जिलाधिकारी ने ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया
संभल आज जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया द्वारा सम्भल तहसील में स्थित ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की साफ सफाई एवं सुरक्षा तथा सीसीटीवी कैमरे आदि सभी व्यवस्थाओं को चेक किया तथा व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए संबंधित को दिशा निर्देशित किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज संभल का निरीक्षण किया।वहां की व्यवस्थाओं को चेक करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत कोतवाली संभल में ताजियादरों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक ने प्रतिभाग किया। पारंपरिक तरीके से मोहर्रम एवं ताजिया उठाने के कार्य अच्छी तरह संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ताजियादारों को सम्मानित किया।जिलाधिकारी ने कहा कि मोहर्रम को हमारे जनपद में अच्छी तरह मनाया गया और जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग अगर त्यौहार को आपसी समन्वय के साथ मनाएं तो त्यौहार खुशनुमा एवं शांतिपूर्ण संपन्न होता है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत, अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार चौबे, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Jul 26 2024, 19:26