*यूपी के 13,000 यात्री बसों और 12,000 स्कूल बसों में कुछ ना कुछ कमियां, अयोध्या पहुंचे प्रमुख सचिव परिवहन ने कहा*
अयोध्या- प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचे एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि हर एक गाड़ी वाहन पोर्टल में रजिस्टर्ड है, 13,000 प्रदेश की यात्री बसों में कुछ ना कुछ कमियां है। उन्होंने कहा कि 12,000 स्कूल बसों में भी कमियां है अलग-अलग जिले वाइज डिटेल निकाल कर मुख्य सचिव के निर्देश पर पुलिस विभाग और प्रशासन को निर्देश जारी किया गया है। उन्होने कहा कि स्कूल वाहनों पर ओवरलोडिंग को लेकर की जाएगी बात होगी कार्रवाही, बिना वैध कागज के रोड पर चलने वाली गाड़ियों पर कार्रवाई होगी और अवैध गाड़ीयो के संचालक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगा।
उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री के अध्यक्षता में एडीएम एडिशनल एसपी ट्रांसपोर्ट ऑफीसर बनाई गई है टीम, अवैध गाड़ियों पर कार्रवाई के लिए किया गया है निर्देशित, आगामी दिनों में अवैध गाड़ियों पर हुई कार्रवाई की होगी समीक्षा,100 इलेक्ट्रॉनिक बसों की की गई है खरीदारी, 120 नई इलेक्ट्रॉनिक बसें खरीदने के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया है 500 करोड़, 5000 इलेक्ट्रिक वाहन को अनुबंध की नीति के तहत जाएगा चलाया, बस स्टेशन अच्छा मार्ग इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन के साथ सुपरविजन करेंगे परिवहन के लोग, इन सुविधाओं के लिए जो देगा परिवहन निगम को ज्यादा शुल्क उनको उपलब्ध कराया जाएगा रूट, मुख्यमंत्री की तरफ से इंपॉर्टेंट रूट को ग्रीन रूट घोषित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होने बताया कि ग्रीन रूट पर नहीं किया जाएगा डीजल वाहन को संचालित,केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही ग्रीन रूट पर संचालित होंगे।अयोध्या प्रयागराज,बनारस,लखनऊ,गोरखपुर मार्ग को ग्रीन रूट घोषित किया जायेगा।
Jul 27 2024, 19:37