Sambhal

Jul 26 2024, 19:26

कांग्रेस का स्थापना दिवस एवं कारगिल विजय दिवस मनाया गया

संभल आलम सराय शहर कांग्रेस कार्यालय पर आज कांग्रेस का स्थापना दिवस एवं कारगिल विजय दिवस मनाया गया।

शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व कांग्रेस की स्थापना दिवस के अवसर पर कारगिल विजय दिवस भी मनाया गया इस अवसर पर वक्ताओं ने बोलते हुए कहा की जब हमारा देश अंग्रेजों का गुलाम था और भारतीयों पर अंग्रेजों के द्वारा अत्याचार होते थे उस समय एऔ हयुम नामक एक अंग्रेज के द्वारा कांग्रेस पार्टी की स्थापना की गई तथा कांग्रेस के द्वारा भारतीयों पर किया गया।

अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की और उन्हें न्याय दिलाने का काम किया आज ही के दिन हमारे देश के वीर सैनिकों के द्वारा कारगिल पर विजय प्राप्त हुई

इस अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद अमर शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी भी दी तथा बाद में कांग्रेस का झंडा फहराकर कांग्रेस का स्थापना दिवस भी मनाया।

इस अवसर पर दाऊद पाशा, आरिफ तनवीर, आरिफ तुर्की, सलमान तुर्की, अकील अहमद, मौअजजम हुसैन, डॉक्टर सलाउद्दीन, सुभानी, शफी सैफी, खदीजा बेगम, फाजिल अंसारी, उरवा तुर्की, रईस मसूदी, इफ्तेखार कुरैशी, फिरासत अली, मोहम्मद उमर, मोहम्मद नदीम आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Jul 26 2024, 19:17

जिलाधिकारी ने ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया

संभल आज जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया द्वारा सम्भल तहसील में स्थित ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की साफ सफाई एवं सुरक्षा तथा सीसीटीवी कैमरे आदि सभी व्यवस्थाओं को चेक किया तथा व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए संबंधित को दिशा निर्देशित किया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज संभल का निरीक्षण किया।वहां की व्यवस्थाओं को चेक करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत कोतवाली संभल में ताजियादरों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक ने प्रतिभाग किया। पारंपरिक तरीके से मोहर्रम एवं ताजिया उठाने के कार्य अच्छी तरह संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ताजियादारों को सम्मानित किया।जिलाधिकारी ने कहा कि मोहर्रम को हमारे जनपद में अच्छी तरह मनाया गया और जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग अगर त्यौहार को आपसी समन्वय के साथ मनाएं तो त्यौहार खुशनुमा एवं शांतिपूर्ण संपन्न होता है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत, अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार चौबे, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sambhal

Jul 26 2024, 19:15

भारतीय किसान यूनियन ( भारत राष्ट्रीय सेवक संघ ) द्वारा किए गए पद वितरण

सम्भल । ग्राम चमरौआ में भारतीय किसान यूनियन (बी.आर.एस.एस.) द्वारा एक पंचायत का आयोजन किया गया । जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अधाना द्वारा कुलदीप शर्मा को युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, मास्टर राजवीर सिंह को जिला संरक्षक, कामेन्द्र चौधरी को जिला अध्यक्ष, सतवंत सिंह उर्फ मिंकू चौधरी को जिला उपाध्यक्ष, सेवक सैनी को ग्राम अध्यक्ष चमरौआ एवं वरुण शर्मा को ब्लॉक अध्यक्ष संभल नियुक्त किया गया ।

संगठन के जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने बताया कि वह पहले भाकियू शंकर में युवा जिला अध्यक्ष संभल के पद पर थे । अब उनका शंकर संगठन से कोई लेना-देना नहीं है ।अब भारतीय किसान यूनियन ( बी.आर.एस.एस. ) में जिला अध्यक्ष पद पर हैं ।सुरेंद्र सिंह, सुभाष सिंह, सरदार, गुरुवचन सिंह, अरुण चौधरी, दिनेश शर्मा, छोटे सिंह, रवि शर्मा, राहुल गुर्जर, पुलकित गुप्ता, डॉ आजम, रामप्रसाद सैनी, मो. नाजिम, मीनाक्षी, रेशु, राजवती आदि लोग उपस्थित रहे ।

Sambhal

Jul 26 2024, 16:44

समाजवादी पार्टी आज संविधान मान स्तम्भ की स्थापना करके आरक्षण का अधिकार दिवस मना रही

लखनऊ । सम्भल मे सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज़ खाँ के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार संविधान मान स्तम्भ दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए फिरोज़ खाँ ने कहा की समाजवादी पार्टी आज संविधान मान स्तम्भ की स्थापना करके आरक्षण का अधिकार दिवस मना रही है । पीडीए को अधिकार तब ही मिलेगा जब उचित रूप से आरक्षण का हक सबको मिलेगा संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबंद्व है आरक्षण की संकल्पता महात्मा ज्योतिराव फुले जी का उद्देश्य सभी को संख्या के अनुपात में आरक्षण देना था।

आज के दिन 26 जुलाई सन 1902 को राजश्री छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने संस्थान में आरक्षण का अमल शुरू किया बाबा साहब के आरक्षण को संवैधानिक दर्जा 26 जनवरी 1950 को दिया उनका उद्देश्य हजारों सालों से जिनको संख्या के अनुपात में प्रतिनिधि तक नहीं दिया था उनको आरक्षण देना था अर्थात भोजन समाज को राजनीतिक जमात बनाने हेतु उनमें से ही प्रशासन वर्ग निर्माण करना था इसमें महात्मा ज्योतिबराव फुले जी का अधूरा काम राजश्री छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने करर्वीर अर्थात कोल्हापुर संस्थान में पूरा किया और महात्मा ज्योति राव फुले और राजश्री छत्रपति शाहू जी महाराज का अधूरा काम बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने भारतीय संविधान में आरक्षण की व्यवस्था करके पूरा किया आज भाजपा सरकार निजीकारण करके नौकरियों में आरक्षण का अमल न करके इसे समाप्त कर रही है।

यह सरकार युवाओं को नौकरीया भी सिर्फ इसलिए नहीं दे रही जिससे कहीं आरक्षण ना देना पड़ जाए और दलित पिछड़े वंचितों को उनका हक न मिल पाए समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है पार्टी का मानना है की जाति के आधार पर जनगणना हो ताकि समानुपातिक आधार पर सबको सम्मान और हक हासिल हो सके डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ने सबके विकास के लिए पिछड़ों को विशेष अवसर दिए जाने की मांग उठाई थी संविधान और आरक्षण खत्म करने का खतरा अभी टला नहीं है जनता के संकलिप प्रयास से संविधान विरोधियों को मात देने का सिलसिला रुकने वाला नहीं है हम सब लामबंद होकर नफरत का खेल खेलने वालों को सफल नहीं होने देंगे श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का वैचारिक संघर्ष जारी रहेगा समाजवादी लोग पीडीए की लड़ाई अनवरत जारी रखेंगे अतः आज समाजवादी पार्टी अपने सभी कार्यालय में संविधान मान स्तंभ की स्थापना कर रही है इस कार्यक्रम में अकील खाँ जबर सिंह यादव मुन्ना आरिफ खाँ गुलाम मुस्तुफा राजेश यादव शफ़ीक़ गौरव यादव विरेश यादव मोनिस रिहान सलीम अकरम ज़रीफ़ खाँ अजय कुमार सागर अबुज़र संजीव कुमार फैज़ान शाही राहिल हुसैन मुनाज़िर सुब्हान आदि लोग शामिल रहे।

Sambhal

Jul 26 2024, 16:43

संभल कल के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए जरूरी है देशभक्ति की भावना का विकास हो : डॉ दुर्गा टंडन

कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में खतियान मोहल्ला स्थित लाला लाजपत राय प्राथमिक विद्यालय में भारत विकास परिषद के तत्वाधान में पोस्ट मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसकी थीम मेरी माटी मेरा देश 'रखी गई। बच्चों ने बहुत ही उत्साह से देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत चित्र बनाएं । प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया सभी बच्चों को कॉपियां और पेंसिल बांटी गई ।

शाखा सचिव डॉ दुर्गा टंडन ने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों की याद में हर साल कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनाया जाता है. इस साल देश इस विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस तरह क्या आयोजन करने का उद्देश्य देश भक्ति की भावना को जागृत करना है देशभक्ति का मतलब है अपनी मातृभूमि के प्रति प्यार और सम्मान। बच्चों में यह भावना पैदा करने से वे कल के जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। वित्त सचिव डीसी गुप्ता ने बच्चों को सुंदर चित्र बनाने पर आशीर्वाद प्रदान किया और स्वर्णिम भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में डीसी गुप्ता अभिषेक कुमार गुप्ता डॉ दुर्गा टंडन रेखा रस्तोगी सोनी रस्तोगी सरोज शर्मा आयुषी आराधना मानवी आदि भारत विकास परिषद के सदस्य एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

Sambhal

Jul 26 2024, 16:42

ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

महबूब अली, सम्भल । कारगिल विजय दिवस. शहीदों की याद में रक्तदान..रक्तदान कर लोग शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित .रक्तदान महादान, आपका दिया हुआ रक्त किसी व्यक्ति का जीवन बचा सकता है।’..."आपात स्थितियों, बीमारी, दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा." डीएम राजेंद्र पैसिया सम्भल ब्लड डोनेशन कैंप.. करने 65 लोगों ने दिया हिस्सा.. एंकर..... उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के जिला अस्पताल परिसर मेंरक्तदान कर लोग शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित क़े साथ कारगिल विजय दिवस पर 26 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

जिसमे रक्तदान महादान, आपका दिया हुआ रक्त किसी व्यक्ति का जीवन बचा सकता है।’..आपात स्थितियों, बीमारी, दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा.. डी एम राजेंद्र पैसिया इस स्लोगन क़े साथ लोगों का उत्साह वर्धन किया इन्हीं कारणों से लोग उत्साह से ब्लड डोनेट करते हैं। इसके चलते जिला अस्पताल के ब्लड बैंक का इस ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हुआ और वीओ...रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने के सहभागी बन सकते हैं।आपात स्थितियों, बीमारी, दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा के लिए रक्तदान अति आवश्यक है।

कई बार आकस्मिक परिस्थितियों में लोगों को सरलता से रक्त नहीं मिल पाता है सम्भल रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान माना कारगिल शहीद दिवस पर शहीदों को नमन करते हुए के अवसर पर सभी स्वस्थ व्यक्तियों से रक्त दान करवाकर ,लोगों का जीवन बचाने की अपील करते हैं. इस शिवर में युवाओं ने सभी से अपील की डीएम राजेंद्र पैसिया ने भी सभी से अपील करते हुए कहाकि हर साल 26 जुलाई को शाहिद कारगिल दिवस के रूप में मनाया गया कारगिल शहीद दिवस पर शहीदों को नमन करते हुए के अवसर पर ब्लड डोनेशन किया ।

Sambhal

Jul 26 2024, 13:07

जनपद के पदक विजेता खिलाड़ियों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित


सम्भल । उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में 10 जुलाई से 14 जुलाई तक हुई प्रदेश स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जनपद सम्भल से चंदौसी ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग करते हुए पांच विभिन्न पदक अपने नाम किये। पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को कार्यालय पर जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा पदक वितरित कर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुशील कुमार चौबे, डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार तथा सम्भल ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव सुरेश कुमार एवं ताइक्वांडो खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Sambhal

Jul 26 2024, 12:02

पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड की सलामी लेकर किया गया परेड का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
संभल।आज पुलिस अधीक्षक जनपद संभल कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा पुलिस लाइन बहजोई में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया ।


परेड के निरीक्षण के उपरान्त जवानों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी तत्पश्चात परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनायें रखने के लिए ड्रिल करायी गयी । साप्ताहिक परेड के दौरान पी0आर0वी0 112 कार्यालय, पुलिस लाइन परिसर, भोजनालय, परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई आदि को चेक किया गया तथा उपकरणों के रख रखाव, स्वच्छता के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के उपरान्त महोदय द्वारा अर्दली रूम में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यतन रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

Sambhal

Jul 25 2024, 20:01

विभिन्न समस्याओं को लेकर दिव्यांगों ने सौंपा ज्ञापन

संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद मार्ग स्थित उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे भारी तादात में दिव्यांग उप जिला अधिकारी को दिव्यांगों की समस्या को लेकर सोपे ज्ञापन दिव्यांग मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कासिम रहे उपस्थित उप जिला अधिकारी कार्यालय पर दिव्यांगों की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन।

Sambhal

Jul 25 2024, 18:07

सड़क हादसे में युवक की मौत

संभल सड़क हादसे में हुई एक युवक की मौत एक हुआ घायल। आपको बताते चलें दो बाईकों की हुई थी आपस मे टक्कर एक बाइक सवार की हुई मौत थाना राजपुरा का रहने वाला है मृतक केला देवी थाने की खिरनी चौकी के पास गंगा एक्सप्रेस वे का है मामला।