जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और एसएसपी राज करन नय्यर ने लिया जायजा
अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने तहसील रूदौली के महंगू का पुरवा में राजस्व विभाग द्वारा आपदा बचाव एवं राहत शिविर का निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर अयोध्या जिले में बाढ़ राहत की मार्क ड्रिल का आयोजन किया गया। इस ड्रिल का नेतृत्व जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने एसएसपी राज करन नय्यर के साथ किया । इस अवसर पर जिले से विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया ।
इस दौरान प्रमुख रूप से डॉ. पुष्पेंद्र (एसीएमओ), डॉ. अरविंद श्रीवास्तव (एपीडेमियोलॉजिस्ट), एसपी यादव, और सुपरवाइजर आदि शामिल थे। इसके अतिरिक्त, ब्लॉक स्तर से मेडिकल टीम, पैरामेडिकल स्टाफ और वहां के अधीक्षक डॉ. मदन बरनवाल ने भी सक्रिय भूमिका निभाई ।
इस ड्रिल का उद्देश्य बाढ़ के दौरान आवश्यक तैयारियों और राहत कार्यों का अभ्यास करना था, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी सहायता प्रदान की जा सके। सभी प्रतिभागियों ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए इस अभ्यास को सफल बनाया।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हुई मॉक ड्रिल
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह सहित राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे ।
इसका अयोजन रुदौली तहसील के महंगू पुरवा सरयू नदी के किनारे हुआ मॉक ड्रिल । इस दौरान डूबते हुए युवक को बचाने का मॉक ड्रिल हुआ । इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ तटबंध का निरीक्षण किया ।
Jul 25 2024, 20:16