कन्नू, साई, हफीश भाई, कादिर, छोटा आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Jul 26 2024, 19:26

कांग्रेस का स्थापना दिवस एवं कारगिल विजय दिवस मनाया गया

संभल आलम सराय शहर कांग्रेस कार्यालय पर आज कांग्रेस का स्थापना दिवस एवं कारगिल विजय दिवस मनाया गया।

शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व कांग्रेस की स्थापना दिवस के अवसर पर कारगिल विजय दिवस भी मनाया गया इस अवसर पर वक्ताओं ने बोलते हुए कहा की जब हमारा देश अंग्रेजों का गुलाम था और भारतीयों पर अंग्रेजों के द्वारा अत्याचार होते थे उस समय एऔ हयुम नामक एक अंग्रेज के द्वारा कांग्रेस पार्टी की स्थापना की गई तथा कांग्रेस के द्वारा भारतीयों पर किया गया।

अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की और उन्हें न्याय दिलाने का काम किया आज ही के दिन हमारे देश के वीर सैनिकों के द्वारा कारगिल पर विजय प्राप्त हुई

इस अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद अमर शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी भी दी तथा बाद में कांग्रेस का झंडा फहराकर कांग्रेस का स्थापना दिवस भी मनाया।

इस अवसर पर दाऊद पाशा, आरिफ तनवीर, आरिफ तुर्की, सलमान तुर्की, अकील अहमद, मौअजजम हुसैन, डॉक्टर सलाउद्दीन, सुभानी, शफी सैफी, खदीजा बेगम, फाजिल अंसारी, उरवा तुर्की, रईस मसूदी, इफ्तेखार कुरैशी, फिरासत अली, मोहम्मद उमर, मोहम्मद नदीम आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Jul 26 2024, 19:17

जिलाधिकारी ने ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया

संभल आज जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया द्वारा सम्भल तहसील में स्थित ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की साफ सफाई एवं सुरक्षा तथा सीसीटीवी कैमरे आदि सभी व्यवस्थाओं को चेक किया तथा व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए संबंधित को दिशा निर्देशित किया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज संभल का निरीक्षण किया।वहां की व्यवस्थाओं को चेक करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत कोतवाली संभल में ताजियादरों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक ने प्रतिभाग किया। पारंपरिक तरीके से मोहर्रम एवं ताजिया उठाने के कार्य अच्छी तरह संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ताजियादारों को सम्मानित किया।जिलाधिकारी ने कहा कि मोहर्रम को हमारे जनपद में अच्छी तरह मनाया गया और जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग अगर त्यौहार को आपसी समन्वय के साथ मनाएं तो त्यौहार खुशनुमा एवं शांतिपूर्ण संपन्न होता है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत, अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार चौबे, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sambhal

Jul 26 2024, 19:15

भारतीय किसान यूनियन ( भारत राष्ट्रीय सेवक संघ ) द्वारा किए गए पद वितरण

सम्भल । ग्राम चमरौआ में भारतीय किसान यूनियन (बी.आर.एस.एस.) द्वारा एक पंचायत का आयोजन किया गया । जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अधाना द्वारा कुलदीप शर्मा को युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, मास्टर राजवीर सिंह को जिला संरक्षक, कामेन्द्र चौधरी को जिला अध्यक्ष, सतवंत सिंह उर्फ मिंकू चौधरी को जिला उपाध्यक्ष, सेवक सैनी को ग्राम अध्यक्ष चमरौआ एवं वरुण शर्मा को ब्लॉक अध्यक्ष संभल नियुक्त किया गया ।

संगठन के जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने बताया कि वह पहले भाकियू शंकर में युवा जिला अध्यक्ष संभल के पद पर थे । अब उनका शंकर संगठन से कोई लेना-देना नहीं है ।अब भारतीय किसान यूनियन ( बी.आर.एस.एस. ) में जिला अध्यक्ष पद पर हैं ।सुरेंद्र सिंह, सुभाष सिंह, सरदार, गुरुवचन सिंह, अरुण चौधरी, दिनेश शर्मा, छोटे सिंह, रवि शर्मा, राहुल गुर्जर, पुलकित गुप्ता, डॉ आजम, रामप्रसाद सैनी, मो. नाजिम, मीनाक्षी, रेशु, राजवती आदि लोग उपस्थित रहे ।

Sambhal

Jul 26 2024, 16:44

समाजवादी पार्टी आज संविधान मान स्तम्भ की स्थापना करके आरक्षण का अधिकार दिवस मना रही

लखनऊ । सम्भल मे सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज़ खाँ के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार संविधान मान स्तम्भ दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए फिरोज़ खाँ ने कहा की समाजवादी पार्टी आज संविधान मान स्तम्भ की स्थापना करके आरक्षण का अधिकार दिवस मना रही है । पीडीए को अधिकार तब ही मिलेगा जब उचित रूप से आरक्षण का हक सबको मिलेगा संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबंद्व है आरक्षण की संकल्पता महात्मा ज्योतिराव फुले जी का उद्देश्य सभी को संख्या के अनुपात में आरक्षण देना था।

आज के दिन 26 जुलाई सन 1902 को राजश्री छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने संस्थान में आरक्षण का अमल शुरू किया बाबा साहब के आरक्षण को संवैधानिक दर्जा 26 जनवरी 1950 को दिया उनका उद्देश्य हजारों सालों से जिनको संख्या के अनुपात में प्रतिनिधि तक नहीं दिया था उनको आरक्षण देना था अर्थात भोजन समाज को राजनीतिक जमात बनाने हेतु उनमें से ही प्रशासन वर्ग निर्माण करना था इसमें महात्मा ज्योतिबराव फुले जी का अधूरा काम राजश्री छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने करर्वीर अर्थात कोल्हापुर संस्थान में पूरा किया और महात्मा ज्योति राव फुले और राजश्री छत्रपति शाहू जी महाराज का अधूरा काम बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने भारतीय संविधान में आरक्षण की व्यवस्था करके पूरा किया आज भाजपा सरकार निजीकारण करके नौकरियों में आरक्षण का अमल न करके इसे समाप्त कर रही है।

यह सरकार युवाओं को नौकरीया भी सिर्फ इसलिए नहीं दे रही जिससे कहीं आरक्षण ना देना पड़ जाए और दलित पिछड़े वंचितों को उनका हक न मिल पाए समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है पार्टी का मानना है की जाति के आधार पर जनगणना हो ताकि समानुपातिक आधार पर सबको सम्मान और हक हासिल हो सके डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ने सबके विकास के लिए पिछड़ों को विशेष अवसर दिए जाने की मांग उठाई थी संविधान और आरक्षण खत्म करने का खतरा अभी टला नहीं है जनता के संकलिप प्रयास से संविधान विरोधियों को मात देने का सिलसिला रुकने वाला नहीं है हम सब लामबंद होकर नफरत का खेल खेलने वालों को सफल नहीं होने देंगे श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का वैचारिक संघर्ष जारी रहेगा समाजवादी लोग पीडीए की लड़ाई अनवरत जारी रखेंगे अतः आज समाजवादी पार्टी अपने सभी कार्यालय में संविधान मान स्तंभ की स्थापना कर रही है इस कार्यक्रम में अकील खाँ जबर सिंह यादव मुन्ना आरिफ खाँ गुलाम मुस्तुफा राजेश यादव शफ़ीक़ गौरव यादव विरेश यादव मोनिस रिहान सलीम अकरम ज़रीफ़ खाँ अजय कुमार सागर अबुज़र संजीव कुमार फैज़ान शाही राहिल हुसैन मुनाज़िर सुब्हान आदि लोग शामिल रहे।