streetbuzzmanish

Jul 27 2024, 15:28

झारखंड जदयू प्रदेश अध्यक्ष खिरू महतो का बयान, 11 सीटों पर चुनाव के लिए उम्मीदवारों की नाम की सूची रखी गई सीएम के सामने

* पटना: जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 11 सीटों पर चुनाव के लिए उम्मीदवारों की नाम की सूची मुख्यमंत्री के सामने झारखंड प्रदेश नेतृत्व के तरफ से रखा गया है। आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में जदयू गठबंधन के साथ चुनाव में जाएगी। सीटों की संख्या कितनी होगी कितने उम्मीदवार इस चुनाव में पार्टी के तरफ से जाएंगे यह गठबंधन दलों की बैठक के बाद तय हो जाएगा। पार्टी ने अपनी तरफ से 81 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रखी है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कुर्मी समाज के 13 संगठनों ने आज अपनी विशेष मांग भी रखी है कुर्मी समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए यह मांग रखी गई है वहीं उन्होंने कहा कि अपने मांगों को हम लोग पार्लियामेंट में भी उठाने का काम करेंगे। वही झारखंड के वरिष्ठ नेता निर्दलीय विधायक सरयुग राय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात पर कहा कि निर्दलीय विधायक सरयुग राय को झारखंड नेतृत्व संगठन में आने का निमंत्रण दिया है सरयुग राय अगर जदयू में आएंगे तो हम उनका स्वागत करते हैं। पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Jul 27 2024, 15:25

साईं बाबा के प्राण प्रतिष्ठा के पच्चीसवें वार्षिकोत्सव पर आयोजित भंडारा में हजारों लोगों ने ग्रहण किया भंडारे का महाप्रसाद*
पटना: श्री साईं शिव कृपा मन्दिर न्यास द्वारा श्री साईं शिव कृपा मन्दिर में श्री साईं बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के पचीसवे रजत जयन्ती महोत्सव के दुसरे दिन आज 27 जुलाई 2024 को प्रातः मंगल स्नान एवं कांकड़ आरती के बाद वैदिक मंत्रोच्चार एवं पुरे विधि विधान से श्री साईं बाबा की विशेष पूजा अर्चना की गयी I पूजन में श्री साईं शिव कृपा मन्दिर के सचिव राजेश कुमार डब्लू एवं उनकी पत्नि विनीता कुमारी ने यजमान के तौर पर साईं बाबा की विशेष पूजन अर्चना एवं हवन किया I उसके पश्चात विशाल भंडारा सह महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम एस.वी.डी.स्कूल के सामने पार्क में आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण किया I यह कार्यक्रम दिन के 1:00 बजे आरम्भ होकर रात्रि 10 बजे तक चलता रहेगा I न्यास समिति के सदस्यों, साईं सेवा दल एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से पुरे दिन भंडारे के प्रसाद ग्रहण करने वाले साईं भक्तों का तांता लगा रहा I तीस हजार से ज्यादा साईं भक्तो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया I श्री साईं शिव कृपा मन्दिर न्यास समिति के सचिव राजेश कुमार डब्लू एवं श्री सांई शिव कृपा मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति ,पटना उच्च न्यायालय श्री राधा मोहन प्रसाद ने बताया कि सभी न्यासियों , साईं सेवादार के सदस्यों एवं साईं भक्तों के सराहनीय योगदान से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दुसरे दिन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ I समारोह में कई बिशिष्ठ व्यक्तियों ने शिरकत की, जिसमे प्रमुख रूप से श्री साईं शिव कृपा मन्दिर के फाउंडर अध्यक्ष एवं निर्माणकर्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद एवं उनकी पत्नि रागिनी रंजन , पटना साहिब के सांसद श्री रवि शंकर प्रसाद , बिहार सरकार के नगर विकास,आवास एवं विधि मंत्री श्री नितिन नवीन , कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ,दीघा के विधायक संजीव कुमार चौरसिया, पटना की उप महापौर श्रीमती रश्मि चंद्रवंशी ,पटना नगर निगम सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डॉ आशीष कुमार सिन्हा एवं इन्द्रदीप चंद्रवंशी, समाजसेवी शिशिर कुमार साहू, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति संजय कुमार , वार्ड 34 के पार्षद कुमार संजीत, धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन समेत कई अन्य शामिल हैं । कार्यक्रम में पूर्व न्यासी शिव कुमार शर्मा, शशिधर झा, बिरेन्द्र कुमार, पूर्व न्यासी एवं मीडिया प्रभारी अतुल आनन्द सन्नू, दीपक अभिषेक , न्यास समिति के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सदस्य संजय कुमार रजक, डॉ. चंचला कुमारी, डॉ सहजानन्द सिंह, अखिलेश सिंह, रतन कुमार सिन्हा, कुमार नीरज, एवं विनीता कुमारी, वीणा जी , सबिता कुमारी, माधवी सिंह, प्रिया राजपूत, धीरज कुमार, चंद्रप्रकाश, करन कुमार, आयुष कुमार, सुमन कुमार, सौरव अग्रवाल, आशीष कुमार, शैलेश कुमार बंटी, सौरभ जयपुरियार, बलिराम जी, अंकित मिश्र, साई अखंड धूनी पत्रिका के सम्पादक मधुप मणि पिक्कू, राजीव रंजन वर्मा, प्रधान पुजारी विवेकानंद पाण्डेय आदि मौजूद थे उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अतुल आनन्द सन्नू ने दी। पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Jul 27 2024, 12:23

आर के सिन्हा और ऋतुराज सिन्हा ने स्वर्गीय प्रभात झा को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

* भाजपा के पूर्व सांसद आर के सिन्हा और राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में पूर्व सांसद प्रभात झा के पार्थिव शरीर और चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रभात झा जी का निधन कल ही हुआ था और आज उनके पार्थिव शरीर को बिहार के सीतामढ़ी में अत्न्योष्टि के पूर्व मेदांता परिसर में श्रद्धांजलि हेतु रखा गया था। श्री सिन्हा ने बताया कि पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता श्री सुरेशसोनी जी , मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादवजी , वरिष्ठ मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी , भाजपा के संगठन महामंत्री श्री बी० एल० संतोष जी ,श्याम जाजू जी , महेंद्र नाथ पांडेय जी सहित अनेकों संघ और भाजपा से जुड़े लोगो ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। उसके उपरांत ठीक आठ बजे पार्थिव शरीर को लेकर परिजन एयरपोर्ट के लिये निकल पड़े , जहाँ से वे सीधे दरभंगा एयरपोर्ट जाएँगे , फिर वहाँ से वे सीतामढ़ी ज़िले में स्थित उनके पैतृक गाँव जाएँगे जहाँ प्रभात जी की अंत्येष्टि आज ही सूर्यास्त के पूर्व हो जाएगी ।

streetbuzzmanish

Jul 26 2024, 20:47

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानती है,अजमल हुसैन जैदी*

पटना, 26 जुलाई। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह अल्पसंख्यक मोर्चा के बिहार प्रभारी जनाब अजमल हुसैन जैदी ने आज कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम जी को अपना आदर्श मानती है। उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कलाम जी की 9 वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इसके तहत अस्पतालों, मदरसों में फलों का वितरण करेगी। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा ने कलाम साहब की बरसी पर रुपरेखा तैयार की है। राष्ट्रपति हो या कोई भी जिम्मेदारी हो उन्होंने काबिलेतारीफ काम की थी। कलम साहब का जन्म 15 अक्टूबर, 1931 तमिलनाडु के रामेश्वरम् में हुआ था। बचपन से ही प्रतिभावान एवं सौम्य व्यक्तित्व के धनी थे । कई सफल मिसाइलों का परीक्षण किया। 1989 में अग्नि और 1996 में पृथ्वी के लॉंच के साथ ही उन्हें मिसाइल मैन की उपाधि दी गई । कलाम साहब 1998 में भारत के परमाणु परीक्षणें में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हमारा देश परमाणु सम्पन्न राष्ट्र बना। उन्होंने टेक्नोलॉजी विजन 2020 रखा जो एक व्यापक योजना थी। जिसका उद्धेश्य, कृषि उत्पादनकर्ता में वृद्धि, आर्थिक विकास तकनीकी नवाचार और स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा तक बेहतर पहुॅंच के माध्यम से भारत को एक विकसित समाज में बदलना था। इसी सिद्धांत को हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी अपनाया है जो इसी संकल्प से सरकार चलाते है । डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम जी का भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में देखने का दूसरा दृष्टिकोण श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 2047 तक इस उपलब्धि को साकार करने के सरकार के लक्ष्य के अनुरूप है ।

streetbuzzmanish

Jul 26 2024, 16:30

मध्यान भोजन के अंतर्गत बच्चों को भरोसा गया अतिथि भोजन
पटना
बिहार सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया जाता है बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ पोषण युक्त भोजन भी दोपहर के समय में दिया जाता है ,अलग-अलग तरह के भोजन रोज दिए जाते हैं।वही एक विशेष तिथि किसी के जन्मदिन या महापुरुषों के जन्मदिन या स्कूल के बच्चो के जन्मदिन के दिन अतिथि भोजन कराया जाता है।आज भी अदालतगंज स्कूल मे आतिथि भोजन कराया गया जिसमे बच्चो को अच्छे भोजन परोसे गये। इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी के साथ साथ पोषण के जाँच के लिए भी अधिकारी मौजूद थे
मनीष पटना

streetbuzzmanish

Jul 26 2024, 13:31

राजद MLC व बिस्कोमान अध्यक्ष सुनील सिंह को बड़ा झटका, केन्द्र सरकार ने जारी किया यह आदेश

* पटना : राष्ट्रीय जनता दल के बिहार विधान परिषद के सदस्य और बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह को एक और बड़ा झटका लगा है। केन्द्र सरकार ने उन्हें बिस्कोमान के अध्यक्ष के पद से हटाकर उनकी जगह कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव को नियुक्त कर दिया है। इस बावत केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। केन्द्र सरकार द्वारा जारी आदेश मे कहा गया है बिहार राज्य सहकारी विपणन संघ (बिस्कोमान) की चुनाव प्रक्रिया को सहकारिता निर्वाचन प्राधिकार ने आदेश संख्या 2012 के तहत रद्द कर दिया गया है। सहकारी चुनाव प्राधिकरण ने MSCS अधिनियम की धारा 123(1) के तहत BISCOMAUN में एक प्रशासक की नियुक्ति के लिए सिफारिश की है। BISCOMAUN के पिछले निदेशक मंडल (BOD) का कार्यकाल 24.06.2024 को समाप्त हो गया है और आज तक कोई बोर्ड मौजूद नहीं है। BISCOMAUN MSCS अधिनियम 2002 की धारा 122 के तहत एक निर्दिष्ट बहु-राज्य सहकारी समिति है। मामले के तथ्यों और परिस्थितियों के आलोक में और उपरोक्त बहु राज्य सहकारी समिति में निदेशक मंडल के स्वस्थ कामकाज सहित चुनाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन के हित में केंद्र सरकार नियुक्त करती है। तत्काल प्रभाव से कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव (IAS-2010) सेवानिवृत्त MSCS अधिनियम की धारा 123(1) के तहत प्रशासक के रूप में इस आदेश के जारी होने की तारीख से छह महीने से अधिक की अवधि के लिए सोसायटी के मामलों का प्रबंधन करना और MSCS अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार सोसायटी के चुनाव आयोजित करना और नियम 2002 के तहत प्रशासक केंद्र सरकार और उसके नियंत्रण के अधीन होगा। समय समय पर दिए जाने वाले निर्देश बोर्ड या बिस्कोमान के किसी भी अधिकारी के सभी या किसी भी कार्य को करने और बिस्कोमान के हित में आवश्यक सभी कार्रवाई करने की शक्ति रखते हैं। MSCS अधिनियम 2002 की धारा 123(5) में अन्यथा प्रावधानित को छोड़कर, प्रशासक अपने कार्यकाल की समाप्ति से पहले बिस्कोमान के उपनियमों के अनुसार एक नए बोर्ड के गठन की व्यवस्था करेगा। अवधि के दौरान किसी भी समय प्रशासक पद पर होता है तो केंद्र सरकार ऐसा करना आवश्यक या समीचीन समझता है तो वह लिखित रूप में कारण बताते हुए आदेश दे सकता है। प्रशासक को बिस्कोमान के लिए एक नए बोर्ड के गठन की व्यवस्था करने का निर्देश दें। इसके उपनियमों के अनुसार और ऐसे बोर्ड के गठन पर तुरंत प्रशासक बिस्कोमान का प्रबंधन ऐसे नवगठित बोर्ड को सौंप देगा और बंद कर देगा। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 26 2024, 13:28

प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस पर पुलिस के लाठी चार्ज के विरोध में सड़क पर उतरे पटना महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ता, सरकार के खिलाफा कि नारेबाजी

पटना : बीते बुधवार को युवा कांग्रेस के द्वारा राजधानी में किए गए प्रदर्शन और पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के विरोध में आज पटना महानगर कांग्रेस के द्वारा आयकर गोलंबर पर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लाठी चार्ज का विरोध किया। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गरीबदास ने बताया कि नीतीश सरकार ने शांतिपूर्ण जुलूस पर लाठी चलाने का काम किया हम लोग डरने वाले लोग नहीं है सरकार दोषी पर कार्रवाई करें नहीं तो प्रदर्शन और उग्र होगा। वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में हम बिहार में विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे और जिस तरह हमारे नेता सदन में संघर्ष कर रहे हैं। हम लोग सड़क पर संघर्ष करेंगे और हम लोग नरेंद्र मोदी और अमित शाह और नीतीश कुमार को घुटना टेकने पर मजबूर कर देंगे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 26 2024, 11:32

अपनी मांगो को लेकर शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशकों ने राजधानी पटना मे किया जमकर हंगामा, पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग

* पटना : अपनी मांगो को लेकर शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशकों ने राजधानी पटना मे आज जमकर हंगामा किया। इन्हें तीतर-वितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। दरअसल राजधानी में आज शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशक सचिवालय के सामने सुबह से ही शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशक पहुंचे हुए थे। सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ये अपनी मांगों को लेकर सचिवालय गेट के पास जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को रोकने का प्रयास किया। वहां से हटाने के लिए काफी देर तक पुलिस अभ्यर्थियों से बात करते रही लेकिन नहीं मानने पर पुलिस ने फिर शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशकों पर लाठी चार्ज किया और लाठी चार्ज कर वहां से हटाया। बता दें शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक 8000 से 32000 वेतन करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं और आज सुबह से ही सचिवालय में प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 26 2024, 11:31

राजद MLC व बिस्कोमान अध्यक्ष सुनील सिंह को बड़ा झटका, केन्द्र सरकार ने जारी किया यह आदेश

* पटना : राष्ट्रीय जनता दल के बिहार विधान परिषद के सदस्य और बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह को एक और बड़ा झटका लगा है। केन्द्र सरकार ने उन्हें बिस्कोमान के अध्यक्ष के पद से हटाकर उनकी जगह कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव को नियुक्त कर दिया है। इस बावत केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। केन्द्र सरकार द्वारा जारी आदेश मे कहा गया है बिहार राज्य सहकारी विपणन संघ (बिस्कोमान) की चुनाव प्रक्रिया को सहकारिता निर्वाचन प्राधिकार ने आदेश संख्या 2012 के तहत रद्द कर दिया गया है। सहकारी चुनाव प्राधिकरण ने MSCS अधिनियम की धारा 123(1) के तहत BISCOMAUN में एक प्रशासक की नियुक्ति के लिए सिफारिश की है। BISCOMAUN के पिछले निदेशक मंडल (BOD) का कार्यकाल 24.06.2024 को समाप्त हो गया है और आज तक कोई बोर्ड मौजूद नहीं है। BISCOMAUN MSCS अधिनियम 2002 की धारा 122 के तहत एक निर्दिष्ट बहु-राज्य सहकारी समिति है। मामले के तथ्यों और परिस्थितियों के आलोक में और उपरोक्त बहु राज्य सहकारी समिति में निदेशक मंडल के स्वस्थ कामकाज सहित चुनाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन के हित में केंद्र सरकार नियुक्त करती है। तत्काल प्रभाव से कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव (IAS-2010) सेवानिवृत्त MSCS अधिनियम की धारा 123(1) के तहत प्रशासक के रूप में इस आदेश के जारी होने की तारीख से छह महीने से अधिक की अवधि के लिए सोसायटी के मामलों का प्रबंधन करना और MSCS अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार सोसायटी के चुनाव आयोजित करना और नियम 2002 के तहत प्रशासक केंद्र सरकार और उसके नियंत्रण के अधीन होगा। समय समय पर दिए जाने वाले निर्देश बोर्ड या बिस्कोमान के किसी भी अधिकारी के सभी या किसी भी कार्य को करने और बिस्कोमान के हित में आवश्यक सभी कार्रवाई करने की शक्ति रखते हैं। MSCS अधिनियम 2002 की धारा 123(5) में अन्यथा प्रावधानित को छोड़कर, प्रशासक अपने कार्यकाल की समाप्ति से पहले बिस्कोमान के उपनियमों के अनुसार एक नए बोर्ड के गठन की व्यवस्था करेगा। अवधि के दौरान किसी भी समय प्रशासक पद पर होता है तो केंद्र सरकार ऐसा करना आवश्यक या समीचीन समझता है तो वह लिखित रूप में कारण बताते हुए आदेश दे सकता है। प्रशासक को बिस्कोमान के लिए एक नए बोर्ड के गठन की व्यवस्था करने का निर्देश दें। इसके उपनियमों के अनुसार और ऐसे बोर्ड के गठन पर तुरंत प्रशासक बिस्कोमान का प्रबंधन ऐसे नवगठित बोर्ड को सौंप देगा और बंद कर देगा। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 25 2024, 22:00

कारगिल विजय दिवस के 25वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम का किया गया आयोजन,वीरों तथा उनके परिवारजनों को किया गया सम्मानित
* पटना, 25 जुलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार द्वारा आईएमए हॉल में कारगिल विजय दिवस के 25वीं वर्षगांठ के पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के वीरों तथा उनके परिवारजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के उपरांत उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सैकड़ों युवाओं के साथ कारगिल चौक स्मारक तक मशाल के साथ पहुंचे और दीप प्रज्वलित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान आईएमए हॉल से कारगिल चौक तक भारत माता की जय और वंदे भारत के नारों से पूरा माहौल राष्ट्रभक्ति का हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्राट चौधरी ने कारगिल युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले सभी सैनिकों को नमन किया। उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी पाकिस्तान के साथ हुए सभी युद्धों में भाग लिया और मुझे गर्व है कि मैं एक सैनिक परिवार का सदस्य हूं। उन्होंने कहा कि कारगिल के वीर सैनिकों ने जिस प्रकार अपना शौर्य दिखाया उससे समस्त देशवासी गौरवान्वित होते है। उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा सदैव राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम की भावना से कार्य करती है। ऐसी भावना किसी अन्य पार्टी में नहीं मिल सकती हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए सर्वप्रथम देश और देश का सम्मान होता है। उन्होंने कारगिल युद्ध की विजयगाथा को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया। सभी नौजवानों से राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ देश के लिए और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि भाजपा शहीदों के सम्मान से कभी समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि आज देश का डंका पूरे विश्व मे बज रहा है। आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का साफ विचार है कि अगर पाकिस्तान के तरफ से बंदूक की गोली छूटे तो इधर से तोप का गोला छूटना चाहिए। यह भारत ने कर के भी दिखाया है। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन युद्ध की भी चर्चा की। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने कारगिल विजय दिवस में जाबांज सैनिकों के पराक्रम पर प्रकाश डाला और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से कारगिल युद्ध की विजयगाथा को पाठ्यक्रम में शामिल करने का आग्रह किया। श्री मिश्रा ने बताया कि सभी जिला केंद्रों पर कारगिल विजय के अवसर पर भाजयुमो कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कारगिल युद्ध के हमारे वीर सैनिकों, शहीदों के प्रति सम्मान करना और वर्तमान युवा पीढ़ी से कारगिल युद्ध के दौरान सेना के जवानों के शौर्य और पराक्रम से अवगत कराना। शहीद रामनाथ पांडेय, शहीद कल्याण सिंह, शहीद राजननंदन पोद्दार, शहीद रामेश्वर राम सहित दर्जनों शहीद के परिवारजनों तथा कारगिल युद्ध के वीर जवानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू, सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक आशुतोष शाही, महिला मोर्चा प्रभारी सजल झा, सह मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार, पटना महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार, भाजयुमो पटना महानगर अध्यक्ष मयंक जायसवाल आदि उपस्थित रहें।