दिवंगत साथियों की याद में शिक्षा मित्रों ने श्रद्धांजलि सभा कर बलिया जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।
संजीव सिंह बलिया ।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के आह्वान पर आज जनपद के शिक्षा मित्रों ने अपने विद्यालयों पर काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया और दोपहर बाद 2:30 बजे बलिया कलेक्ट्रेट स्थित माडल तहसील में उपस्थित होकर अपने दिवंगत साथियों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम संबोधित मानदेय वृद्धि समेत सात सूत्रीय मांग पत्र श्रीमान जिलाधिकारी को सौंपा। सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक संयुक्त संघर्ष मोर्चा घटक दल के ही शिक्षामित्रो का आज के कार्यक्रम मे शामिल होकर शिक्षामित्रो से कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने वाले बलिया जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ ने बताया कि 25 जुलाई 2017 के बाद से शिक्षा मित्रों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक राजेश सिंह ने कहा कि शिक्षामित्र आज आर्थिक तंगी और मानसिक रूप से परेशान होकर अवसाद ग्रस्त जीवन जी रहा है एवम आए दिन आत्म हत्या जैसा आत्मघाती कदम उठा रहा है। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के अमृत सिंह जिला महामंत्री ने कहा कि जबकि श्रीमान निदेशक महोदय जी की अध्यक्षता में 14 नवंबर 2023 को गठित कमेटी के प्रस्ताव पर प्रदेश सरकार ने अब तक कोई विचार नहीं किया है, ये सरकार कभी भी सरकारी कर्मचारियों के पक्षधर नहीं रही इतिहास गवाह हैं कि इनकी मंशा गरीबों और मुजलिमो को और गरीब करना हैं प्रावेटलाइजैशन इनकी मानसिकता है। शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि आज का दिन हम लोगों के लिए काला दिन हैं, क्योंकि 25 जुलाई को शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द किया गया था। वह काला दिवस शिक्षा मित्रों के लिए आज भी काला बना हुआ है। सरकार ने कई बार वादा किया, लेकिन आज तक उनका समायोजन शिक्षक पद पर नहीं किया गया। जबकि विद्यालयों पर शिक्षण कार्य में शिक्षामित्र सबसे आगे रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। मंडलीय प्रवक्ता श्यामनंदन नंदन मिश्र 'मन्टू'ने कहा कि वर्ष 2017 में शिक्षामित्रों का समायोजन जब से निरस्त किया गया, तब से शिक्षामित्र आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान हैं। जबकि अब तक कई शिक्षामित्रों का निधन हो चुका है। इसमें कुछ बीमार होने पर अपना इलाज भी नहीं करा सके थे। उन्होंने कहा कि सरकार से वेतन बढ़ाने के साथ ही समायोजन प्रक्रिया को बहाल करने की मांग की है। आजमगढ़ मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सिंह व मंडलीय कोषाध्यक्ष दिलीप प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि कहा कि सरकार अगर हमारी मांगे नहीं मानती हैं तो क्रन्तिकारी धरती से ही शंखनाद किया जाएगा जिससे ईट से ईट बजाकर रख देंगे । पिछले सात वर्षों से संगठन शिक्षा मित्रों की समस्याओं को लेकर सरकार से लगातार गुहार लगा रहा है परंतु शिक्षा मित्रों को आज तक सरकार द्वारा आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से संयुक्त मोर्चा से उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह , राष्ट्रीय शैक्षिक महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, अटेवा के जिलाध्यक्ष समीर पांडेय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ,मंत्री- राजेश पाण्डेय, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ही प्रमोद सिंह, ओमकार सिंह,शशिभान सिंह, अवनीश कुमार,
नगरा प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री- राजीव नयन पाण्डेय, प्राथमिक शिक्षामित्र संघ मंडल आजमगढ़ के मंडलीय पदाधिकारी श्यामनंदन नंदन मिश्र, संजीव सिंह, दिलीप प्रसाद व जिलाकार्यकारिणी से जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, जिलामहामंत्री अमृत सिंह, जिलाध्यक्ष कोषाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, जिलाप्रवक्ता निर्भय राय, मिडिया प्रभारी परवेज अहमद, उपाध्यक्ष सूर्यनाथ राम व वसुंधरा राय, जिला मंत्री अजय श्रीवास्तव, डिम्पल सिंह, हरेराम यादव, संगठन मंत्री राजीव मिश्र, सह संगठन मंत्री सत्येंद्र मौर्या, पुष्टम राय,फैजल अजीज नवानगर, अभय सिंह सियर, शिव कुमार सिंह हनुमानगंज,शशि प्रभा नगरा, मंजूर हुसैन बेलहरी, बांसडीह से धर्मनाथ सिंह, तेज नरायण सिंह रसडा,रणवीर सिंह नगरा सेअरविंद, रामप्रसाद वर्मा,कुदुश असारी,राधेश्याम, मिंटू यादव, भवानी प्रसाद, उपेंद्र तिवारी,शिवकुमार,प्रेमशंकर यादव, हरीश शुक्ल आनंद पाण्डेय बेरुआरबारी, अवधेश भारती गड़वार, जय प्रकाश तिवारी,राघवेन्द्र सिंह,मनोज शर्मा, चिलकहर, मनीष सिंह बैरिया, अजय सिंह मनियर, विनोद चौबे मुरलीछपरा, इन्द्रेश चौहान पंदह, लालजी वर्मा दुबहर, रीमा चौधरी, विजयलक्ष्मी सिंह, ममता रानी,कुमकुम सिंह, रीना चौहान, प्रिया पाण्डेय, उषा यादव, दुर्गावती चौहान, रिंकू सिंह, चिंता देवी, कंचन यादव, पूनम तिवारी, विनय कुमार, रीता सिंह, सीमा रानी, सावित्री सिंह, गीता सिंह, ममता पाठक, इंदु पाठक, शोभा देवी, आशा देवी, श्वेता तिवारी, माला यादव, उर्मिला रावत, रिंकू सिंह, रुवी श्रीवास्तव, सुमन सिंह, गुड़िया देवी, विद्यावती देवी, प्रभावती यादव, मीरा देवी, मुन्नी देवी, रीना वर्मा, गीता सिंह, लता शर्मा, अंजू गुप्ता, संजीव सिंह सोलंकी, अरशद रजा, बच्चालाल, विनय निगम, अमित चेला, अनिल मिश्र, विनोद वर्मा, आदि लोग सम्मिलित रहे।

नगरा प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री- राजीव नयन पाण्डेय, प्राथमिक शिक्षामित्र संघ मंडल आजमगढ़ के मंडलीय पदाधिकारी श्यामनंदन नंदन मिश्र, संजीव सिंह, दिलीप प्रसाद व जिलाकार्यकारिणी से जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, जिलामहामंत्री अमृत सिंह, जिलाध्यक्ष कोषाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, जिलाप्रवक्ता निर्भय राय, मिडिया प्रभारी परवेज अहमद, उपाध्यक्ष सूर्यनाथ राम व वसुंधरा राय, जिला मंत्री अजय श्रीवास्तव, डिम्पल सिंह, हरेराम यादव, संगठन मंत्री राजीव मिश्र, सह संगठन मंत्री सत्येंद्र मौर्या, पुष्टम राय,फैजल अजीज नवानगर, अभय सिंह सियर, शिव कुमार सिंह हनुमानगंज,शशि प्रभा नगरा, मंजूर हुसैन बेलहरी, बांसडीह से धर्मनाथ सिंह, तेज नरायण सिंह रसडा,रणवीर सिंह नगरा सेअरविंद, रामप्रसाद वर्मा,कुदुश असारी,राधेश्याम, मिंटू यादव, भवानी प्रसाद, उपेंद्र तिवारी,शिवकुमार,प्रेमशंकर यादव, हरीश शुक्ल आनंद पाण्डेय बेरुआरबारी, अवधेश भारती गड़वार, जय प्रकाश तिवारी,राघवेन्द्र सिंह,मनोज शर्मा, चिलकहर, मनीष सिंह बैरिया, अजय सिंह मनियर, विनोद चौबे मुरलीछपरा, इन्द्रेश चौहान पंदह, लालजी वर्मा दुबहर, रीमा चौधरी, विजयलक्ष्मी सिंह, ममता रानी,कुमकुम सिंह, रीना चौहान, प्रिया पाण्डेय, उषा यादव, दुर्गावती चौहान, रिंकू सिंह, चिंता देवी, कंचन यादव, पूनम तिवारी, विनय कुमार, रीता सिंह, सीमा रानी, सावित्री सिंह, गीता सिंह, ममता पाठक, इंदु पाठक, शोभा देवी, आशा देवी, श्वेता तिवारी, माला यादव, उर्मिला रावत, रिंकू सिंह, रुवी श्रीवास्तव, सुमन सिंह, गुड़िया देवी, विद्यावती देवी, प्रभावती यादव, मीरा देवी, मुन्नी देवी, रीना वर्मा, गीता सिंह, लता शर्मा, अंजू गुप्ता, संजीव सिंह सोलंकी, अरशद रजा, बच्चालाल, विनय निगम, अमित चेला, अनिल मिश्र, विनोद वर्मा, आदि लोग सम्मिलित रहे।












बड़ी कार्रवाई के संकेत...
संजीव सिंह बलिया। बलिया पुलिस सत्ता के दबाव में भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहीं हैं और थाने भाजपा कार्यालय बन गए हैं। यही कारण हैं कि अपराधियों का हौसला बुलन्द हैं जिसके कारण थाने के गेट पर हत्या हो रही हैं। उक्त बाते समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पूर्व मंत्री सिकंदरपुर विधायक मु.जियाउदिन रिजवी ने सोमवार को जारी अपने बयान में कही। सिकंदरपुर विधायक मु.रिजवी ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर हैं तहसीलों पर दलालों का बोलबाला हैं am आदमी का सुनने वाला कोई नहीं हैं गरीब परेशान हैं।शासन प्रशासन का सारा जोर बस सपा कार्यकर्ताओं पर चल रहा हैं। समाजवादी पार्टी के लोगो को फर्जी मुकदमें में फसा कर डराने धमकाने का काम सरकारी मशीनरी कर रही हैं। मु. रिजवी ने बासडीह में युवक की हत्या पर दुःख जाहिर करते हुए कहा कि यह पुलिस की नाकामी हैं कि कोतवाली गेट पर किसी की हत्या हो जाय। इस पूरे प्रकरण में बासडीह पुलिस की भूमिका संदिग्ध लग रही है।सत्ताधारी दल और बासडीह पुलिस के रिश्ते की जांच होनी चहिए। सिंकदरपुर में समाजवादी पार्टी के नेताओ पर फर्जी मुकदमें भाजपा के इशारे पर किए जा रहे हैं जिसका विरोध सड़क से सदन तक किया जाएगा। विधायक ने प्रदेश के पुलिस प्रमुख से जनपद बलिया जनपद के कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु पहल करने की मांग किया।
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन जनपद बलिया के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह प्रवक्ता एवं महामंत्री शशिकांत चौबे के नेतृत्व में सोमवार को बलिया जनपद के विकास खण्डों में विभिन्न ब्लॉक अध्यक्षों ने अपने अपने ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपा । जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह एवं जिला महामंत्री शशिकांत चौबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय में लगभग 148000 शिक्षामित्र 23 वर्षों से निरंतर निष्ठा पूर्वक शिक्षण कार्य कर रहा है।25 जुलाई 2017 के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के उपरांत शिक्षा मित्र के समक्ष उनके परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है।इन्हीं परिस्थितियों के चलते लगभग 8000 शिक्षामित्र की आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है ₹10000 अल्प मानदेय में निरंतर अपनी सेवा प्राथमिक विद्यालय में दे रहे हैं। हमारी प्रमुख मांगे हैं- अध्यादेश के माध्यम से शिक्षामित्र को सहायक अध्यापक के पद पर स्थापित किया जाए।प्रक्रिया पूर्ण होने तक समान कार्य का 12 मा का समान वेतन दिया जाए। शिक्षामित्र को उनके मूल विद्यालय में वापस होने का अवसर प्रदान किया जाए। चिकित्सी अवकाश, 14 आकस्मिक अवकाश किये जाए। सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष की जाए। इस मौके पर नगर क्षेत्र में अनिल मिश्रा राजेश गुप्ता प्रतिमा पाण्डेय अनीता वर्मा ममता सिंह हनुमानगंज में अशोक यादव अखिलेश सिंह श्यामसुंदर तिवारी प्रियंका त्रिपाठी कुमकुम सिंह,नीतू यादव, सुनिता दुबहर - शालू सिंह,रीना सिंह,विनय कुमार ,चन्द्रभान सिंह जी,शशिकान्त चौबे रणजीत सिंह ,मनीष कुमार बेलहरी - दीपक उपाध्याय ,दीप नारायण मिश्रा नीतू उपाध्याय गोल्डी सिंह सरिता दुबे बैरिया-पवन सिंह चन्द्रशेखर सिंह गुप्तेश्वर सिंह ,अमरजीत सिंह इंदु मिश्रा नेहा गुप्ता , चन्दन पाण्डेय मुरली छपरा- सुशील सिंह अशोक सिंह,गायत्री राय सोहांव-में शशि कान्त उपाध्याय आनन्द कुमार सिंह , विजय शंकर तिवारी पूनम सिंह बब्बन यादव मनियर- अजयशक्ति ,संगीता गिरी नगरा- सुनील चौहान रामप्रसाद रसड़ा-अनूप तिवारी राजेश सिंह दिनेश सिंह ,हरेराम यादव,रूबी सिंह -पंदह-अनुज सिंह ,श्याम कुमार शर्मा,समरशेन सिंह नीलम सिंह आरती श्रीवास्तव नवानगर- अंजनी उपाध्याय -सीयर - विजय लक्ष्मी यादव ,प्रेमचंद मौर्य रजिया खातून आशा वर्मा आदि की सक्रियता रही।
संजीव सिंह बलिया ।बीएसए ने बताया कि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा विद्याभवन लखनऊ द्वारा विद्यालयों के नियमित निरीक्षण एवं कार्यक्रमों की प्रगति के अनुश्रवण को लेकर आदेश निर्गत है। इसके अनुपालन में खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक तथा जनपद व ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स के अधिकारियों द्वारा प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बेलहरी ब्लाक का उप्रावि बेलहरी 19 जुलाई व उप्रावि रोहुआ 18 जुलाई को बंद मिला था। वहीं, नगर क्षेत्र का कम्पोजिट विद्यालय भृगुआश्रम नम्बर एक व दो 26 जून को बंद पाया गया। हनुमानगंज ब्लाक का प्रावि हसनपुरा व अंजोरपुर 12 जुलाई को बंद मिला था। इसके अलावा नगरा ब्लाक का प्रावि पांडेयपुरा 28 जून तथा रसड़ा ब्लाक का प्रावि महाबीर अखाड़ा 8 जुलाई को बंद पाया गया था। बीएसए ने कहा है कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय का स्कूल समय में बंद पाया जाना, कार्यरत अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं समस्त कर्मचारियों की अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारी के आदेशों/निर्देशों की अवहलेना तथा सौपे गये कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। इनके इस कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है। उपरोक्त के फलस्वरूप विद्यालय में कार्यरत समस्त कार्मिकों का वेतन/मानदेय की कटौती 'नो वर्क नो पे" के आधार पर की गई है। साथ ही सम्बन्धित कार्मिकों को अपने स्पष्टीकरण के साथ 24.07.2024 को अपरान्ह 03:00 बजे सुसंगत साक्ष्यों सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में सुनवाई के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित तिथि को अपने स्पष्टीकरण के साथ उपस्थित नहीं होने की स्थिति में सम्बंधितों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा विद्याभवन लखनऊ द्वारा विद्यालयों के नियमित निरीक्षण एवं कार्यक्रमों की प्रगति के अनुश्रवण को लेकर आदेश निर्गत है। इसके अनुपालन में खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक तथा जनपद व ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स के अधिकारियों द्वारा प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बेलहरी ब्लाक का उप्रावि बेलहरी 19 जुलाई व उप्रावि रोहुआ 18 जुलाई को बंद मिला था। वहीं, नगर क्षेत्र का कम्पोजिट विद्यालय भृगुआश्रम नम्बर एक व दो 26 जून को बंद पाया गया। हनुमानगंज ब्लाक का प्रावि हसनपुरा व अंजोरपुर 12 जुलाई को बंद मिला था। इसके अलावा नगरा ब्लाक का प्रावि पांडेयपुरा 28 जून तथा रसड़ा ब्लाक का प्रावि महाबीर अखाड़ा 8 जुलाई को बंद पाया गया था। बीएसए ने कहा है कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय का स्कूल समय में बंद पाया जाना, कार्यरत अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं समस्त कर्मचारियों की अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारी के आदेशों/निर्देशों की अवहलेना तथा सौपे गये कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। इनके इस कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है। उपरोक्त के फलस्वरूप विद्यालय में कार्यरत समस्त कार्मिकों का वेतन/मानदेय की कटौती 'नो वर्क नो पे" के आधार पर की गई है। साथ ही सम्बन्धित कार्मिकों को अपने स्पष्टीकरण के साथ 24.07.2024 को अपरान्ह 03:00 बजे सुसंगत साक्ष्यों सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में सुनवाई के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित तिथि को अपने स्पष्टीकरण के साथ उपस्थित नहीं होने की स्थिति में सम्बंधितों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी। बीएसए ने बताया कि, सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि प्राविधानानुसार विद्यालय बंद तिथि का वेतन/मानदेय काटौती के सम्बन्ध में मानव सम्पदा के सर्विस बुक पर अनिवार्य रूप से अंकित करें। वहीं, सूची में शामिल ऐसे विद्यालय जो 02 या 02 से अधिक बार अनाधिकृत रूप से बंद पाये गये है, उनके विरुद्ध कार्यवाही की आख्या एक सप्ताह के भीतर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
गया।इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी व शिक्षा मित्र समरसेन बहादुर सिंह कोषाध्यक्ष, विद्यासागर यादव महामंत्री, अजय कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष व तमाम शिक्षा मित्र साथी उपस्थित रहे। पुनः इस कार्यक्रम में साथ देने के लिए अपने संरक्षक ज्ञानेंद्र प्रसाद गुप्ता व शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारियों को शिक्षा मित्र संगठन बहुत बहुत आभार व्यक्त करता है साथ गार्जियन स्वरूप अपने खंड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार का भी बहुत बहुत आभार व धन्यवाद ज्ञापित करता है जो अपने व्यस्तम समय मे से समय निकालकर हमारे लिए उपस्थित रहे। ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षा मित्र संगठन पंदह - अनुज कुमार सिंह
स्थान काली माता मंदिर रसडा कोटवारी मार्ग, गुरू दक्षिणा का आयोजन स्वयंसेवक व भाजपा जिला महामंत्री किसान मोर्चा ठाकुर मंगल सिंह सेंगर, सम्मानित स्वयंसेवक मंहत कौशलेंद्र गिरी, राम जी सिंह, नित्यानंद सिंह, वेद प्रकाश सिंह, सुशील त्रिपाठी, अजय पाण्डेय, धंजीत चौहान, मनिश यादव, मोहन राजभर, कन्हैयालाल श्रीवास्तव, भानू सिंह, पवन सिंह, सत्येन्द्र सिंह, विजेंद्र चौहान सैकड़ो स्वयंसेवक रहे
संजीव सिंह बलिया।पौधारोपण कार्यक्रम के क्रम में शनिवार को ग्राम पंचायत सुखपुरा के सौजन्य से प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नंबर दो पर बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने शीशम एवं आम के पौधे लगाकर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। इस मौके पर वहां मौजूद अभिभावकों,शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी अपने जीवन में कम से कम 10 पौधे लगाकर पर्यावरणीय प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करें। पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं, जो हमें जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से अनुरोध किया कि आप पौधे लगाने का संकल्प लें और आज ही से इसमें पूरे मनोयोग से लग जाएं।इसी क्रम में उन्होंने कक्षा का निरीक्षण किया और बच्चों से पौधों से होने वाले लाभ की जानकारी चाही तो बच्चों के उत्तर पर संतोष भी व्यक्त किया। इसके लिए विद्यालय परिवार को प्रोत्साहित किया। ग्राम प्रधान अभिमन्यु चौहान, प्रधानाध्यापक दयानंद चौधरी, उमेश कुमार सिंह, नीरज सिंह, रमेश वर्मा, वंदना यादव, सीमा पांडेय,ज्योत्स्ना गुप्ता,संजू पांडेय आदि मौजूद रहे।
Jul 25 2024, 22:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
103.7k