नवादा :- नगर में जाम की समस्या से एम्बुलेंस व अग्निशमन वाहन चालक तक परेशान।
नवादा नगर को जाम के झाम से मुक्ति नहीं मिल रही है। मिले भी तो कैसे जिले के साथ नगर की आबादी में बेतहाशा बृद्धि भले ही हुई हो लेकिन सड़कें वही की वही है।
रिक्शा का स्थान टोटो ने ले लिया। प्रदूषण रिक्शा से भी नहीं था टोटो से भी नहीं है। लेकिन साइकिल का स्थान मोटरसाइकिल व स्कूटी ने‌ लिया तो प्रदूषण में बेहतर ईजाफा हुआ है। जाम की स्थिति यह है कि पांच मिनट की दूरी तय करने में पैदल चलने वालों को भी आधा घंटा लग जा रहा है।

जाम से सर्वाधिक परेशानी स्कूली बच्चों, एम्बुलेंस व अग्निशमन वाहन चालकों को हो रही है। इनके सायरन बजाते रहने का भी लाभ मिलना तो दूर उल्टे ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है।बावजूद शासन- प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- कांग्रेसियों ने फूंका सीएम नीतीश का पुतला, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज से नाराजगी।
नवादा जिला के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला और प्रजातंत्र चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका।
कांग्रेस कार्यकर्ता पटना में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज से नाराज थे। बुधवार को विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग किया गया था। पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रजातंत्र चौक पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला जलाया।

लोग सरकार पर तनाशाही का आरोप लगा रहे थे, साथ ही सीएम से इस्तीफे की मांग कर रहे थे। इस दौरान पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान, इंटक अध्यक्ष मनीष कुमार, बेदामी देवी, गायत्री देवी, महिला प्रकोष्ट की जिलाध्यक्ष शमा परवीण, रंजीत कुमार, अंजनी कुमार दीक्षित, अरविंद कुमार, एजाज अली मुन्ना, शैलेंद्र कुमार, महेंद्र शर्मा, पकरीबरावां प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार, रौशन कुमार, दयानंद सिंह, कन्हैया कुमार, अजीत कुमार, रजौली प्रखंड अध्यक्ष राम रतन गिरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

बता दें कि पुलिस के बल प्रयोग में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी प्रदेश अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता चोटिल हुए थे। पुलिस द्वारा वाटर कैनन का प्रयोग किया गया था साथ ही लाठी चार्ज किया गया था। नीट पेपर लीक, अग्निवीर योजना व बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने के खिलाफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा घेराव करने निकले थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- बुरे फंसे पंचायत सचिव, राज्य सूचना आयोग करेगा सुनबाई।
देर से ही सही लेकिन राज्य सूचना आयोग सुनबाई करता है। भले ही याचना करने वाला हताश- निराश होकर सुनबाई की आश छोड़ घर बैठ जाय।
कुछ इसी प्रकार की कहानी जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के दरांवा पं सचिव की है। वे अपनी मनमानी पर निश्चित हो गये थे, लेकिन एकबार फिर उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है। राज्य सूचना आयोग ने सुनबाई की तिथि निर्धारित कर दी है। जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने दरांवा पं सचिव से वर्ष 2006 व 2007 में पंचायत में नियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित फोल्डर उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। सहमय फोल्डर उपलब्ध न कराने पर उन्होंने प्रथम व द्वितीय अपील दाखिल की।

बावजूद संतोषजनक सूचना उपलब्ध न कराये जाने पर राज्य सूचना आयोग में अपीलवाद दायर किया। दायर अपीलवाद में आयोग लम्बे समय तक सोया रहा, लेकिन उन्होंने आश नहीं छोड़ी। परिणाम सुखद रहा और अब सुनबाई की तिथि निर्धारण कर सूचना उपलब्ध करायी है। ऐसे में दरांवा पं सचिव की मुश्किलें एकबार फिर बढ़ गयी है। बता दें पं सचिव पर इसके पूर्व पांच हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित हो चुका है। उक्त जुर्माने की राशि भी अबतक जमा कराने से बचते रहे हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :सीमेंट फैक्ट्री के विरोध में बंद का मिला जुला असर,वारिसलीगंज संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सीमेंट फैक्ट्री की जगह कृषि अधारित फैक्ट्री लगा।
मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व जिले के वारिसलीगंज में सीमेंट फैक्ट्री लगाने का विरोध होना शुरू हो गया है। 29 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वारिसलीगंज बंद चीनी मिल की भूमि पर अडानी ग्रुप का अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन दिन रात एक कर रहा है। उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की चुक न हो इसके लिए मगध आईजी क्षत्रनील सिंह, डीएम आशुतोष कुमार वर्मा तथा एसपी अम्बरीष राहुल सहित जिले के अन्य पदाधिकारी शुक्रवार की देर शाम प्रस्तावित सीमेंट फैक्ट्री का निरीक्षण कर चुके और पटना से लेकर जिले के पदाधिकारियों का आने का सिलसिला जारी है।

इस बीच वारिसलीगंज संघर्ष मोर्चा के बैनर तले फैक्ट्री लगाने के विरोध में वारिसलीगंज बंद कराया गया है। बंद समर्थक बाजार का भ्रमण करते हुए दुकानदारों से बाल-बच्चों के भविष्य के लिए बंद में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।

वहीं वारिसलीगंज थाना पुलिस बंद समर्थकों पर नजर रख रही है। बंद समर्थक सुबह से ही पटेल चौक, गुमटी रोड तथा जय प्रकाश चौक की लगभग 50 प्रतिशत दुकानदार अपनी स्वेच्छा से दुकान बंद कर बंद का समर्थन करते देखे गए।

वहीं सीमेंट फैक्ट्री की जगह कृषि अधारित फैक्ट्री लगाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सीपीआई के वारिसलीगंज शाखा के तत्वावधान में वारिसलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सङक किनारे लगे हरे बृक्षों की धड़ल्ले से हो रही कटाई।
नवादा के अकबरपुर मुख्य पथ खुरी पुल से हाट पर जाने वाली पथ पर पूर्व से लगे हरे बृक्षों की धड़ल्ले से कटाई होने से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है।
यह हाल तब है जब पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से पांच बृक्ष लगाने का आह्वान किया जा रहा है। बावजूद शासन- प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा है। प्रमाण के तौर पर फोटो व वीडियो जारी किया गया है जिसे झूठला पाना किसी के लिए असंभव है।

स्थानीय नागरिकों के अनुसार विनोद चौधरी के घर के आगे सरकारी भूमि पर वर्षों से लगे हरे बृक्षों की मीना देवी उर्फ़ बोतली (शराब माफिया) पति राजेंद्र चौधरी, कारू चौधरी स्वo धानो चौधरी , सुरेंद्र चौधरी उर्फ़ लेढ़ा पे॰ कारू चौधरी, सुरेंद्र चौधरी उर्फ़ लेधा के दोनों पुत्र और पत्नी, फूटी कुमारी उर्फ़ सोनी कुमारी पेo राजेंद्र चौधरी एवं अन्य 3 व्यक्ति सभी अकबरपुर हाट पर निवासी के द्वारा हरे भरे कीमती पेड़ोऊ को काटकर ज़मीन पर कब्ज़ा किया जा रहा हैं।

स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से बृक्षों की धड़ल्ले से हो रही कटाई पर रोक लगाने के साथ संबंधित दोषी लोगों पर करवाई की गुहार लगायी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षक नियोजन का जिम्मेदार कौन, कार्रवाई क्यों नहीं।
नवादा जिले में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षक नियोजन के लिए जिम्मेवार कौन, जिम्मेवार पर कार्रवाई क्यों नहीं। यह सवाल अब उठने शुरू हो गये हैं। आखिर इसका जबाब कौन देगा।
ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड का है। आरटीआई से फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाली का खुलासा होते ही शिक्षक उज्जवल कुमार आजाद की सेवा समाप्त तो कर दी गयी लेकिन इसके लिये जिम्मेवार के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने चुप्पी साध रखी है। फिर किये गए वेतन भुगतान का आखिर क्या होगा। उक्त मामले का भी आदेश में कोई उल्लेख नहीं है।

जाहिर है नियुक्ति के पूर्व संबंधित शिक्षक के प्रमाण पत्र की जांच के बाद ही नियुक्ति पत्र दिया गया होगा। फिर फर्जीवाड़ा हुआ कैसे। यह सच है कि जिले में शिक्षक भर्ती में पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर पर व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है। इस खेल के लिए अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक जिम्मेवार है। और तो और नियुक्ति से संबंधित संचिका तक को गायब कर दिया गया है।निगरानी जांच में भी लाभ - शुभ की पोल खुल रही है।

नियुक्त शिक्षकों की सेवा तो समाप्त की जा रही है लेकिन नियुक्ति के लिए जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं है। इससे स्पष्ट है हमाम में सब के सब नंगे हैं। आवश्यकता वैसे लोगों पर कार्रवाई की है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को ले मगध आईजी व डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 जुलाई को नवादा आएंगे, जहां जिले के वारिसलीगंज स्थित चीनी मिल की जमीन पर प्रस्तावित अडानी समूह का अंबुजा सीमेंट ग्रेडिंग यूनिट की स्थापना को लेकर भूमिपूजन तथा ककोलत जल प्रपात सौन्दर्यीकरण कार्य का उदघाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से पहले को अधिकारियों की टीम ने भूमि पूजन स्थल व ककोलत का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया।इस क्रम में सुरक्षा व्यवस्था का गहनता पूर्वक मगध आईजी छत्रनील सिंह, डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अम्बरीष राहुल, सदर एसडीएम अखिलेश कुमार, पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी, बीडीओ, सीओ, पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर धर्मेंन्द्र कुमार तथा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा उपस्थित रहे।
बता दें कि वारिसलीगंज के चीनी मिल के पास कुल 72 एकड़ कीमती भूमि है जिसे सरकार ने बियाडा को दे रखा था। बाद में उक्त जमीन को अडानी समूह ने फैक्ट्री खोलने को ले लिया है। जिस पर अंबुजा सीमेंट का ग्रेडिंग यूनिट की स्थापना प्रस्तावित है। उक्त यूनिट की स्थापना को लेकर भूमिपूजन करने 29 जुलाई को औधोगिक परिसर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संभावित आगमन से पहले आईजी समेत अधिकारियों की टीम परिसर पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया।
दूसरी ओर वारिसलीगंज किसान संघर्ष समिति के वैनर तले 27 जुलाई शनिवार को सीमेंट फैक्ट्री लगाने के विरोध में वारिसलीगंज बन्द का एलान किया है, क्योंकि क्षेत्र के किसानों की वर्षो से मांग रही है कि मिल की जमीन पर कोई भी फैक्ट्री की स्थापना की जाय वह कृषि एवं किसानों का हितकारी हो। परंतु, सरकार किसानों की मांग के ठीक विपरीत उक्त जमीन जो घनी आबादी के बीच अवस्थित है।
उसपर सीमेंट ग्रेडिंग यूनिट की स्थापना करवा कर क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने पर तुली है। दूसरे चरण में ककोलत जलप्रपात के आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके पूर्व ककोलत पहुंचने पर उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। मौके पर रजौली अनुमंडल के सभी अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जेपी आश्रम सोखोदेवरा में कांस्य पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित।
नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड के जेपी आश्रम सोखोदेवरा परिसर स्थित राजेन्द्र भवन में 13वीं नेशनल जूनियर और सब-जूनियर पैरा एथलेटिक्स चौंपियनशिप बेंगलुरु 2024 के अंदर-19 डिस्कस थ्रो इवेंट तथा 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता रहे उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती सोखोदेवरा गांव निवासी धीरज कुमार एवं लोहा काटने और मोड़ने की मशीन बनाने में राष्ट्रपति भवन में सम्मानित हुए इसी गांव निवासी जालेन्द्र विश्वकर्मा का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
ग्राम निर्माण मंडल सर्वाेदय आश्रम सोखोदेवरा के बैनर तले आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार, सीओ मनीष कुमार एवं ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से फूल माला पहनाकर एवं मेमोंटो व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वक्ताओं ने कहा कि दोनों युवाओं ने अपने- अपने क्षेत्र में परचम लहराकर कौआकोल प्रखंड का नाम रौशन किया है।

मौके पर धीरज कुमार के कोच कुंदन कुमार पांडेय, लक्ष्य खेल एकेडमी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, पूर्वी जिप सदस्य अजित यादव, कौआकोल के उपप्रमुख अनन्त कुमार उर्फ नवीन यादव, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार उर्फ मंटू यादव, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह समाजसेवी विनय मेहता तथा स्थानीय सरपंच गोपाल रजक समेत कृषि विज्ञान केंद्र के सभी वैज्ञानिक के अलावा ग्राम निर्माण मंडल के कर्मी मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा पति पत्नी के आपसी मतभेद को दूर कर उनके रिश्ते को और मजबूत बनाने तथा उनके चेहरे पर मुस्कान लाने में मदद कर रही।
नवादा पति पत्नी के आपसी मतभेद को दूर कर उनके रिश्ते को और मजबूत बनाने तथा उनके चेहरे पर मुस्कान लाने में मदद कर रही है नवादा पुलिस की महिला थाना अध्यक्ष अंशु प्रभा।
वारिसलीगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत कोचगांव स्थित परिवार में पिछले 6 माह से था विवाद।
नवादा :- अज्ञात लड़की की हत्या का हुआ राजफाश, हाजीपुर की थी निवासी, पिता ने की शव की पहचान।
नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में लड़की की ईंट पत्थर से कूचकर की गई हत्या का राजफाश हो गया है। मृतका नाबालिग थी। वह वैशाली जिले के हाजीपुर की रहने वाली थी।
पिता द्वारा शव की पहचान के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया। नवादा में ही खुरी नदी के तट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि किउल-गया रेलखंड पर बाघीबरडीहा स्टेशन परिसर के एक जर्जर कमरे में सोमवार की सुबह किशोरी का शव पाया गया था। पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या की बात मान अनुसंधान कर रही थी।

इस बीच यह पता चला कि हाजीपुर की एक लड़की मिसिंग है। पिता द्वारा वहां के थाना को बेटी के अगवा किए जाने की शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस मामले की जांच करती कि नवादा में एक अज्ञात युवती का शव पाए जाने की सूचना पिता को मिली। जिसके बाद पिता ने वहां के पुलिस से संपर्क किया। तस्वीर से पहचान के बाद पिता नवादा पहुंचे। सदर अस्पताल नवादा में बेटी के शव की पहचान की।

जिसके बाद पुलिस ने औपचारिक रूप से शव पिता को सौंपी दिया। वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतका नाबालिग थी। उसके अपहरण के आरोपित की तलाश की जा रही है।

वैसे, जो सूचना है उसके मुताबिक लखीसराय के एक युवक पर लड़की के अपहरण का आरोप है। हालांकि, पुलिस इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं कर रही है। बहरहाल, शव की पहचान होने के बाद नवादा पुलिस ने राहत की सांस ली है। अब आरोपित की तलाश में जुटी गयी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !