streetbuzzmanish

Jul 22 2024, 15:38

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने की खबर पर राजद सुप्रीमो का बड़ा बयान, सीएम नीतीश को दे देना चाहिए इस्तीफा
*
* पटना : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर सियासत चरम पर है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि केन्द्रीय बजट सत्र के शुरु होने से पहले ही केन्द्र सरकार ने यह साफ कर दिया है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता। इधर इस खबर के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएंगे। अगर वह ऐसा नहीं कर सकते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं लालू प्रसाद ने कहा कि हम विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे। वही पीएम के कहने पर की विपक्ष को बोलने नहीं दे रहा है। इसपर लालू प्रसाद ने कहा कि यह पिछला वाला विपक्ष नहीं है। इस बार विपक्ष पूरी तरह से मजबूत है और इस बार हम सरकार का चलने नहीं देंगे। वहीं उन्हें कहा कि बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से खत्म हो चुका है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 22 2024, 12:23

मानसून सत्र को लेकर सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए विधायक दल की बैठक शुरू

* पटना : मानसून सत्र को लेकर सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक बिहार विधानसभा के विस्तारित भवन में चल रही है। बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ भाजपा के सभी विधायक सभी विधान परिषद के सदस्य जदयू के विधायक विधान परिषद के सदस्य के साथ-साथ एनडीए विधायक दल के सभी बिहार के विधायक और विधान परिषद के सदस्य शामिल हैं। मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाने को लेकर यह बैठक चल रही है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 22 2024, 10:09

पंजाब में होने वाले 8वीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में पदक जीतने के लिए बिहार के खिलाड़ी खूब बहा रहे पसीना
* पटना : आठवीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप का पंजाब में आयोजन होने वाला है। इस चैंपियनशिप में पदक जीतने के लिए बिहार के खिलाड़ी खूब मेहनत कर रहे है।खिलाड़ी लगातार तैयारी में जुटे है। वही आज अंतिम दिन सेलेक्शन को लेकर राज्य के सभी जिलो से खिलाड़ी पहुंचे। वही जमकर पसीना बहाया। टीम के कोच और जनरल सेक्रेटरी भोला थापा ने बताया कि पिछले बार अच्छे पदक आये थे। इस बार भी अच्छी उम्मीद है। वही सेक्रेटरी ने बताया कि बिहार के तमाम जिलों से बच्चे हैं आए हैं जिनका चुनाव होगा वह नेशनल खेलेंगे। इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्ग के लोग भाग लेंगे यह प्रतियोगिता पंजाब में 21 अगस्त से लेकर 27 तक होगी। वही चयनित किए हुए बच्चे 20 अगस्त को पटना से पंजाब के लिए रवाना हो जाएंगे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 22 2024, 10:08

पारस एचएमआरआई में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन • कई तरह की बीमारियों की जांच और परामर्श निःशुक्ल दिए गए
पटना

1460 मरीजों ने पारस हॉस्पिटल की आधुनिक तकनीक के साथ जांच और अनुभवी डॉक्टरों से मुफ्त परामर्श का उठाया फायदा पटना। पारस एचएमआरआई पटना की ओर से रविवार को निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर पारस एचएमआरआई के फेसिलिटी डायरेक्टर अनिल कुमार, संसदीय बोर्ड के सदस्य सह प्रवक्ता लोजपा बिहार श्री संजय सिंह, पल्मोनॉलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रकाश सिंहा , कंसल्टेंट जेनेरल सर्जरी डॉ. मुहामिद हई, कंसल्टेंट अर्थोपेडिक डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता एंव गुरुद्वारा कमिटी के मैनेजर श्री हरजीत सिंह ने दीप प्रज्वलन कर नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आरंभ किया। इसमें कई तरह की बीमारियों की जांच और परामर्श निःशुक्ल दिए गए। इनमें बीपी, आरबीएस, स्पाइरोमेट्री, बीएमडी, फाइब्रोस्कैन, आई स्कैनिंग, डेंटल स्क्रीनिंग और कंसल्टेशन शामिल हैं। शिविर में 1460 मरीजों ने पारस एचएमआरआई की आधुनिक तकनीक के साथ जांच और अनुभवी डॉक्टरों से मुफ्त परामर्श का लाभ उठाया। शिविर में सभी प्रकार की लैब और रेडियोलॉजी सेवाओं पर 50 प्रतिशत तक की बड़ी छूट भी दी गई। इसके अलावा, इंटरनल मेडिसिन से लेकर ऑर्थोपेडिक्स, ओंकोलॉजी, कार्डियोलॉजी, डेंटल, फिजियोथेरेपी, यूरोलॉजी, पेडियेट्रिक्स, जेनरल सर्जरी, गायनेकोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, ईइनटी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोइन्टेरोलॉजी, डायटेटिक्स और पल्मोनोलॉजी के मरीजों को पारस एचएमआरआई के अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने परामर्श दिया। शिविर का आयोजन पारस एचएमआरआई परिसर में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया था। सुबह से ही मरीजों का आना शुरू हो गया था और यह कारवां शाम तक चलता रहा। मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर के संबंध में पारस एचएमआरआई के फैसिलिटी डायरेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि पारस एचएमआरआई आम जनता के लिए हमेशा फिक्र मंद रहता है। दोनों के बीच संबंध अटूट बना रहे है, इसके लिए इस तरह के आयोजन जरूरी होते हैं। हम आम जन की सेवा के लिए उपलब्ध हैं, यह मैसेज आमलोगों तक जाना चाहिए। आगे भी इस तरह के मुफ्त जांच शिविर आयोजित होते रहेंगे। पारस एचएमआरआई के बारे में पारस एचएमआरआई, पटना बिहार में 2013 से कार्यरत है। पारस एचएमआरआई में एक ही स्थान पर सभी चिकित्सा सुविधाएं हैं। हमारे पास एक आपातकालीन सुविधा, तृतीयक और चतुर्धातुक देखभाल, उच्च योग्य और अनुभवी डॉक्टरों के साथ चिकित्सा केंद्र है। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर बिहार में अपनी विशेषज्ञता, बुनियादी ढांचे और कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है।
पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Jul 21 2024, 18:04

5 साल से नियुक्ति की आस लगाए उर्दू अनुवादकों का टूटा धैर्य, पटना पहुंच सीएम से लगाई यह गुहार
पटना : पिछले पाँच साल से अपनी नियुक्ति की राह देख रहे उर्दू अनुवादकों का धैर्य अब टूटने लगा है। सरकार और बिहार कर्मचारी चयन आयोग की अपेक्षा का शिकार हो रहे उर्दू अनुवादक भारी संख्या में पटना पहुचे है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाई है। उर्दू अनुवादकों ने कहा 2019 में बहाली आयी थी। तमाम अर्हताओं को पूरा किया है। अब सिर्फ मेधा सूची जारी करनी है। जिसमे बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने पांच साल लगा दिए और हम लोग दर-दर की ठोकरे खा रहे है। अभ्यर्थियों ने कहा कि परिवार और आसपास के लोग मजाक उड़ाते है। यही नही कइयों की शादी तक रुकी हुई है नौकरी की उम्मीद में। अभ्यर्थियों ने नीतीश सरकार को ये भी चेतावनी दी कि वो 18 प्रतिशत है और अगर मांगे पूरी नही हुई तो चुनाव में हिसाब बराबर करने से भी नही चूकेंगे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 21 2024, 16:09

अंशु को फिलिपींस के लिए रवाना किया और गोल्ड जीतकर लाने के लिए शुभकामना दिया सुरेंद्र मेहता
पटना
फिलिपींस में होने वाले 17 में अर्निश अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए बिहार की अंशु का चयन हुआ है और अंशु फिलिपींस जाएगी खेलने के लिए खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने अंशु को फिलिपींस के लिए रवाना किया और गोल्ड जीतकर लाने के लिए शुभकामना दी अंशु से पहले भी 2022 में फिलिपींस जा चुकी है और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था अनसुनी बताया कि पिछले बार गोल्ड पर निशाना साधने से चूक गई थी इस बार गोल्ड जरूर जीतकर लेगी खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा बिहार में सरकार के द्वारा खेलों पर ध्यान दिया जा रहा है बिहार सरकार की द्वारा जो खिलाड़ी है उन्हें साधन मुहैया कराया जा रहे हैं
मनीष पटना से

streetbuzzmanish

Jul 21 2024, 15:27

विधान मंडल सत्र के लिए सरकार पूरी तरह तैयार, विपक्ष के हर सवाल का सरकार देगी जवाब : जयंत राज


* पटना : कल सोमवार से बिहार विधान मंडल का सत्र शुरु होने जा रहा है। इसे लेकर बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कल से विधानसभा सत्र शुरू होने पर कहा कि सरकार पूरी तरह तैयार हैय़ विपक्ष के हर सवाल का सरकार जवाब देगी अपराध के मुद्दे पर भी सरकार जवाब देगी। वही जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री के द्वारा नीतीश कुमार पर यह बयान दिए जाने कि नीतीश कुमार हमारी पार्टी को खत्म करना चाहते थे जयंत राज ने कहा कि हमें तो नीतीश कुमार का आजतक इस तरह का बयान याद नहीं है। उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी मनगढ़ंत बातें कर रहे होंगे। जीतन राम मांझी के द्वारा 25 सीट मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि उनका डिमांड हो सकता है। लेकिन सब लोग मिल बैठकर ही फैसला लेंगे।विपक्ष के द्वारा यह धमकी दिए जाने पर की अपराध पर चर्चा नहीं होगी तो विधानसभा नहीं चलने देंगे जयंत राज ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार सुशासन के सरकार है और हम लोग सुशासन के तहत ही काम करते हैं ना तो किसी को फँसाते हैं ना किसी को बचाते हैं और अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 21 2024, 13:29

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल ने किया पटना में कल्याण ज्वैलर्स के नए शोरूम का उद्घाटन*

पटना : कल्याण ज्वैलर्स ने आज पटना में फ्रेजर रोड पर अपना एक और आउटलेट खोला - यह शहर में कल्याण ज्वैलर्स का 8वां और बिहार राज्य में 18वां शोरूम है। बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल ने शोरूम का उद्घाटन किया, जिसमें कल्याण ज्वैलर्स के विभिन्न संग्रहों से डिजाइनों की एक विस्तृत श्रंखला पेश की गई है। कल्याण ज्वैलर्स के ग्राहक यहां विश्व स्तरीय माहौल के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं की उम्मीद कर सकते हैं। इस तरह उन्हें खरीदारी का एक अद्वितीय अनुभव मिलता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए, बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल ने कहा, कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम के उद्घाटन के लिए यहां उपस्थित होकर में वाकई बहुत प्रसन्न हूं। कल्याण ज्वैलर्स का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है, क्योंकि यह एक ऐसा ब्रांड है जो विश्वास और पारदर्शिता के साथ अपने ग्राहकों पर पूरा फोकस करता है। मुझे पूरा विश्वास है कि ग्राहक कल्याण ज्वैलर्स का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। साथ ही विश्व स्तरीय माहौल में खरीदारी के शानदार अनुभव का आनंद लेंगे और कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले आभूषण संग्रह की विविध रेंज का आनंद उठाएंगे। नए शोरूम के शुभारंभ पर टिप्पणी करते हुए, कल्याण ज्वैलर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री रमेश कल्याणरमन ने कहा, पटना में हमारे बिल्कुल नए शोरूम के लॉन्च के साथ हमारा उद्देश्य अपने ग्राहकों के खरीदारी अनुभव को बेहतर बनाने का है। इस दिशा में काम करते हुए हम हर जतन करते हुए लगातार एक बेजोड़ इकोसिस्टम तैयार कर रहे हैं। हम खुद को नया रूप देते हुए, ग्राहकों को विश्व स्तरीय माहौल प्रदान करते हुए, कंपनी के विश्वास और पारदर्शिता के सिद्धांतों के प्रति सच्चे रहते हुए, खुद को नया रूप देते रहना चाहते हैं। कल्याण ज्वैलर्स में, हम गुणवत्ता और सेवा पर ध्यान केंद्रित करते हुए उत्तम और अद्वितीय आभूषण डिजाइनों की विशाल रेंज पेश करना जारी रखेंगे। नए शोरूम के लॉन्च का जश्न मनाते हुए, कल्याण ज्वैलर्स ने नए शोरूम से आभूषणों की खरीदारी पर ग्राहकों को अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के लिए अनेक रोमांचक ऑफर्स की घोषणा की है। नए शोरूम से आभूषण खरीद पर मार्केट में सबसे कम और कंपनी के सभी शोरूमों में मान्य 'कल्याण स्पेशल गोल्ड बोर्ड रेट' भी लागू रहेगा, जिससे सहज और सेवा-समर्थित खरीदारी अनुभव मिलेगा। ये ऑफर सीमित अवधि के लिए ही वैध हैं। ग्राहकों को कल्याण ज्वैलर्स का 4-लेवल एश्योरेंस सर्टिफिकेट भी मिलेगा जो शुद्धता, आभूषणों के मुफ्त आजीवन रखरखाव, विस्तृत उत्पाद जानकारी और पारदर्शी विनिमय और बाय-बैक नीतियों की गारंटी देता है। यह सर्टिफिकेशन अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम पेशकश करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। शोरूम में कल्याण के लोकप्रिय घरेलू ब्रांड भी उपलब्ध होंगे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 21 2024, 12:56

सीएम नीतीश कुमार अचानक पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी के निवास, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा भी साथ में रहे मौजूद

* पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक से मंत्रियों और अधिकारियों के आवास पर पहुंचकर चौंकाते रहे हैं। आज रविवार को एक बार फिर से मंत्री अशोक चौधरी के घर अचानक पहुंच सभी को चौका दिया। इस दौरान सीएम नीतीश के साथ जदयू में हाल में ही शामिल हुए मनीष वर्मा भी मौजूद रहे।वहीं सीएम नीतीश कुमार का अशोक चौधरी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। हालांकि बाद में पता चला कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अशोक चौधरी के घर जाने का कारण भी बेहद खास रहा। मिली जानकारी के अनुसार आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा का आयोजन होता है। गुरु पूर्णिमा के मौके पर अशोक चौधरी के घर एक खास धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश भी गुरु पूर्णिमा के विशेष आयोजन में शिरकत करने आए। उन्होंने अशोक चौधरी के आवास पर कुछ समय बिताया और चल रहे आयोजन को देखा। इस दौरान अशोक चौधरी बेहद खास अंदाज में दिखे। उन्होंने परिधान भी बेहद खास रहे और भगवा रंग में रंगे रहे। अशोक चौधरी ने भगवा रंग का धोती और गमछा डाल रखा था। वे इसी रूप में सीएम नीतीश के स्वागत को आए। साथ ही उन्हें लौटते समय कार तक छोड़ने भी गए।

streetbuzzmanish

Jul 21 2024, 11:28

ECR कर्मचारी यूनियन पटना शाखा ने युवा कमेटि का किया गठन
* पटना : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना शाखा एवं राजेंद्र नगर शाखा द्वारा युवा कमेटी का गठन किया गया है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे यूनियन के महामंत्री एस.एन.पी श्रीवास्तव ने बताया कि मैं युवा साथियों को संगठन के अंदर जोड़ने का काम किया हो और जिम्मेवारी देने का काम किया हूं। आने वाले यूनियन के इलेक्शन में बहुमत हमारे पक्ष में होगा और एकल यूनियन होगा। पुरानी पेंशन नीति की मांग को लेकर इस सेंट्रल रेलवे यूनियन के महामंत्री SNP श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा हम लोग को बुलावा आया बातचीत हुई है मुझे आशा है कि बजट के पूर्व इस पर घोषणा हो जायेगी। मीडिया ने इस सेंटर रेलवे यूनियन के महामंत्री SNP श्रीवास्तव से सवाल किया आज दिन देखा जाता है कि रनिंग स्टाफ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर इस सेंट्रल रेलवे यूनियन के महामंत्री ने बताया कि रनिंग स्टाफ के कमी रहने के कारण उन पर दबाव बना हुआ रहता है हम लोगों ने बार-बार इस बात से अवगत करवाया है प्रॉपर रेस्ट होना चाहिए, रात्रि विश्राम होना चाहिए ताकि वह अच्छे मन से कम कर सके। पटना से मनीष प्रसाद