sksingh988962

Jul 21 2024, 22:49

बलिया SP ने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को किया लाईन हाजिर
संजीव सिंह बलिया।पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बलिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह को तात्कालिक प्रभाव से पुलिस लाइन में स्थानान्तरित किया है। पुलिस अधीक्षक ने आदेश से अवगत होकर तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सूत्रों की माने तो कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह पर कई तरह के आरोप थे, जिसको संज्ञान में लेते हुए उन्हें पैदल किया गया है।

sksingh988962

Jul 20 2024, 23:41

बलिया बीएसए मनीष कुमार सिंह ने विद्यालय में पौधारोपण कर दिया संदेश पेड पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
संजीव सिंह बलिया।पौधारोपण कार्यक्रम के क्रम में शनिवार को ग्राम पंचायत सुखपुरा के सौजन्य से प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नंबर दो पर बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने शीशम एवं आम के पौधे लगाकर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। इस मौके पर वहां मौजूद अभिभावकों,शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी अपने जीवन में कम से कम 10 पौधे लगाकर पर्यावरणीय प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करें। पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं, जो हमें जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से अनुरोध किया कि आप पौधे लगाने का संकल्प लें और आज ही से इसमें पूरे मनोयोग से लग जाएं।इसी क्रम में उन्होंने कक्षा का निरीक्षण किया और बच्चों से पौधों से होने वाले लाभ की जानकारी चाही तो बच्चों के उत्तर पर संतोष भी व्यक्त किया। इसके लिए विद्यालय परिवार को प्रोत्साहित किया। ग्राम प्रधान अभिमन्यु चौहान, प्रधानाध्यापक दयानंद चौधरी, उमेश कुमार सिंह, नीरज सिंह, रमेश वर्मा, वंदना यादव, सीमा पांडेय,ज्योत्स्ना गुप्ता,संजू पांडेय आदि मौजूद रहे।

sksingh988962

Jul 20 2024, 11:52

कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुउद्देशीय सभागार में बलिया नगर विधानसभा के मतदाताओं के लिए आयोजित मतदाता सम्मान समारोह सम्पन्न
संजीव सिंह बलिया।मतदाता सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कही। उन्होंने कहा कि आज कार्यकर्ताओं के दम पर ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। कहा कि आप लोग छोटी छोटी बातों को भूलकर अभी से 2027 के लिए लग जाइए पार्टी प्रदेश में फिर एक बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह देश आगे बढ़ रहा वो बिना कार्यकर्ताओं संभव नहीं था। कार्यकर्ता अपना खून पसीना बहा कर पार्टी को सींचने का काम कर रहा तो उनके साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। कहा सपा प्रदेश में कुछ सीट जीतकर अति उत्साह में है लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि हर बार बबूल के पेड़ के पास आम नहीं मिलता। मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्षियों ने संविधान के नाम पर लोगों को बरगलाने का काम किया है जिसका जवाब जनता 2027 में उनको जरूर देगी। पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने कार्यकर्ताओं के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस दौरान लोगों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस बीच परिवहन मंत्री ने पूरे विधानसभा से सैकड़ों की संख्या में आए मतदाताओं को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

sksingh988962

Jul 13 2024, 21:34

सरकारी डंडे से डराकर शिक्षा की गुणवत्ता में नहीं लाया जा सकता सुधार आनलाइनअटेंडेंस पर बोले रामगोविन्द चौधरी
संजीव सिंह  बलिया।सरकारी डंडे से डराकर शिक्षा की गुणवत्ता में नहीं लाया जा सकता सुधार । शिक्षक सृजनकर्ता होता है। शिक्षकों पर दबाव बनाना ठीक नहीं। इन पर विश्वास करना ही बेहतर होगा। ये बातें पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने प्रेस को जारी बयान में शनिवार को कही। प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री रहे श्री चौधरी ने कहा कि कोई भी शिक्षक देर से स्कूल नहीं पहुँचना चाहता है, लेकिन कभी सार्वजनिक परिवहन का देर से चलना इसका कारण बन सकता है। कहीं रेल का बंद फाटक और कहीं घर से स्कूल के बीच की पचासों किमी की दूरी। कभी मौसम या अन्य प्राकृतिक कारण क्योंकि शिक्षकों के पास स्कूल के पास रहने के लिए न तो सरकारी आवास होते हैं न दूरस्थ इलाकों में किराये पर घर उपलब्ध होते हैं। ऑनलाइन हाजिरी से अनावश्यक तनाव जन्म लेता है और मानसिक रूप से उलझा अध्यापक कभी जल्दबाज़ी में दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकता है। जिसके अनेक उदाहरण भी मिलते हैं। कहा कि शिक्षक को सरकारी डंडे के बल डरा धमका कर शिक्षा की गुणवत्ता को नहीं सुधारा जा सकता। बल्कि शिक्षक को यथोचित सम्मान देकर उसके द्वारा शिक्षा का प्रसार करा सकते हैं। सरकार को चाहिए कि सबसे पहले वह शिक्षकों की आशंकाओं और समस्याओ को दूर करने के दिशा में काम करे। वर्तमान सरकार शिक्षक और शिक्षा के मन्दिर को अपनी हंटर नीति से दूर ही रखे। श्री चौधरी ने डिजिटल अटेंडेंस के मुद्दे पर शिक्षकों के प्रति सहानुभूति जताई।

रामगोविन्द चौधरी पूर्व नेता प्रतिपक्ष

sksingh988962

Jul 10 2024, 23:19

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा मे बलिया के इस विद्यालय के बच्चो ने अपने अथक परिश्रम से विद्यालय का नाम का मान बढ़ाया ।ì

संजीव  सिंह  बलिया। छात्रवृत्ति परीक्षा में जनपद में उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा के 6 बच्चों नित्यानंद यादव, सुशील कुमार, मोहिनी यादव, राजनंदिनी, शालू, प्रवीण कुमार ने प्रमुख स्थान प्राप्त किया है। अटल आवासीय विद्यालय परीक्षा में इसी विद्यालय के प्रवीण कुमार ने प्रवेश हेतु स्थान प्राप्त किया है। जो कक्षा 9 से 12 तक नि:शुल्क पढ़ाई कर सकेगा। उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा के ही सुशील कुमार और शालू ने श्रेष्ठ नेट्स परीक्षा में प्रति वर्ष एक लाख वार्षिक छात्रवृत्ति एवं सीबीएसई के श्रेष्ठ विद्यालयों में पढ़ाई का अवसर प्राप्त किया है। इस अवसर पर नगरा के खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने सभी शिक्षकों का आवाहन किया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा के शिक्षकों की तरह प्रयास कर ब्लाक के अन्य विद्यालयो के बच्चों का भी जीवन स्तर को ऊंचा करने में प्रयास करे। कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा के प्रधानाध्यापक दयाशंकर राम मीना सिंह, वीरेंद्र यादव, अनीता सिंह कुसुम मौर्य श्वेता सिंह समस्त स्टाफ, राघवेन्द्र प्रताप, बच्चा लाल, डा संजय सिंह सभासद आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्र कृष्णा पांडेय ने किया।

sksingh988962

Jul 10 2024, 22:16

*अब्यवहारिक है ऑनलाइन अटेंडेंस---रंजनीश दूबे*
संजीव सिंह बलिया।सरकार ऑनलाइन अटेंडेंस तो लागू कर दी है लेकिन प्रदेश भर के शिक्षक इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय बराईच नगरा के प्रधानाध्यापक रजनीश दूबे का कहना है कि इस तरह का आदेश अब्यवहारिक है।हम शिक्षक हैं न कि चोर, हमें बाध्यता में नहीं बाधा जा सकता और हम अपना कार्य ईमानदारी से करते हैं। परीक्षाएं चाहे जितनी लेलो लेकिन हमारी समस्याओं का समाधान भी कर दो। हम चाणक्य, संदीपनी, द्रोणाचार्य, परशुराम, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ए पी जे अब्दुल कलाम की परम्पराओं के लोग हैँ!हमें जिसने भी प्रताणित किया उसका बिनाश हुआ ।उनका कहना है कि किसी के रास्ते में इतने कांटे नहीं बिछाने चाहिए कि फिर वह रास्ता बदलने पर मजबूर हो जाए।

sksingh988962

Jul 09 2024, 22:39

डिजिटल/ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में उत्तर प्रदेश केशिक्षक हुए लामबंद कि हिटलरशाही फरमान हुआ स्थगित
संजीव सिंह  बलिया।आज दिनांक: 9.7.2024 को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, कर्मचारियों के संघों ने संयुक्त बैठक कर अव्यावहारिक ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में 'संयुक्त संघर्ष मोर्चा' का गठन किया। बैठक में प्रदेश के लगभग समस्त संगठनों की तरफ से ऑनलाइन उपस्थिति का पुरजोर विरोध करते हुए जनपद और प्रदेश स्तर पर व्यापक विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। आज की बैठक में उ०प्र० जूनियर हाई स्कूल संघ के अध्यक्ष योगेश त्यागी उ०प्र० प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष  सुशील पाण्डेय , अटेवा के अध्यक्ष एवं NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष पेंशन पुरुष विजय कुमार बंधु  TSCT के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानन्द महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती सुलोचना मौर्य विशिष्ट बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी जी, उ० प्र० शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष  शिव कुमार शुक्ला  बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र यादव अंतर्जनपदीय शिक्षक एसोसिएशन से प्रदेश अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय यूटा प्रदेश अध्यक्ष  राजेंद्र सिंह राठौर जी, परिषदीय अनुदेशक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह  पूर्व माध्यमिक अनुदेशक समिति के प्रदेश अध्यक्ष  राकेश पटेल उ०प्र० बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष  अनिल यादव  अपने - अपने संगठन के साथ संयुक्त रूप से मोर्चा में शामिल होकर एक साथ पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया। आज की बैठक का  ये है कि अव्यावहारिक डिजिटल/ऑन लाइन उपस्थिति द्वारा शिक्षकों से धन उगाही का नया हिटलरशाही फरमान जो आया है इसका निरंतर पुरजोर  चहुंमुखी जबरदस्त विरोध का असर सरकार पर पड़ा।  संगठन ने कहा कि प्रबल संभावना है कि कुछ देर में ही डिजिटल/ऑन लाइन उपस्थिति का हिटलरशाही फरमान वापस होने का आदेश आ जाए।  

sksingh988962

Jul 08 2024, 22:29

बाढ़ एवं बरसात का मौसम शुरु होते ही बलिया जनपद इन दोनों प्राकृतिक आपदाओं से जूझता रहा
संजीव सिंह बलिया। बाढ़ एवं बरसात का मौसम प्रारंभ हो चूका हैं बलिया जनपद इन दोनों प्राकृतिक आपदाओं से जूझता रहा है नगर क्षेत्र में जल जमाव तथा जनपद के अधिकांशग्रामीण हिस्से में बाढ़ का वीभत्स रूप जनपदवासी देखते आ रहे ऐसे में जिला प्रशासन को यथाशीघ्र नगर क्षेत्र से जल निकासी एवं बाढ़ से प्रभावित घाघरा नदी के किनारे एवं गंगा के किनारे बसे गांव में राहत कार्य में तेजी लाना चाहिए साथ ही कटान में विलीन हो रहे कृषि योग्य भूमि और गावों को बचाने के लिए प्रशासन को यथोचित कदम उठाना चाहिए। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी" ने रविवार को प्रेस को जारी अपने एक विज्ञप्ति में कहा। कान्हजी ने कहा कि इस संबंध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामगोविंद चौधरी जी द्वारा प्रारंभ में ही सरकार से लगाए शासन प्रशासन के हर छोटे बड़े ओहदेदारों को पत्र लिखकर बाढ़ प्रभावित घाघरा के किनारे बसे गांवों को बचाने के लिए गुहार लगाया जा चुका हैं अगर फिर भी सरकार एवं प्रशासन नहीं चेतता है तो समाजवादी पार्टी बलिया जनपद वासियों के इस विकराल समस्या को लेकर सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होगी। कान्हजी ने कहा कि बरसों से बलिया जनपद के लोग बाढ़ की समस्या से जूझते आ रहा हैं अब इसपर ठोस कार्य होना चाहिए जिससे इस समस्या का स्थाई निदान हो सके। क्योंकि बलिया जनपद के पिछड़ने का सबसे बड़ा कारण कुछ हैं तो जनपद में प्रत्येक वर्ष आने वाली बाढ़ और उससे होने वाला नुकसान हैं लोगो के आशियाने और खड़ी फसल तक बाढ़ में विलीन हो जाते हैं बाढ़ इलाके के लोग महीने महीने भर देश दुनिया से कटे से हो जाते हैं। पालतू पशुओं का भी दुर्दशा हो कर रह जाता हैं। इस अति गम्भीर समस्या का स्थाई समाधान जनपद का हर जनमानस चाहता हैं। और समाजवादी पार्टी बलिया भी बाढ़ और जलजमाव की समस्या से निदान दिलाने की मांग शासन और प्रशासन से करती हैं।

सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी"

sksingh988962

Jul 08 2024, 22:12

बलिया सांसद मिले डीआरएम से सांसद को किया आश्वस्त नहीं बदलेगा राजधानी एक्सप्रेस का रूट
संजीव सिंह बलिया। डिब्रूगढ़ से चलकर छपरा बलिया के रास्ते नई दिल्ली को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के रूट बदलने की जैसे ही बलिया सांसद सनातन पांडेय को हुई वह तत्काल सोमवार को डीआरएम वाराणसी डीके श्रीवास्तव से मुलाकात की और पत्रक सौंपा। कहाकि जनपद में चर्चा है कि राजधानी एक्सप्रेस का रूट न बदलने की तैयारी चल रही है। जिस पर डीआरएम डीके श्रीवास्तव ने सांसद सनातन पांडेय को बताया कि डिब्रुगढ-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का रूट नहीं बदलेगा।बलिया के लोगों को कभी परेशानी नहीं होगी। बलिया सांसद ने राजधानी एक्सप्रेस को छपरा से गोरखपुर होकर चलाए जाने की अटकलो को लेकर वाराणसी में डीआरएम से मिलकर समाप्त कर दिया। कहाकि यदि ऐसा हुआ तो यह बलिया, गाजीपुर व वाराणसी के लोगों संग छलावा होगा। जिस पर सांसद को डीआरएम ने आश्वस्त किया कि कहीं कोई रूट बदलने का प्रस्ताव नहीं है।

sksingh988962

Jul 04 2024, 23:01

नवनियुक्त शिवम कुमार पाण्डेय बलिया डायट प्रभारी प्राचार्य का कार्यभार संभाला
संजीव सिंह बलिया। पकवाईनार: शिवम कुमार पाण्डेय 2018 बैच PES जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाईनार बलिया में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात हुए हैं। श्री पाण्डेय इसके पूर्व कौशांबी में राजकीय इंटर कालेज कोशांबी में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे। ये मुलतहः गाजीपुर के रहने वाले है।शासन से श्री शिवम् पाण्डेय का स्थानांतरण जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान बलिया में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर हुआ है। लेकिन बलिया डायट प्राचार्य का अतिरिक्त चार्ज बीएसए बलिया मनीष कुमार सिंह के पास था ।गुरुवार को श्री पाण्डेय पदभार ग्रहण किये तो बीएसए मनीष सिंह ने शिवम कुमार पाण्डेय को प्रभारी प्राचार्य का चार्ज देकर उन्हे पदभार ग्रहण कराये।तथा बीएसए ने बुके व माला पहनाकर उनका स्वागत किये। शिवम कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। श्री पाण्डेय का प्रवक्ता भानु प्रताप सिंह, प्रवक्ता अविनाश कुमार सिंह, डाक्टर मृत्युंजय सिंह, दिवाकर सिंह, रविरंजन खरे,डाक्टर शाइस्ता अंजुम, देवेंद्र कुमार सिंह, रामप्रकाश प्रजापति, संजय यादव,प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह,अश्विनी तिवारी,हलचल चौधरी, विजय प्रताप सिंह, प्रितुरंजन सिंह, संजीव सिंह, सूर्य भान पाण्डेय, राजकुमार, बब्बन यादव,आदि लोगो ने बुके व माला पहनाकर स्वागत किया।