सीरा लदा टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
नवाबगंज (गोंडा)।थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के सामने कोल्हमपुर- कटराशिवदयालगंज सडक पर तेज रफ्तार से जा रहा सीरा लदा टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, टैंकर पलट गया, उसके नीचे दबने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। टैंकर चालक को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहा उसका इलाज चल रहा है । घटना के बाबत थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह ने बताया कि मृतक के भाई के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी असगर अली उम्र करीब 52 वर्ष मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर से निकल कर बाइक पर सुवार होकर कोल्हमपुर बाजार जा रहे थे कि किसुनदासपुर -कटरा भोगचंद मार्ग पर शाहपुर गांव के पास सामने से आ रहा तेज रफ्तार सीरा लदा टैंकर अनियंत्रित हो गया और असगर अली के बाइक में टक्कर मार कर पलट गया।असगर अली टैंकर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही गांव मे हडकंप मच गया घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि राजिक उस्मानी ने घटना की सूचना पुलिस को दी तथा क्रेन बुलाकर जब टैंकर को हटाया गया तो असगर अली का शव टैंकर नीचे देख कर गांव के लोगों ने दांतो तले अंगूली दबा ली और मृतक के परिजन दहाडे मारकर रोने लगे इस घटना मे स्थानीय लोगों तथा कोल्हमपुर चौकी की पुलिस टैंकर में फंसे ड्राइवर रमेश दूबे निवासी मनकापुर को गंभीर हालत में ट्रक से बाहर निकाल कर एंबुलेंस से नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया। मृतक की पत्नी तरीबुननिशा का रो- रो कर बुरा हाल है। मृतक के चार पुत्र तथा तीन लड़की हैं।बड़ा लडका उसमान 25 वर्ष मंगलवार को ही मुंबई जाने वाला था। तीसरे नंबर लड़का हैदराबाद में काम करता है।कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज ने बताया कि टैंकर दतौली शुगर मिल से सीरा लाद कर आ रहा था।
टैंकर पलटने से उसमें लदा सीरा सड़क पर बिखर गया जिससे सड़क पर फिसलन हो गई। जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।चौकी पुलिस नें फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मंगवा पानी से सड़क को साफ कराया तथा केमिकल डलवाया जिससे सडक पर फिसलन ना हो, तब आवागमन चालू हो पाया है ।घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के भाई की तहरीर पर सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है।
Jul 23 2024, 18:30