*सात अगस्त को अयोध्या आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मणि पर्वत मेले में हो सकते हैं शामिल*
अयोध्या- राम नगरी में सावन मेले का शुभारंभ सात अगस्त को मणि पर्वत मेले के साथ होगा। उसमें शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या आ सकते हैं। इसी दिन परमहंस रामचंद्र की पुण्यतिथि भी मनाई जाएगी।दिगंबर अखाड़ा में हर साल मणि पर्वत मेले के दिन यानि सावन शुक्ल तृतीया को रामचंद्र दास परमहंस की पुण्यतिथि मनाई जाती है। इस वर्ष भी यह आयोजन होगा इसको लेकर दिगंबर अखाड़ा में तैयारी भी शुरू हो गई है।
सीएम योगी का दिगंबर अखाड़ा से गहरा लगाव है। दिगंबर अखाड़ा उनका गुरु घराना माना जाता है। गोरख पीठ की तीन पीढ़ियां दिगंबर अखाड़े से जुड़ी हुई है। इसलिए सीएम योगी आदित्यनाथ परमहंस रामचंद्र दास के पुण्यतिथि समारोह में आते रहते हैं।पिछले कई महीनों से सीएम योगी का अयोध्या दौरा नहीं हुआ है ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सीएम योगी सात अगस्त को अयोध्या के दौरे पर आ सकते हैं। वे ना सिर्फ रामचंद्र दास परमहंस को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे बल्कि अयोध्या तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की बैठक भी इसी दिन संभावित है। बैठक में 110 करोड़ की विकास योजनाओं पर सीएम योगी की मुहर लग सकती है। इन विकास योजनाओं में उस मणि पर्वत का सुंदरीकरण भी शामिल है। अयोध्या के दर्जनों मंदिरों से भगवान के विग्रह को रथ पर सवार कर मणि पर्वत लाया जाता है। यहां विग्रह को झूला झुलाया जाता है।
इसी के साथ रामनगरी के हजारों मंदिरों में एक पखवाड़े तक चलने वाले झूलन उत्सव का भी शुभारंभ हो जाता है। दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास का कहना है कि परमहंस की पुण्यतिथि समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ सहित बड़ी संख्या में संत धर्माचार्य को आमंत्रित किया गया है।
Jul 27 2024, 19:51